इन्टरनेट (Internet) |
121. इनमें से कौन-सा वेब साइट एड्रेस वैलिड है?
(अ) www.examsbook.com
(ब) ww#.examsbook.com
(स) www.examsbook
(द) examsbook@@.com
122. सॉफ्टवेयर जो यूजर्स को वेबपेज देखने की अनुमति देता है उसे ….. कहते हैं।
(अ) इंटरनेट ब्राउज़र
(ब) ऑपरेटिंग सिस्टम
(स) इंटरप्रेटर
(द) वेबसाइट
123. कौन सा प्रोटोकॉल इंटरनेट में कनेक्ट क्लाइंट को आईपी एड्रेस असाइन करता है?
(अ) RPC
(ब) IP
(स) DHCP
(द) TCP
124. जब भी क्रॉलर वेबसाइट को क्रॉल करता है, तो जिस पेज पर कोई भी लिंक नहीं होती उसे …… कहा जाता है।
(अ) होम पेज
(ब) ऐब्सलूट पेज
(स) डेड एंड पेज
(द) डोअरवे पेज
125. वेबपेजे को डिजाइन करने के लिए हमें ……. का उपयोग करने की आवश्यकता है।
(अ) ब्राउज़र
(ब) HTML
(द) सर्वर
(स) एक्सएमएल
126. मीडिया एक्सेस कंट्रोल में निम्नलिखित में से कौन-सा इस्तेमाल नहीं किया जाता है?
(अ) फाइबर डिस्ट्रिब्यूटेड डेटा इंटरफ़ेस
(ब) ईथरनेट
(स) डिजिटल ग्राहक लाइन
(द) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं
127. इन्टरनेट पर किए जाने वाले कार्य को कहते हैं-
(अ) सर्फिंग
(ब) गेम्बलिंग
(स) (अ) और (ब) दोनों
(द) उपर्युक्त में से कोई नहीं
128. ई-मेल भेजने के लिए आपके पास होना चाहिए-
(अ) ई-मेल प्राप्त करने वाले का ई-मेल एड्रेस
(ब) इन्टरनेट कनेक्शन
(स) मॉडेम व टेलीफोन
(द) उपर्युक्त सभी
129. निम्न में से मुफ्त ई-मेल कौन-सी वेबसाइट उपलब्ध करती है?
(अ) रेडिफ.कॉम
(ब) लाईकॉस.कॉम
(स) ई-पत्र
(द) उपर्युक्त सभी
130. इंटरनेट पर विभिन्न वेबसाइटों पर जाकर उनकी सेवाए ली जाती है-
(अ) ब्राउजर प्रोग्राम की मदद से
(ब) टेलनेट की मदद से
(स) डाटाबेस की मदद से
(द) उपर्युक्त में से कोई नहीं
131. एक बिल्डिंग के भीतर नेटवर्क के लिए उपर्युक्त है-
(अ) लेन
(ब) वेन
(स) (अ) और (ब) दोनों
(द) उपर्युक्त में से कोई नहीं
132. इन्टरनेट के लिए डायल-अप कनेक्शन बनाया जा सकता है-
(अ) माई डाक्यूमेंट्स से
(ब) एक्सप्लोरर
(स) माई कंप्यूटर से
(द) उपर्युक्त में से कोई नहीं
133. ब्राउज़र में एनीमेशन और गेम लिखने के लिए निम्न में से कौन-सी लैग्वेज का उपयोग किया जाता है?
(अ) सी प्रोग्रामिंग
(ब) जावा
(स) कोबोल
(द) HTML
134. इंटरनेट ……. पर काम करता है ।
(अ) पैकेट स्विचिंग
(ब) दोनों पैकेट और सर्किट स्विचिंग
(स) सैटेलाइट
(द) सर्किट स्विचिंग
135. कौन – सी वेबसाइट पर कीवर्ड टाइप करके अन्य वेबसाइट को सर्च करने के लिए उपयोग किया जाता है?
(अ) डिरेक्टेरी
(ब) राऊटर
(स) सोशल नेटवर्क
(द) सर्च इंजन
136. ……… प्रोग्राम आटोमेटिक वेब साइटों से कनेक्ट होते है और डयॉक्यूमेंटस् को डाउनलोड कर उन्हें लोकल ड्राइव पर सेव करते है ।
(अ) ऑफ़लाइन ब्राउज़र्स
(ब) वेब डाउनलोड यूटिलिटीज
(स) एक्सडटेंशन
(द) वेब सर्वर
137. इंटरनेट के लिए, आपका कंप्यूटर किसी से कनेक्ट होना चाहिए?
(अ) इनमें से कोई भी नहीं
(ब) इंटरनेट सोसाइटी
(स) इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर
(द) इंटरनेट आर्किटेक्चर बोर्ड
138. IPv6 एड्रेस कि साइज ……. होती हैं ।
(अ) 265 बिट्स
(ब) 32 बिट्स
(स) 128 बिट्स
(द) 64 बिट्स
139. कंप्यूटर जो अन्य कंप्यूटर से रिसोर्सेस या डेटा के लिए रिक्वेस्ट करता है उसे ….. कंप्यूटर कहा जाता है ।
(अ) Server
(ब) Client
(स) Receiver
(द) Sender
140. ई-मेल एड्रेस में से पहले वाले नाम को क्या कहते हैं?
(अ) डोमेन
(ब) यूजर आई डी
(स) रेंज
(द) उपर्युक्त में से कोई नहीं