माइक्रोसॉफ्ट विंडोज (Microsoft Windows) |
31. निम्न में से कौन-सा ऐप्स विंडोज 8 पर पूर्व स्थापित (Pre- Installed) नहीं है?
(a) Windows defender
(b) Google chrome
(c) Internet Explorer
(d) Windows Store
32. एमएस विंडोज का नवीनतम संस्करण कौन-सा है?
(a) Windows 2007
(b) Windows 8.1
(c) Windows 2008
(d) Windows 10
33. Windows 8.1 में टास्क मैनेजेर विंडो खोलने की शॉर्टकट की क्या है?
(a) ctrl + alt + delete
(b) ctrl + Shift + delete
(c) ctrl + delete
(d) alt + delete
34. Windows 8.1 में स्टार्ट मेनू खोलने की शॉर्टकट की क्या है?
(a) Windows Key
(b) Windows + S
(c) ctrl + S
(d) alt + O
35. Windows 8.1 में वर्तमान एप्लीकेशन में सभी मेनू के शॉर्टकट देखने के लिए किस Key का प्रयोग किया जाता है?
(a ) alt
(b) alt + ctrl
(c) ctrl + 0
(d) alt + F
36. Windows 8.1 में एक नया ब्राउज़र टैब खोलने की शॉर्टकट की क्या है?
(a) ctrl + N
(b) alt + N
(c) ctrl + T
(d) alt + T
37. विंडोज 8.1 में कार्य प्रबंधक (Task Manager) में क्या नया विकल्प जोड़ा गया है?
(a) Performance
(b) Events
(c) Search
(d) Startup
38. फाइल एक्सप्लोरर रिबन क्या है?
(a) विभिन्न स्थानों से इकट्ठा की गई फाइलों और फ़ोल्डर्स जैसे आइटमों का संग्रह
(b) फ़ाइल एक्सप्लोरर के शीर्ष पर स्थित क्षेत्र जो संबंधित टैब पर सामान्य कार्यों को समूहित करता है
(c) इंटरनेट एक्सप्लोरर 11 सुरक्षा समारोह
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
39. कंप्यूटर को रन और रिसोर्सेस को कंट्रोल करने के लिए निम्न में से किस ऑप्शन का प्रयोग किया जाता है-
(a) डेस्कटॉप
(b) ऑपरेटिंग सिस्टम
(c) इसमें से कोई नहीं
(d) ड्राइवर्स
40. विंडोज में एक समय में एक से अधिक एप्लीकेशन रन करने को ……… कहते है
(a) बूटिंग
(b) मल्टीकॉपिंग
(c) मल्टीटास्किंग
(d) मल्टीपेस्टिंग
41. कंप्यूटर स्टार्ट करते समय जो प्रोसेस होती है उसे …….. कहते हैं ।
(a) बूटिंग
(b) मल्टीकॉपिंग
(c) मल्टीटास्किंग
(d) मल्टीपेस्टिंग
42. ……… को माउस द्वारा कंट्रोल किया जाता है और उसके वर्तमान फंक्शन के आधार पर आकार में परिवर्तन होता है।
(a) आइकन
(b) डेस्कटॉप
(c) पॉइंटर
(d) प्रोग्राम
43. computer में इनस्टॉल किए गए प्रोग्राम कहाँ दिखाई देते हैं?
(a) desktop
(b) My document
(c) accessories
(d) all programs
44. एक Window से दूसरी Window में जाने के लिए किस Shortcut का यूज किया जाता है?
(a) ctrl + Tab
(b) alt + Tab
(c) Window + Tab
(d) Shift + Tab
45. Refresh करने की शोर्टकट की क्या है?
(a) F10.
(b) F3
(c) F5
(d) F6
46. Notepad फाइल का Extension क्या होता है?
(a) .Npd
(b) .text
(c) .txt
(d) Nip
47. माइक्रोसॉफ्ट विंडोज में …… नाम का एक ग्राफिक्स ऐप्लीकेशन होता है।
(a) Paint
(b) adobe Photoshop
(c) Notepad
(d) Wordpad
48. विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम में Windows + E शॉर्टकट …… के लिए इस्तोमाल किया जाता है।
(a) कंप्यूटर सर्च करने के लिए
(b) My computer ओपन करने के लिए
(c) मिनिमाइज विंडोज को रिस्टोर करने के लिए
(d) फ़ाइल या फ़ोल्डर को सर्च करने के लिए
49. विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम में ctrl + F शॉर्टकट …….. के लिए इस्तोमाल किया जाता है।
(a) फ़ाइल या फ़ोल्डर को सर्च करने के लिए
(b) मिनिमाइज विंडोज को रिस्टोर करने के लिए
(c) My computer ओपन करने के लिए
(d) कंप्यूटर सर्च करने के लिए
50. विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में Windows + L शॉर्टकट ……… के लिए इस्तमाल किया जाता है।
(a) विंडोज हेल्प को डिस्प्ले करने के लिए
(b) यूटिलिटी मैनेजर ओपन करने के लिए
(c) विंडो लॉक करने के लिए
(d) रन डायलॉग ओपन करने के लिए
51. विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम में सभी विंडोज को मिनीमाइज करने के लिए.
(a) Windows Key
(c) Windows + d
(b) Windows + break
(d) Windows + M
52. विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम में मुख्य स्क्रीन का एरिया होता है जो कंप्यूटर ऑन होने और विंडोज लॉग ऑन करने के बाद दिखता है।
(a) विंडो
(b) टास्कबार
(c) आइकॉन
(d) डेस्कटॉप
53. विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में स्टार्ट मेनू को डिस्प्ले या हाईड करने के लिए शॉर्टकट की…………..।
(a) Windows + M
(b) Windows + D
(c) Windows + BREAK
(d) Windows Key
54. विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम में जब आप किसी फ़ाइल या फ़ोल्डर को डिलीट करते है, तब यह वास्तव में डिलीट नहीं होता, यह …… में जाता है।
(a) डस्ट बिन
(b) साइकिल बिन
(c) रीसायकल बिन
(d) इनमें से कोई नहीं
55. विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में ctrl + Z शॉर्टकट ……. के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
(a) Paste
(b) delete
(c) Move
(d) Undo
56. विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम Shift + arrow Key से…….
(a) कुछ पेस्ट होता है
(b) विंडोज या डेस्कटॉप पर एक या अधिक आइटम सिलेक्ट होते हैं, या डॉक्युमेंट में टेक्स्ट सिलेक्ट होते हैं
(c) टेक्स्ट या ब्लॉक हाइलाइट होता है।
(d) कुछ डिलीट होता है
57. ग्राफिकल यूजर इंटरफेस में प्रोग्रामों को दर्शाने के लिए छोटे छोटे तस्वीरों का प्रयोग किया जाता है ये कहलाते है-
(a) फीगर
(b) आइकन
(c) फाइल
(d) फोल्डर
58. विण्डोज में फाइल नाम के संबंध में क्या सही है –
(a) खाली स्थान का प्रयोग किया जा सकता है
(b) विशेष चिन्हो का प्रयोग किया जा सकता है
(c) अधिकतम 255 कैरेक्टर का प्रयोग किया सकता है
(d) उपर्युक्त सभी
59. विण्डोज में Delete की गई फाइलें चली जाती है-
(a) रीसाइकिल बिन मे
(b) टास्क बार पर
(c) स्टार्ट मेन्यू मे
(d) नेटवर्क नेबरहुड मे
60. कंप्यूटर को बंद करने के लिए-
(a) सप्लाई बंद कर देते है
(b) शट डाउन डायलॉग बॉक्स का प्रयोग करते हैं
(c) कंप्यूटर को बंद नहीं किया जाता
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं