माइक्रोसॉफ्ट विंडोज
(Microsoft Windows)

61. विण्डोज में कट या कॉपी की गई वस्तु को प्रयोग से पूर्व रखा जाता है-
(a) क्लिप बोर्ड
(b) कैरेक्टर मैप
(c) फॉर्मेट पेंटर
(d) नोटपैड

View Solution

62. साफ्टवेयर में कमांड और ऑप्शन्स की सूची होती है-
(a) टाइटल बार में
(b) मेन्यू बार में
(c) टूल बार में
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
View Solution

63. प्रिंट के लिए कौन-सा मेन्यु चुना जाता है?
(a) एडिट
(b) फाइल
(c) टूल्स
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
View Solution

64. accessories में इनमें से कौन-सा ऑप्शन होता है?
(a) Notepad
(b) WordPad
(c) calculator
(d) उपरोक्त सभी
View Solution

65. Windows 8.1 किस वर्ष बनाया गया था?
(a) 2010
(b) 2011
(c) 2012
(d) 2013
View Solution

66. Windows 8.1 की विशेषता है?
(a) One drive
(b) Skype
(c) चार्ल्स
(d) उपर्युक्त सभी
View Solution

67. Windows 8.1 में One drive का अर्थ है-
(a) ऑनलाइन स्टोरेज
(b) एक ही ड्राइव
(c) सुरक्षा
(d) इनमें से कोई नहीं
View Solution

68. Windows 8.1 के ऐप है-
(a) Mails
(b) News
(c) Sports
(d) उपर्युक्त सभी
View Solution

69. Windows 8.1 में उपलब्ध गेम्स है-
(a) Freecell
(b) Spider
(c) Pyramid
(d) उपर्युक्त सभी
View Solution

70. Windows 8.1 की न्यूनतम हार्डवेयर आवश्यकता है-
(a) 1 GHz Processer
(b) 1 या 2 Gb
(c) 16Gb हार्ड डिक्स
(d) उपर्युक्त सभी
View Solution

71. Math इनपुट पैनल विकल्प किस सेक्शन पर मिलेगा.
(a) स्टार्ट स्क्रीन
(b) विंडोज एसेसरीज
(c) चार्ल्स बार
(d) सर्च बार
View Solution

72. Windows 8.1 में नेविगेट करने के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट की है-
(a) alt + tab
(b) alt + d
(c) alt + Enter
(d) Windows + alt
View Solution

73. किसी भी प्रोग्राम को बंद करने की शॉर्टकट की क्या है?
(a) alt + F4
(b) ctrl + F2
(c) alt + F5
(d) alt + Esc
View Solution

74. डेस्कटॉप पर डाला गया डेटा सामान्यतः इस ड्राइव में सेव होता है-
(a) C DRIVE
(b) D DRIVE
(c) E DRIVE
(d) F DRIVE
View Solution

75. कंप्यूटर की भाषा में एक मेगाबाइट में कितने वाईट होते है?
(a) 10,00,00
(b) 10,00,000
(c) 10,24,000
(d) 10,48,576
View Solution

76. विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में एक छोटा पिक्चर्स होता है, जो फाइल, फोल्डर, प्रोग्राम और अन्य आइटम को रिप्रेजेंट करता है। हर एक का इस्तेमाल कंप्यूटर पर कुछ करने के लिए किया जाता है-
(a) आइकॉन
(b) टास्कबार
(c) साइडबार
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
View Solution

77. Windows 8.1 में एक नई ब्राउज़र विंडो खोलने की शॉर्टकट की क्या है-
(a) ctrl + N
(b) alt + N
(c) ctrl + T
(d) alt + T
View Solution

78. Windows 8.1 में वर्तमान पेज को बुकमार्क करने की शॉर्टकट की क्या है?
(a) ctrl + d
(b) alt + d
(c) ctrl + b
(d) alt + b
View Solution

79. Windows 8.1 में बुकमार्क देखने के लिए की शॉर्टकट की क्या है?
(a) ctrl + d
(b) alt + d
(c) ctrl + b
(d) alt + b
View Solution

80. Windows 8.1 में हाल ही में डाउनलोड की गई फ़ाइलें देखने की शॉर्टकट की क्या है?
(a) ctrl + J
(b) alt + ctrl + J
(c) ctrl + Shift + J
(d) alt + J
View Solution

81. Windows 8.1 में बंद टैब को खोलने की शॉर्टकट की क्या है?
(a) ctrl + T
(b) ctrl + X
(c) ctrl + Shift + T
(d) alt + T
View Solution

82. Windows 8.1 में दो या दो से अधिक एप्लीकेशन के बीच स्विच करने की शॉर्टकट की क्या है?
(a ) alt + Tab
(b) alt + S
(c) alt + ctrl
(d) alt + ctrl + Ta
View Solution

83. Windows 8.1 में डेस्कटॉप पर शॉर्टकट मेनू खोलने की शॉर्टकट की क्या है-
(a) स्टार्ट बटन पर राइट-क्लिक करने पर
(b) डेस्कटॉप पर राइट-क्लिक करने पर
(c) टास्क बार पर क्लिक करने पर
(d) डेस्कटॉप पर डबल-क्लिक करने पर
View Solution

84. Windows 8.1 में डिफ़ॉल्ट रूप से कितनी लाइब्रेरी होती है?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
View Solution

85. Windows 8.1 में किसी एप्लीकेशन को हटाने के लिए सबसे पहले किस विकल्प का प्रयोग किया जाता है?
(a) control Panel
(b) Program option
(c) all Programs
(d) Start menu
View Solution

86. Windows 8.1 में Start Screen खोलने के लिए किस key का प्रयोग किया जाता है?
(a) Windows Key
(b) Windows + s
(c) ctrl + S
(d) alt + O
View Solution

87. विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में Windows + F1 शॉर्टकट ……. के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
(a) यूटिलिटी मैनेजर ओपन करने के लिए
(b) रन डायलॉग ओपन करने के लिए
(c) विंडोज हेल्प को डिस्प्ले करने के लिए
(d) किपैड लॉक करने के लिए
View Solution

88. ……….सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली ऑपरेटिंग सिस्टम है ।
(a) यूनिक्स
(b) मैक ओ एस
(c) विंडोज
(d) लिनक्स
View Solution

89. यदि आप कंप्यूटर या लैपटॉप का प्रयोग भी नहीं करेंगे परंतु आप चाहते हैं कि लैपटॉप वहीं से स्टार्ट हो जहां से आपने छोड़ा था तो क्या करेंगे?
(a) Sleep
(b) Hibernate
(c) Shutdown
(d) Sign out
View Solution

90. चार्ल्स बार में कितने विकल्प होते हैं?
(a) 5
(b) 2
(c) 3
(d) अनेक
View Solution

error: Content is protected !!
Scroll to Top