माइक्रोसॉफ्ट विंडोज (Microsoft Windows) |
91. टास्क बार में निम्न प्रोग्राम होते हैं-
(a) File Explorer icon
(b) Watch
(c) app icon
(d) उपर्युक्त सभी
92. यह एक मिनी मैन्यू है जिसे टास्क बार से खोल सकते हैं-
(a) शॉर्टकट
(b) चार्ल्स बार
(c) जम्प लिस्ट
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
93. क्या स्टार्ट स्क्रीन को कस्टमाइज किया जा सकता है?
(a) हां
(b) नहीं
(c) कभी नहीं
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
94. Windows 8.1 में App कहाँ से खोल सकते हैं?
(a) Start Screen
(b) Toolbar
(c) desktop
(d) इसमें से कोई नहीं
95. निम्न में से क्या Windows 8.1 में पहले से इंस्टॉल नहीं है?
(a) इंटरनेट एक्स्प्लोर
(b) विंडोज स्टोर
(c) विंडोज डिफेंडर
(d) गूगल क्रोम
96. Windows 8.1 को इंस्टॉल करने के लिए किस चीज का प्रयोग करते हैं?
(a) Cd
(b) USB
(c) Network
(d) उपरोक्त सभी
97. Windows 8.1 में उपलब्ध सर्च App है?
(a) Google
(b) G-Search
(c) bing
(d) bing Search
98. निम्न विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में से किस विंडोज में स्टार्ट बटन नहीं होता है?
(a) विंडोज विन्टा
(b) विंडोज 7
(c) विंडोज 8
(d) विंडोज 10
99. Windows, Linux, Unix, Mac क्या है?
(a) application Program
(b) Office Suit
(c) System Program
(d) Operating System
100. …… वर्ड प्रोसेसर विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का पार्ट
(a) नोटपैड
(b) वर्डपैड
(c) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड
(d) एडोब फोटोशोप
101. हार्ड डिस्क से डिलीट की गई फाइलें कहाँ सेव हो जाती है?
(a) रीसाइकिल बिन
(b) फ्लॉपी डिस्क
(d) क्लिप बोर्ड
(c) मदर बोर्ड
102. Windows 8.1 में Windows + F1 शॉर्टकट ………… के लिए इस्तोमाल किया जाता है।
(a) रन डायलॉग ओपन करने के लिए
(b) किपैड लॉक करने के लिए
(c) विंडोज हेल्प को डिस्प्ले करने के लिए
(d) यूटिलिटी मैनेजर ओपन करने के लिए
103. Windows 8.1 में सभी विंडोज को मिनीमाइज करने के लिए …….. ।
(a) Windows Key
(b) Windows + break
(c) Windows + d
(d) Windows+ M
104. Windows 8.1 में स्टार्ट मेनू को डिस्प्ले या हाइड करने के लिए-
(a) Windows + BREAK
(b) Windows + d
(c) Windows + M
(d) Windows Key
105. Windows 8.1 में यह विंडोज डेस्कटॉप स्क्रीन के नीचे होता है। जो रन हो रहे प्रोग्राम दिखाता है-
(a) इनमें से कोई नहीं
(b) आइकॉन
(c) टास्कबार
(d) साइडबार
106. Windows 8.1 में CTRL+ Windows + F शॉर्टकट ………के लिए इस्तमाल किया जाता है।
(a) My computer ओपन करने के लिए
(b) कंप्यूटर सर्च करने के लिए
(c) मिनिमाइज विंडोज को रिस्टोर करने के लिए
(d) फ़ाइल या फ़ोल्डर को सर्च करने के लिए
107. Windows 8.1 में …….. नाम का एक ग्राफिक्स ऐप्लीकेशन होता है।
(a) JaSc पैंट शॉप
(b) एडोब फोटोशॉप
(c) एम एस पेंट
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
108. Windows 8.1 में Windows + Shift + M शॉर्टकट किसके लिए इस्तेमाल किया जाता है?
(a) My computer ओपन करने के लिए
(b) फ़ाइल या फ़ोल्डर को सर्च करने के लिए है।
(c) मिनिमाइज विंडोज को रिस्टोर करने के लिए
(d) कंप्यूटर सर्च करने के लिए
109. विंडोज़ के डायलॉग बॉक्स में अगले टैब पर जाने के लिए-
(a) ctrl + Shift + Tab
(b) alt + Tab
(c) Shift + Tab
(d) ctrl + Tab
110. Windows 8.1 में जब आप किसी फ़ाइल या फ़ोल्डर को डिलीट करते है, तब यह वास्तव में डिलीट नहीं होता, यह …….. में जाता है।
(a) रीसायकल बिन
(b) साइकिल बिन
(c) डस्ट बिन
(d) इनमें से कोई नहीं
111. Windows 8.1 में Ctrl + F शॉर्टकट ……… के लिए इस्तोमाल किया जाता है।
(a) मिनिमाइज विंडोज को रिस्टोर करने के लिए
(b) कंप्यूटर सर्च करने के लिए
(c) My computer ओपन करने के लिए
(d) फ़ाइल या फ़ोल्डर को सर्च करने के लिए
112. विन्डोज डेक्सटॉप पर ……. द्वारा विभिन्न एप्लिकेशन और डाक्यूमेंट दर्शाये जाते हैं।
(a) फाइल
(b) लेबल
(c) ग्राफ
(d) आइकॉन
113. उपयोगकर्ता दस्तावेज को जो नाम देता है, उसे कहते हैं-
(a) फाइल नेम
(b) यूजर नेम
(c) डाटा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
114. नया डॉक्यूमेंट बनाने के लिए फाइल मेन्यू पर कमांड होता है-
(a) ओपन
(b) सेव
(c) न्यू
(d) इसमें से कोई नहीं
115. फाइल एक्सटेंशन इस्तेमाल किया जाता है-
(a) फाइल को नाम देने के लिए
(b) फाइल के प्रकार को पहचानने के लिए
(c) फाइल को पहचानने के लिए
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
116. वर्ड डाक्यूमेंट का फाइल एक्सटेंशन नाम होता है।
(a) DOC
(b) TXT
(c) WRD
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
117. जब आप अपने कंप्यूटर में कोई नया प्रोग्राम इंस्टाल करते है तो यह किस मेन्यू में जुड़ता है?
(a) ऑल प्रोग्राम मेन्यू
(b) स्टार्ट प्रोग्राम मेन्यू
(c) सिलेक्ट प्रोग्राम मेन्यू
(d) इसमें से कोई नही
118. स्क्रीन के बैकग्राउण्ड को किस नाम से जाना जाता है?
(a) एप्लिकेशन
(b) विंडों
(c) डेस्कटॉप
(d) फ्रेम
119. ……..सामान्य टेक्स्ट एडिटर विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का पार्ट है।
(a) नोटपैड
(b) वर्डपैंड
(c) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड
(d) एडोब फोटोशोप
120. किसी फाइल के पूरे डाटा को एक साथ सेलेक्ट करने के लिए ……शॉर्टकट की का प्रयोग किया जाता है।
(a) ctrl+S
(b) ctrl+a
(c) ctrl+M
(d) Window +a