माइक्रोसॉफ्ट विंडोज (Microsoft Windows) |
121. एम. एस. विंडोज किस प्रकार का सॉफ्टवेयर है?
(a) CUI
(b) MUI
(c) LUI
(d) GUI
122. Storage device के Main Folder को क्या कहा जाता है
(a) Root directory
(b) Interface
(c) Device driver
(d) My computer
123. Run dialog box ओपन करने की शॉर्टकट की क्या है?
(a) alt + R
(b) ctrl + R
(c) Window Key + R
(d) Tab + R
124. स्क्रीन पर डिस्प्ले किए गए पिक्सेल की संख्या को स्क्रीन ……. कहते है।
(a) color depth
(b) Viewing Size
(c) Resolution
(d) disk Rate
125. विंडोज के किस वर्जन में START बटन नहीं होता है-
(A) WINDOWS 7
(B) WINDOWS 8
(C) WINDOWS VISTA
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
126. किसी File या Folder की size को पता करने के लिए किस आप्शन का प्रयोग किया जाता है
(a) Rename
(b) Edit
(c) Properties
(d) customize
127. किसी फाइल को रीसायकल बिन में भेजे बिना डिलीट करने की शॉर्टकट की क्या है
(a) Shift + delete
(b) ctrl + delete
(c) alt + delete
(d) alt + ctrl + delete
128. किसी window के Title bar के Maximize option पर click करने पर Window ……. हो जाएगी।
(a) Close
(b) Minimize
(c) Restore
(d) Full Screen
129. Windows ऑपरेटिंग सिस्टम किस कंपनी ने बनाया है?
(a) IbM
(b) Microsoft
(c) SUN
(d) Google
130. स्टार्ट बटन किस BAR में होता है?
(a) Title bar
(b) Taskbar
(c) Task pane
(d) Toolbar
131. By default कोई फाइल निम्न में से किस लोकेशन में जाकर सेव होती है?
(a) My computer
(b) My picture
(c) My document
(d) desktop
132. किसी फाइल को रीनेम करने की शॉर्टकट की क्या है?
(a) FI
(b) F3
(c) F2
(d) F5
133. Windows 8.1 एक विंडो है जो टेक्स्ट डिस्प्ले करती है या आपसे टेक्स्ट रिसीव करती है। यह जो टेक्स्ट डिस्प्ले करती है या आपसे जो टेक्स्ट पूछा जाता है वह ऐप्लीकेशन या स्थिति पर निर्भर करता है-
(a) डायलॉग बॉक्स
(b) टेक्स्ट बॉक्स
(c) कमांड बटन्स्
(d) कंट्रोल फोकस
134. Windows 8.1 में Windows + R शॉर्टकट ………… के लिए इस्तोमाल किया जाता है।
(a) यूटिलिटी मैनेजर ओपन करने के लिए
(b) किपैड लॉक करने के लिए
(c) विंडोज हेल्प को डिस्प्ले करने के लिए
(d) रन डायलॉग ओपन करने के लिए
135. Windows 8.1 में Ctrl + H शॉर्टकट …… के लिए प्रयोग के लिए किया जाता है।
(a) फाइंड और रिप्लेस युटिलीटी ओपन करने के लिए
(b) हिस्ट्री बार ओपन करने के लिए
(c) ऑर्गनाइज फेवरिट्स डायलॉग बॉक्स ओपन करने के लिए
(d) सर्च बार ओपन करने के लिए
136. Windows 8.1 में Windows + L शॉर्टकट ……. इस्तोमाल किया जाता
(a) यूटिलिटी मैनेजर ओपन करने के लिए
(b) रन डायलॉग ओपन करने के लिए
(c) किपैड लॉक करने के लिए
(d) विंडोज हेल्प को डिस्प्ले करने के लिए
137. Windows 8.1 में System Properties डायलॉग बॉक्स् डिस्प्ले करने के लिए-
(a) Windows + BREAK
(b) Windows + D
(c) Windows + M
(d) Windows Key
138. Windows 8.1 में Windows + E शॉर्टकट ………… के लिए इस्तमाल किया जाता है।
(a) कंप्यूटर सर्च करने के लिए
(b) मिनिमाइज विंडोज को रिस्टोर करने के लिए
(c) फ़ाइल या फ़ोल्डर को सर्च करने के लिए
(d) My computer ओपन करने के लिए
139. Windows 8.1 ………… मुख्य स्क्रीन का एरिया होता है जो कंप्यूटर ऑन होने और विंडोज लॉग ऑन करने के बाद दिखता है।
(a) आइकॉन
(b) डेस्कटॉप
(c) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(d) टास्कबार
140. Windows 8.1 में एक छोटी पिक्चर्स होती है, जो फाइल, फोल्डर, प्रोग्राम और अन्य आइटम को रिप्रजेंट करती है। हर एक का इस्तेमाल कंप्यूटर पर कुछ करने के लिए किया जाता है-
(a) साइडबार
(b) टास्कबार
(c) आइकॉन
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
141. एम एस पेंट और ……. विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के accessories का पार्ट है।
(a) वर्डपैड
(b) एडोब फोटोशॉप
(c) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड
(d) नोटपैड
142. …………टेक्स्ट एडिटर, विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का पार्ट है।
(a) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड
(b) पेज मेकर
(c) एडोब फोटोशॉप
(d) वर्डपैड
143. विंडोज NT में, प्रिंटिंग टूल को कैसे कॉन्फिगर करेंगे?
(a) एक प्रिंट डिवाइस को अनेक प्रिंटर्स के साथ संबंद्ध करके
(b) अनेक प्रिंट डिवाइसेज को एक प्रिंटर से संबद्ध करके
(c) अनेक प्रिंट डिवाइसेज को अनेक प्रिंटर्स से संबद्ध करके
(d) एक फिजिकल प्रिंट गियर पोर्ट को अनेक प्रिंटर्स के साथ संबद्ध करके
144. विंडोज एक्सप्लोरर को प्रारम्भ करने के लिए शॉर्टकट कुंजी है?
(a) Windows Key + E
(b) Windows Key + W
(c) Windows Key + O
(d) Ctrl + 0
145. लोट्स में एक साथ कितने विन्डो (WINDO) देख सकते हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) एक
(d) चार