राज्य के नीति निदेशक तत्व |
1. संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत अनुसूचित जातियों व अनुसूचित जनजातियों के बारे में आरक्षण का प्रावधान किया गया हैं?
(अ) अनुच्छेद-375
(ब) अनुच्छेद-315
(स) अनुच्छेद-335
(द) अनुच्छेद-365
2. राज्य की नीति के निदेशक सिद्धांत के तहत, किस आयु के बच्चे को निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का प्रावधान किया गया है?
(अ) 6-14 वर्ष
(ब) 15-20 वर्ष
(स) 16-18 वर्ष
(द) 18-25 वर्ष
3. भारतीय संविधान के अनुच्छेद-39 (क) ‘‘समान न्याय और निःशुल्क विधिक सहायता’’ संदर्भित हैः-
(अ) राज्य के राज्यपाल
(ब) राज्य की नीति के निदेशक तत्त्व
(स) संघ सरकार
(द) भारतीय नागरिकों का मूल अधिकार
4. निम्नलिखित में से भारत के किस राज्य में नागरिकों के लिए एक समान सिविल संहिता लागू है?
(अ) मेघालय
(ब) केरल
(स) हरियाणा
(द) गोवा
5. इनमें से कौन-सा अनुच्छेद यह सुनिश्चित करता है कि राज्य की नीति के निदेशक तत्त्व किसी भी न्यायालय द्वारा लागू नहीं किया जा सकता है?
(अ) अनुच्छेद-31
(ब) अनुच्छे-38
(स) अनुच्छेद-37
(द) अनुच्छेद-39
6. ‘‘ग्राम राज्य के माध्यम से राम राज्य’’ के बारे में किसने कहा था?
(अ) महात्मा गांधी
(ब) विनोबा भाव
(स) जयप्रकाश नारायण
(द) जवाहरलाल नेहरू
7. निम्न में से किस वाद में सर्वोच्च न्यायालय ने मौलिक अधिकार को राज्य की नीति के निदेशक तत्त्वों पर वरीयता दी थी?
(अ) गोलकनाथ वाद
(ब) केशवानंद भारती वाद
(स) मिनर्वा मिल्स वाद
(द) उपरोक्त सभी।
8. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस भाग में सामाजिक एवं आर्थिक लोकतंत्र को सुनिश्चित किया गया है?
(अ) आपातकाल का प्रावधान
(ब) केंद्र राज्य संबंध
(स) राज्य की नीति के निदेशक तत्त्व
(द) इनमें से कोई नहीं
9. भारतीय संविधान के अनुच्छेद-41 के तहत ‘कुछ दशाओं में काम, शिक्षा, व लोक सहायता पाने का अधिकार’’ संदर्भित हैः-
(अ) संघ सरकार
(ब) राज्य की नीति के निदेशक तत्त्व
(स) राज्य सरकार
(द) भारतीय नागरिकों के मूल अधिकार
10. भारतीय संविधान, नागरिकों के लिए आर्थिक न्याय किसके माध्यम से सुनिश्चित करता है?
(अ) मौलिक अधिकारों के
(ब) मौलिक कर्त्तव्यों के
(स) प्रस्तावना कें
(द) राज्य की नीति के निदेशक तत्त्व
11. किस संविधान संशोधन के द्वारा मौलिक अधिकारों की अपेक्षा राज्य नीति की निदेशक सिद्धांतों को अधिक महत्त्वपूर्ण बना दिया गया है?
(अ) 42वें
(ब) 44वें
(स) 52वें
(द) 56वें
12. संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राज्य सरकार को यह निर्देश देता है कि वह ‘‘ग्राम पंचायत’’ की स्थापना करें?
(अ) अनुच्छेद-32
(ब) अनुच्छेद-37
(स) अनुच्छेद-40
(द) अनुच्छेद-51
13. संविधान का कौन-सा भाग राज्य की नीति के निदेशक सिद्धांत से संबंधित है?
(अ) भाग – III
(ब) भाग – IV
(स) भाग – I
(द) भाग – II
14. केन्द्र सरकार को गौ-वध पर कानून बनाने की संवैधानिक शक्ति कहाँ से मिलती है?
(अ) संविधान की सातवीं अनुसूची की 3 उपसूची का क्रमांक 17, जानवर अत्याचार निरोध
(ब) अनुच्छेद-248 के तहत अवशिष्ट शक्तियाँ
(स) आपातकाल शक्तियाँ
(द) नीति निदेशक तत्त्व के अनुच्छेद-48
15. निम्नलिखित में से भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में नागरिका के लिए एक समान सिविल संहिता का उल्लेख किया गया है?
(अ) 44
(ब) 4
(स) 14
(द) 34
16. संविधान-सभा में यह किसने कहा था कि ‘‘राज्य की नीति क निदेशक सिद्धांत किसी बैंक में देय उस चेक की तरह हैं’’, जिसका भुगतान बैंक अपनी सुविधानुसार करता है’?
(अ) के.टी. शाह
(ब) के.एम. मुंश
(स) बी.आर. अंबेडकर
(द) ग्रेनविल ऑस्टिन
17. भारत के संविधान का अनुच्छेद-48(क) ‘‘पर्यावरण संरक्षण तथा संवर्धन और वन तथा वन्य जीवों की रक्षा’’ संदर्भित हैः-
(अ) राज्य सरकार
(ब) संघ सरकार
(स) भारतीय नागरिको के मूल अधिकार
(द) राज्य की नीति के निदेशक तत्त्व
18. निम्न में से किस नीति निदेशक सिद्धांत पर गांधीजी के नैतिक दर्शन का प्रत्यक्ष प्रभाव है?
(अ) समान काम के लिए समान वेतन
(ब) निःशुल्क कानूनी सहायता और सलाह की व्यवस्था
(स) गौ-वध पर निषेध
(द) ऐतिहासिक स्मारकों का संरक्षण
19. भारत के संविधान का कौन-सा अनुच्छेद भारत को कल्याणकारी राज्य घोषित करने से संबंधित है?
(अ) अनुच्छेद-99
(ब) अनुच्छेद-39
(स) अनुच्छेद-59
(द) अनुच्छेद-69
20. संविधान के अनुच्छेद-43(क) ‘‘उद्योगों के प्रबंधन में श्रमिको की भागीदारी’’ संदर्भित हैः-
(अ) राज्य सरकार
(ब) संघ सरकार
(स) राज्य की नीति के निदेशक तत्त्व
(द) भारतीय नागरिकों के मूल अधिकार
21. भारतीय संविधान के किस भाग में कार्यपालिका से न्यायपालिका का पृथक्करण किया गया है?
(अ) प्रस्तावना
(ब) मूल अधिकार
(स) राज्य की नीति के निदेशक तत्त्व
(द) सातवीं अनुसूची
22. यदि सरकार द्वारा राज्य के नीति निदेशक तत्त्वों को लागू नह किया जाता है, तो एक नागरिक निम्नलिखित में से किसके पास जा सकता है?
(अ) उच्च न्यायालय
(ब) उच्चतम न्यायालय
(स) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
(द) इनमें से कोई नहीं
23. भारतीय संविधान के अनुच्छेद-44 के द्वारा ‘‘नागरिकों के लिए एक समान सिविल संहिता’’ संदर्भित हैः-
(अ) राज्य की नीति के निदेशक तत्व
(ब) संघ सरकार
(स) राज्य सरकार
(द) भारतीय नागरिकों के मूल अधिकार
24. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद पंचायती राज व्यवस्था से संदर्भित है?
(अ) अनुच्छेद-36
(ब) अनुच्छेद-39
(स) अनुच्छेद-40
(द) अनुच्छेद-48
25. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद कर्मचारियों के काम की न्यायसंगत तथा प्रसूति सहायता का उपबंध करता है?
(अ) अनुच्छेद-14
(ब) अनुच्छेद-42
(स) अनुच्छेद-43
(द) अनुच्छेद-44
26. कल्याणकारी राज्य का विचार निहित हैः-
(अ) मूल अधिकारों में
(ब) राज्य की नीति के निदेशक तत्व में
(स) संविधान की प्रस्तावना में
(द) संविधान के भाग – VIII