आपात उपबंध एवं संविधान संशोधन |
31. 1975 में किस अनुच्छेद के तहत भारत में आपातकाल की घोषणा की गई थी?
(अ) अनुच्छेद-1
(ब) अनुच्छेद-152
(स) अनुच्छेद-286
(द) अनुच्छेद-352
32. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत ‘राष्ट्रीय आपातकाल’ की घोषणा की जा सकती है?
(अ) अनुच्छेद- 352
(ब) अनुच्छेद- 356
(स) अनुच्छेद- 360
(द) अनुच्छेद- 361
33. भारतीय संविधान की निम्नलिखित विशेषताओं में से किसमें अनुच्छेद- 368 के द्वारा संशोधन नहीं किया जा सकता है?
(अ) संप्रभुता, क्षेत्रीय अखण्डता, संघीय प्रणाली और न्यायिक समीक्षा
(ब) संप्रभुता, क्षेत्रीय अखण्डता और शासन की संसदीय प्रणाली
(स) न्यायिक समीक्षा और संघीय प्रणाल
(द) संप्रभुता, क्षेत्रीय अखण्डता, संघीय प्रणाली, न्यायिक समीक्षा और शासन की संसदीय प्रणाली
34. संविधान का अनुच्छेद-368 संदर्भित करता हैः
(अ) आपातकाल का प्रावधान
(ब) प्राथमिक शिक्षा का अधिकार
(स) सूचना का अधिकार
(द) संशोधन प्रक्रिया
35. इनमें से किस अनुच्छेद के तहत राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू होता है?
(अ) अनुच्छेद- 356
(ब) अनुच्छेद- 348
(स) अनुच्छेद- 51(क)
(द) अनुच्छेद- 80
36. नीचे दी गई किस अवधि में अनुच्छेद- 352 के तहत ‘‘आन्तरिक आपातकाल’’ के आधार पर आपातकाल लागू था?
(अ) 26 जून, 1974 से 23 मार्च, 1976
(ब) 25 जून, 1975 से 21 मार्च, 1977
(स) 20 जून, 1975 से 20 मार्च, 1977
(द) 21 जून, 1976 से 21 मार्च, 1974
37. निम्नलिखित में से अनुच्छेद के किस ‘समुच्चय’ के तहत आपात का प्रावधान किया गया है?
(अ) अनुच्छेद- 32 और 226
(ब) अनुच्छेद- 350 और 351
(स) अनुच्छेद- 352, 356 और 360
(द) अनुच्छेद- 335, 336 और 337
38. कौन-सा संविधान संशोधन अधिनियम संसद सदस्यों और विधान सभा सदस्यों की अयोग्यता से संबंधित है?
(अ) 42वाँ संशोधन अधिनियम
(ब) 52वाँ संशोधन अधिनियम
(स) 62वाँ संशोधन अधिनियम
(द) 32वाँ संशोधन अधिनियम
39. निम्न में से किस अनुच्छेद के तहत भारतीय संविधान में संशोधन किया जा सकता है?
(अ) अनुच्छेद- 368
(ब) अनुच्छेद- 345
(स) अनुच्छेद- 351
(द) अनुच्छेद- 333
40. निम्नलिखित किस अनुच्छेद के तहत, राष्ट्रपति किसी भी राज्य में संवैधानिक तंत्र की विफलता पर आपातकाल की घोषणा कर सकता है?
(अ) 352
(ब) 356
(स) 360
(द) 350
41. भारत में, किस प्रकार के आपातकाल को केवल एक बार लागू किया गया है?
(अ) आंतरिक अशांति के कारण आपातकाल
(ब) राष्ट्रपति शासन
(स) बाहरी परिस्थिति के कारण आपातकाल
(द) वित्तीय आपात
42. भारतीय संविधान के अनुसार, आपातकाल की उद्घोषणा का अधिकार किसको है?
(अ) प्रधानमंत्री का
(ब) राष्ट्रपति का
(स) मुख्य न्यायमूर्ति का
(द) संसद का
43. निम्नलिखित में से कौन-सा संविधान संशोधन अधिनियम प्रारंभिक शिक्षा के मूल अधिकार के रूप में होने से संबंधित है?
(अ) 84वाँ संविधान अधिनियम
(ब) 85वाँ संविधान अधिनियम
(स) 86वाँ संविधान अधिनियम
(द) 87वाँ संविधान अधिनियम
44. वित्तीय आपातकाल के दौरान राज्य विधायिका द्वारा पारित सभी धन विधेयक को किसके विचार के लिए आरक्षित रखा जाता है?
(अ) राज्यपाल
(ब) प्रधानमंत्री
(स) संसद
(द) राष्ट्रपति
45. भारतीय संविधान के निम्नलिखित किस अनुच्छेद के तहत राज्य में आपातकाल लागू करता है और राज्य में संवैधानिक व्यवस्था को निलंबित कर देता है?
(अ) अनुच्छेद- 352
(ब) अनुच्छेद- 356
(स) अनुच्छेद- 389
(द) अनुच्छेद- 392
46. राष्ट्रपति ने कितनी बार ‘‘राष्ट्रीय आपातकाल’’ घोषित किया है?
(अ) एक
(ब) दो
(स) तीन
(द) नौ
47. संविधान में कितने प्रकार के आपातकाल का प्रावधान किया गया है?
(अ) एक
(ब) दो
(स) तीन
(द) चार
48. किस संविधान संशोधन द्वारा संसद ने मतदान की आयु को कम करके 21 से घटाकर 18 वर्ष कर दिया?
(अ) 42वाँ
(ब) 44वाँ
(स) 61वाँ
(द) 73वाँ
49. भारत में राष्ट्रपति ने कितनी बार वित्तीय आपात की घोषणा की है?
(अ) कभी नही
(ब) दो बार
(स) तीन बार
(द) एक बार
50. निम्नलिखित में से कौन-से जोडे़ का सही मिलान किया गया है?
(अ) इंदिरा साहनी केस-कार्य क्षेत्र में महिलाओं का अधिकार
(ब) एडीएम जबलपुर केस-आपातकाल में नागरिकों का अधिकार
(स) करतार सिंह केस-अल्संख्यक अधिकार
(द) विशाखा केस-केंद्र-राज्य संबंध
51. भारत का राष्ट्रपति आपातकालीन शक्ति रखता है :-
(अ) चार प्रकार के
(ब) दो प्रकार के
(स) पाँच प्रकार के
(द) तीन प्रकार के