भुगतान संतुलन

41. किसी देश का संतुलित भुगतान संतुलन कब होगा?
(अ) जब घरेलू मुद्रा की माँग और आपूति सर्वाधिक होगी।
(ब) जब घरेलू मुद्रा की माँग, आपूर्ति के समान हो।
(स) जब घरेलू मुद्रा की माँग सर्वाधिक होगी।
(द) जब घरेलू मुद्रा की माँग निम्नतम होगी।

View Solution


42. भुगतान संतुलन खाते में एकतरफा प्राप्ति और भुगतान संबंधित हैं-
(अ) द्विपक्षीय हस्तांतरण
(ब) एकपक्षीय हस्तांतरण
(स) पूँजी खाता हस्तांतरण
(द) अदृश्य हस्तांतरण
View Solution


43. भारत में मुद्रास्फीति की उच्च दर के परिणाम-स्वरूप, यू. एस. डॉलर होगा-
(अ) अवमूल्यित
(ब) स्थिर
(स) नगण्य
(द) अधिमूल्यित
View Solution


44. किस प्रकार के विदेशी निवेश को जोखिमपूर्ण माना जाएगा?
(अ) प्रत्यक्ष विदेशी निवेश
(ब) पोर्टफोलियों निवेश
(स) विदेशी नागरिकों की जमा पूँजी
(द) विदेशी व्यवसायिक ऋण
View Solution


45. उत्पाद शुल्क ……………. लगता है।
(अ) वस्तुओं की बिक्री पर
(ब) वस्तुओं के उत्पादन पर
(स) वस्तुओं के आयात पर
(द) वस्तुओं के निर्यात पर
View Solution


46. यदि कोई देश अपनी मुद्रा को अवमूल्यित कर देता है, तो-
(अ) निर्यात सस्ता होगा और आयात महँगा।
(ब) निर्यात महँगा होगा आयात सस्ता।
(स) निर्यात मूल्य, आयात मूल्य के समान हो जाएगा
(द) आयात निर्यात पर कोई असर नहीं होगा।
View Solution


47. मुद्रा का किसी अन्य विदेशी मुद्रा के सापेक्ष मूल्य कम कर देना कहलाता है-
(अ) अवमूल्यन
(ब) पुनर्मूल्यन
(स) नीचे मूल्यांकन
(द) नकारात्मक मूल्यन
View Solution


48. व्यापार संतुलन अंतर है-
(अ) देश के आय और व्यय के बीच
(ब) देश के आयात-निर्यात के बीच
(स) देश के कर राजस्व और व्यय के बीच
(द) देश की पूँजी अंतर्वाह और बहिर्वाह के बीच
View Solution


49. निम्नलिखित में से कौन सा खाता भुगतान संतुलन के अर्न्तगत नहीं आता?
(अ) चालू खाता
(ब) पूँजी खाता
(स) आधिकारिक आरक्षण खाता
(द) एकपक्षीय भुगतान खाता
View Solution


50. कौन सी विनिमय दर में विदेशी वस्तुओं और घरेलू वस्तुओं के सापेक्ष मूल्य निर्धारित होता है?
(अ) कृत्रिम
(ब) नाम मात्र
(स) स्थिर
(द) वास्तविक
View Solution


51. कौन सी विनिमय दर है जिसमें किसी विदेशी मुद्रा के एक यूनिट को घरेलू मुद्रा के परिप्रेक्ष्य में परिभाषित किया जाता है?
(अ) कृत्रिम
(ब) नाममात्र
(स) स्थिर
(द) वास्तविक
View Solution


52. एफ.डी.आई. का पूरा नाम है-
(अ) विदेशी प्रत्यक्ष इनपुट
(ब) विदेशी प्रत्यक्ष निवेश
(स) राजकोषीय प्रत्यक्ष निवेश
(द) राजकोषीय प्रत्यक्ष इनपुट
View Solution


53. अवमूल्यन किया जाता है-
(अ) निर्यात बढ़ाने के लिए
(ब) आयात बढ़ाने के लिए
(स) आयात हतोत्साहित करने के लिए
(द) आयात और निर्यात को प्रोत्साहित करने के लिए।
View Solution

error: Content is protected !!
Scroll to Top