सरकारी योजनाएँ

1. ‘‘तिलहन उत्पादन कार्यक्रम’’ शुरू किया गया था-
(अ) 1986
(ब) 1987
(स) 1988
(द) 1990

View Solution


2. इनमें से कौन भिन्न हैं-
(अ) स्वर्ण जयन्ती ग्राम स्वरोजगार योजना
(ब) स्वर्ण जयन्ती शहरी रोजगार योजना
(स) राष्ट्रीय वृद्ध आयु पेंशन योजना
(द) राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना
View Solution


3. सरकार की सार्वजनिक खरीद और वितरण योजना का उद्देश्य निम्न में से कौन-सा नहीं हैं।
(अ) बफर स्टॉक के जरिए मूल्य स्थिरता बनाए रखना।
(ब) उपभोक्ता और गरीब किसानों के हितों की रक्षा करना।
(स) अनाज उत्पादन को नियंत्रित करना।
(द) वितरण में व्यक्तिगत और क्षेत्रीय असमानता को कम करना।
View Solution


4. भारत सरकार ने अभी हाल ही में ‘प्रधनमंत्री कृषि सिंचाई योजना’ को किस योजना से एकीकृत करना तय किया है?
(अ) महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना
(ब) राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन
(स) हरियाली
(द) राष्ट्रीय ग्रामीण त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम
View Solution


5. निम्न में से कौन-सी वर्तमान सरकार की योजना नहीं है?
(अ) अमृत
(ब) स्वच्छ भारत
(स) आयुष
(द) जनधन योजना
View Solution


6. निम्न में से कौन सा कार्यक्रम गरीब महिलाओं की साख आवश्यकताओं को पूरा करता है?
(अ) महिला समृद्धि योजना
(ब) राष्ट्रीय महिला कोष
(स) इंदिरा महिला योजना
(द) महिला सामाख्या योजना
View Solution


7. शहरी विकास मंत्रालय द्वारा लागू की गई ‘हृदय योजना’ (HARIDAY) का उद्देश्य है-
(अ) बेटियो की शिक्षा
(ब) स्मार्ट सिटी का विकास
(स) शहरी सीवेज उपचार
(द) सांस्कृतिक शहरों का विकास
View Solution


8. विभेदकारी ब्याज योजना का उद्देश्य, रियायती ऋण प्रदान करना था-
(अ) समाज के कमजोर वर्ग के
(ब) सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनियों को
(स) निजी क्षेत्र की कम्पनियों को
(द) बड़े निर्यातकों को
View Solution


9. ‘स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना’ का मुख्य उद्देश्य निम्न में से किसके लिए रोजगार के अवसर पैदा करना है?
(अ) शहरी क्षेत्रों में स्वरोजगार और मजदूरी रोजगार पैदा करना।
(ब) शहरी क्षेत्रों में केवल स्वरोजगार पैदा करना।
(स) शहरी क्षेत्रों में केवल मजदूरी रोजगार पैदा करना।
(द) उपर्युक्त में से कोई नहीं।
View Solution


10. ‘गोल्डन हैंडशेक योजना’ नाम है-
(अ) सेवा-निवृत्ति योजना का
(ब) स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति योजना का
(स) ‘वन-रैंक- वन पेंशन’ योजना का
(द) निजी क्षेत्र सेवा- निवृत्ति योजना का
View Solution


11. ‘कुटीर ज्योति योजना’ संबंधित है-
(अ) कुटीर उद्योगों को प्रोत्साहित करने से
(ब) बेरोजगार युवाओं के बीच रोजगार बढ़ावा देने से।
(स) गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले ग्रामीण परिवारों को बिजली प्रदान करने से
(द) उपर्युक्त सभी
View Solution


12. ‘स्वर्ण जयन्ती ग्राम स्वरोजगार योजना’ का अब किस रूप में पुनर्गठन किया गया है।
(अ) प्रधानमंत्री रोजगार योजना
(ब) राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन
(स) जवाहर ग्राम समृद्धि योजना
(द) संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना।
View Solution


13. अभी हाल ही में प्रधानमंत्री द्वारा लागू की गई ‘स्टैण्ड-अप योजना’ किससे संबंधित हैं।
(अ) अनुसूचित जाति, जनजाति एवं महिलाओं के बीच उद्यमिता को प्रोत्साहित करना।
(ब) दिव्यांगों के अधिकारों को प्रोत्साहित करना।
(स) महिलाओं के लिए अनिवार्य शिक्षा को प्रोत्साहित करना।
(द) पश्चिमी देशों में भारतीय निर्यात को प्रोत्साहित करने के लिए।
View Solution


14. ‘हिमायत’ (बेरोजगार युवाओं के लिए) एक प्रशिक्षण और नियुक्ति कार्यक्रम है। यह कार्यक्रम किस राज्य का है?
(अ) हरियाणा
(ब) पंजाब
(स) जम्मू और कश्मीर
(द) हिमाचल प्रदेश
View Solution


15. ‘प्रधानमंत्री मुद्रा योजना’ किसके नेतृत्व के अन्तर्गत लागू की गई?
(अ) जवाहर लाल नेहरू
(ब) इंदिरा गाँधी
(स) नरेन्द्र मोदी
(द) मनमोहन सिंह
View Solution


16. ‘स्वयं सहायता समूह’ में बचत और ऋण की गतिविधियों के बारे में कौन निर्णय लेता है-
(अ) निजी बैंक
(ब) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
(स) समूह के सदस्य
(द) गैर-सरकारी संगठन
View Solution


17. अभी हाल में केन्द्रीय विद्युत मंत्रालय द्वारा बिजली की आपूर्ति पर वास्तविक समय सूचना साझा करने के लिए एक ऐप जारी किया या है इसका नाम है?
(अ) ऊर्जा मित्र
(ब) भीम
(स) ऊर्जा
(द) उमंग
View Solution


18. ‘मुक्तिजोड़ा छात्रवृत्ति योजना’ के अन्तर्गत भारत किस देश के स्वतंत्रता सेनानियों के बच्चों को 35 करोड़ देगी?
(अ) पाकिस्तान
(ब) बांग्लादेश
(स) श्रीलंका
(द) नेपाल
View Solution


19. पी. एम. जी. एस. वाई. (PMGSY) का पूरा नाम है-
(अ) प्रधानमंत्री गृह सड़क योजना।
(ब) प्रधानमंत्री गाँव सड़क योजना।
(स) प्रधानमंत्री गारंटी सड़क योजना।
(द) प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना।
View Solution


20. ‘जियो मनरेगा पहल’ के अन्तर्गत कितनी संपत्तियों को भू-टैगिंग के माध्यम से जियो टेग लगाकर एक मील का पत्थर स्थापित किया?
(अ) 30 लाख
(ब) 1 करोड़
(स) 2.8 करोड़
(द) 3 करोड़
View Solution


21. खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय द्वारा खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में कौन-सी योजना लागू की गई?
(अ) मित्र (MITRA)
(ब) ऊर्जा (URJA)
(स) सम्पदा (SAMPADA)
(द) भोजन (BHOJAN)
View Solution

error: Content is protected !!
Scroll to Top