लागत

20. औसत कुल लागत 54 रुपए है, औसत परिवर्ती लागत 36 रुपए है तथा उत्पादित मात्रा 2500 इकाइयां हैं, फर्म की कुल स्थिर लागत (रुपये में) ज्ञात करें?
(अ) 30,000
(ब) 15,000
(स) 45,000
(द) 60,000

View Solution


21. कुल लागत रू. 54 है, कुल स्थिर लागत रुपये 45000 है तथा उत्पादित मात्रा 2500 इकाइयां हैं, फर्म की औसत परिवर्ती लागत (रुपये में) ज्ञात करें।
(अ) 24
(ब) 18
(स) 36
(द) 60
View Solution


22. एक लाभ- अलाभ मात्रा उत्पादन वाला कारखाना जिसकी एक सैल बनाने की परिवर्ती लागत 15 रुपए है तथा विक्रय मूल्य 24 रुपए है। कुल उत्पादित मात्रा 2400 इकाइयां है। कारखाने की स्थिर लागत ज्ञात करें।
(अ) 21,600 रुपये
(ब) 36,000 रुपये
(स) 57,600 रुपये
(द) 14,400 रुपये
View Solution


23. कीमत की निम्नतम सीमा …………….. है।
(अ) अधिकतम वैधानिक कीमत
(ब) निम्नतम वैधानिक कीमत
(स) वह कीमत जिस पर माँग तथा आपूर्ति बराबर है।
(द) वह कीमत जिस पर माँग की लोच तथा आपूर्ति की लोच बराबर है।
View Solution


24. एक हस्तनिर्मित कागज बनाने वाला कारखाना 400 रू. प्रति व्यक्ति प्रतिदिन देकर 8 कारीगरों को नौकरी पर रख सकता है। 9वाँ कारीगर 450 रू. प्रतिदिन मजदूरी की माँग करता है। अगर इस कारीगर को नौकरी पर रखा जाता है तब अन्य सभी कारीगरों को भी 450 रू. का भुगतान करना पडेंग। 9वें कारीगर का सीमांत संसाधन (श्रम) लागत ……………… है।
(अ) 50 रुपये
(ब) 850 रुपये
(स) 800 रुपये
(द) 100 रुपये
View Solution


25. एक फर्म का वार्षिक लाभ 60 करोड़ रुपए का है, कुल अंतर्निहित लागत 15.5 करोड़ रुपए तथा कुल बहिर्निहित लागत 35 करोड़ रुपए है। ऐसी स्थिति में उस फर्म का लेखांकित लाभ ज्ञात कीजिए?
(अ) 113.5 करोड़ रुपये
(ब) 43.5 करोड़ रुपये
(स) 76.5 करोड़ रुपये
(द) 78.5 करोड़ रुपये
View Solution


26. अगर कुल औसत लागत 2400 रु. है, औसत परिवर्ती लागत 1700 रु. है तथा उत्पादित मात्रा 75 इकाइयां है फर्म की कुल स्थिर लागत ज्ञात करें?
(अ) 52,500 रुपये
(ब) 1,80,000 रुपये
(स) 1,27,500 रुपये
(द) 60,000 रुपये
View Solution


27. अगर कुल औसत लागत रु. 1700 है, कुल स्थिर लागत रु. 52,500 है तथा उत्पादित मात्रा 75 इकाइयां हैं, फर्म की औसत परिवर्ती लागत ज्ञात करें?
(अ) 1000 रुपये
(ब) 2400 रुपये
(स) 1800 रुपये
(द) 600 रुपये
View Solution


28. एक फर्म का आर्थिक लाभ ज्ञात कीजिए अगर इसकी कुल संप्राप्तियाँ 180 करोड़ रुपये है, बहिर्निहित लागत 95 करोड़ रुपये हैं तथा अन्तर्निहित लागत 25 करोड़ रुपये है।
(अ) 110 करोड़ रुपये
(ब) 300 करोड़ रुपये
(स) 60 करोड़ रुपये
(द) 250 करोड़ रुपये
View Solution


29. यदि एक कारखाने के लाभ-अलाभ की मात्रा 600 इकाइयाँ हैं जिसकी एक ट्यूबलाइट बनाने की परिवर्ती लागत रू. 35 प्रति इकाई तथा विक्रय मूल्य रू. 50 प्रति इकाई है। कारखाने की स्थिर लागत ज्ञात करें।
(अ) 30,000 रुपये
(ब) 21,000 रुपये
(स) 51,000 रुपये
(द) 9,000 रुपये
View Solution


30. दीर्घ काल में, प्रत्येक पूर्ण प्रतिस्पर्धी फर्म के लिए-
(अ) कीमत = सीमांत लागत = औसत परिवर्ती लागत
(ब) कीमत = औसत लाभ
(स) कीमत = सीमांत लागत = निम्नतम कुल औसत लागत
(द) कीमत = निम्नतम औसत परिवर्ती लागत
View Solution


31. चीनी मिट्टी के बर्तन बनाने वाले कारखाने की एक इकाई 8 कारीगरों को 900 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से नौकरी पर रखता है। 9वाँ कारीगर 950 रुपये प्रतिदिन के वेतन की माँग करता है। अगर इस कारीगर को नौकरी पर रखते हैं तब सभी कारीगरों को 950 रुपए प्रतिदिन का भुगतान करना पड़ेगा। 9वें कारीगर का सीमांत संसाधन (श्रम) लागत ………….. है।
(अ) 1530 रुपये
(ब) 1050 रुपये
(स) 50 रुपये
(द) 1350 रुपये
View Solution


32. अगर एक पूर्ण प्रतिस्पर्धा फर्म के लिए, कीमते 60 रू. है, निर्गत 300 इकाईयां हैं, औसत परिवर्ती लागत 18 रू. है तथा औसत कुल लागत 36 रू. है। फर्म का लाभ ………… के बराबर होगा।
(अ) 5400 रुपये
(ब) 3600 रुपये
(स) 7200 रुपये
(द) 1800 रुपये
View Solution


33. विकल्प के त्याग के संबंध में एक वस्तु की लागत………..कहलाती है।
(अ) वास्तविक लागत
(ब) उत्पादन लागत
(स) भौतिक लागत
(द) अवसर लागत
View Solution


34. अल्पकाल में, जब एक फर्म का निर्गत बढ़ता है, तब उसकी औसत स्थिर लागत ………….
(अ) स्थिर रहती हैं
(ब) घटती हैं
(स) बढ़ती हैं
(द) पहले घटती है और फिर बढ़ती हैं
View Solution


35. फर्मों द्वारा दूसरी अन्य फर्मों को उनकी वस्तुओं एवं सेवाओं के उपयोग के लिए किया जाने वाला भुगतान …………. कहलाता है।
(अ) वास्तविक लागत
(ब) आर्थिक लागत
(स) बहिर्निहित लागत
(द) अन्तनिर्हित लागत
View Solution


36. निर्गत की एक अतिरिक्त इकाई के उत्पादन द्वारा कुल लागत में हुई वृद्धि …………. कहलाती है।
(अ) औसत लागत
(ब) सीमांत लागत
(स) कुल लागत
(द) परिवर्ती लागत
View Solution


37. गैर-खपत लागत जो तब उत्पन्न होती है जब फर्म का स्वयं उत्पादन कारकों पर मालिकाना हक होता है तथा स्वयं उत्पादन करती है। वह लागत ………. होती है।
(अ) बहिर्निहित लागत
(ब) मौलिक लागत
(स) अन्तर्निहित लागत
(द) प्रतिस्थापन लागत
View Solution


38. बहिर्निहित लागत + अन्तर्निहित लागत =
(अ) आर्थिक लागत
(ब) सामाजिक लागत
(स) व्यक्तिगत लागत
(द) लेखांकन लागत
View Solution


39. दीर्घ काल में, स्थिर लागत ………….. बन जाती है।
(अ) मुद्रा लागत
(ब) वास्तविक लागत
(स) अवसर लागत
(द) परिवर्ती लागत
View Solution


40. सीमांत लागत बराबर है-
(अ) कुल लागत का कुल मात्रा से भाग
(ब) कुल लागत में परिवर्तन का मात्रा में परिवर्तन से भाग
(स) अन्तिम इकाई के उत्पादन में कुल लागत तथा कुल लाभ का अन्तर
(द) अन्तिम-इकाई के उत्पादन में कुल लागत का कुल लाभ से भाग
View Solution

error: Content is protected !!
Scroll to Top