इनपुट और आउटपुट डिवाइस की PDF डाउनलोड करने के लिये इस Post के अन्त में जाए वहाँ आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके PDF प्राप्त कर सकते हैं।
100. डाटा को स्थानान्तरित करने वाली बस को क्या कहते हैं?
(अ) डाटा बस
(ब) कण्ट्रोल बस
(स) आन्तरिक बस
(द) एड्रेस बस
उत्तर :-(अ) डाटा बस
View Solution
101. कर्सर की मौजूदा स्थिति के बायीं और के एक कैरेक्टर को डिलीट (Delete) करने के लिए किस बटन का प्रयोग किया जाता है? (अ) बैकस्पेस
(ब) डिलीट (स) इन्सर्ट
(द) इस्केप
उत्तर :-(अ) बैकस्पेस
View Solution
102. CPU तथा पेरिफेरल के मध्य की कम्युनिकेशन लाइन को कहते हैं।
(अ) बस
(ब) लाइन
(स) मीडिया
(द) ये सभी
उत्तर :-(अ) बस
View Solution
103. की बोर्ड पर स्थित किन कुंजियों (Keys) से नंबर जल्दी टाइम किए जा सकते हैं? (अ) कंट्रोल, शिफ्ट व आल्ट
(ब) फंक्शन (स) न्यूमरिक की पैड
(द) टच पैड
उत्तर :-(स) न्यूमरिक की पैड
View Solution
104. ………….. का प्रयोग हाथ से लिखे या मुद्रित टेक्स्ट तथा ग्राफिकल इमेज को डिजिटल रूप में बदलने के लिए किया जाता है, ताकि इसे मेमोरी में स्टोर किया जा सके। (अ) प्रिंटर
(ब) लेजर बीम (स) स्कैनर
(द) टचपैड
106. …………. वॉयस डाटा (Voice Data) को शब्दों में बदलकर उसे डिजिटल टेक्स्ट में रूपांतरित करता हैं ताकि उसे कंप्यूटर समझ सके। (अ) स्पीच इनपुट हार्डवेयर (ब) टॉकिंग सॉफ्टवेयर (स) वर्ड रेकॉग्नीशन सॉफ्टवेयर (द) स्पीच रेकॉग्नीशन सॉफ्टवेयर
उत्तर :-(द) स्पीच रेकॉग्नीशन सॉफ्टवेयर
View Solution
107. एक कम्प्यूटर प्रोग्राम को किस क्रम में निष्पादित करता है?
I. एक्जीक्यूट, फैच, डिकोड
II. स्टोर, फैच, एक्जीक्यूट
III. फैच, डिकोड, एक्जीक्यूट
IV. डिकोड, फैच, एक्जीक्यूट
(अ) IV
(ब) I
(स) III
(द) II
उत्तर :-(स) III
View Solution
108. निम्नलिखित में से कौन–सा आउटपुट और इनपुट डिवाइस दोंनो ही है? (अ) प्रिंटर
(ब) स्पीकर (स) माडेम
(द) मॉनीटर
उत्तर :-(स) माडेम
View Solution
109. इन्स्ट्रक्शन साइकिल में होने वाली घटनाओं के क्रम में पहला साइकिल कौन-सा है?
(अ) स्टोर साइकिल
(ब) डाटा मूवमेण्ट
(स) एक्जीक्यूट साइकिल
(द) फैच साइकिल
उत्तर :-(द) फैच साइकिल
View Solution
110. पहला कंप्यूटर माउस किसने बनाया था? (अ) डगलस एन्जलबर्ट
(ब) विलियम इंग्लिश (स) ओएनियल कूपर
(द) राबर्ट जवाकी
उत्तर :-(अ) डगलस एन्जलबर्ट
View Solution
111. मशीन में कमाण्ड को कैरी (Carry) करने की विधि को क्या कहते हैें?
(अ) एक्जीक्यूटिंग
(ब) शिड्यूलिंग
(स) प्रोसेसिंग
(द) दोनों (अ) और (ब)
उत्तर :-(अ) एक्जीक्यूटिंग
View Solution
112. इनमें में कौन–सा प्वाइंट और ड्रा डिवाइस (Point and Draw) डिवाइस है? (अ) माउस
(ब) स्कैनर (स) प्रिंटर
(द) सीडी रॉम
उत्तर :-(अ) माउस
View Solution
113. ………. आदेशों को पूरा करने की प्रक्रिया है।
(अ) फैचिंग
(ब) एक्जीक्यूटिंग
(स) स्टोरिंग
(द) डिकोडिंग
उत्तर :-(ब) एक्जीक्यूटिंग
View Solution
114. निम्नलिखित में से किस समूह में केवल आउटपुट डिवाइस है? (अ) स्कैनर, प्रिंटर, मॉनीटर
(ब) की–बोर्ड, प्रिंटर, मॉनीटर (स) माउस, प्रिंटर, मॉनीटर
(द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :-(द) इनमें से कोई नहीं
View Solution
115. उस कुंजी को क्या कहते हैं जो कंप्यूटर की मेमोरी से सूचना और स्क्रीन कैरेक्टरस को मिटाया इरेज (erase) कर देती है? (अ) एडिट (Edit)
(ब) डिलीट (Delete) (स) आउट (Out)
(द) ट्रस्ट (Trust)
उत्तर :-(ब) डिलीट (Delete)
View Solution
116. संक्षिप्ताक्षर ‘UPS’ का पूर्ण रूप क्या है?
(अ) अनइण्ट्रप्टिबल पॉवर सप्लाई
(ब) अनइण्ट्रप्टिबल पावर सप्लाइज
(स) अनइण्ट्रप्टिबल पावरफुल सप्लाई
(द) अनइण्ट्रप्टिबल पावरफुल सप्लाइज
118. माउस के दाएं बटन (Right Button) पर क्लिक करने से दिखाई देता है- (अ) वहीं जा बायां बटन क्लिक करने से होता है (ब) एक विशेष मेन्यू (Menu) (स) कुछ नहीं होता (द) दाई तरफ क्लिक नहीं हो सकता
उत्तर :-(ब) एक विशेष मेन्यू (Menu)
View Solution
119. एक डिवाइस, जो न केवल उग्र संरक्षण (Surge protection) प्रदान करती है बल्कि बिजली आउटेजन के दौरान कम्प्यूटर को बैटरी बैकअप पावर के साथ तैयार करती है
(अ) UPS
(ब) CPU
(स) Surge स्ट्रीप
(द) USB
उत्तर :-(अ) UPS
View Solution
120. पावर स्ट्रिप क्या है?
(अ) यह एक इलेक्ट्रीकल डिवाइस है, जिसका उपयोग वॉल के आउटलेट की क्षमता का विस्तार करने के लिए किया जाता है जिसमें समायोजित करने वाले उपकरण हो सकते हैं।
(ब) यह एक पावर आउटलेट में मल्टीपल कम्पोनेण्ट्स को प्लग करता है।
(स) यह इलेक्ट्रीकल डिवाइसों के लिए पावर सप्लाई प्रोवाइड करता है।
(द) यह इनपुट सिग्नल के वॉल्टेज/करण्ट/पावर के मैग्नीट्यूड को बढ़ाने के लिए प्रयोग होता है।
उत्तर :-(अ) यह एक इलेक्ट्रीकल डिवाइस है, जिसका उपयोग वॉल के आउटलेट की क्षमता का विस्तार करने के लिए किया जाता है जिसमें समायोजित करने वाले उपकरण हो सकते हैं।
View Solution
121. माउस के दो मानक बटनों के बीच स्थित व्हील (Wheel) का प्रयोग किया जाता है- (अ) वेब पेज पर क्लिक करने के लिए (ब) शट डाउन के लिए (स) सेलेक्ट आइटम को क्लिक करने के लिए (द) पेज को स्क्रॉल (Scroll) करने के लिए
उत्तर :-(द) पेज को स्क्रॉल (Scroll) करने के लिए
View Solution
122. निम्न में कौन कम्प्यूटर का अभिन्न अंग नहीं है?
(अ) CPU
(ब) माउस
(स) मॉनीटर
(द) UPS
उत्तर :-(द) UPS
View Solution
इनपुट और आउटपुट डिवाइस की PDF Download करने के लिए Download PDF बटन पर क्लिक करें।
यदि आपको हमारी यह Post पसंद आयी हो, तो comment करके बताये और इस Post को अपने दोस्तों के पास Share करें, आपके इस समर्थन से हम आपके लिए ऐसी ही अच्छी – अच्छी PDF और Notes हमारी वेबसाइट www.naukriaspirant.com पर Upload करते रहेंगे। यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है, तो हमारी वेबसाइट www.naukriaspirant.com Visit करते रहें और अपनी सरकारी नौकरी की तैयारी को मजबूत करें।