बाजार

41. बाजार संरचनाओं का उनकी विशेषताओं से मिलान करें।
(I) फर्म का निर्गत की मात्रा पर नियंत्रण होता है परन्तु उसे अन्य प्रतियोगियों की प्रतिक्रियाओं का ध्यान रखना पड़ता है।
(II) फर्म निर्गत का निर्धारण करने की ओर प्रवृत्त होगी ताकि वह अधिकतम लाभ अर्जित कर सके।
(अ) (I) अल्पाधिकार, (II) पूर्ण प्रतिस्पर्धा
(ब) (I) एकाधिकारी प्रतियोगिता, (II) अल्पाधिकार
(स) (I) पूर्ण प्रतिस्पर्धा, (II) अल्पाधिकार
(द) (I) अल्पाधिकार, (II) पूर्ण एकाधिकार

View Solution


42. बाजार संरचनाओं का उनकी विशेषताओं से मिलान करे-
(I) उत्पाद विस्तार तब तक होता है। जब तक सीमांत लागत (MC) सीमांत संप्राप्ति (MR) के बराबर न हो जाए।
(II) माँग की लोच प्रतिद्वंदियों की कीमत निर्धारण नीतियों पर निर्भर करती है।
(अ) (I) पूर्ण प्रतिस्पर्धा, (II) पूर्ण एकाधिकार
(ब) (I) पूर्ण एकाधिकार, (II) एकाधिकारी प्रतियोगिता
(स) (I) पूर्ण प्रतिस्पर्धा, (II) अल्पाधिकार
(द) (I) एकाधिकारी प्रतियोगिता, (II) अल्पाधिकार
View Solution


43. किसी फर्म के लिए सर्वोत्तम क्या है-
(अ) लाभ में वृद्धि
(ब) बिक्री में कमी
(स) बाजार में कमी
(द) उत्पादन में कमी
View Solution


44. द्विपक्षीय एकाधिकार बाजार की किस स्थिति से संबंध है?
(अ) दो विक्रेता, दो क्रेता
(ब) एक विक्रेता, दो क्रेता
(स) दो विक्रेता, एक क्रेता
(द) एक विक्रेता, एक क्रेता
View Solution


45. बाजार के चरम रूप हैं-
(अ) पूर्ण प्रतिस्पर्धा, एकाधिकारी प्रतियोगिता
(ब) पूर्ण प्रतिस्पर्धा, अल्पाधिकार
(स) एकाधिकारी प्रतियोगिता
(द) एकाधिकार
View Solution


46. किस बाजार में नई फर्मों की अनुमति नहीं होती-
(अ) पूर्ण प्रतिस्पर्धा
(ब) अल्पाधिकार
(स) एकाधिकारी प्रतियोगिता
(द) एकाधिकार
View Solution


47. पूर्ण बाजार स्थिति तब स्थापित होती है जब-
(अ) सभी फर्में स्वतंत्र होती हैं।
(ब) जब बहु-विक्रेता एवं बहु-क्रेता विद्यमान होते हैं।
(स) जब बहु-विक्रेता एवं कम क्रेता होते हैं।
(द) जब क्रेताओं की संख्या कम होती हैं।
View Solution


48. पूर्ण प्रतिस्पर्धा के अन्तर्गत कौन कीमत ग्रहीता (Price taker) होता है?
(अ) क्रेता
(ब) व्यवसाय
(स) सरकार
(द) फर्म
View Solution


49. ‘‘एकाधिकारी प्रतियोगिता’’ का सिद्धांत …………. द्वारा दिया गया था।
(अ) जॉन रॉबिनसन
(ब) एडवर्ड चेम्बरलिन
(स) जॉन बेट्स क्लार्क
(द) जोसेफ शुम्पीटर
View Solution


50. किस बाजार में फार्मों का मुक्त प्रवेश एवं निकास होता है?
(अ) पूर्ण एवं एकाधिकारी प्रतियोगिता
(ब) पूर्ण प्रतिस्पर्धा एवं अल्पाधिकार
(स) अल्पाधिकार एवं एकाधिकार
(द) एकाधिकार एवं एकाधिकारी प्रतियोगिता
View Solution


51. विकंपित मांग वक्र की एक विशेषता है-
(अ) एकाधिकार
(ब) अल्पाधिकार
(स) क्रेता का एकाधिकार
(द) द्वि-अधिकार
View Solution


52. किस बाजार संरचना मे फर्म की मांग वक्र द्वारा बाजार के मांग वक्र को प्रदर्शित किया जाता है?
(अ) एकाधिकार
(ब) अल्पाधिकार
(स) द्वि-अधिकार
(द) पूर्ण प्रतिस्पर्धा
View Solution


53. अल्पाधिकार की सबसे खास विशेषता क्या है?
(अ) फर्मो की संख्या
(ब) परस्पर-निर्भरता
(स) कीमत पर नगण्य प्रभाव
(द) कीमत नेतृत्व
View Solution


54. किसी संस्था का एकाधिकार का स्तर उसके …………… द्वारा मापा जाता है।
(अ) सामान्य लाभ
(ब) असाधारण लाभ
(स) सामान्य एवं असाधारण लाभ दोनों
(द) विक्रय मूल्य
View Solution


55. किस बाजार के अन्तर्गत, फर्मों के पास अधिक्षमता होती है।
(अ) पूर्ण प्रतिस्पर्धा
(ब) एकाधिकारी प्रतियोगिता
(स) द्वि-अधिकार
(द) अल्पाधिकार
View Solution


56. वह स्थिति जिसमें कुल संप्राप्ति कुल लागत के बराबर होती है, वह ………… कहलाती है।
(अ) एकाधिकारी प्रतियोगिता
(ब) निर्गत का संतुलन स्तर
(स) लाभ-अलाभ बिंदु
(द) पूर्ण प्रतिस्पर्धा
View Solution


57. जब किसी बाजार में ……………. विक्रेता होता है। तब एकाधिका बाजार संरचना होती है।
(अ) एक
(ब) दो
(स) पांच
(द) दस
View Solution


58. किस बाजार संरचना में, बाजार या उद्योग में एकल विक्रेता का वर्चस्व होता है?
(अ) अल्पाधिकार
(ब) एकाधिकार
(स) द्वि-अधिकार
(द) एकाधिकारी प्रतियोगिता
View Solution


59. जब उत्पाद का केवल एक ही क्रेता और एक ही विक्रेता होता है तब वह अवस्था …………… कहलाती है।
(अ) सार्वजनिक एकाधिकार
(ब) द्विपक्षीय एकाधिकार
(स) विशेषाधिकार
(द) क्रेता एकाधिकार
View Solution


60. किस बाजार सरंचना में, बाजार या उद्योग में कुछ फर्मो का वर्चस्व होता है।
(अ) पूर्ण प्रतिस्पर्धा
(ब) एकाधिकार
(स) अल्पाधिकार
(द) एकाधिकार प्रतियोगिता
View Solution

error: Content is protected !!
Scroll to Top