बाजार |
61. निम्नलिखित में से कौन-सी बाजार संरचना में, फर्म का कीमत पर नियंत्रण नहीं होता है-
(अ) मिश्रित प्रतिस्पर्धा
(ब) एकाधिकार
(स) अल्पाधिकार
(द) पूर्ण प्रतिस्पर्धा
62. ……………… घाटा जिसे शेष विश्व के निवल पूंजी प्रवाह द्वारा वित्त पोषण दिया जाता हैं जो कि पूंजी खातागत प्रवाह अधिशेष द्वारा होता हैं?
(अ) चालू खातागत
(ब) बचत खातागत
(स) पूंजी खातागत
(द) परिसंपत्ति खातागत
63. जब किसी वस्तु का केवल एक ही विक्रेता हो, उस वस्तु का कोई विकल्प भी न हो और उद्योग में एक फर्म द्वारा किसी अन्य फर्म के प्रवेश में बाधा उत्पन्न की जाए। उस वस्तु के बाजार की संरचना ……………. होती है।
(अ) पूर्ण प्रतिस्पर्धा
(ब) एकाधिकार
(स) अल्पाधिकार
(द) एकाधिकारी प्रतियोगिता
64. यदि एक …………… फर्म की लागत शून्य हो या केवल स्थिर लागत ही हो, तो संतुलन में आपूर्ति मात्रा उस बिंदु द्वारा दी जायेगी जहां पर सीमांत संप्राप्ति शून्य हो।
(अ) पूर्ण प्रतिस्पर्धी
(ब) एकाधिकार
(स) अल्पाधिकार
(द) एकाधिकारी प्रतियोगिता
65. निम्नलिखित में से कौन-सी अल्पाधिकार की मूल विशेषता है?
(अ) बहु-विक्रेता, बहु-क्रेता
(ब) कुछ-विक्रेता, कुछ-क्रेता
(स) कुछ-विक्रेता, बहु-क्रेता
(द) बहु-विक्रेता, कुछ-क्रेता