मुस्लीम लीग |
1. 1906 में मुस्लिम लीग की स्थापना हुई थी
(अ) लाहौर में
(ब) दिल्ली में
(स) कलकत्ता में
(द) ढाका में
2. मुस्लिम लीग के प्रथम अध्यक्ष थे
(अ) नवाब वकार-उल-मुल्क मुश्ताक हुसैन
(ब) मियाँ अब्दुल अजीज
(स) हिदायत हुसैन खाँ
(द) मोहम्मद अली जिन्ना
3. 1907 में मुस्लिम लीग का वार्षिक अधिवेशन कहाँ हुआ था?
(अ) ढाका में
(ब) कराची में
(स) अलीगढ़ में
(द) लखनऊ में
4. निम्नलिखित में किसने ऑल इण्डिया मुस्लिम लीग की स्थापना की थी?
(अ) सर सैयद अहमद खां
(ब) सर मोहम्मद इकबाल
(स) आगाखां
(द) नवाब सलीमुल्लाह खान
5. निम्नलिखित में से कौन मुस्लिम लीग के संस्थापक थे?
(अ) आगाखां और सलीमुल्लाह खां
(ब) आगा खां और जिना
(स) सर सैयद अहमद खां
(द) उपर्युक्त में से कोई नहीं
6. मुस्लिम लीग का प्रथम अधिवेशन किस वर्ष में हुआ था?
(अ) 1905
(ब) 1906
(स) 1907
(द) 1909
7. 1906 में मिन्टो से शिमला में मिले मुसलमानों के शिष्टमण्डल ने प्रार्थना की
(अ) मुसलमानों के लिए पृथक् निर्वाचक वर्ग
(ब) संयुक्त निर्वाचक वर्ग
(स) हिन्दुओं को अधिक प्रतिनिधित्व देने के लिए
(द) मुसलमानों को मनोनयन द्वारा विशेष प्रतिनिधित्व देने के लिए
8. 1906 में मुस्लिम लीग के प्रतिनिधिमंडल द्वारा वायसराय मिन्टों को दिये गये ज्ञापन की मुख्य माँग क्या थी?
(अ) पृथक निर्वाचक मंडल
(ब) जनसंख्या से अधिक विशेष प्रतिनिधित्व
(स) पाकिस्तान की माँग
(द) धार्मिक सुरक्षा एवं संरक्षण
9. मुसलमानों के लिये पृथक् राष्ट्र का विचार दिया था?
(अ) मुहम्मद अली जिन्ना में
(ब) सर सैय्यद अहमद खाँ ने
(स) सर मुहम्मद इकबाल ने
(द) लियाकत अली खाँ ने
10. मुस्लिमों के लिए एक पृथक् देश की प्रथम बार एक निश्चित अभिव्यक्ति कहाँ हुई थी?
(अ) 1930 के मुस्लिम लीग के इलाहाबाद अधिवेशन के इकबाल के
(ब) कैम्ब्रिज पैम्फलेट में
(स) 1940 के मुस्लिम लीग के लाहौर अधिवेशन में
(द) उपर्युक्त में से कोई नहीं
11. निम्रलिखित में से किसने सर्वप्रथम भारत में एक पृथक मुस्लिम राज्य का प्रस्ताव रखा था?
(अ) आगा खाँ
(ब) एम.ए. जिन्ना
(स) लियाकत अली खाँ
(द) मुहम्मद इकबाल
12. “सारे जहाँ से अच्छा के रचयिता कौन है?
(अ) मौलाना आजाद
(ब) मुहम्मद इकबाल
(स) रघुपति सहाय
(द) मिर्जा गालिब
13. कैम्ब्रिज पैम्फलेट का शीर्षक था
(अ) नाउ ऑर नेवर-आर वी लिव ऑर पेरिस फॉरएबर
(ब) मिल्लत एण्ड मेनास ऑफ हिन्दूइज्म
(स) इण्डियन मुस्लिम्स , यूनाइट
(द) उपरोक्त में से कोई नहीं
14. भारतीय मुसलमानों के लिए पृथक राज्य के लिए पाकिस्तान शब्द का प्रयोग सबसे पहले निम्न में से किसने किया?
(अ) सर मोहम्मद इकबाल
(ब) सर आगा खाँ
(स) एम0 ए0 जिन्ना
(द) चौधरी रहमत अली व उनके मित्रों ने
15. निम्न में से किस युग्म ने प्रथम बार पाकिस्तान का विचार दिया था?
(अ) लियाकत अली खाँ और एच.एस. सुहरावर्दी
(ब) मोहम्मद असलम खाँ और चौधरी रहमत अली
(स) मोहम्मद अली जिन्ना और चौधरी रहमत अली
(द) नूर मोहम्मद और लियाकत अली खाँ
16. निम्नलिखित में से मुस्लिम लीग के किस अधिवेशन में दो-राष्ट्र के सिद्वान्त का प्रतिपादन हुआ?
(अ) लाहौर अधिवेशन , 1940
(ब) बम्बई अधिवेशन, 1915
(स) दिल्ली अधिवेशन , 1918
(द) कलकत्ता अधिवेशन , 1917
17. मुस्लिम लीग के लाहौर अधिवेशन (1940) की अध्यक्षता किसने की थी?
(अ) लियाकत अली खाँ
(ब) चौधरी खलिकुज्जमान
(स) मोहम्मद अली जिन्ना
(द) फामिता जिन्ना
18. निम्नलिखित में से मुस्लिम लीग के किस अधिवेशन में एम.ए. जिन्ना ने अभिव्यक्त किया था “एक राष्ट्र की किसी परिभाषा के अनुसार मुस्लिम एक राष्ट्र है”?
(अ) अमृतसर अधिवेशन , 1919
(ब) लखनऊ अधिवेशन, 1937
(स) लाहौर अधिवेश, 1940
(द) उपर्युक्त में से कोई नहीं
19. मुस्लिम लीग का वार्षिक अधिवेशन जिसमें जिन्ना के दो राष्ट्र के सिद्धान्त को मान्यता दी गई थी, हुआ था
(अ) लाहौर में
(ब) कराँची में
(स) बम्बई में
(द) लखनऊ में
20. मुस्लिम लीग ने पृधक पाकिस्तान की मांग सर्वप्रथम की?
(अ) वर्ष 1939 में
(ब) वर्ष 1940 में
(स) वर्ष 1941 में
(द) वर्ष 1942 में