मुस्लीम लीग |
41. 1946 के चुनाव के पश्चात् मुस्लिम लीग ने किस प्रान्त में अपनी सरकार बनाई?
(अ) बंगाल
(ब) उत्तर-पश्चिम सीमा प्रान्त
(स) पंजाब
(द) बिहार
42. किस अधिवेशन में मुस्लिम लीग ने ‘बाँटों और छोड़ो’ का नारा दिया?
(अ) लखनऊ 1931
(ब) कराची 1933
(स) लाहौर 1940
(द) कराची 1943
43. निम्नलिखित में से किस अधिवेशन में मुस्लिम लीग ने एक प्रस्ताव पारित किया जिसमें बकरीद के अवसर पर गोवध को निषिद्ध किया?
(अ) 1919 ई. के मुस्लिम लीग के अमृतसर अधिवेशन में
(ब) 1937 ई. के मुस्लिम लीग के लखनऊ अधिवेशन में
(स) 1940 ई. के मुस्लिम लीग के लाहौर अधिवेशन में
(द) उपरोक्त में से कोई नहीं
44. मौलाना आजाद को किसने ‘कांग्रेस के धर्मनिरपेक्षवाद का मुखौटा’ कहा है?
(अ) रहमत अली
(ब) सैय्यद अहमद खाँ
(स) मुहम्मद इकबाल
(द) मुहम्मद अली जिन्ना
45. मुस्लिम लीग के संविधान, ‘द ग्रीन बुक’, का प्रारूप किसने बनाया?
(अ) रहमत अली
(ब) मुहम्मद इकबाल
(स) मुहम्मद अली जिन्ना
(द) मौलाना मुहम्मद अली जौहर