प्रमुख रचनाएँ एवं पुरस्कार |
271. सन् 1973 में साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त ‘आलोक पर्व’ किसकी रचना है-
(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(B) भीष्म साहनी
(C) भवानी प्रसाद मिश्र
(D) शिवमंगल सिंह सुमन
272. व्यास पुरस्कार से सम्मानित उपन्यास ‘ना भूतो ना भविष्यति’ किस लेखक की रचना है?
(A) प्रेमचन्द
(B) रामदरश मिश्र
(C) नरेन्द्र कोहली
(D) नरेश मेहता
273. इनमें से कौन-सी ‘रवीन्द्र नाथ टैगोर की रचना नहीं है-
(A) गीतांजलि
(B) चन्द्रकांता
(C) दो बहनें
(D) पोस्ट ऑफिस
274. निम्नलिखित में से किस उपन्यास के लेखक ‘प्रेमचन्द’ हैं-
(A) चित्रलेखा
(B) मानस के हंस
(C) कर्मभूमि
(D) झूठा सच
275. ‘भारत की खोज’ किसकी कृति है-
(A) रवीन्द्रनाथ ठाकुर
(B) जवाहर लाल नेहरू
(C) सुभाष चन्द्र बोस
(D) महात्मा गांधी
276. ‘रश्मिरथी’ के रचयिता कौन है-
(A) रामधारी सिंह दिनकर
(B) श्यामसुन्दर दास
(C) शिवसिंह
(D) पंडित जगन्नाथ
277. अग्नि परीक्षा’ किस रचनाकार की कृति
(A) कौटिल्य
(B) प्रेमचन्द
(C) चतुरसेन
(D) आचार्य तुलसी
278. ‘आंचलिक उपन्यासकार की संज्ञा इनमें से किसे दी गई है-
(A) यशपाल
(B) जैनेन्द्र
(C) रामवृक्ष बेनीपुरी
(D) फणीश्वरनाथ रेणु
279. ‘सीय राममय सब जग जानी। करउँ प्रनाम जोरि जुग पानी।’ यह रचना गोस्वामी तुलसीदास की किस कृति से है-
(A) गीतावली
(B) दोहावली
(C) रामचरितमानस
(D) जानकी मंगल
280. महादेवी वर्मा को ‘नीरजा’ के लिए कौन-सा पुरस्कार प्राप्त हुआ है-
(A) ज्ञानपीठ
(B) सेकसरिया पुरस्कार
(C) द्विवेदी पदक
(D) भारत-भारती
281. ‘बिना दीवारों का घर’ मन्नू भंडारी की यह कृति किस विधा पर आधारित है-
(A) कहानी
(B) नाटक
(C) एकांकी
(D) उपन्यास
282. ‘दीप जले, शंख बजे किस रचनाकार की कृति है-
(A) बंग महिला
(B) कन्हैयालाल मिश्र ‘प्रभाकर’
(C) रामचन्द्र शुक्ल
(D) श्रीलाल शुक्ल
283. ‘माटी की मूरतें’ किस लेखक की रचना है-
(A) जगदीश चन्द्र
(B) राकेश वर्मा
(C) रामचन्द्र शुक्ल
(D) रामवृक्ष बेनीपुरी
284. ‘हुई वीरता की ……. के साथ सगाई झाँसी में सुभद्रा कुमारी चौहान की इस पंक्ति को पूर्ण करें-
(A) वीरांगना
(B) वैभव
(C) कायर
(D) सम्पन्नता
285. हरिशंकर परसाई जी किस तरह की साहित्य रचना के लिए जाने जाते हैं-
(A) काव्य रचना
(B) आलोचना
(C) समीक्षक
(D) व्यंग्य
286. ‘भक्तिन’……… का प्रसिद्ध ………… रेखाचित्र है। रित स्थानों की पूर्ति करें-
(A) महादेवी वर्मा जीवनी
(B) महादेवी वर्मा, संस्मरण
(C) सुभद्रा कुमारी, जीवनी
(D) सुभद्रा कुमारी, संस्मरण
287. माखनलाल चतुर्वेदी को उनकी किस रचना का साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला है-
(A) साहित्य देवता
(B) हिमकिरिटनी
(C) हिमतरंगिनी
(D) युग चरण
288. जयशंकर प्रसाद की पहली कहानी कौन- सी है-
(A) ग्राम
(B) ममता
(C) पुरस्कार
(D) गुंडा
289. कथा सम्राट प्रेमचंद का वास्तविक नाम क्या था-
(A) धनपत राय
(B) श्रीपत
(C) जीवन राय
(D) अमृत राय
290. अमृत और विष’ किसकी रचना है-
(A) अब्दुल बिस्मिल्लाह खाँ
(B) अमृतलाल नागर
(C) सुमित्रानंदन पंत
(D) केदारनाथ अग्रवाल
291. बच्चों की कहानियाँ लिखने वाले और चाचा चौधरी पात्र के रचनाकार कौन हैं-
(A) आबिद सुरती
(B) प्राण कुमार शर्मा
(C) अनिल कुमार
(D) अनन्त पाई
292. ‘हल्दी घाटी’ के रचनाकार कौन हैं-
(A) राणा प्रताप
(B) हरिऔध
(C) श्याम नारायण पांडे
(D) सोहन लाल द्विवेदी
293. ‘साकेत’ महाकाव्य पर कवि मैथिलीशरण गुप्त को कौन-सा पारितोषिक प्राप्त हुआ-
(A) सार्क लिटरेरी अवार्ड
(B) ज्ञानपीठ
(C) सरस्वती
(D) मंगला प्रसाद
294. हिन्दी गद्य का सर्वप्रथम युग किसे माना जाता है-
(A) भारतेन्दु युग
(B) द्विवेदी युग
(C) शुक्ल युग
(D) प्रेमचंद युग
295. ‘पंच परमेश्वर’ के लेखक कौन हैं-
(A) जयशंकर प्रसाद
(B) रामचन्द्र शुक्ल
(C) मुंशी प्रेमचंद
(D) महादेवी वर्मा
296. निम्नलिखित में तुलसीदास जी की रचना कौन-सी है-
(A) विनय पत्रिका
(B) कवित्त रत्नाकर
(C) साहित्य लहरी
(D) काशी
297. साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त ‘निराला की साहित्य साधना’ किसकी कृति है-
(A) रामविलास शर्मा
(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C) नामवर सिंह
(D) भवानी प्रसाद मिश्र
298. निम्नलिखित में से कौन रीतिकालीन कवि है-
(A) सुमित्रानंदन पंत
(B) दिनकर
(C) हरिऔध
(D) भूषण
299. ‘एक मुलाकात’ कहानी की कथाकार कौन है-
(A) अलका सरावगी
(B) कृष्णा सोबती
(C) दीप्ति खण्डेलवाल
(D) उषा राजे
300. ‘आधे-अधूरे किस विधा की रचना है-
(A) नाटक
(B) एकांकी
(C) कहानी
(D) उपन्यास