प्रमुख रचनाएँ एवं पुरस्कार

181. ‘बसो मेरे नैनन में नंदलाल’ किसकी पंक्ति है-
(A) सूरदास
(B) नंददास

(C) मीराबाई
(D) कृष्णदास

View Solution

182. ‘रामचरित मानस’ की शैली है-
(A) मुक्तक शैली
(B) प्रबन्ध शैली
(C) वर्णात्मक शैली
(D) परिमार्जित शैली
View Solution

183. ‘साखी’ के रचयिता हैं-
(B) सूरदास
(A) रसखान
(C) कबीरदास

(D) रहीम
View Solution

184. हिन्दी का पहला उपन्यास किसे मानाजाता है-
(A) चन्द्रकान्ता

(B) पुरीक्षा गुरु
(C) त्रिवे
(D) नूतन ब्रह्मचारी
View Solution

185. निर्गुण उपासक कवि हैं-
(A) सूरदास 
(B) केशवदास
(C) कबीरदास
(D) तुलसीदास
View Solution

186. इनमें से कौन भक्ति काल का कवि नहीं है-
(A) नाभा दास

(B) रसखान
(C) नंद दास
(D) अमीर खुसरो
View Solution

187. अपभ्रंश के प्रथम महाकवि कौन थे-
(A) हेमचन्द्र
(B) स्वयंभू
(C) रामचन्द्र
(D) सोमप्रभ सूरि
View Solution

188. निम्न में से किस पुस्तक में भ्रमरगीत का प्रसंग है-
(A) रामचरितमानस
(B) विनय पत्रिका

(C) सूर सागर
(D) पद्मावत
View Solution

189. ‘बैताल पचीसी’ के रचनाकार हैं-
(A) लल्लूलाल
(B) सदल मिश्र
(C) नाभा दास
(D) सूरति मिश्र
View Solution

190. ‘राम लला नहछू’ के रचनाकार हैं-
(A) रत्नाकर
(B) रैदास
(C) तुलसीदास
(D) घनानन्द
View Solution

191. ‘चिन्तामणि’ के रचयिता है-
(A) जयशंकर प्रसाद
(B) महावीर प्रसाद द्विवेदी
(C) रामचन्द्र शुक्ल
(D) हरिऔध
View Solution

192. ब्रजभाषा किस अपभ्रंश से विकसित है-
(A) शौरसेनी
(B) मागधी
(C) अर्द्धमागधी
(D) पैशाची
View Solution

193. ‘ईदगाह’ (कहानी) के रचनाकार हैं-
(A) प्रेमचन्द
(B) अज्ञेय
(C) प्रसाद
(D) जैनेन्द्र
View Solution

194. ‘कविता क्या है’ (निबन्ध) के रचनाकार हैं-
(A) महावीर प्रसाद द्विवेदी

(B) बालकृष्ण
(C) रामचन्द्र शुक्ल

(D) अजित कुमार
View Solution

195. फणीश्वरनाथ ‘रेणु’ से सम्बद्ध सही प्रदेश का नाम चुनिए-
(A) महाराष्ट्र
(B) बिहार
(C) हिमाचल

(D) उत्तरांचल
View Solution

196. विद्यापति की पदावली’ की भाषा क्या है-
(A) मैथिली
(B) ब्रजभाषा
(C) भोजपुरी

(D) मगही
View Solution

197. 2017 का साहित्य अकादमी किस लेखक को दिया गया-
(A) रामदरश मिश्र
(B) रमेश कुंतल मेघ
(C) रमेशचन्द्र शाह

(D) मृदुला गर्ग
View Solution

198. ‘अपभ्रंश का वाल्मीकि किसे कहा जाता है-
(A) पुष्पदंत को
(B) धनपाल को

(C) शालिभद्र सूरि को
(D) स्वयंभू को
View Solution

199. ढाई अक्षर प्रेम के पढ़े सो पंडित होय। प्रस्तुत पंक्ति के रचयिता हैं-
(A) मीराबाई 
(B) कबीरदास
(C) जायसी
(D) तुलसीदास
View Solution

200. ‘मानस का हंस’ के लेखक का नाम-
(A) जयशंकर प्रसाद
(B) प्रेमचंद

(C) महावीर प्रसाद द्विवेदी
(D) अमृत लाल नागर
View Solution

201. रक्षाबन्धन’ नाटक के रचयिता कौन हैं-
(A) सेठ गोविन्ददास
(B) हरिकृष्ण ‘प्रेमी’
(C) मोहन राकेश
(D) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
View Solution

202. ‘रामचरित मानस’ की भाषा है-
(A) ब्रजभाषा
(B) खड़ी बोली
(C) अवधी भाषा
(D) भोजपुरी
View Solution

203. ‘ध्रुव स्वामिनी’ (नाटक) के रचयिता हैं-
(A) राम कुमार वर्मा
(B) रामवृक्ष बेनीपुरी 

(C) जयशंकर प्रसाद
(D) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
View Solution

204. प्रगतिशील लेखक संघ की स्थापना भारतवर्ष में कब हुई थी-
(A) 1930 ई. में
(B) 1932 ई. में

(C) 1936 ई. में
(D) 1938 ई. में
View Solution

205. ज्ञानपीठ पुरस्कार पाने वाले हिन्दी के प्रथम साहित्यकार हैं-
(A) सुमित्रानंदन पंत
(B) रामधारी सिंह दिनकर
(C) अज्ञेय

(D) महादेवी वर्मा
View Solution

206. प्रेमचंद के उस उपन्यास का नाम बताइए जिसमें दहेज प्रथा की बुराई की गई है-
(A) गबन

(B) गोदान
(C) निर्मला
(D) सेवा सदन
View Solution

207. ‘हिन्दी प्रदीप’ के सम्पादक कौन थे-
(A) बालकृष्ण भट्ट
(B) प्रतापनारायण मिश्र
(C) निराला

(D) पन्त
View Solution

208. ‘बिहारी रत्नाकर’ के रचयिता कौन हैं-
(A) बिहारी
(B) घनानन्द
(C) रत्नाकर
(D) कोई नहीं
View Solution

209. ‘भाव विलास’ के रचयिता कौन थे-
(A) देव
(B) बिहारी
(C) घनानन्द
(D) केशव
View Solution

210. प्रेमचन्द के किस उपन्यास के कृषक जीवन की समस्याएँ हैं-
(A) गबन
(B) गोदान

(C) निर्मला
(D) रंगभूमि
View Solution

error: Content is protected !!
Scroll to Top