प्रमुख रचनाएँ एवं पुरस्कार

271. सन् 1973 में साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त ‘आलोक पर्व’ किसकी रचना है-
(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(B) भीष्म साहनी
(C) भवानी प्रसाद मिश्र

(D) शिवमंगल सिंह सुमन

View Solution

272. व्यास पुरस्कार से सम्मानित उपन्यास ‘ना भूतो ना भविष्यति’ किस लेखक की रचना है?
(A) प्रेमचन्द
(B) रामदरश मिश्र
(C) नरेन्द्र कोहली
(D) नरेश मेहता
View Solution

273. इनमें से कौन-सी ‘रवीन्द्र नाथ टैगोर की रचना नहीं है-
(A) गीतांजलि

(B) चन्द्रकांता
(C) दो बहनें
(D) पोस्ट ऑफिस
View Solution

274. निम्नलिखित में से किस उपन्यास के लेखक ‘प्रेमचन्द’ हैं-
(A) चित्रलेखा
(B) मानस के हंस
(C) कर्मभूमि
(D) झूठा सच
View Solution

275. ‘भारत की खोज’ किसकी कृति है-
(A) रवीन्द्रनाथ ठाकुर
(B) जवाहर लाल नेहरू
(C) सुभाष चन्द्र बोस
(D) महात्मा गांधी
View Solution

276. ‘रश्मिरथी’ के रचयिता कौन है-
(A) रामधारी सिंह दिनकर

(B) श्यामसुन्दर दास
(C) शिवसिंह

(D) पंडित जगन्नाथ
View Solution

277. अग्नि परीक्षा’ किस रचनाकार की कृति
(A) कौटिल्य
(B) प्रेमचन्द
(C) चतुरसेन
(D) आचार्य तुलसी
View Solution

278. ‘आंचलिक उपन्यासकार की संज्ञा इनमें से किसे दी गई है-
(A) यशपाल
(B) जैनेन्द्र
(C) रामवृक्ष बेनीपुरी
(D) फणीश्वरनाथ रेणु
View Solution

279. ‘सीय राममय सब जग जानी। करउँ प्रनाम जोरि जुग पानी।’ यह रचना गोस्वामी तुलसीदास की किस कृति से है-
(A) गीतावली
(B) दोहावली
(C) रामचरितमानस
(D) जानकी मंगल
View Solution

280. महादेवी वर्मा को ‘नीरजा’ के लिए कौन-सा पुरस्कार प्राप्त हुआ है-
(A) ज्ञानपीठ
(B) सेकसरिया पुरस्कार
(C) द्विवेदी पदक
(D) भारत-भारती
View Solution

281. ‘बिना दीवारों का घर’ मन्नू भंडारी की यह कृति किस विधा पर आधारित है-
(A) कहानी
(B) नाटक
(C) एकांकी
(D) उपन्यास
View Solution

282. ‘दीप जले, शंख बजे किस रचनाकार की कृति है-
(A) बंग महिला
(B) कन्हैयालाल मिश्र ‘प्रभाकर’
(C) रामचन्द्र शुक्ल
(D) श्रीलाल शुक्ल
View Solution

283. ‘माटी की मूरतें’ किस लेखक की रचना है-
(A) जगदीश चन्द्र
(B) राकेश वर्मा
(C) रामचन्द्र शुक्ल
(D) रामवृक्ष बेनीपुरी
View Solution

284. ‘हुई वीरता की ……. के साथ सगाई झाँसी में सुभद्रा कुमारी चौहान की इस पंक्ति को पूर्ण करें-
(A) वीरांगना
(B) वैभव
(C) कायर
(D) सम्पन्नता
View Solution

285. हरिशंकर परसाई जी किस तरह की साहित्य रचना के लिए जाने जाते हैं-
(A) काव्य रचना
(B) आलोचना

(C) समीक्षक
(D) व्यंग्य
View Solution

286. ‘भक्तिन’……… का प्रसिद्ध ………… रेखाचित्र है। रित स्थानों की पूर्ति करें-
(A) महादेवी वर्मा जीवनी
(B) महादेवी वर्मा, संस्मरण
(C) सुभद्रा कुमारी, जीवनी

(D) सुभद्रा कुमारी, संस्मरण
View Solution

287. माखनलाल चतुर्वेदी को उनकी किस रचना का साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला है-
(A) साहित्य देवता
(B) हिमकिरिटनी

(C) हिमतरंगिनी
(D) युग चरण
View Solution

288. जयशंकर प्रसाद की पहली कहानी कौन- सी है-
(A) ग्राम
(B) ममता

(C) पुरस्कार
(D) गुंडा
View Solution

289. कथा सम्राट प्रेमचंद का वास्तविक नाम क्या था-
(A) धनपत राय
(B) श्रीपत
(C) जीवन राय

(D) अमृत राय
View Solution

290. अमृत और विष’ किसकी रचना है-
(A) अब्दुल बिस्मिल्लाह खाँ
(B) अमृतलाल नागर
(C) सुमित्रानंदन पंत
(D) केदारनाथ अग्रवाल
View Solution

291. बच्चों की कहानियाँ लिखने वाले और चाचा चौधरी पात्र के रचनाकार कौन हैं-
(A) आबिद सुरती
(B) प्राण कुमार शर्मा

(C) अनिल कुमार
(D) अनन्त पाई
View Solution

292. ‘हल्दी घाटी’ के रचनाकार कौन हैं-
(A) राणा प्रताप
(B) हरिऔध
(C) श्याम नारायण पांडे
(D) सोहन लाल द्विवेदी
View Solution

293. ‘साकेत’ महाकाव्य पर कवि मैथिलीशरण गुप्त को कौन-सा पारितोषिक प्राप्त हुआ- 
(A) सार्क लिटरेरी अवार्ड
(B) ज्ञानपीठ

(C) सरस्वती
(D) मंगला प्रसाद
View Solution

294. हिन्दी गद्य का सर्वप्रथम युग किसे माना जाता है-
(A) भारतेन्दु युग
(B) द्विवेदी युग
(C) शुक्ल युग
(D) प्रेमचंद युग
View Solution

295. ‘पंच परमेश्वर’ के लेखक कौन हैं-
(A) जयशंकर प्रसाद
(B) रामचन्द्र शुक्ल
(C) मुंशी प्रेमचंद

(D) महादेवी वर्मा
View Solution

296. निम्नलिखित में तुलसीदास जी की रचना कौन-सी है-
(A) विनय पत्रिका
(B) कवित्त रत्नाकर
(C) साहित्य लहरी
(D) काशी
View Solution

297. साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त ‘निराला की साहित्य साधना’ किसकी कृति है-
(A) रामविलास शर्मा
(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(C) नामवर सिंह
(D) भवानी प्रसाद मिश्र
View Solution

298. निम्नलिखित में से कौन रीतिकालीन कवि है-
(A) सुमित्रानंदन पंत
(B) दिनकर
(C) हरिऔध

(D) भूषण
View Solution

299. ‘एक मुलाकात’ कहानी की कथाकार कौन है-
(A) अलका सरावगी
(B) कृष्णा सोबती
(C) दीप्ति खण्डेलवाल

(D) उषा राजे
View Solution

300. ‘आधे-अधूरे किस विधा की रचना है-
(A) नाटक 
(B) एकांकी
(C) कहानी
(D) उपन्यास
View Solution

error: Content is protected !!
Scroll to Top