प्रमुख रचनाएँ एवं पुरस्कार

61. चिन्तामणि’ किसका निबन्ध संग्रह है-
(A) बालमुकुन्द गुप्त
(B) हमारी प्रसाद द्विवेदी
(C) रामचन्द्र शुक्ल
(D) श्यामसुन्दर दास

View Solution

62. ‘काशी नागरी प्रचारिणी सभा की स्थापना किस वर्ष हुई-
(A) 1893 ई.
(B) 1900 ई.
(C) 1903 ई.
(D) 1905 ई.
View Solution

63. हिन्दी के सुप्रसिद्ध आंचलिक उपन्यासकार इनमें से कौन हैं-
(A) प्रेमचन्द

(B) रांगेय राघव
(C) फणीश्वरनाथ रेणु
(D) अमृतराय
View Solution

64. ‘रामचरितमानस’ में काण्ड का सही क्रम है-
(A) सुन्दरकाण्ड, अयोध्याकाण्ड, बालकाण्ड,
लंकाकाण्ड
(B) बालकाण्ड, अयोध्याकाण्ड, सुन्दरकाण्ड, लंकाकाण्ड
(C) अयोध्याकाण्ड, बालकाण्ड, सुन्दरकाण्ड, लंकाकाण्ड
(D) लंकाकाण्ड, अयोध्याकाण्ड, बालकाण्ड, सुन्दरकाण्ड
View Solution

65. ‘कविवचन सुधा’ के सम्पादक थे-
(A) राजा शिवप्रसाद सितारे हिंद

(B) भारतेन्दु
(C) बालमुकुंद गुप्त
(D) गुलाबराय
View Solution

66. हम दीवानों की क्या हस्ती हैं आज यहाँ कल वहाँ चले। मस्ती का आलम साथ चला, हम धूल उड़ाते जहाँ चले प्रस्तुत पंक्तियों के रचयिता हैं-
(A) सियारामशरण गुप्त

(B) भगवती चरण वर्मा
(C) सुभद्रा कुमारी चौहान
(D) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
View Solution

67. निम्नांकित में से आचार्य चतुरसेन रचित उपन्यास का नाम है-
(A) गोदान
(B) गढ़ कुण्डार
(C) चन्द्रकान्ता
(D) सोमनाथ
View Solution

68. ‘साकेत’ महाकाव्य के रचयिता है-
(A) जयशंकर प्रसाद
(B) सुमित्रानंदन पंत गुप्त
(C) मैथिलीशरण
(D) नागार्जुन
View Solution

69. नागरी प्रचारिणी सभा की स्थापना किस युग में हुई-
(A) भारतेंदु युग में

(B) द्विवेदी युग में
(C) छायावाद युग में
(D) छायावादोत्तर युग में
View Solution

70. तरुवर फल नहिं खात है, सरवर पियहिं न पान । प्रस्तुत पंक्ति के रचयिता हैं-
(A) रहीम
(B) कबीरदास
(C) रसखान

(D) बिहारी
View Solution

71. ‘अपने-अपने पिंजरे’ आत्मकथा किसकी है-
(A) ओमप्रकाश वाल्मीकि

(B) मोहनदास नैमिशराय
(C) जयप्रकाश कर्दम
(D) श्योराज सिंह ‘बेचैन’
View Solution

72. ‘इदन्नमम्’ रचना किसकी है-
(A) ममता कालिया
(B) मन्नू भंडारी
(C) चित्रा मुद्गल
(D) मैत्रेयी पुष्पा
View Solution

73. ‘इंदु’ पत्रिका के सम्पादक का नाम है-
(A) अम्बिकाप्रसाद गुप्त

(B) जगदीश गुप्त
(C) चन्द्रधर शर्मा ‘गुलेरी’
(D) काशी प्रसाद जायसवाल
View Solution

74. ‘वापसी’ कहानी में किस पात्र की वापसी का जिक्र है-
(A) गणेशी
(B) नरेन्द्र
(C) रसखान

(D) गजाधर बाबू
View Solution

75. ‘हिन्दुस्तानी’ भाषा का रूप क्या है-
(A) संस्कृतनिष्ठ
(B) हिन्दी-उर्दू मिश्रित
(C) दक्खिनी हिन्दी
(D) ब्रज अवधी का मिश्रित रूप
View Solution

76. ‘दिल्ली में एक मौत’ किस कहानीकार की रचना है-
(A) मोहन राकेश
(B) भीष्म साहनी

(C) कमलेश्वर
(D) निर्मल वर्मा
View Solution

77. कवि कालिदास की ‘अभिज्ञान शाकुन्तलम’ का हिन्दी अनुवाद किसने किया—
(A) सदासुख लाल
(B) गोस्वामी विट्ठलनाथ

(C) राजा शिव प्रसाद
(D) राजा लक्ष्मण सिंह
View Solution

78. किस काल को स्वर्णकाल कहा जाता है-
(A) रीति काल
(B) भक्ति काल

(C) आदि काल
(D) आधुनिक काल
View Solution

79. निम्नलिखित में से अष्टछाप का कवि कौन नहीं है-
(A) मलूकदास
(B) सूरदास

(C) परमानंददास
(D) कुंभनदास
View Solution

80. निम्नलिखित में कौन-सा एक उपन्यास जैनेन्द्र द्वारा रचित है-
(A) पुनर्नवा
(B) परख

(C) सेवासदन
(D) एकदा नैमिषरण्य
View Solution

81. हिन्दी गद्य का जन्मदाता किसको माना जाता है-
(A) प्रताप नारायण मिश्र
(B) महावीर प्रसाद द्विवेदी
(C) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
(D) बालकृष्ण भट्ट
View Solution

82. ‘गीतांजलि’ के रचयिता कौन है-
(A) महादेवी वर्मा
(B) प्रेमचंद

(C) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(D) कल्हण
View Solution

83. सूरदास की भक्ति किस भाव की थी-
(A) दासभाव
(B) सखाभाव
(C) पतिभाव
(D) स्वामीभाव
View Solution

84. ‘आधा गाँव’ उपन्यास के लेखक कौन हैं-
(A) उदयशंकर भद्र
(B) राही मासूम रजा
(C) नागार्जुन
(D) राजेन्द्र यादव
View Solution

85. ‘मानस का हंस’ किसके जीवन पर आधारित उपन्यास है-
(A) सूर 
(B) कबीर
(C) तुलसी
(D) रसखान
View Solution

86. माटी हो गई सोना’ गद्य की विद्या है-
(A) संस्मरण
(C) लघुकथा
(B) रेखाचित्र
(D) जीवन वृत्तांत
View Solution

87. निम्न में से कौन-सा लेखक समालोचक नहीं है-
(A) रामचन्द्र शुक्ल
(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C) डॉ. श्यामसुन्दर वास
(D) सरदार पूर्ण सिंह
View Solution

88. घनानन्द को किस युग का कवि माना जाता है-
(A) आदिकाल 
(B) भक्तिकाल
(C) रीतिकाल

(D) भारतेन्दु काल
View Solution

89. तोड़ती पत्थर (कविता) के कवि हैं-
(A) सुभद्रा कुमारी चौहान
(B) महादेवी वर्मा

(C) सूर्यकान्त त्रिपाठी ‘निराला’
(D) माखन लाल चतुर्वेदी
View Solution

90. ‘हार की जीत’ (कहानी) के कहानीकार हैं-
(A) सुदर्शन
(B) यादवेन्द्र शर्मा ‘चन्द्र’
(C) कमलेश्वर
(D) रांगेय राघव
View Solution

error: Content is protected !!
Scroll to Top