प्रमुख रचनाएँ एवं पुरस्कार

331. ‘सतसई’ के लेखक कौन हैं-
(A) भगवती चरण वर्मा

(B) बिहारी लाल
(C) अशोक सर्राफ
(D) हरिवंश राय बच्चन

View Solution

332. ‘जंगल जहाँ शुरू होता है’ उपन्यास के रचयिता कौन हैं-
(A) भीष्म साहनी
(B) नरेन्द्र कोहली

(C) राजेन्द्र यादव
(D) संजीव
View Solution

333. ‘अंचल’ किस साहित्यकार का उपनाम है-
(A) हरिवंश राय
(B) बालकृष्ण शर्मा
(C) बद्रीनाथ भट्ट
(D) रामेश्वर शुक्ल
View Solution

334. इनमें से कौन-सी कृति कवि सूरदास की नहीं है-
(A) साहित्य लहरी
(B) सूरसागर

(C) सूरसारावली
(D) सुंदर विलास
View Solution

335. ‘निष्कवच’ उपन्यास किस लेखक की कृति है-
(A) राजी सेठ
(B) शिवानी
(C) कृष्णा सोबती
(D) अमृता प्रीतम
View Solution

336. निम्न में से सही जोड़ी चुनिए-
(A) महादेवी वर्मा-ख्याति
(B) नासिर शर्मा-त्रियाहठ
(C) जयशंकर प्रसाद – यामा
(D) सुमित्रानंदन पंत – चिदम्बरा
View Solution

337. कबीर जी की रचनाएँ निम्न में से किसमें संकलित हैं-
(A) मृगावती 
(B) सूरसागर
(C) पदावली

(D) बीजक
View Solution

338. ‘विनय पत्रिका’ किस कवि की रचना है-
(A) रहीम
(B) कबीर
(C) सूरदास
(D) तुलसीदास
View Solution

339. ‘कुमारसम्भव’ के रचयिता कौन है-
(A) सूरदास
(B) कालिदास
(C) कबीर
(D) तुलसीदास
View Solution

340. सन् 1974 में साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त शिवमंगल सिंह सुमन की रचना ‘मिट्टी की बारात’ किस विधा की कृति है-
(A) नाटक
(B) काव्य
(C) उपन्यास

(D) कथा
View Solution

341. नाटक स्कन्दगुप्त की रचना किसने की—
(A) प्रेमचन्द
(B) जैनेन्द्र कुमार
(C) जयशंकर प्रसाद

(D) मालती जोशी
View Solution

342. भारतेन्दु हरिश्चन्द्र द्वारा सम्पादित पत्रिका इनमें से एक नहीं है, पहचानिए-
(A) आनन्द कादम्बिनी
(B) हरिश्चन्द्र मैगजीन
(C) बालाबोधिनी

(D) कविवचन सुधा
View Solution

343. इनमें से मैथिलीशरण गुप्त की रचना कौन-सी नहीं है-
(A) साकेत
(B) प्रिय प्रवास
(C) भारत-भारती
(D) रंग में भंग
View Solution

344. अमीर खुसरो का वास्तविक नाम क्या था-
(A) अब्दुल राही
(B) शिव प्रसाद
(C) अबुल हसन
(D) सुदर्शन
View Solution

345. महादेवी वर्मा का प्रथम काव्य संकलन कौन-सा है—
(A) नीरजा
(B) रश्मि
(C) नीहार
(D) दीपशिखा
View Solution

346. ‘रेशमी टाई’ एकांकी संग्रह कौन है-
(A) वेद प्रताप वैदिक

(B) रामकुमार वर्मा
(C) अमृता प्रीतम
(D) रमाशंकर शुक्ल रसाल
View Solution

347. पंडित बनारसी दास द्वारा लिखित हिन्दी की पहली आत्मकथा का नाम क्या है-
(A) चाँद-सूरज के बीरन

(B) मेरा जीवन प्रवाह
(C) मेरी आत्म कहानी

(D) अर्द्धकथानक
View Solution

348. ‘भारत रत्न’ विभूषित कवि कौन से हैं-
(A) सुभद्रा कुमारी चौहान
(B) गुलजार
(C) प्रदीप

(D) इनमें से कोई नहीं
View Solution

349. रेहन पर रग्घू’ किस लेखक का उपन्यास है-
(A) मैत्रेयी पुष्पा
(B) काशीनाथ सिंह
(C) गोविन्द मिश्र
(D) दूधनाथ सिंह
View Solution

350. ‘मिलजुल मन’ किसकी रचना है-
(A) चित्रा मुद्गल
(B) मृदुला गर्ग

(C) नासिरा शर्मा
(D) ममता कालिया
View Solution

351. ‘जिंदगीनामा’ के लेखक कौन हैं-
(A) कालिवास
(B) केदारनाथ सिंह
(C) कैफी आजमी
(D) कृष्णा सोबती
View Solution

352. ‘झूठा सच’ के लेखक कौन हैं-
(A) मैथिलीशरण गुप्त
(B) विष्णु प्रभाकर

(C) कबीर 
(D) यशपाल
View Solution

353. ‘लज्जा’ किस लेखक / लेखिका की कृति है-
(A) यशपाल
(B) तस्लीमा नसरीन

(C) कन्हैया लाल
(D) जैनेन्द्र कुमार
View Solution

354. मिर्जा गालिब किस शासक के दरबारी कवि रहे थे-
(A) बहादुर शाह जफर
(B) अकबर
(C) शाहजहाँ
(D) हुमायूँ
View Solution

355. इनमें से कौन-सी रचना ‘रांगेय राघव’ की नहीं है-
(A) अधूरी मूरत
(B) जीवन के पहलू
(C) देवदासी
(D) साम्राज्य का वैभव
View Solution

356. अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध जी की प्रसिद्ध रचना कौन-सी है-
(A) झरना
(B) प्रिय प्रवास
(C) प्रेम प्रलाप
(D) अंधा युग
View Solution

357. निम्नलिखित प्रश्न के चार विकल्पों में से उस सही विकल्प का चयन करें जो बताता है कि फणीश्वरनाथ रेणु द्वारा रचित उपन्यास कौन-सा है—
(A) मधुशाला
(B) मैला आंचल
(C) मुद्राराक्षस
(D) मृगनयनी
View Solution

358. निम्नलिखित प्रश्न के चार विकल्पों में से उस सही विकल्प का चयन करें जो बताता है कि इनमें से कौन-सी मीराबाई द्वारा रचित रचना नहीं है- 
(A) राग गोविंद
(B) गीत गोविंद

(C) राग सोरठ के पद
(D) वैदेही वनवास
View Solution

359. इनमें से कौन-सी गजानन माधव मुक्तिबोध जी द्वारा रचित रचना नहीं है-
(A) अंधा युग
(B) चाँद का मुँह टेढ़ा
(C) भूरी-भूरी खाक धूल
(D) नए साहित्यकार का सौंदर्य शास्त्र
View Solution

360. निम्नलिखित प्रश्न के चार विकल्पों में से उस सही विकल्प का चयन करें जो बताता है कि पृथ्वीराज रासो किस लेखक की रचना है-
(A) चन्दबरदाई
(B) कल्हण
(C) वाल्मीकि
(D) हर्षवर्धन
View Solution

error: Content is protected !!
Scroll to Top