प्रमुख रचनाएँ एवं पुरस्कार

211. ‘हिन्दी नयी चाल में ढली सन् 1873 ई. में यह किसका कथन है-
(A) रामविलास शर्मा
(B) रामचन्द्र शुक्ल

(C) किशोरीदास वाजपेयी
(D) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र

View Solution

212. ‘खालिकबारी’ किसकी रचना है-
(A) खालिक खलक
(B) रहीम

(C) अमीर खुसरो
(D) अकबर
View Solution

213. कबीर ने समाज सुधार के अन्तर्गत किसका उपदेश नहीं दिया-
(A) मूर्ति पूजा का विरोध
(B) जाति प्रथा का खंडन
(C) स्त्री-पुरुष की समानता
(D) हिन्दू-मुस्लिम पाखंड का खंडन
View Solution

214. ‘चिन्तामणि’ किस लेखक की कृति है-
(A) बाबू गुलाबराय
(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(C) डॉ. नगेन्द्र
(D) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल
View Solution

215. ‘संसद के सड़क तक (काव्य) के रचनाकार हैं-
(A) श्रीकांत वर्मा

(B) सुदामा पांडेय ‘धूमिल ‘
(C) अज्ञेय

(D) रघुवीर सहाय
View Solution

216. इनमें से कौन-सा उपन्यास इलाचन्द्र जोशी का नहीं है-
(A) त्यागपत्र 
(B) मुक्तिपथ
(C) संन्यासी

(D) ऋतुचक्र
View Solution

217. ‘माधुरी’ पत्रिका का प्रकाशन कहाँ से होता था-
(A) आगरा
(B) इलाहाबाद
(C) कानपुर
(D) लखनऊ
View Solution

218. ‘हिन्दी नवजीवन’ के सम्पादक कौन थे-
(A) बाबू राजेन्द्र प्रसाद

(B) काका कालेलकर
(C) गांधी जी
(D) नेहरू जी
View Solution

219. ‘एक बूँद सहसा उछली’ किस विधा की रचना है-
(A) यात्रा-वृत्तान्त

(B) संस्करण
(D) निबन्ध
(C) रेखाचित्र
View Solution

220. ‘समय देवता’ किस कवि की कविता है-
(A) केदारनाथ अग्रवाल
(B) नागार्जुन

(C) माखनलाल चतुर्वेदी
(D) नरेश मेहता
View Solution

221. निम्न में से किस पत्रिका का सम्बन्ध इलाहाबाद से है-
(A) ब्राह्मण
(B) हिन्दी प्रदीप
(C) समन्वय
(D) माधुरी
View Solution

222. ‘भूतनाथ’ के रचयिता कौन हैं-
(A) गोपालराम गहमरी

(B) देवकीनन्दन खत्री
(C) ठाकुर जगमोहन सिंह
(D) लज्जाराम शर्मा
View Solution

223. इनमें कौन-सा महाकाव्य नहीं है-
(A) लोकायतन
(B) रामदूत
(C) गंगावतरण
(D) कुरुक्षेत्र
View Solution

224. सन् 2001 में कथाकार संजीव को उनकी किस रचना के लिए ‘इंदु शर्मा अन्तर्राष्ट्रीय कथा सम्मान, लंदन’ दिया गया-
(A) सात समंदर पार
(B) डायन
(C) जंगल जहाँ शुरू होता है
(D) ऑपरेशन जोना की
View Solution

225. ‘यामा’ के रचयिता हैं-
(A) सुमित्रानन्दन पंत
(B) सुभद्रा कुमारी चौहान

(C) वर्मा
(D) मीराबाई
View Solution

226. ‘संदेश रासक’ के रचयिता हैं-
(A) अमीर खुसरो
(B) अब्दुर रहमान

(C) रसनिधि
(D) रसलीन
View Solution

227. वैशाली की नगरवधू’ किसका उपन्यास है-
(A) जैनेन्द्र
(B) अमृतलाल नागर
(C) आचार्य चतुरसेन शास्त्री
(D) भगवतीचरण वर्मा
View Solution

228. ‘गुनाहों का देवता’ उपन्यास का लेखक कौन है?
(A) कमलेश्वर
(B) धर्मवीर भारती
(C) अमृत राय
(D) मनोहर श्याम जोशी
View Solution

229. इनमें से कौन-सा उपन्यास अज्ञेय का है-
(A) कर्बला

(B) नदी के द्वीप
(C) मछली मरी हुई
(D) राग दरबारी
View Solution

230. राहुल सांकृत्यायन ने हिन्दी का प्रथम कवि किसे माना है-
(A) सरहपाद

(B) पुष्य
(C) शालिभद्र सूरि
(D) स्वयंभू
View Solution

231. ‘चीफ की दवात (कहानी) के रचनाकार हैं-
(A) डॉ. देवराज
(B) राजेन्द्र यादव
(C) भीष्म साहनी
(D) दुष्यंत कुमार
View Solution

232. निम्न में से मुसलमान होते हुए भी कौन-सा कवि कृष्ण भक्त हुआ था-
(A) रहीमदास
(B) मलिक मोहम्मद जायसी
(C) कबीरदास
(D) रसखान
View Solution

233. अष्टछाप के कवियों में प्रथम नियुक्त कीर्तनकार कवि कौन थे-
(A) नंददास
(B) कृष्णदास
(C) सूरदास
(D) कुंभनदास
View Solution

234. ‘ठेले पर हिमालय’ किस विधा की रचना है-
(A) उपन्यास
(B) कहानी
(C) यात्रा-वृत्त
(D) निबंध
View Solution

235. बिहारी ने क्या लिखे-
(A) पद
(B) दोहे
(C) चौपाई

(D) कवित्त
View Solution

236. पहले मैं सन्नाटा बुनता हूँ’ किसकी पंक्ति है-
(A) अज्ञेय
(B) नागार्जुन
(C) रामकुमार वर्मा
(D) शमशेर बहादुर सिंह
View Solution

237. ‘पृथ्वीराज रासो’ किस काल की रचना है-
(A) आदिकाल
(B) रीतिकाल
(C) भक्तिकाल
(D) आधुनिक काल
View Solution

238. निम्नलिखित में से कौन छायावादी कवि है?
(A) भारत भूषण अग्रवाल
(B) तुलसीदास
(C) सुमित्रानंदन पंत
(D) नागार्जुन
View Solution

239, आत्मजयी’ के रचयिता है-
(A) श्रीकांत वर्मा
(B) नरेश मेहता
(C) कुँवर नारायण
(D) मुक्तिबोध
View Solution

240. ब्रजभाषा की एक प्रमुख रचना का नाम है-
(A) पंचवटी 
(B) उर्वशी
(C) सूरसागर
(D) चिदंबरा
View Solution

error: Content is protected !!
Scroll to Top