प्रमुख रचनाएँ एवं पुरस्कार

241. ‘हिन्दी प्रदीप के यशस्वी सम्पादक का नाम है-
(A) राधा कृष्ण गोस्वामी

(B) बालकृष्ण भट्ट
(C) अम्बिका दत्त व्यास
(D) लाला भगवानदीन

View Solution

242. निम्नलिखित में से कौन-सी प्रेमचन्द द्वारा लिखित पुस्तक नहीं है-
(A) कायाकल्प
(B) जय-पराजय

(C) रंगभू
(D) प्रेमाश्रय
View Solution

243. 17वें ‘रमाकांत स्मृति कहानी पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया था-
(A) चित्रा मुद्गल
(B) असगर वजाहत
(C) हंद्रा डांगी
(D) मनोज कुमार पाण्डेय
View Solution

244. मुक्तिबोध के लिए जैनेन्द्र कुमार को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था-
(A) सरस्वती पुरस्कार

(B) साहित्य अकादमी पुरस्कार
(C) ज्ञानपीठ पुरस्कार
(D) मंगला प्रसाद परितोषिक
View Solution

245. ‘अंधेर नगरी’ नाटक के रचयिता हैं-
(A) जयशंकर प्रसाद

(B) मोहन राकेश
(C) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
(D) भीष्म साहनी
View Solution

246. सन् 2014 के साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता उपन्यासकार रमेश चन्द्र शाह के उपन्यास का नाम क्या है-
(A) आग की हँसी
(B) रेहन पर रग्घू
(C) विनायक
(D) मिलजुल मन
View Solution

247. ‘देवदास’ उपन्यास पर तीन बार फिल्म बन चुकी है। उपन्यासकार का क्या नाम है-
(A) प्रेमचंद
(B) शरतचन्द्र चट्टोपाध्याय
(C) धर्मवीर भारती
(D) रामचन्द्र शुक्ल
View Solution

248. तुलसीदास द्वारा रचित रामचरितमानस में कितने कांड हैं-
(A) 8
(B) 5
(C) 7
(D) 12
View Solution

249. कौन-सी रचना तुलसीदास की नहीं है-
(A) दोहावली
(B) गीतावली
(C) रामचरित मानस
(D) यामा
View Solution

250. निम्नलिखित कवियों में से गांधी जी ने किस कवि को राष्ट्रकवि का सम्मान दिया-
(A) महादेवी वर्मा

(B) जयशंकर प्रसाद
(C) मैथिलीशरण गुप्त
(D) सुमित्रानंदन पंत
View Solution

251. कौन-सी कृति महादेवी वर्मा की है-
(A) नीहार
(B) साकेत
(C) कामायनी
(D) प्रिय प्रवास
View Solution

252. ‘जयद्रथ वध’ किसकी रचना है-
(A) जयशंकर प्रसाद
(B) मैथिलीशरण गुप्त
(C) सूर्यकान्त त्रिपाठी ‘निराला’
(D) सुमित्रानंदन पंत
View Solution

253. ‘अतीत के चलचित्र’ किसकी रचना है-
(A) महादेवी वर्मा
(B) अयोध्या सिंह
(C) सियाराम शरण गुप्त
(D) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
View Solution

254. प्रथम विश्व हिन्दी साहित्य सम्मेलन सन् ……..में ………..में आयोजित किया गया था। रिक्त स्थान के लिए उचित विकल्प कौन-सा है-
(A) 1955, दिल्ली 
(B) 1945, उदयपुर
(C) 1910, वाराणसी
(D) 1975, नागपुर
View Solution

255. ‘कठिन काव्य का प्रेत’ कहलाते हैं-
(A) अज्ञेय
(B) पद्माकर
(C) केशव
(D) बिहारी
View Solution

256. आधुनिक युग की मीरा मानी जाती हैं-
(A) सुभद्रा कुमारी चौहान
(B) महादेवी वर्मा
(C) चंद्रमुखी
(D) चकोरी
View Solution

257. ‘सितारे हिंद’ किस लेखक का उपनाम था-
(A) राजा लक्ष्मण सिंह
(B) बाल मुकुंद गुप्त
(C) राजा शिव प्रसाद
(D) राजेन्द्र प्रसाद
View Solution

258. ‘रानी केतकी की कहानी’ के कहानीकार हैं-
(A) इंशा अल्ला खां
(B) माधव राव सप्रे
(C) किशोरी लाल गोस्वामी
(D) वृंदावन लाल वर्मा
View Solution

259. ‘आँसू’ किसका प्रमुख काव्य है-
(A) मैथिलीशरण गुप्त
(B) जयशंकर प्रसाद
(C) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’

(D) सुमित्रा नंदन पंत
View Solution

260. भारतेन्दु युग की समय सीमा है-
(A) 1850 से 1900
(B) 1789 से 1887
(C) 1875 से 1965
(D) 1900 से 2010
View Solution

261. हिन्दी रेखाचित्र का विकास ………. के बाद हुआ है?
(A) 1900
(B) 1936
(C) 1950
(D) 1955
View Solution

262. भारत में मार्क्सवादी चिंतन परम्परा और समालोचना के समर्थ प्रवक्ता है-
(A) डॉ. नगेन्द्र
(B) डॉ. रामविलास शर्मा
(C) डॉ. भास्कर
(D) डॉ. चिन्मय
View Solution

263. अंग्रेजी के Romanticism के लिए हिन्दी प्रयुक्त शब्द है-
(A) प्रकृतिवाद
(B) छायावाद
(C) स्वच्छन्दतावाद
(D) साम्यवाद
View Solution

264. ‘रासो चरित काव्य है और उसकी रचना रासक शैली में हुई थी ।’ यह कथन है-
(A) आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी
(B) आचार्य चतुरसेन शास्त्री
(C) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल
(D) आचार्य क्षिति मोहन सेन
View Solution

265. हीरामन सुआ का उल्लेख आता है-
(A) कबीर ग्रंथावली
(B) पद्मावत
(C) सूरसागर
(D) रामचरित मानस
View Solution

266. अलका सरावगी को किस रचना के लिए हिन्दी साहित्य अकादमी का पुरस्कार मिला-
(A) यारों के यार
(B) एक लड़की
(C) कलिकथा : वाया बाईपास
(D) कितना बड़ा झूठ
View Solution

267. “बरियाँ बीती बल गया, अस बुरा कमाया। हरि जिन छाँड़े हाथ थैं, दिन नेड़ा आया ॥ ” उक्त पंक्ति के रचनाकार कौन हैं-
(A) कबीरदास
(B) रहीम
(C) सूरदास
(D) घनानन्द
View Solution

268. हिन्दी साहित्य की प्रथम कहानी का नाम क्या है-
(A) प्रेम सागर
(B) इन्दुमती
(C) रानी केतकी की कहानी
(D) आकाश दीप
View Solution

269. ‘व्यास’ पुरस्कार से सम्मानित उपन्यास ना भूतो ना भविष्यति किस लेखक की रचना है-
(A) कुँवर नारायण
(B) रामदरश मिश्र
(C) नरेन्द्र कोहली
(D) नरेश मेहता
View Solution

270. कौन-सी पत्रिका के सम्पादक महावीर प्रसाद द्विवेदी थे-
(A) ब्रह्मा
(B) सरस्वती
(C) विशाल भारत
(D) हिन्दी प्रदीप
View Solution

error: Content is protected !!
Scroll to Top