प्रमुख रचनाएँ एवं पुरस्कार |
1. महादेवी वर्मा को किस पुस्तक पर ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला था-
(A) नीरजा
(B) नीहार
(C) रश्मि
(D) यामा
2. इनमें से कौन भक्तिकालीन कवि नहीं है-
(A) बिहारी
(B) सूरदास
(C) कबीरदास
(D) तुलसीदास
3. ‘राम की शक्ति पूजा किसकी कृति है-
(A) पन्त
(B) प्रसाद
(C) निराला
(D) रामविलास शर्मा
4. अंधा युग’ किसकी कृति है-
(A) नरेन्द्र शर्मा
(B) मुक्तिबोध
(C) केदारनाथ अग्रवाल
(D) धर्मवीर भारती
5. बिहारी सतसई’ के रचयिता कौन हैं—
(A) सूरदास
(B) केशवदास
(C) बिहारीलाल
(D) तुलसीदास
6. जयशंकर प्रसाद बहुत बड़े नाटककार थे। उन्होंने …………….. नाटक की रचना की।
(A) अजातशत्रु
(B) शशिगुप्त
(C) झाँसी की रानी
(D) राजमुकुट
7. निम्न में से रीतिकालीन कवि कौन है-
(A) मीराबाई
(B) सूरदास
(C) नाभादास
(D) बिहारीलाल
8. ‘अन्या से अनन्या’ किसकी रचना है-
(A) मैत्रेयी पुष्पा
(B) मृदुला गर्ग
(C) कृष्णा सोबती
(D) प्रभा खेतान
9. ‘पिता’ कहानी के लेखक कौन हैं-
(A) शेखर जोशी
(B) उषा प्रियवंदा
(C) उदय प्रकाश
(D) ज्ञानरंजन
10. ‘हिन्दी नए चाल में ढली’ कथन किसका है-
(A) हजारीप्रसाद द्विवेदी
(B) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
(C) रामचन्द्र शुक्ल
(D) नागेन्द्र
11. ‘लोकायतन’ किस कवि की रचना है-
(A) सोहन लाल द्विवेदी
(B) सुमित्रानन्दन पन्त
(C) श्रीधर पाठक
(D) महादेवी वर्मा
12. कवि केशवदास की कौन-सी कृति अपने वर्ण्य विषय की अपेक्षा छन्दों की विविधता में भटक गई लगती है-
(A) रामचन्द्रिका
(B) कविप्रिया
(C) रसिकप्रिया
(D) रतन बावनी
13. ‘विभावानुभावव्यभिचारिसंयोगादरसनिष्पतिः’ सूत्र किसका है-
(A) भरतमुनि
(B) कुन्तक
(C) वामन
(D) क्षेमेन्द्र
14. ‘पंच परमेश्वर’ (कहानी) के लेखक हैं-
(A) रामधारी सिंह दिनकर
(B) प्रेमचन्द
(C) मैथिलीशरण गुप्त
(D) सुमित्रानन्दन पंत
15. तुलसीदास ने अपनी रचनाओं में किसका वर्णन किया है-
(A) शिव
(B) राम
(C) कृष्ण
(D) विष्णु
16. ‘त्यागपत्र’ (उपन्यास) किसकी रचना है-
(A) प्रेमचंद
(B) जैनेन्द्र कुमार
(C) अज्ञेय
(D) रेणु
17. आधुनिक हिन्दी साहित्य की पहली आत्म कथा के लेखक कौन माने जाते हैं-
(A) बाबू श्यामसुन्दर दास
(B) देवेन्द्र सत्यार्थी
(C) हरिवंशराय बच्चन
(D) जयशंकर प्रसाद
18. वीसलदेव रासो के रचयिता का नाम क्या है-
(A) चन्दबरदाई
(B) जगनिक
(C) दलपति विजय
(D) नरपति नाल्ह
19. ‘चन्दायन’ किसकी कृति है-
(A) जायसी
(B) मुल्ला दाऊद
(C) शेखनबी
(D) कुतुबन
20. ‘कविता क्या है ?’ निबन्ध के लेखक हैं-
(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(B) श्यामसुन्दर दास
(C) महावीर प्रसाद द्विवेदी
(D) रामचन्द्र शुक्ल
21. राग दरबारी (उपन्यास) के रचयिता हैं-
(A) राही मासूम रजा
(B) श्रीलाल शुक्ल
(C) हरिशंकर परसाई
(D) शरद जोशी
22. ‘श्रद्धा’ किस कृति की नायिका है-
(A) कामायनी
(B) कुरुक्षेत्र
(C) रामायण
(D) साकेत
23. ‘त्यागपत्र’ उपन्यास के लेखक कौन हैं-
(A) अज्ञेय
(B) इलाचन्द्र जोशी
(C) देवराज
(D) जैनेन्द्र
24. बिहारी किस राजा के दरबारी कवि थे-
(A) महाराणा प्रताप
(B) शिवाजी
(C) जय सिंह
(D) तेजसिंह
25. ‘शेष कादम्बरी’ के रचयिता हैं-
(A) नरेश मेहता
(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C) बाणभट्ट
(D) अलका सरावगी
26. ‘गागर में सागर भरने का कार्य किस कवि ने किया है-
(A) बिहारी
(B) रसखान
(C) घनानन्द
(D) सूरदास
27. ‘वापसी’ किस विद्या में रचित है-
(A) आत्मकथा
(B) कहानी
(C) संस्मरण
(D) यात्रा वृत्त
28. ‘मधुशाला’ के रचयिता कौन है-
(A) माखनलाल चतुर्वेदी
(B) हरिवंश राय ‘बच्चन’
(C) बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’
(D) रामनरेश त्रिपाठी
29. ‘एक कंठ विषपायी’ किसकी रचना है-
(A) सर्वेश्वर
(B) दुष्यंत
(C) धर्मवीर भारती
(D) कुंदर नारायन
30. जायसीकृत ‘पद्मावत’ है-
(A) पुराण काव्य
(B) धर्म काव्य
(C) रूपक काव्य
(D) चम्पू काव्य