प्रमुख रचनाएँ एवं पुरस्कार |
301. मुंशी प्रेमचंद किस पत्रिका के सम्पादक रहे है
(A) प्रताप
(B) हंस
(C) सरस्वती
(D) सुधा वर्षा
302. इनमें से ‘नागार्जुन द्वारा रचित रचना कौन सी नहीं है-
(A) मैं उस जनपद का कवि हूँ
(B) बादलों को घिरते देखा है
(C) तुमने कहा था
(D) पुरानी जूतियों का कोरस
303. हरिवंशराय बच्चन ने अपने इंग्लैण्ड प्रवास काल में कौन-सा गीत संग्रह लिखा-
(A) प्रणय पत्रिका
(B) मिलन यामिनी
(D) एकान्त संगीत
(C) संतरंगिनी
304. ‘निराला’ द्वारा रचित ललित गीतों का संग्रह कौन-सा है?
(A) गीतिका
(B) गीतगुंज
(C) गीतावली
(D) अणिमा
305. ……..’मैथिली’ के सुप्रसिद्ध कवि हैं।
(A) विद्यापति
(B) रामधारी सिंह दिनकर
(C) नागार्जुन
(D) भिखारी ठाकुर
306. ‘मधुशाला’ किसके द्वारा रचित है-
(A) महादेवी वर्मा
(B) मैथिलीशरण गुप्त
(C) हरिवंशराय बच्चन
(D) सुमित्रानंदन पंत
307. ‘हिमगिरि के उत्तुंग शिखर पर बैठ शिला की शीतल छांह …….. ये पंक्तियाँ किस काव्य रचना से हैं-
(A) रश्मिरथी
(B) कामायनी
(C) गुंजन
(D) साकेत
308. ‘काशी का अस्सी’ किसकी रचना है-
(A) काशीनाथ सिंह
(B) भगवानदास मोरवाल
(C) गोविन्द मिश्र
(D) संदीप लोटलीकर
309. ‘चारु चंद्रलेख’ किस उपन्यासकार की रचना है-
(A) आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी
(B) अमृतलाल नागर
(C) हरिवंशराय बच्चन
(D) राम विलास शर्मा
310. मलिक मुहम्मद जायसी ने किस भाषा का सरल और साधारण रूप अपनाया था-
(A) अरबी-फारसी
(B) मागधी
(C) अवधी
(D) ब्रजभाषा
311. बिखरे मोती ……..का पहला कहानी संग्रह है।
(A) दूधनाथ सिंह
(B) नंदकिशोर नौटियाल
(C) सुभद्रा कुमारी चौहान
(D) बनारसीदास चतुर्वेदी
312. टेढ़े-मेढ़े रास्ते (1946), अपने खिलौने (1967) और भूले-बिसरे चित्र (1959) उपन्यास किस साहित्यकार की रचनाएँ हैं-
(A) माखनलाल चतुर्वेदी
(B) वासुदेवशरण अग्रवाल
(C) अज्ञेय
(D) भगवती चरण वर्मा
313. ‘पद्मावत महाकाव्य’ कौन-सी भाषा में लिखा है-
(A) राजस्थानी
(B) खड़ी बोली
(C) अवधी
(D) ब्रज
314. ‘कादम्बरी’ किस लेखक की रचना है-
(A) भवभूति
(B) कदीर
(C) बाणभट्ट
(D) विद्यापति
315. आषाढ़ का एक दिन किसकी रचना है-
(A) निर्मला वर्मा
(B) नरेश मेहता
(C) शंकर शेष
(D) मोहन राकेश
316. इनमें से कौन-सी रचना प्रसिद्ध कथाकार मन्नू भंडारी की नहीं है-
(A) यही सच है
(B) अकेली
(C) नयी नौकरी
(D) पिंजरे की उड़ान
317. प्रकृति का सुकुमार कवि किसे कहा जाता है-
(A) सुमित्रानंदन पंत
(B) महादेवी वर्मा
(C) जयशंकर प्रसाद
(D) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’
318. हिन्दी की प्रमुख पत्रिका ‘धर्मयुग के सम्पादक निम्न में से कौन थे-
(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(B) कमलेश्वर
(C) धर्मवीर भारती
(D) प्रेमचंद
319. कहानी ‘बूढ़ी काकी तथा अन्य नाटक’ की रचनाकार कौन है—
(A) सुधा अरोड़ा
(B) चित्रा मुद्गल
(C) राजी सेठ
(D) कृष्णा सोबती
320. हिन्दी के सफलतम उपन्यासों में गिना जाने वाला ‘आपका बंटी’ की उपन्यासकार कौन है-
(A) मन्नू भंडारी
(B) कृष्णा
(C) मृदुला गर्ग
(D) चित्रा मुद्गल
321. हिन्दी में रिपोर्ताज विधा का जनक किसे माना जाता है-
(A) रामकुमार वर्मा
(B) रामविलास शर्मा
(C) शिवदान सिंह चौहान
(D) नंददुलारे वाजपेयी
322. निम्नलिखित में से हजारी प्रसाद द्विवेदी द्वारा रचित निबन्ध कौन-सा है?
(A) बुढ़ापा
(B) उत्सव
(C) कुटज
(D) कुछ
323. ‘सूर सागर’ किसकी रचना है-
(A) कबीर
(B) सूरदास
(C) कालीदास
(D) तुलसीदास
324. ‘ठीकरे की मंगनी’ उपन्यास किसने लिखा है-
(A) मृदुला गर्ग
(B) सुधा अरोड़ा
(C) सूर्यबाला
(D) नासिरा शर्मा
325. ‘फाँस’ किसकी रचना है-
(A) दूधनाथ सिंह
(B) रवीन्द्र कालिया
(C) नंदकिशोर नौटियाल
(D) संजीव
326. ‘किन्नर देश में यात्रा संस्मरण के लेखक कौन है-
(A) सुमित्रानंदन पंत
(B) भगवती चरण वर्मा
(C) माखनलाल चतुर्वेदी
(D) राहुल सांकृत्यायन
327. ‘पृथ्वीराज रासो किस कवि की रचना है-
(A) सारंगधर
(B) नरपति नाल्ह
(C) चंदबरदाई
(D) जगनिक
328. ‘कामायनी’ किस युग की रचना है-
(A) रहस्यवाद
(B) छायावाद
(C) प्रयोगवाद
(D) प्रगतिवाद
329. तुलसी की भक्ति भावना किस प्रकार की थी-
(A) दास्य भाव की
(B) प्रेम भाव की
(C) सखा भाव की
(D) घृणा भाव की
330. प्रगतिशील लेखक संघ का पहला अधिवेशन किस वर्ष में हुआ था-
(A) सन् 1938
(B) सन् 1943
(C) सन् 1936
(D) सन् 1954