प्रमुख रचनाएँ एवं पुरस्कार |
361. साहित्य अकादमी पुरस्कार का प्रारम्भ कब से हुआ-
(A) 1955
(B) 1947
(C) 1960
(D) 1950
362. हिन्दी अकादमी का शलाका पुरस्कार’ सबसे पहले किसे दिया गया-
(A) तुलसीदास जी
(B) श्री विष्णु प्रभाकर
(C) डॉ. रामविलास शर्मा
(D) रामचन्द्र शुक्ल
363. वरिष्ठ साहित्यकार काशीनाथ सिंह को उनकी कृति ‘रेहन पर रग्घू’ के लिए किस सम्मान से सम्मानित किया गया-
(A) साहित्य अकादमी
(B) कथा सम्मान
(C) राजभाषा सम्मान
(D) शरद जोशी
364. ‘प्रेम में भगवान’ रचना के लिए जैनेन्द्र को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है-
(A) व्यास सम्मान
(B) भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय पुरस्कार
(C) सरस्वती सम्मान
(D) देव पुरस्कार
365. ‘लोकायतन’ कृति के लिए ‘सोवियत लैंड नेहरू पुरस्कार किसे दिया गया था-
(A) सुमित्रानंदन पंत
(B) गोविंद मिश्र
(C) केदारनाथ
(D) रामविलास शर्मा
366. किस भाषा के लिए सन् 1995 में साहित्यकार एम. टी. वासुदेव नायर को ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था-
(A) मलयालम
(B) तमिल
(C) उर्दू
(D) कन्नड़
367. सन् 2006 में ‘सार्क लिटरेरी अवार्ड’ और सन् 2003 में ‘सरोजनी नायडू पुरस्कार से पुरस्कृत होने वाली महिला लेखिका कौन- सी हैं-
(A) मनीषा कुलश्रेष्ठ
(B) नमिता सिंह
(C) उषा प्रियंवदा
(D) मैत्रेयी पुष्पा
368. हिन्दी साहित्य अकादमी की ओर से हर वर्ष शलाका सम्मान पुरस्कार किस क्षेत्र को दिया जाता है-
(A) भाषा संस्कृति
(B) खेलकूद
(C) तकनीकी
(D) हिन्दी को नई दिशा प्रदान करने के लिए
369. इनमें से कौन-सी रचना ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित नहीं है-
(A) यामा
(B) चिदम्बरा
(C) बुनी हुई रस्सी
(D) उर्वशी
370. हिन्दी साहित्य अकादमी से पुरस्कृत रचना ‘कल सुनना मुझे’ किसकी कृति है-
(A) धूमिल
(B) श्री लाल शुक्ल
(C) भीष्म साहनी
(D) यशपाल
371. कला और बूढ़ा चाँद’ के लिए सुमित्रानंदन पंत को किस साहित्य पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया-
(A) ज्ञानपीठ पुरस्कार
(B) व्यास सम्मान
(C) मंगला प्रसाद पारितोषिक
(D) हिन्दी साहित्य अकादमी पुरस्कार
372. वर्ष 1982 में इनमें से किसे ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला है-
(A) जयशंकर प्रसाद
(B) महादेवी वर्मा
(C) बंकिमचंद्र चटर्जी
(D) इनमें से किसी को नहीं
373. भारत-भारती पुरस्कार’ इनमें से किसको सबसे पहले मिला –
(A) रामकुमार वर्मा
(B) जैनेन्द्र
(C) अज्ञेय
(D) महादेवी वर्मा
374. सन् 2013 में धूल पौधों पर’ के लिए गोविंद मिश्र को किस पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया था-
(A) देव पुरस्कार
(B) सरस्वती सम्मान
(C) व्यास सम्मान
(D) सोवियत लैंड नेहरू पुरस्कार
375. निम्न में से कौन-सी कृति सन् 1963 में साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता ‘अमृत राय की है-
(A) निराला की साहित्य साधना
(B) प्रेमचंद कलम का सिपाही
(C) मुक्तिबोध
(D) राग दरबारी
376. किस वर्ष से लेखक और उनकी कृति के लिए ‘साहित्य अकादमी पुरस्कार’ सम्मानित करना आरम्भ हुआ-
(A) 1955
(B) 1975
(C) 1945
(D) 1965
377. किस कवि को ‘सोवियत लैंड नेहरू पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है?
(A) अज्ञेय
(B) जयशंकर प्रसाद
(C) सुमित्रानंदन पंत
(D) नागार्जुन