प्रमुख रचनाएँ एवं पुरस्कार |
151. ‘चन्द्र हसीनों के खतूत’ उपन्यास के लेखक कौन हैं-
(A) अश्क
(B) अज्ञेय
(C) उग्र
(D) रूद्र
152. हिन्दी का प्रथम महाकाव्य किसे माना जाता है-
(A) पद्मावत
(B) रामचरितमानस
(C) पृथ्वीराज रासो
(D) कोई नहीं
153. इनमें से कौन-सी रचना तुलसी की नहीं है-
(A) बरवै रामायण
(B) रामचन्द्रिका
(C) विनयपत्रिका
(D) दोहावली
154. इनमें कौन-सी रचना केशव की है?
(A) कविप्रिया
(B) गीतावली
(C) पदावली
(D) काव्य निर्णय
155. सूरदास के गुरु कौन थे-
(A) रामानंद
(B) मध्वाचार्य
(C) रामदास
(D) वल्लभाचार्य
156. ‘कामायनी’ किस प्रकार का ग्रंथ है-
(A) खण्ड काव्य
(B) मुक्तक काव्य
(C) महाकाव्य
(D) चम्पू काव्य
157. साहित्य लहरी’ की विषयवस्तु क्या है-
(A) नायिका भेद
(B) अवतार लीला
(C) निर्गुण का खंडन
(D) नीति
158. ‘सारा आकाश’ के लेखक कौन हैं-
(A) कमलेश्वर
(B) मोहन राकेश
(C) राजेन्द्र यादव
(D) मन्नू भण्डारी
159. इनमें से शिवप्रसाद सिंह का उपन्यास कौन-सा है-
(A) नीला चाँद
(B) डाक बंगला
(C) औरत
(D) राग दरबारी
160. ‘पैरों में पंख बाँध कर’ रचना है-
(A) रेखाचित्र
(B) यात्रा वृत्तांत
(C) संस्मरण
(D) कहानी
161. कौन-सी रचना आधुनिक काल का राम काव्य है-
(A) रामचरितमानस
(B) साकेत
(C) रामचन्द्रिका
(D) पउम चरिउ
162. ‘कर्मवीर’ के संपादक थे-
(A) शिवप्रसाद गुप्त
(B) माखनलाल चतुर्वेदी
(C) पराड़कर
(D) गणेश शंकर विद्यार्थी
163. ‘अंधेरे बन्द कमरे’ किसका उपन्यास है-
(A) प्रसाद
(B) कमलेश्वर
(C) मोहन राकेश
(D) इलाचन्द्र जोशी
164. इनमें से राजकमल चौधरी का उपन्यास छाँटिए-
(A) मछली मरी हुई
(B) एक पति के नोट्स
(C) परख
(D) मन वृन्दावन
165. ‘पद्मावत’ किसकी रचना है-
(A) नाभादास
(B) केशव दास
(C) तुलसीदास
(D) जायसी
166. मृदुला गर्ग के उपन्यास ‘मिलजुल मन’ को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है-
(A) देव पुरस्कार
(B) व्यास सम्मान
(C) ज्ञानपीठ
(D) साहित्य अकादमी पुरस्कार
167. मर्यादा किस युग की प्रसिद्ध पत्रिका थी-
(A) छायावादोत्तर युग
(B) भारतेन्दु युग
(C) छायावाद युग
(D) द्विवेदी युग
168. कौन-सा नाटक भारतेन्दु का नहीं है-
(A) भारत दुर्दशा
(B) स्वर्ण विहार
(C) अंधेर नगरी
(D) चन्द्रावली नाटिका
169. अंजो दीदी’ के रचनाकार कौन हैं-
(A) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
(B) उदयशंकर भट्ट
(C) उपेन्द्रनाथ ‘अश्क’
(D) भुवनेश्वर
170. अपने-अपने अजनबी’ उपन्यास के लेखक कौन है-
(A) निर्मल वर्मा
(B) कमलेश्वर
(C) अज्ञेय
(D) राजकमल चौधरी
171. ‘तमस’ उपन्यास के लेखक कौन हैं-
(A) कमलेश्वर
(B) भीष्म साहनी
(C) रमेश वक्षी
(D) निर्मल वर्मा
172. ‘लाल टीन की छत’ किसका उपन्यास है-
(A) कमलेश्वर
(B) धर्मवीर भारती
(C) निर्मल वर्मा
(D) कृष्णा सोबती
173. खड़ी बोली के प्रथम महाकाव्य का नाम क्या है-
(A) साकेत
(B) कामायनी
(C) प्रियप्रवास
(D) लोकायतन
174. अपभ्रंश में कृष्ण काव्य के प्रणेता हैं-
(A) पुष्पदंत
(B) शालिभद्र सूरि
(C) स्वयंभू
(D) हरिभद्र सूरि
175. द्विवेदी युगीन रचना ‘जय भारत’ के रचनाकार हैं-
(A) मैथिलीशरण गुप्त
(B) महावीर प्रसाद द्विवेदी
(C) बालमुकुंद गुप्त
(D) श्रीधर पाठक
176. ऐतिहासिक उपन्यास के लेखक हैं-
(A) मुंशी प्रेमचंद
(B) वृंदावन लाल वर्मा
(C) जयशंकर प्रसाद
(D) हजारी प्रसाद द्विवेदी
177. ‘ठेठ हिन्दी का ठाठ’ के लेखक कौन हैं-
(A) बालकृष्ण भट्ट
(B) प्रेमचन्द
(C) अयोध्या सिंह उपाध्याय
(D) किशोरीलाल गोस्वामी
178. इनमें से कौन-सी रचना जायसी की है-
(A) पद्मावती समय
(B) मृगावती
(C) मधुमालती
(D) पद्मावत
179. प्रथम सूफी प्रेमाख्यान काव्य के रचयिता हैं-
(A) नूर मुहम्मद
(B) जायसी
(C) मुल्ला दाऊद
(D) कुतुबन
180. हिन्दी के प्रथम गद्यकार हैं-
(A) राजा शिवप्रसाद सितारे हिन्द’
(B) लल्लू लाल
(C) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
(D) बालकृष्ण भट्ट