प्रारम्भिक भौतिक विज्ञान |
1. निम्नलिखित में से कौन, द्रव्यमान की इकाई नहीं है?
(A) पौण्ड
(B) किलोग्राम
(C) ग्राम
(D) डाइन
2. बल का मात्रक होता है
(A) किग्रा-मी/से 2
(B) न्यूटन/मी
(C) किग्रा/मी
(D) इनमें से कोई नहीं
3. फैरड किसका मात्रक है?
(A) प्रतिरोध का
(B) चालकत्व का
(C) धारिता का
(D) प्रेरकत्व का
4. ऊष्मा के यान्त्रिक तुल्यांक का मात्रक है
(A) जूल/कैलोरी
(B) जूल
(C) जूल/किग्रा
(D) इनमें से कोई नहीं
5. बल (force) की SI यूनिट क्या है?
(A) केल्विन
(B) न्यूटन
(C) पास्कल
(D) वोल्ट
6. प्रतिरोध को मापने की इकाई क्या है?
(A) ओम
(B) फैरड
(C)हेनरी
(D) वेबर
7. पृथ्वी से लेकर सूर्य तक की अनुमानित दूरी की लम्बाई, की यूनिट है
(A) लाइट इयर्स
(B) एस्ट्रोनोमिकल यूनिट
(C) केल्विन
(D) जूल
8. निम्नलिखित में से सदिश राशि है
(A) स्थिति, वेग
(B) त्वरण, दूरी
(C) चाल, त्वरण
(D) बल, घनत्व
9. निम्नलिखित में से कौन-सा सदिश मात्रक नहीं है?
(A) आवेग
(B) विस्थापन
(C) बल-आघूर्ण
(D) गति
10. दूध का आपेक्षिक घनत्व ज्ञात किया जा सकता है
(A) हाइड्रोमीटर से
(B) हाइग्रोमीटर से
(C) लैक्टोमीटर से
(D) थर्मामीटर से
11. गाइगर मूलर काउन्टर द्वारा जाँच की जाती है
(A) सूर्य किरणों के विकिरण की
(B) रेडियोसक्रिय स्रोत के विकिरण की
(C) समुद्र की गहराई की
(D) लवण घोल की सान्द्रता की
12. निम्नलिखित में से कौन-सा यंत्र धातु भट्टियों के अन्दर के तापमान को मापने के लिए सबसे उचित है?
(A) पाइरोमीटर
(B) थर्मोकपल
(C) थर्मामीटर
(D) थर्मिस्टर
13. मृदा में जल तनाव मापने के लिए प्रयोग किए जाने वाले यन्त्र को क्या कहा जाता है?
(A) प्रकाशमापी
(B) उत्तापमापी
(C) शुष्कार्द्रतामापी
(D) तनावमापी
14. वायुमण्डलीय दबाव को मापने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है?
(A) लैक्टोमीटर
(B) बैरोमीटर
(C) थर्मामीटर
(D) मल्टीमीटर
15. फाउन्टेन पेन का आविष्कार किसने किया था?
(A) बर्ड्सआइस
(B) लूइस ई वॉटरमैन
(C) डॉ ली डी फॉरेस्ट
(D) ऑग्सबर्ग
16. स्टेनलेस स्टील का आविष्कार किसने किया था?
(A) विलियम होवार्ड लिवेन्स
(B) जोसेफ अस्प्दीन
(C) हैरी ब्रियरली
(D) जेम्स डाइसन
17. अल्फ्रेड नोबेल पुरस्कार की स्थापना करने वाले अल्फ्रेड नोबेल ने किस चीज का आविष्कार किया था?
(A) कम्पास
(B) डायनामाइट
(C) पेनिसिलिन
(D) लाइट बल्ब
18. APGAR स्केल क्या है?
(A) पर्वतों की ऊँचाई मापने का स्केल
(B) समय मापने का स्केल
(C) एक नवजात शिशु की भौतिक स्थिति निश्चित करने का स्केल
(D) लम्बी आयु निश्चित करने का स्केल
19. पिस्तौल का आविष्कार किसने किया था?
(A) विलियम हंट
(B) रॉबर्ट एच गोडार्ड
(C) हेनरी ओग्ले
(D) सैमुअल कोल्ट
20. एकसमान वेग से चल रही गाड़ी में से एक व्यक्ति प्लेटफॉर्म पर एक गेंद गिराता है। प्लेटफॉर्म पर खड़े एक प्रेक्षक द्वारा देखी जाने वाली गेंद का पथ कैसा होगा?
(A) ऋजु रेखा
(B) वृत्त
(C) परवलय
(D) इनमें से कोई नहीं
21. जब किसी वस्तु की गति त्वरित होती है, तो
(A) उसकी चाल में सदैव वृद्धि होती है
(B) उसके वेग में सदैव वृद्धि होती है
(C) वह सदैव पृथ्वी की ओर गिरती है
(D) उस पर सदैव कोई बल कार्य करता है
22. न्यूटन का प्रथम गति नियम संकल्पना देता है
(A) ऊर्जा की
(B) कार्य की
(C) संवेग की
(D) जड़त्व की
23. गैलीलियो के गिरते शरीर के नियम को और किस नाम से जाना जाता है?
(A) गति का नियम
(B) न्यूटन का प्रथम नियम
(C) न्यूटन का द्वितीय नियम
(D) न्यूटन का तृतीय नियम
24. रॉकेट किस सिद्धान्त पर कार्य करता है?
(A) न्यूटन के तृतीय नियम
(B) न्यूटन के प्रथम नियम
(C) न्यूटन के द्वितीय नियम
(D) आर्किमिडी़ज के सिद्धान्त
25. गोली छोड़ने के बाद रायफल पीछे की ओर प्रतिक्षेपित होती है। इसका कारण है?
(A) ऊर्जा संरक्षण का नियम
(B) न्यूटन के गति के तृतीय नियम
(C) न्यूटन के गति के प्रथम नियम
(D) न्यूटन के गति के द्वितीय नियम
26. बॉल को लपकते (कैच करते) समय, एक क्रिकेट खिलाड़ी निम्नलिखित में से किसको कम करने के लिए अपना हाथ नीचे कर लेता है?
(A) बल
(B) संवेग
(C) आवेग
(D) कैच करने का समय
27. ब्रेक लगाने पर एक कार मुख्य रूप से _______बल के कारण रुक जाता है।
(A) गुरुत्वाकर्षण
(B) केन्द्राभिमुखी
(C) घर्षण
(D) केन्द्रापसारक
28. एक मनुष्य एक दीवार को धकेलता है तथा इसको विस्थापित नहीं कर पाता है, तो वह
(A) ऋणात्मक कार्य करता है
(2) धनात्मक कार्य करता है, परन्तु अधिकतम नहीं
(C) कोई कार्य नहीं करता है
(D) अधिकतम कार्य करता है
29. यदि एक बल F को किसी पिण्ड पर लगाने से उस पिण्ड को v वेग प्राप्त होता है, तो पिण्ड की शक्ति होगी
(A) F/V
(B) Fv2
(C) Fv
(D) F/v2
30. एक मशीन 500 जूल कार्य 10 से में करती है। मशीन की शक्ति होगी?
(A) 5000 वाट
(B) 5000 जूल
(C) 50 वाट
(D) 50 जूल-सेकण्ड
31. मानव की विहित ऊर्जा का सबसे पुराना रूप है
(A) पवन ऊर्जा
(B) सौर ऊर्जा
(C) ज्वार ऊर्जा
(D) भू-तापीय ऊर्जा
32. घड़ी के स्प्रिंग में भण्डारित ऊर्जा है
(A) गतिज ऊर्जा
(B) स्थितिज ऊर्जा
(C) ऊष्मा ऊर्जा
(D) रासायनिक ऊर्जा
33. कोयले से वाणिज्यिक रूप से पैदा होने वाली ऊर्जा को कहते हैं?
(A) प्रकाश ऊर्जा
(B) गतिज ऊर्जा
(C) ताप ऊर्जा
(D) स्थितिज ऊर्जा
34. जल विद्युत संयंत्र क्या परिवर्तित करता है?
(A) गतिज ऊर्जा से विद्युतीय ऊर्जा
(B) यांत्रिक ऊर्जा से विद्युतीय ऊर्जा
(C) रासायनिक ऊर्जा से विद्युतीय ऊर्जा
(D) वायु ऊर्जा से विद्युतीय ऊर्जा
35. निम्नलिखित में से कौन-सा उपकरण रासायनिक ऊर्जा को विद्युतीय ऊर्जा में परिवर्तित करता है?
(A) ट्रांसफॉर्मर
(B) बैटरी
(C) इलेक्ट्रिक जनरेटर
(D) पहिया
36. गुरुत्वाकर्षण नियम की परिभाषा किसने दी थी?
(A) न्यूटन
(B) आर्किमिडी़ज
(C) गैलीलियो
(D) फैराडे
37. समुद्र में अधिकांशत: ज्वार भाटा किस कारण आता है?
(A) पृथ्वी के वायुमण्डलीय प्रभाव के कारण
(B) पृथ्वी पर शुक्र के गुरुत्वाकर्षण प्रभाव के कारण
(3) पृथ्वी पर सूर्य के गुरुत्वाकर्षण प्रभाव के कारण
(D) पृथ्वी पर चन्द्रमा के गुरुत्वाकर्षण प्रभाव के कारण
38. किसी उपग्रह में किसी अन्तरिक्ष यात्री द्वारा गिराई गई चम्मच
(A) फर्श पर गिर जाएगी
(B) अचल रहेगी
(C) उपग्रह की गति का अनुसरण करती रहेगी
(D) स्पर्श-रेखीय दिशा में चली जाएगी
39. निम्नलिखित में से किस स्थान पर गुरुत्वाकर्षण बल सबसे अधिक है?
(A) भूमध्य रेखा पर
(B) कर्क रेखा पर
(C) मकर रेखा पर
(D) ध्रुव रेखा पर
40. पृथ्वी के केन्द्र पर, किसी वस्तु का द्रव्यमान होगा
(A) सतह से कम
(B) स्थिर
(C) सतह से अधिक
(D) शून्य
41. चलती लिफ्ट में व्यक्ति के वजन पर क्या प्रभाव होगा?
(A) बढ़ जाएगा
(B) घट जाएगा
(C) भार नहीं बदलेगा
(D) बढ़ या घट सकता है।
42. पृथ्वी का पलायन वेग है
(A) 15.0 किमी/से
(B) 21.1 किमी/से
(C) 7.0 किमी/से
(D) 11.2 किमी/से
43. पृथ्वी के पलायन वेग की अपेक्षा कम वेग पर एक मिसाइल को लॉन्च करने के लिए कुल ऊर्जा होनी चाहिए
(A) धनात्मक
(B) ऋणात्मक
(C) शून्य
(D) धनात्मक अथवा ऋणात्मक
44. चन्द्रमा पर पलायन वेग का मान है?
(A) 5.2 किमी/से
(B) 2.38 किमी/से
(C) 3.5 किमी/से
(D) 7.2 किमी/से
45. दाब की एस आई इकाई क्या है?
(A) प्रति वर्ग सेन्टीमीटर न्यूटन
(B) न्यूटन वर्ग मीटर
(C) न्यूटन प्रति वर्ग मीटर
(D) न्यूटन वर्ग सेन्टीमीटर
46. द्रव्यमान मास प्रति यूनिट आयतन (volume) क्या है?
(A) बल
(B) कार्य
(C) घनत्व
(D) दाब
47. जल का घनत्व मिट्टी के तेल के घनत्व की अपेक्षा अधिक होता है। यदि दोनों को मिश्रित कर दिया जाए, तो
(A) मिट्टी के तेल पर जल प्लावित होता है (तैरता है)
(B) जल पर मिट्टी का तेल प्लावित होता है
(C) मिट्टी का तेल जल में घुल (विलीन) जाता है
(D) वे पूर्ण मिश्रित होते हैं
48. एक सुईं या पिन जल के पृष्ठ पर किसके कारण प्लवमान होती है (तैरती है)?
(A) श्यानता
(B) असंजक बल
(C) पृष्ठ तनाव
(D) पृष्ठ ऊर्जा
49. वर्षा की बूँद का आकार गोलाकार किस कारण से होता है?
(A) श्यानता
(B) पृष्ठ तनाव
(C) प्रत्यास्थता
(D) गुरुत्व
50. निम्नलिखित में से कौन-सा एक बुरा ऊष्मा परिचालक है?
(A) ऐल्युमीनियम
(B) ताँबा
(C) काँच
(D) चाँदी
51. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प उष्णता का कुचालक (bad conductor) है?
(A) लकड़ी
(B) हीरा
(C) पानी
(D) माइका
52. घन वस्तु में ऊष्मा चालन की दर ………….. पर निर्भर नहीं करती?
(A) सामग्री की घनता
(B) सामग्री के आयाम
(C) घर्षण
(D) इलेक्ट्रॉनिक विन्यास
53. उष्णता से सम्बन्धित भौतिक विज्ञान की शाखा को क्या कहते हैं?
(A) ऑप्टिक्स
(B) अकॉउस्टिक्स
(C) थर्मोडाइनामिक्स
(D) रिलेटिविटी
54. गर्मी सीधे …………. से सन्दर्भित नहीं होती।
(A) थर्मल ऊर्जा का मापन
(B) अणुओं की गति
(C) विद्युत चुम्बकीय तरंगों के माध्यम से स्थानान्तरण
(D) पदार्थ के थर्मोडायनामिक गुण
55. ………… हीट एक्सचेंजर प्रवाह का एक प्रकार नहीं है?
(A) प्रति प्रवाह
(B) काउन्टर प्रवाह
(C) समानान्तर प्रवाह
(D) क्रमिक प्रवाह
56. वायुमण्डल में प्राय: गर्मी कहाँ से आती है?
(A) सूर्यताप से
(B) चालन से
(C) विकिरण से
(D) संवहन से
57. थर्मामीटरों में आमतौर पर पारे का प्रयोग किया जाता है, क्योंकि इसमें
(A) उच्च (अधिक) तरलता होती है
(B) उच्च सघनता होती है
(C) उच्च चालकता होती है
(D) उच्च विशिष्ट ऊष्मा होती है
58. पारम्परिक थर्मामीटर में किस तत्त्व, जो प्राकृतिक रूप से अत्यन्त जहरीला होता है, का प्रयोग किया जाता था?
(A) कार्बन
(B) मर्करी
(C) आर्सेनिक
(D) कैडमियम
59. वह तापमान क्या है, जिसका पाठ्यांक फॉरेनहाइट और सेल्सियस दोनों पैमाने पर समान होता है?
(A) 400
(B) − 400
(C) − 340
(D) − 1400
60. मानव शरीर का औसत तापमान ………. है।
(A) 340C
(B) 350C
(C) 360C
(D) 370C
61. क्रायोजेनिक (cryogenice) ………. को दर्शाता है?
(A) कम तापमान
(B) उच्च तापमान
(C) कम दबाव
(D) उच्च दबाव
62. निम्न में से किसमें संवहन होता है?
(A) केवल ठोसों और द्रवों में
(B) केवल द्रवों और गैसों में
(C) केवल गैसों और ठोसों में
(D) ठोसों, द्रवों और गैसों में
63. निम्नलिखित में से किस प्रक्रिया में अणुओं की वास्तविक गति के माध्यम से उच्च तापमान से निम्नतर तापमान को ऊष्मा का संचरण होता है?
(A) चालन
(B) संवहन
(C) विकिरण
(D) चालन और संवहन दोनों
64. ऊर्जा, सूर्य से पृथ्वी की ओर किस प्रकार यात्रा करती है?
(A) चालन
(B) संवहन
(C) विकिरण
(D) नियमन
65. वह पिण्ड, जो ऊष्मा का अच्छा अवशोषक होता है, निम्नलिखित में से कौन-सा गुण वाला भी होता है?
(A) अच्छा परावर्तक
(B) पूर्वानुमान सम्भव नहीं
(C) अच्छा विकिरक
(D) बुरा विकिरक
66. टेस्ला चुम्बकीय …….. की इकाई है।
(A) क्षेत्र
(B) प्रवाह
(C) प्रेरण
(D) संवेग
67. एक क्रेडिट कार्ड को स्वाइप करना …………. के सिद्धान्त पर आधारित है।
(A) इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन
(B) घर्षण बल
(C) फोटोइलेक्ट्रिक प्रभाव
(D) गतिशील प्रौद्योगिकी
68. सूर्य और तारों से प्राप्त ऊर्जा एवं प्रकाश का स्रोत क्या है?
(A) नाभिकीय विखण्डन
(B) नाभिकीय संलयन
(C) ताप
(D) ऊर्जा
69. परमाणु बम आधारित है?
(A) नाभिकीय विखण्डन पर
(B) नाभिकीय संलयन पर
(C) ऑक्सीकरण पर
(D) अपचयन पर
70. तारे मुख्यत: किससे बने होते हैं?
(A) ऑक्सीजन और हाइड्रोजन
(B) हाइड्रोजन और कार्बन
(C) हाइड्रोजन और हीलियम
(D) ऑक्सीजन और हीलियम
71. अर्द्धचालक में उपयुक्त विशुद्धताओं को मिलाने को क्या कहते हैं?
(A) डोंपिग
(B) मिश्रण
(C) रुपण
(D) तनुकरण
72. निम्न में से विषम पद है?
(A) माइक्रोवेव
(B) को-एक्जियल केबल
(C) ऑप्टिकल फाइबर
(D) टिवस्टेड पेयर वायर
73. सूक्ष्म तरंग संचार में किस आवृत्ति की तरंगें प्रयुक्त की जाती हैं?
(A) 100 किलोहर्ट्ज़ से 300 किलोहर्ट्ज
(B) 100 मेगाहर्ट्ज़ से 300 मेगाहर्ट्ज
(C) 100 गतिहर्ट्ज़ से 300 किलोहर्ट्ज
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
74. अवरक्त किरणें क्या है?
(A) अनुदैर्ध्य तरंगें
(B) अनुप्रस्थ तरंगें
(C) यान्त्रिक तरंगें
(D) विद्युत चुम्बकीय तरंग
75. जिस सामग्री से रोशनी पारित हो सके, को क्या कहते हैं?
(A) ट्रांसलूसेन्ट
(B) ओपेक
(C) ट्रांसपेरन्ट
(D) विट्रियस्
76. ई एन टी डॉक्टरों द्वारा प्रयोग किया जाने वाला हेड-मिरर किस प्रकार का होता है?
(A) अवतल
(B) उत्तल
(C) समतल
(D) समतल-उत्तल
77. कारों के हेडलैम्प में प्रयुक्त दर्पण किस प्रकार के होते हैं?
(A) परवलयिक अवतल
(B) समतल
(C) गोलीय उत्तल
(D) बेलनाकार अवतल
78. वाहन चालन हेतु पार्श्व दृश्य दर्पण होता है
(A) साधारण
(B) अवतल
(C) उत्तल
(D) प्रतिलोमित
79. एक चम्मच जो टेड़ा दिखता है, किसका उदाहरण है?
(A) प्रतिबिम्बन
(B) अपवर्तन
(C) धारण
(D) केन्द्र बिन्दु
80. निर्वात् में एक माध्यम में प्रकाश की गति के अनुपात को क्या कहा जाता है?
(A) रिफ्लेक्टिव इंडेक्स
(B) रेफ्रेक्टिव इंडेक्स
(C) मेडिवेक इंडेक्स
(D) एयर क्वालिटी इंडेक्स
81. निम्न में से कौन, प्रकाश के वायुमण्डलीय अपवर्तन की घटना नहीं है?
(A) रात में तारों की टिमटिमाहट
(B) सूर्य का आकाश में अपनी वास्तविक ऊँचाई से ज्यादा ऊँचाई पर दिखना
(C) सूर्य का अपने वास्तविक उदय से दो या तीन मिनट पहले दिखाई पड़ना
(D) सूर्य का सूर्यास्त के समय लाल दिखाई देना
82. आकाश में नीला रंग प्रकट होने के साथ सम्बन्धित प्रकाश की परिघटना है
(A) व्यतिकरण
(B) परावर्तन
(C) अपवर्तन
(D) प्रकीर्णन
83. मरीचिका का कारण है
(A) तप्त भूमि द्वारा परावर्तन
(B) वायु की परतों द्वारा पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
(C) प्रकाश का व्यतिकरण
(D) प्रकाश का विवर्तन
84. एक प्रकाश किरण प्रकाशीय तन्तु में चलती है
(A) अपवर्तन के कारण
(B) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन के कारण
(C) परावर्तन के कारण
(D) ध्रुवण के कारण
85. जल में से पैदा होने वाले बुलबुले में जो चमक होती है, वह किस प्रक्रिया के कारण होती है?
(A) प्रकाश के परावर्तन के कारण
(B) प्रकाश के अपवर्तन के कारण
(C) प्रकाश के सम्पूर्ण आन्तरिक परावर्तन के कारण
(D) प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण
86. प्रकाशिक फाइबर में सिग्नल वैâसे प्रेषित होता है?
(A) सीधे रेखा पथ में
(B) घुमावदार पथ में
(C) सम्पूर्ण आन्तरिक परावर्तन के कारण
(D) अपवर्तन के कारण
87. एक श्यामपट्ट रंग में काला क्यों दिखाई देता है?
(A) वह काला रंग प्रतिबिम्बित करता है
(B) वह काला रंग अवशोषित करता है
(C) वह सभी रंग प्रतिबिम्बित करता है
(D) वह सभी रंग अवशोषित करता है
88. जब वस्तु को ………… पर रखा जाता है, तो अभिसरण लेंस में कोई भी प्रतिबिम्ब नहीं बनेगी।
(A) फोकस बिन्दु
(B) फोकस दूरी से दोगुनी दूरी
(C) फोकस दूरी से दोगुनी से अधिक दूरी
(D) फोकस बिन्दु से पहले
89. निकट दृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति की दृष्टि सही करने के लिए किस प्रकार के लेन्स का प्रयोग किया जाता है?
(A) उत्तल लेन्स
(B) अवतल लेन्स
(C) अल्पतम विपथी लेन्स
(D) सिलिंड्रिकल लेन्स
90. अबिन्दुकता का दोष दूर करने के लिए निम्नलिखित में से किस लेन्स का प्रयोग करना चाहिए?
(A) सिलिंडरी लेन्स
(B) अवतल लेन्स
(C) उत्तल लेन्स
(D) द्वि-फोकसी लेन्स
91. ओम का नियम सत्य है
(A) केवल धात्विक चालकों के लिए
(B) केवल अधात्विक चालकों के लिए
(C) केवल अर्द्धचालकों के लिए
(D) उपरोक्त सभी के लिए
92. विभवान्तर के मापन हेतु प्रयुक्त मापक यन्त्र है
(A) अमीटर
(B) वोल्टमीटर
(C) ओममीटर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
93. घरेलू विद्युत उपकरणों में प्रयुक्त सुरक्षा फ्यूज तार उस धातु से बनी होती है, जिसका
(A) प्रतिरोध कम हो
(B) गलनांक कम हो
(C) विशिष्ट घनत्व कम हो
(D) चालकत्व कम हो
94. एक फ्यूज की तार को इन लक्षणों के कारण पहचाना जाता है
(A) उच्च प्रतिरोधकता तथा उच्च गलनांक
(B) न्यूनतम प्रतिरोधकता तथा उच्च गलनांक
(C) उच्च प्रतिरोधकता तथा न्यूनतम गलनांक
(D) न्यूनतम प्रतिरोधकता तथा न्यूनतम
95. विद्युत बल का फिलामेण्ट किससे बना होता है?
(A) ताँबा
(B) नाइक्रोम
(C) सीसा
(D) टंगस्टन
96. ट्यूबलाईट के साथ प्रयुक्त ‘चॉक’ मूलत: क्या है?
(A) प्रेरक
(B) संधारक
(C) परिणामित्र
(D) प्रतिरोधक
97. ट्रांसफॉर्मर किसे परिवर्तित करने की युक्ति है?
(A) डी सी को ए सी में
(B) कम वोल्टेज डी सी को उच्च वोल्टेज डी सी में
(C) कम वोल्टेज ए सी को उच्च वोल्टेज ए सी में
(D) यान्त्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
98. ट्रांसफॉर्मर के क्रोड के लिए सर्वोत्तम द्रव्य है
(A) स्टेनलेस स्टील
(B) मृदु इस्पात
(C) कठोर स्टील
(D) नर्म लोहा
99. ट्रांसफॉर्मर किसके सिद्धान्त पर कार्य करता है?
(A) स्वपे्ररण
(B) अन्योन्य प्रेरण
(C) जनरेटर
(D) इन्वर्टर
100. डायनेमो परिवर्तित करता है
(A) यान्त्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
(B) विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में
(C) यान्त्रिक ऊर्जा को चुम्बकीय ऊर्जा में
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
101. प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में बदला जाता है
(A) ट्रांसफार्मर द्वारा
(B) डायनेमो द्वारा
(C) दोलक द्वारा
(D) दिष्टकारी द्वारा
102. निम्नलिखित में से वह धातु कौन-सी है, जिसका प्रयोग विद्युत चुम्बक के रूप में नहीं किया जाता है?
(A) लोहा
(B) ताँबा
(C) निकिल
(D) कोबाल्ट
103. आधुनिक शक्तिशाली चुम्बक किससे बनती है?
(A) लौह-यौगिकों से
(B) लौह-चुम्बकीय पदार्थों से
(C) ऐल्युमीनियम, कोबाल्ट व निकिल की मिश्र धातुओं से
(D) लोहा, कोबाल्ट व निकिल की मिश्र धातुओं से