1. पशुओं की शरीर योजना का अध्ययन कहलाता है?
(A) एनाटॉमी
(B) इकोलॉजी
(C) जीरोण्टोलॉजी
(D) एक्स-बायोलॉजी

View Answer

2. टैक्सोनोमी (Taxonomy) मूल रूप से सम्बन्धित है।
(A) जैव-विविधता
(B) कर ढाँचा
(C) खगोल विज्ञान की एक शाखा
(D) मानव व्यवहार का अध्ययन
View Answer

3. निम्नलिखित में से कौन-सा मकड़ियों का अध्ययन है?
(A) आर्कनोलोजी (Arachnology)
(B) एन्थ्रोपॉलोजी (Anthropology)
(C) एपियोलोजी (Apiology)
(D) साइनोलोजी (Cynology)
View Answer

4. निम्नलिखित में से कौन एककोशिकीय जीव नहीं है?
(A) अमीबा
(B) हाइड्रा

(C) स्पाइरोगायरा
(D) पैरामीशियम
View Answer

5. निम्नलिखित में से किसे जीव-विज्ञान का जनक कहा जाता है ?
(A) अरस्तू
(B) थियोफ्रेस्टस
(C) जॉन रे
(D) सुकरात
View Answer

6. निम्नलिखित में से क्या प्राणी कोशिका का घटक नहीं है ?
(A) राइबोसोम
(B) न्यूट्रॉन
(C) माइटोकॉण्ड्रिया
(D) लाइसोसोम
View Answer

7. निम्नलिखित में से किसे कोशिका का शक्तिगृह कहा जाता है ?
(A) राइबोसोम
(B) माइटोकॉण्ड्रिया
(C) सेण्ट्रोसोम
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
View Answer

8. बाँस के रूप में वर्गीकृत है।
(A) झाड़ी
(B) वृक्ष
(C) घास
(D) खरपतवार
View Answer

9. निम्न में से कौन एक स्तनपायी नहीं है?
(A) गाय
(B) मछली
(C) व्हेल
(D) बकरी
View Answer

10. इनमें से किसका अण्डा सबसे बड़ा होता है?
(A) मुर्गी
(B) शुतुरमुर्ग
(C) कौआ
(D) कबूतर
View Answer

11. कवक के हमले से खाद्यान्नों को सुरक्षित रखने का सबसे सुरक्षित उपाय है?
(A) कीटनाशक का छिड़काव
(B) उबालना
(C) सूरज की रोशनी में सुखाना
(D) धुमीकरण
View Answer

12. सबसे बड़ा सजीव पक्षी है।
(A) शुतुरमुर्ग
(B) मोर
(C) कौआ
(D) डोडो
View Answer

13. मधुमक्खी के छत्ते में मजदूरों का विभाजन रहता है। उन कामगारों को क्या कहते हैं, जो फूलों से मधु संग्रह करते हैं?
(A) पुरुष
(B) स्त्री
(C) बन्ध्य
(D) मध्यलिंगी
View Answer

14. पशुओं की ग्रीष्मकालीन निद्रा के तथ्य को क्या कहते हैं?
(A) हाइबरनेशन
(B) एस्टीवेशन
(C) साल्वेशन
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
View Answer

15. विषाणु की क्या विशेषताएँ होती हैं ?
(A) यह केवल मृत जन्तुओं में प्रवर्धित होता है
(B) यह केवल अपने परपोषी में प्रवर्धित होता है
(C) इसमें क्लोरोफिल नहीं होता है
(D) यह वसा निर्मित होता है
View Answer

16. किसकी विद्यमानता के कारण चींटी अपने चारों ओर की वस्तुओं को देख सकती है?
(A) सामान्य नेत्र
(B) सिर के ऊपर स्थित नेत्र के कारण
(C) पूर्ण विकसित नेत्र के कारण
(D) संयुक्त नेत्रों के कारण
View Answer

17. निम्नलिखित में से कौन सा वह एकमात्र सर्प है, जो अपना घोंसला बनाता है?
(A) वाइपर
(B) करैत
(C) अजगर
(D) नागराज (किंग कोबरा)
View Answer

18. निम्न में से कौन-सी प्रजाति में सर्प से लड़ने का गुण पाया जाता है ?
(A) नेवला
(B) बिल्ली
(C) शेर
(D) घोड़ा
View Answer

19. विषाणु में होता/ होते हैं-
(A) केवल DNA
(B) केवल RNA
(C) दोनों (A) एवं (B)
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
View Answer

20. कोशिका दीवार में पाई जाती है।
(A) पादप कोशिका
(B) मत्स्य कोशिका
(C) जन्तु कोशिका
(D) पक्षी कोशिका
View Answer

21. लैक्टिक अम्ल …….. में पाया जाता है।
(A) सिरका
(B) टमाटर
(C) पेट
(D) दही
View Answer

22. शहद के लिए मधुमक्खियों के पालन (Rearing of honeybee) को कहते हैं।
(A) पिसीकल्चर (Pisciculture)
(B) हनीकल्चर (Honeyculture)
(C) एपिकल्चर (Apiculture)
(D) हीमिकल्चर (Haemiculture)
View Answer

23. मानव शरीर में आधारभूत निर्माण इकाइयाँ होती हैं-
(A) अस्थियाँ
(B) माँसपेशियाँ
(C) कोशिकाएँ
(D) शिराएँ
View Answer

24. एक माँसाहारी जानवर है।
(A) हिरण
(B) जेबरा
(C) बाघ
(D) गाय
View Answer

25. मच्छर के अण्डों की खोज आप कहाँ करेंगे?
(A) नदी
(B) झरने
(C) समुद्र
(D) तालाब
View Answer

26. जानवर जो विशिष्ट रूप से केवल किसी-2 विशेष क्षेत्र में पाए जाते हैं, को कहा जाता है।
(A) लुप्त नस्ल
(B) स्थानिक नस्ल
(C) दुर्लभ नस्ल
(D) प्रवासी नस्ल
View Answer

27. टैडपोल का एक विकासशील चरण है।
(A) मानव
(B) मछली
(C) मेंढक
(D) गाय
View Answer

28. इनमें से कौन एक अण्डज जीव नहीं है?
(A) मुर्गी
(B) मेंढक
(C) तितली
(D) कुत्ता
View Answer

29. इनमें से कौन-सा पशु सबसे बड़े शिशु को जन्म देता है ?
(A) ऊँट
(B) सिंह
(C) हाथी
(D) ब्लू व्हेल
View Answer

30. कुत्ते का वैज्ञानिक (Scientific) नाम क्या है?
(A) फैलिस डोमैस्टिका (Felis domestica)
(B) केनिस फैमिलेरिस (Canis familaris )
(C) बोस इण्डिकस (Bos indicus)
(D) होमो सेपियन्स (Homo sapiens)
View Answer

31. कौन – सा पक्षी उड़ता नहीं है?
(A) शुतुरमुर्ग
(B) उल्लू
(C) मैना
(D) इनमें से कोई नहीं
View Answer

32. हाथियों में गजदन्त हैं
(A) कृन्तक
(B) चर्वणक
(C) रदनक
(D) वृद्धित उपास्थिय अस्थि
View Answer

33. इनमें से कौन-सा स्तनधारी प्राणी है?
(A) चमगादड़
(B) गिद्ध
(C) उल्लू
(D) बाज
View Answer

34. एक वयस्क मानव का पूरा पाचन तन्त्र अर्थात् मुँह से गुदा तक मीटर लम्बा होता है।
(A) 8
(B) 7
(C) 10
(D) 9
View Answer

35. भोजन से प्राप्त ऊर्जा को कैसे मापा जाता है?
(A) कैलोरीज (Calories)
(B) केल्विन (Calvin)
(C) वसा (Fat)
(D) एम्पियर्स (Amperes)
View Answer

36. निम्नलिखित में से किस की उच्च स्तर में उपस्थिति से मधुमेह (डायबिटीज) होता है?
(A) फ्रक्टोस (Fructose)
(B) सुक्रोस ( Sucrose)
(C) ग्लूकोस (Glucose)
(D) सैकेराइड्स (Saccharides)
View Answer

37. टेबल दानेदार चीनी (Table granulated sugar) सामान्यतया ……. के रूप में जाना जाता है।
(A) सुक्रोस ( Sucrose)
(B) डेक्सट्रोस (Dextrose)
(C) ग्लूकोस (Glucose)
(D) फ्रक्टोस (Fructose)
View Answer

38. दूध में वसा की मात्रा के अनुकूलन की प्रक्रिया को कहा जाता है
(A) विटामिन फोर्टिफिकेशन
(B) पाश्चुराइजेशन
(C) स्टैन्डर्डिडाइजेशन
(D) होमोजेनाइजेशन
View Answer

39.निम्नलिखित में से विटामिन A का अच्छा स्रोत क्या है?
(A) पत्ता गोभी
(B) गाजर
(C) आलू
(D) स्ट्रॉबेरी
View Answer

40. हमारे शरीर में नमक की मात्रा कितनी होती है?
(A) 1%
(B) 0.4%
(C) 2%
(D) 0.6%
View Answer

41. आयोडीन की कमी के कारण कौन सा रोग होता है ?
(A) रतौंधी (Night blindness)
(B) गण्डमाला (Goitre)
(C) स्कर्वी (Scurvy)
(D) सूखड़ी (Rickets)
View Answer

42. विटामिन – A किससे सम्बन्धित है?
(A) कोबालामिन (Cobalamin)
(B) रेटिनॉल (Retinol)
(C) एस्कॉर्बिक अम्ल (Ascorbic acid)
(D) अमीनो अम्ल (Amino acid)
View Answer

43. रक्ताल्पता (Anaemia) किसके अभाव के कारण होता है?
(A) विटामिन – C
(B) प्रोटीन
(C) फॉलिक एसिड
(D) विटामिन – A
View Answer

44. मुँह में ही लार भोजन के वाले भाग को पंचा देती है।
(A) विटामिन
(B) प्रोटीन
(C) स्टार्च
(D) बसा
View Answer

45. किस विटामिन की कमी के कारण ‘रिकेट्स’ की बीमारी हो जाती है?
(A) A
(B) D
(C) C
(D) E
View Answer

46. निम्नलिखित में से किस विटामिन की कमी के कारण रुधिर – स्कन्दन के समय में कमी हो जाती है ?
(A) विटामिन – A
(B) विटामिन – K
(C) विटामिन – B
(D) विटामिन – D
View Answer

47. हीमोग्लोबिन के अभाव से होने वाला रोग है।
(A) घेंघा
(B) स्कर्वी
(C) रतौंधी
(D) एनीमिया
View Answer

48. जिस विटामिन के अभाव से स्कर्वी होता है, वह है-
(A) विटामिन – C
(B) विटामिन – K
(C) विटामिन – A
(D) विटामिन – B
View Answer

49. खाना बनाते समय किस विटामिन के नष्ट होने की सम्भावना रहती है ?
(A) विटामिन – A
(B) विटामिन – B6
(C) विटामिन – C
(D) विटामिन – K
View Answer

50. किस विटामिन को एस्कॉर्बिक एसिड कहा जाता है ?
(A) विटामिन – K
(B) विटामिन – D
(C) विटामिन – C
(D) विटामिन – B
View Answer

51. किसकी कमी के कारण कुछ जीवों में बन्ध्यत्व हो जाता है ?
(A) विटामिन – E
(C) विटामिन – C
(B) विटामिन – D
(D) विटामिन – B
View Answer

52. पालक पर्ण में भारी मात्रा में होता है-
(A) विटामिन – A
(B) कैरोटीन
(C) लौह
(D) कैल्शियम
View Answer

53. निम्न में से कौन – सा प्रोटीन का सरलतापूर्वक पाच्य स्रोत माना गया है ?
(A) अण्डा
(B) दालें
(C) सोयाबीन
(D) लाल माँस
View Answer

54. निम्न में से कौन-सा जल विलेय विटामिन है ?
(A) विटामिन – A
(B) विटामिन – C
(C) विटामिन – D
(D) विटामिन – K
View Answer

55. किस जीवाणु से दही बनने में मदद मिलती है ?
(A) राइजोबियम (Rhizobium)
(B) लैक्टोबैसिलस (Lactobacillus )
(C) विब्रियो कोलेरी (Vibrio cholarae)
(D) बैसिलस (Bacillus )
View Answer

56. विटामिन E की कमी से होता है-
(A) बेरी-बेरी
(B) रिकेट्स
(C) गलगण्ड
(D) जननक्षमता में कमी
View Answer

57. निम्नलिखित में से किसकी कमी के कारण अरक्तता (Anaemia) रोग होता है ?
(A) कैल्शियम
(B) पोटैशियम
(C) लोहा
(D) सोडियम
View Answer

58. शारीरिक विकास के लिए महत्त्वपूर्ण पोषक पदार्थ कौन-सा है ?
(A) वसा
(B) प्रोटीन
(C) विटामिन
(D) खनिज
View Answer

59. खाद्य पदार्थ पर आयोडीन की दो बूँद डाले जाने पर नीला – काला रंग प्राप्त होता है, जो की उपस्थिति को इंगित करता है।
(A) प्रोटीन
(B) वसा
(C) विटामिन
(D) स्टार्च
View Answer

60. दही किसकी उपस्थिति से खट्टा होता है?
(A) एसीटिक अम्ल
(B) टार्टरिक अम्ल
(C) लैक्टिक अम्ल
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
View Answer

61. दूध का घनत्व मापा जाता है-
(A) लैक्टोमीटर द्वारा
(B) हाइड्रोमीटर द्वारा
(C) बैरोमीटर द्वारा
(D) हाइपोमीटर द्वारा
View Answer

62. इनमें से सबसे सरल कार्बोहाइड्रेट क्या है?
(A) माल्टोस
(B) सुक्रोस
(C) ग्लूकोस
(D) स्टार्च
View Answer

63. इनमें से सबसे अधिक ऊर्जा हमें किससे प्राप्त होती है?
(A) मटर
(B) आलू
(C) अण्डा
(D) नींबू
View Answer

64. सुक्रोस का एक सामान्य नाम है।
(A) माल्टो
(B) साधारण चीनी
(C) साधारण स्टार्च
(D) फ्रक्टोस
View Answer

65. इनमें से कौन मानव शरीर के लिए ईंधन का कार्य करता है?
(A) प्रोटीन
(B) विटामिन
(C) कार्बोहाइड्रेट
(D) जल
View Answer

66. यदि कोई मीठा रहित चपाती कुछ देर के लिए चबाए, तो एक विशिष्ट मीठे स्वाद का एहसास होता है, क्योंकि
(A) मुँह में कार्बोहाइड्रेट शर्करा में बदल जाता है।
(B) मुँह में प्रोटीन शर्करा में बदल जाता है।
(C) मुँह में वसा शर्करा में बदल जाता है।
(D) मुँह में विटामिन शर्करा में बदल जाता है।
View Answer

67. यकृत का कार्य है-
(A) ग्लाइकोजन के रूप में ग्लूकोस का संग्रह करना
(B) श्वसन को उन्नत करना
(C) भोजन के पाचन को उन्नत करना
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं श्वसन तन्त्र
View Answer

68. मानव श्वसन में क्या छोड़ा जाता है?
(A) गैसों का मिश्रण
(B) कार्बन मोनोऑक्साइड
(C) ऑक्सीजन
(D) कार्बन डाइऑक्साइड
View Answer

69. श्लेष्म झिल्ली की सूजन को कहा जाता है।
(A) ब्रोंकाइटिस
(B) हिपेटाइटिस
(C) अर्थराइटिस
(D) गैस्ट्राइटिस
View Answer

70. जैसे फेफड़ा …… से सम्बन्धित है। वैसे ही हृदय रुधिर से सम्बन्धित है।
(A) छाती
(C) हवा
(B) श्वसन
(D) ऑक्सीजन
View Answer

71. निम्न में से किसे सामान्यतया ‘स्वर यन्त्र’ (Voice box) कहा जाता है?
(A) श्वासनाल (Trachea )
(B) ग्रसनी (Pharynx)
(C) अधिवृक्क (Adrenal)
(D) वाक्यन्त्र (Larynx)
View Answer

72. निमोनिया में कौन-सा अंग प्रभावित होता है?
(A) फेफड़े (Lungs)
(B) आँत (Intestine)
(C) तन्त्रिका तन्त्र (Nervous system)
(D) यकृत (Liver)
View Answer

73. रुधिर समूह प्रणाली का आविष्कार किसने किया था?
(A) कार्ल कोलर (Karl Koller)
(B) मॉरिस हिलेमन (Maurice Hilleman)
(C) कार्ल लैण्डस्टीनर (Karl Landsteiner)
(D) एडवर्ड जेनर (Edward Jenner)
View Answer

74. एक वयस्क मानव के शरीर में कितने लीटर रुधिर होता है?
(A) 3
(C) 5
(B) 4
(D) 6
View Answer

75. रुधिर के Rh घटक की खोज निम्न में से किस जानवर के सन्दर्भ के आधार पर हुई है ?
(A) कुत्ता
(B) बिल्ली
(C) बन्दर
(D) पक्षी
View Answer

75. मानव शरीर की लाल रुधिर कोशिकाओं की आयु ………. दिनों की होती है।
(A) 120
(B) 190 
(C) 60
(D) 265
View Answer

77. हीमोग्लोबिन में कौन सी धातु पायी जाती है ?
(A) कैल्शियम
(B) लोहा
(C) मैग्नीशियम
(D) जस्ता
View Answer

78. रुधिर का लाल रंग किसके कारण होता है?
(A) प्लाज्मा
(B) हीमोग्लोबिन
(C) RBC
(D) WBC
View Answer

79. किस रुधिर समूह के व्यक्ति सार्वत्रिक दाता कहलाते हैं ?
(A) O
(B) A
(C) B
(D) AB
View Answer

80. कौन – सा रुधिर समूह सार्वत्रिक प्रापक है?
(A) O
(B) B
(C) AB
(D) A
View Answer

81. लाल रुधिर कोशिकाएँ ……. में नष्ट हो जाती है।
(A) गुर्दे 
(B) यकृत
(C) पेट
(D) प्लीहा
View Answer

82. मानव हृदय का वजन लगभग कितना होता है?
(A) 300 ग्राम
(B) 140 ग्राम
(C) 500 ग्राम से 1 किग्रा तक
(D) 1.5 किग्रा से 2 किग्रा तक
View Answer

83. मानव शरीर में रुधिर परिसंचरण की खोज किसने की ?
(A) एडवर्ड जेनर
(B) जोसेफ लिस्टर
(C) विलियम हार्वे
(D) जोनोन इसेल्स
View Answer

84. किसी सामान्य पुरुष में प्रति मिनट औसत हृदय-स्पन्दन है
(A) 50
(B) 70
(C) 80
(D) 100
View Answer

85. निम्नलिखित में से कौन रुधिर स्कन्दन के लिए आवश्यक हैं?
(A) लाल रुधिर कणिकाएँ
(B) श्वेत रुधिर कणिकाएँ
(C) रुधिर बिम्बाणु
(D) लिम्फ
View Answer

86. लाल रुधिर कणिकाएँ निर्मित होती हैं
(A) यकृत में में
(B) अस्थि मज्जा
(C) वृक्क में
(D) हृदय में
View Answer

87. इनमें से किसमें रुधिर नहीं होता है, पर श्वसन करते हैं?
(A) मछली
(B) केंचुआ
(C) हाइड्रा
(D) तिलचट्टा
View Answer

88. भुजाओं और पैरों में रुधिर, गुरुत्व के विरुद्ध प्रवाहित होता है एवं इसके वापसी प्रवाह को रोका जाता है-
(A) शिराओं के रुधिर के अत्यन्त कम दबाव द्वारा
(B) वाल्व द्वारा
(C) आस-पास की माँसपेशियों के संचालन द्वारा
(D) अपनी दीवारों से संश्लिष्ट माँसपेशी की परत के संकुचन से शिराओं की अवकोशिका (ल्यूमेन) की संकीर्णता द्वारा
View Answer

89. हृदय का पेसमेकर है-
(A) अलिन्द
(B) SA नोड
(C) निलय
(D) AV नोड
View Answer

90. निम्न में से मानव के लिए सामान्य रुधिरचाप किसे माना जाता है ?
(A) 120/80
(C) 140/90
(B) 140/80
(D) 120/90
View Answer

91. निम्नलिखित में से कौन-सी एक अक्षीय हड्डी (Axial bone) नहीं है ?
(A) कपाल
(B) मेरुदण्ड
(C) कन्धा
(D) पसली
View Answer

92 …….. एक मानव हड्डी का जोड़ नहीं है ?
(A) बॉल और सॉकेट (Ball and socket )
(B) ग्लाइडिंग (Gliding)
(C) मैक्रो (Macro)
(D) सैडल (Saddle)
View Answer

93. असंगत को चुने ।
(A) इन्साइजर (Incisors )
(B) कैनाइन (Canines)
(C) मोलर (Molars)
(D) हड्डी (Bones)
View Answer

94. जाँघ में पाई जाने वाली हड्डी को क्या कहते हैं?
(A) फीमर
(B) ह्यूमरस
(C) टार्सल
(D) टीबिया – फिबुला
View Answer

95. ग्रीवा कशेरुक (Cervical vertebrate) कहाँ अवस्थित है?
(A) उदरीय अंश
(B) गला 
(C) वक्ष
(D) सेक्रमी अंश
View Answer

96. मानव की हड्डी ‘फिबुला’ पाई जाती है।
(A) भुजाओं में
(B) पैरों में
(C) पाद में
(D) हाथों में
View Answer

97. मानव शरीर में पसलियों की कुल संख्या है।
(A) 15
(B) 18
(C) 20
(D) 24
View Answer

98. इनमें से किससे तैराकी में सहयोग नहीं मिलता है?
(A) गलफड़े (Gills)
(B) मीनपक्ष (Flippers)
(C) जाली पाद (Webbed feet)
(D) वायु-आशय (Air bladder)
View Answer

 99. ह्यूमरस हड्डी (Humerus bone) कहाँ होती है?
(A) जाँघ
(B) घुटने
(C) ऊपरी भुजा
(D) अग्र भुजा
View Answer

100. लम्बी हड्डियों द्वारा निम्न में से कौन-सा कार्य मानव शरीर में नहीं होता है?
(A) पैरों की संरचना में सहायता
(B) रुधिर का निर्माण
(C) गर्दन का घुमाव एवं दोनों तरफ मुड़ना
(D) पेशियों के जुड़ने के स्थान का प्लेटफार्म
View Answer

101. निम्नलिखित में सबसे व्यस्त मानव अंग कौन-सा है?
(A) नाक 
(B) हृदय
(C) गुर्दा
(D) यकृत
View Answer

102. निम्नलिखित में वह विकार कौन सा है जिसमें अस्थि पुंज (Bone mass) में कमी और भुरभुरेपन (Fragility) में वृद्धि होती है ?
(A) ऑस्टियोपोरोसिस (Osteoporosis)
(B) जोड़ों में सूजन (Arthritis)
(C) गठिया (Rheumatism)
(D) उदरशूल (Colic)
View Answer

103. दाँत और अस्थि को मजबूत बनाने वाली धातु है-
(A) कैल्शियम
(B) मैग्नीशियम
(C) लोहा
(D) जस्ता
View Answer

104. मानव त्वचा की औसत मोटाई कितनी होती है?
(A) 2 मिमी
(C) 1 मिमी
(B) 0.2 मिमी
(D) 1.2 मिमी
View Answer

105. एण्डोक्राइन ग्रन्थि का स्राव करती है।
(A) मूत्र
(B) पसीना 
(C) एन्जाइम
(D) हॉर्मोन
View Answer

106. मानव शरीर के में पीयूष ग्रन्थि होती है।
(A) वृक्क 
(B) यकृत
(C) गला
(D) मस्तिष्क
View Answer

107. निम्नलिखित में कौन-सा एक एन्जाइम है?
(A) ग्लूकैगॉन
(B) इन्सुलिन
(C) सोमेट्रोपिन
(D) ट्रिप्सिन
View Answer

108. किसी मानव के मूत्र में अपशिष्ट उत्पाद के रूप में पाया जाता है
(A) यूरिक एसिड
(B) यूरिया
(C) अमोनिया
(D) प्रोटीन
View Answer

109. सामान्य पुरुष का तापमान कितना होता है?
(A) 81.1°C
(B) 36.9°C 
(C) 21.7°C
(D) 90°C
View Answer

110. निम्नलिखित में से कौन-सी ग्रन्थि अश्रु का स्रावण करती है?
(A) लैक्रिमल
(C) थायरॉइड
(B) पिट्यूटरी
(D) पैन्क्रियाज
View Answer

111. त्वचा का रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है?
(A) रेनिन 
(B) मैलेनिन
(C) मेसोटोसिन
(D) मेटाटोरिन
View Answer

112. पुतली (Pupil) का एक हिस्सा है।
(A) मानव नेत्र 
(B) मानव नाक
(C) मानव कान
(D) मानव मस्तिष्क
View Answer

113. उपकला ऊतक को भी कहा जाता है।
(A) संयोजी ऊतक
(B) संरक्षी ऊतक
(C) पेशी ऊतक
(D) तन्त्रिका ऊतक
View Answer

114. एक हॉर्मोन, जिसका स्राव केवल स्त्री के शरीर में होता है।
(A) टेस्टोस्टेरॉन (Testosterone)
(B) प्रोजेस्टेरॉन (Progesterone)
(C) एड्रीनेलिन (Adrenalin)
(D) थाइरॉक्सिन (Thyroxin)
View Answer

115. इन्सुलिन का स्राव किससे होता है?
(A) पीयूष
(B) यकृत
(C) अग्न्याशय
(D) परावटु
View Answer

116. खुजलाने से खुजली में आराम मिलता है, क्योंकि
(A) इससे कीटाणु मर जाते हैं।
(B) इससे खुजली उत्पन्न करने वाले एन्जाइम का उत्पादन बन्द होता है।
(C) इससे त्वचा की बाहरी धूल हट जाती है।
(D) इससे कुछ स्नायु उत्तेजित होकर मस्तिष्क को एण्टीहिस्मैटिक रसायनों के उत्पादन बढ़ाने का निर्देश देता है।
View Answer

117. गर्भाशय में बढ़ते भ्रूण की छवि देखने के लिए प्रयुक्त जन्म पूर्व तकनीक को कहा जाता है?
(A) रेडियोथेरैपी
(B) एक्स-रे मार्किंग
(C) अल्ट्रासाउण्ड
(D) एम्नियोसेण्टेसिस
View Answer

118. मिर्गी इनमें से किसकी बीमारी है ?
(A) त्वचा
(B) तन्त्रिका तन्त्र
(C) हृदय
(D) श्वसन प्रणाली
View Answer

119.एड्रिनोकॉर्टिकोट्रॉपिक हॉर्मोन (ACTH) किसके द्वारा स्रावित होता है?
(A) अधिवृक्क
(B) अग्न्याशय
(C) पीयूष
(D) अवटु
View Answer

120. चिकित्सा के क्षेत्र में पहला नोबेल पुरस्कार 1901 में ……. के टीके की खोज के लिए दिया गया था।
(A) डिफ्थीरिया 
(B) पोलियो
(C) चेचक
(D) मलेरिया
View Answer

121. ट्यूबरकुलोसिस के विरुद्ध मुख्यतया कौन-सी वैक्सीन का प्रयोग किया जाता है ?
(A) BCG
(B) DPT 
(C) Hib
(D) वैरीसेला (Varicella)
View Answer

122. शरीर में कैल्शियम ऑक्सेलेट की बहुत ज्यादा मात्रा का कारण बनती है?
(A) ब्रोंकाइटिस
(B) मधुमेह
(C) पथरी
(D) मेनिन्जाइटिस
View Answer

123. सिर्होसिस (Cirrhosis) रोग शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है?
(A) मस्तिष्क
(B) यकृत
(C) हृदय
(D) गुर्दा
View Answer

124. कौन-सी बीमारी दिल से सम्बन्धित नहीं है?
(A) एन्यूरिज्म (Aneurysm)
(B) कार्डियोमायोपैथी (Cardiomyopathy)
(C) डिफ्थीरिया (Diphtheria)
(D) मायोकार्डियल रप्चर (Myocardial rupture)
View Answer

125. ‘एलिसा टेस्ट’ (ELISA Test) किसका परीक्षण है?
(A) टायफॉइड
(C) हिपेटाइटिस
(B) HIV 
(D) डेंगू
View Answer

126. एड्स रोग शरीर के किस भाग को प्रभावित करता है?
(A) रोग प्रतिरोधक प्रणाली
(B) तन्त्रिका प्रणाली
(C) सम्पूर्ण शरीर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
View Answer

127.इन्फ्लुएन्जा का कारण है।
(A) फफूँद 
(B) जीवाणु
(C) विषाणु
(D) इनमें से कोई नहीं
View Answer

128. किस रोग से पीड़ित व्यक्ति के लिए मुखीय पुनः आद्रीकरण चिकित्सा का अनुमोदन किया जाता है ?
(A) एड्स
(B) मलेरिया
(C) हैजा
(D) टायफॉइड
View Answer

129. निम्नलिखित में से किसके कारण सूर्य के प्रकाश में खुला रहने पर चर्म- कैंसर हो सकता है?
(A) गामा किरणें
(B) एक्स किरणें
(C) अवरक्त किरणें
(D) पराबैंगनी किरणें
View Answer

130. चेचक के टीके का आविष्कार करने वाले कौन थे ?
(A) एडवर्ड जेनर
(B) लुईस पाश्चर
(C) एलैक्जेण्डर फ्लेमिंग
(D) होपकाइण्ड
View Answer

131. निम्नलिखित में से किसे मानव शरीर का ‘रक्षा – तन्त्र’ कहा जाता है ?
(A) श्वेत रुधिर कोशिका
(B) लाल रुधिर कोशिका
(C) अस्थि मज्जा
(D) प्लेटलेट्स
View Answer

132. निम्न में से किस रोग से पीड़ित लोगों को इन्सुलिन दिया जाता है?
(A) पोलियो
(B) कैंसर
(C) मधुमेह
(D) तपेदिक
View Answer

133. मानव शरीर का कौन सा हिस्सा टायफॉइड से प्रभावित होता है?
(A) आँत
(B) यकृत
(C) मेरुरज्जु और मस्तिष्क
(D) अग्न्याशय
View Answer

134. इनमें से कौन-से फल का सेवन मधुमेह के रोगी स्वच्छन्द रूप से कर सकते हैं?
(A) केला
(B) अमरूद
(C) सन्तरा
(D) आम
View Answer

135. बैक्टीरिया के विरुद्ध एण्टीबायोटिक किस प्रकार कार्य करता है?
(A) यह बैक्टीरिया को मार डालता है।
(B) यह बैक्टीरिया को निष्क्रिय कर देता है।
(C) यह बैक्टीरिया के लिए आवश्यक जैव-रासायनिक मार्गों को अवरुद्ध कर देता है।
(D) दोनों (A) और (B)
View Answer

136. किसके द्वारा जापानी इन्सेफैलाइटिस फैलता है?
(A) प्रदूषित जल से
(B) वायु से
(C) कुत्ते के काटने से
(D) मच्छर से
View Answer

137. निम्नलिखित में से कौन-सी बीमारी पागल कुत्ते के काटने से होती है ?
(A) हाइड्रोसेप्टीसिमिया
(B) हाइड्रोसिफेट्स
(C) हाइड्रोफोबिया
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
View Answer

138. मलेरिया रोग किस संक्रमित मच्छर के काटने से फैलता है?
(A) नर एनॉफिलीज
(B) मादा एनॉफिलीज
(C) नर क्यूलेक्स
(D) मादा क्यूलेक्स
View Answer

139. ‘डिफ्थीरिया’ और ‘पोलियो’ को रोका जा सकता है-
(A) सही स्वच्छता सुविधाओं के उपयोग से
(B) उबला हुआ जल पीकर
(C) टीका प्रतिरक्षण से
(D) अच्छा स्वास्थ्यवर्द्धक खाना खाकर
View Answer

140. किस सूक्ष्मजीव से एड्स होता है?
(A) प्रोटोजोआ
(B) जीवाणु
(C) विषाणु
(D) शैवाल
View Answer

141. BCG टीके का प्रयोग किसके विरुद्ध प्रतिरक्षा में होता है?
(A) कुकुर खाँसी
(B) तपेदिक
(C) विषाणु ज्वर
(D) चेचक
View Answer

142. एण्टी- पोलियो वैक्सीन का आविष्कार किसने किया था ?
(A) लुईस पाश्चर
(B) रॉबर्ट कोच
(C) जोनास ई साल्क
(D) एलैक्जेण्डर फ्लेमिंग
View Answer

143. पायरिया रोग किससे सम्बन्धित है?
(A) दाँत
(B) मसूड़ा
(C) नाक
(D) मुँह आनुवंशिकी एवं जैव विकास
View Answer

144. आमतौर पर वर्णान्धता (Colour blindness) क्या है ?
(A) एक आनुवंशिक प्रकृति
(B) एक गैर-आनुवंशिक स्थिति
(C) जीवन शैलीगत बीमारी
(D) प्रकाश में अनावरण के कारण
View Answer

145. ‘ योग्यतम् की उत्तरजीविता’ (Survival of the fittest) को किसने अपने क्रम विकार के सिद्धान्त में पेश किया था ?
(A) डार्विन
(B) मेण्डल
(C) लैमार्क
(D) ह्यूगो डी ब्रीज
View Answer

146. वर्णान्धता से पीड़ित व्यक्ति को लाल रंग कैसा दिखाई देता है?
(A) गुलाबी
(B) नीला
(C) हरा
(D) काला
View Answer

147. मानव पुरुषों में किस प्रकार के लिंग क्रोमोसोम होते हैं?
(A) XX
(B) XY
(C) YY
(D) इनमें से कोई नहीं
View Answer

148. सबसे पहला क्लोन स्तनधारी है।
(A) बोनी
(B) डॉली
(C) एलिसा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
View Answer

149. ‘क्लोनिंग पद्धति’ से किस प्रकार की कोशिका के द्वारा नए जीव की उत्पत्ति की जाती है ?
(A) जनन
(B) कायिक
(C) दोनों (A) एवं (B)
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
View Answer

150. निम्नलिखित में से कौन पेनिसिलिन के आविष्कारक थे?
(A) पिन्कस
(B) रॉबर्ट कोच
(C) एलैक्जेण्डर फ्लेमिंग
(D) जॉन ई साल्क
View Answer

151. निषेचन के पश्चात् निर्मित एकल कोशिका कहलाती है, एक
(A) भ्रूण
(B) युग्मक
(C) गर्भ
(D) युग्मनज
View Answer

152. थैलेसेमिया एक वंशानुगत रोग है, जो प्रभावित करता है।
(A) रुधिर 
(B) फेफड़ों
(C) हृदय
(D) वृक्क
View Answer

153. DNA का आशय है।
(A) Deoxyribose Nucleic Acid
(B) Deoxyribo Nucleic Acid
(C) Dioxide Nucleic Acid
(D) Dehydrogenate Ribose Nucleic Acid
View Answer

154. निम्नलिखित में कौन ‘थ्योरी ऑफ इन्हेरिटेन्स ऑफ एक्वायर्ड करेक्टर’ (Theory of Inheritance of Acquired Characters) से सम्बद्ध है ?
(A) लैमार्क (Lamarck)
(B) डार्विन (Darwin)
(C) लिनियस (Linnaeus)
(D) मेण्डल (Mendel)
View Answer

155. एक वंशानुगत रोग जिसमें रुधिर का थक्का नहीं बनता, जिसके चलते एक मामूली कट के कारण होने वाले रुधिरखाव से प्रभावित व्यक्ति की मौत भी हो सकती है। इस रोग को क्या कहते हैं?
(A) हीमोफीलिया
(B) ल्यूकीमिया
(C) हैमरेज
(D) उपरोक्त से कोई नहीं
View Answer

156. प्राकृतिक चयन का सिद्धान्त (Theory of Natural Selection) किसने प्रस्तावित किया था?
(A) चरक (Charak)
(B) जीन बैपटिस्ट लैमार्क (Jean Baptist Lamark)
(C) चार्ल्स रॉबर्ट डार्विन (Carles Robert Darwin)
(D) धनवन्तरी (Dhanwantari)
View Answer

157. आधुनिक मानव का वैज्ञानिक नाम है?
(A) लुसी
(B) ऑस्ट्रेलियोपिथेकस
(C) होमो इरेक्टस
(D) होमो सेपियन्स सेपियन्स
View Answer

158. निम्नलिखित में समानता का पता लगाए ।
टमाटर, अमरूद, तरबूज, सन्तरा
(A) ये सभी फल हैं।
(B) ये सभी लाल रंग के होते हैं।
(C) इनके अन्दर बड़े बीज होते हैं।
(D) यह भारत में सभी मौसमों में मिलते हैं।
View Answer

159. इनमें से किसे सामान्यतया फल के रूप में प्रयोग नहीं किया जाता ?
(A) स्ट्रॉबेरी 
(B) अंगूर
(C) नाशपाती
(D) टमाटर
View Answer

160. पौधे की पत्तियों से जल के वाष्पीकरण को क्या कहते हैं?
(A) ट्रान्सपरेशन
(B) रेस्पिरेशन
(C) पस्पिरेशन
(D) इवैपोरेशन
View Answer

161. पौधों का कौन-सा भाग वायुमण्डल से कार्बन डाइऑक्साइड ग्रहण करता है?
(A) जड़
(B) फूल
(C) पत्तियाँ
(D) तना
View Answer

162. पौधों को अपना पोषण मुख्यतया इनमें से किससे प्राप्त होता है ?
(A) क्लोरोफिल
(B) वायुमण्डल
(C) प्रकाश
(D) मिट्टी
View Answer

163. ….. एक तेल उत्पादक पौधा है।
(A) आम 
(B) मूँगफली
(C) आलू
(D) टमाटर
View Answer

164. गुरुत्वानुवर्तन क्या है?
(A) सूर्य के प्रकाश के कारण पादपों में गति
(B) गुरुत्वाकर्षण बल के कारण पादपों में गति
(C) पोषण के कारण पादपों में गति
(D) जल के कारण पादपों में गति
View Answer

165. प्रकाश संश्लेषण के लिए निम्न में से किसकी आवश्यकता नहीं पड़ती है?
(A) ऑक्सीजन
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) सूर्य का प्रकाश
(D) जल
View Answer

166. RuBP एन्जाइम की आवश्यकता होती है-
(A) प्रकाश संश्लेषण में
(B) रसायन संश्लेषण में
(C) प्रकाश-संश्लेषण एवं रसायन संश्लेषण में
(D) यूरिया के उत्सर्जन में
View Answer

167. पौधों में जीवन होने की खोज किसने की ?
(A) जॉर्ज स्नेल ने 
(B) जे. सी. बोस ने
(C) रॉबर्ट कोच ने
(D) पॉल बर्ग ने
View Answer

168. बैक्टीरिया के द्वारा नाइट्रोजन को नाइट्रोजन यौगिक में परिवर्तित करने की प्रक्रिया क्या कहलाती है?
(A) नाइट्रोजनीकरण
(B) नाइट्रोजन स्थिरीकरण
(C) निषेचन
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
View Answer

169. क्लोरोफिल रंजक का रंग है।
(A) पीला
(B) हरा
(C) लाल
(D) नीला
View Answer

170. सूक्ष्म छिद्र होते हैं, जो पत्तियों के फलक पर पाए जाते हैं।
(A) कोशिका
(B) स्टोमेटा
(C) बीजाणु
(D) तना
View Answer

171. सबसे बड़ा पुष्प है।
(A) सूरजमुखी
(B) कमल
(C) फूलगोभी
(D) रेफ्लेसिया
View Answer

172. पौधों का आहार कारखाना है-
(A) पत्तियाँ 
(B) बीज
(C) पुष्प
(D) फल
View Answer

173. पौधों का कौन-सा भाग श्वास लेता है?
(A) जड़
(B) तना
(C) पत्ती
(D) ये सभी
View Answer

174. यीस्ट (खमीर) में जनन ….. के माध्यम से होता है।
(A) बीजाणु निर्माण
(B) कली निकलने
(C) द्विखण्डन
(D) द्वि-संलयन
View Answer

175. पुंकेसर, कण्टिका, वर्तिका के हिस्से हैं।
(A) बीज
(B) पुष्प 
(C) पौधा
(D) पत्ती
View Answer

176 रिक्सिया, मार्केन्शिया और फ्यूनेरिया के उदाहरण हैं।
(A) थैलोफाइटा
(B) ब्रायोफाइटा
(C) टेरिडोफाइटा
(D) एन्जियोस्पर्म
View Answer

177. घास में किस प्रकार की जड़ पाई जाती है?
(A) मूसला जड़
(B) रेशेदार जड़
(C) पार्श्विक जड़
(D) रूपान्तरित जड़
View Answer

178. पौधे के किस भाग से केसर प्राप्त किया जाता है?
(A) वर्तिकाग्र 
(B) परागकोष
(C) पुंकेसर
(D) पराग
View Answer

179. बीज अंकुरण को किस रूप में जाना जाता है ?
(A) पौधा (Sapling)
(B) अंकुरित (Sprouts )
(C) वनस्पति (Vegetal)
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
View Answer

180. प्याज रूपान्तरित रूप हैं?
(A) तने का
(B) पत्तियों का
(C) जड़ का
(D) पुष्प का
View Answer

181. पौधों में जल के गमन के लिए कौन-सा ऊतक जिम्मेदार है ?
(A) दृढ़ोत
(B) दारु
(C) पोषवाह
(D) श्लेषोतक कोशिकाएँ
View Answer

182. इनमें से कौन वायुमण्डलीय नाइट्रोजन को मिट्टी में स्थिर नहीं कर सकता है?
(A) राइजोबियम
(B) क्लॉस्ट्रिडियम
(C) ऐजोटोबैक्टर
(D) पेनिसिलियम
View Answer

183. आलू की आँखें उपयोगी होती हैं?
(A) पोषण के लिए
(B) श्वसन के लिए
(C) प्रजनन के लिए
(D) कायिक प्रवर्धन के लिए
View Answer

184. निम्नलिखित में से कौन ट्रान्सजेनिक फसल का एक उदाहरण नहीं है?
(A) बैंगन
(B) पालक
(C) टमाटर
(D) मक्का
View Answer

185. जैविक कारकों के नियन्त्रित उपयोग, जैसे जीवित जीव या एन्जाइमों के द्वारा मानव उपयोगी उत्पादों का उत्पादन करना, कहलाता है
(A) जैव-रसायनिकी
(B) आण्विक जीव विज्ञान
(C) जैव-प्रौद्योगिकी
(D) सूक्ष्मजीव विज्ञान
View Answer

186. बायोटेक्नोलॉजी शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किस वैज्ञानिक ने किया ?
(A) स्मिथ तथा नैथन्स ने
(B) कार्ल एरेकी ने
(C) बर्ग ने
(D) इनमें से कोई नहीं
View Answer

187. आनुवंशिक अभियान्त्रिकी में होता है?
(A) जीवाणु DNA पर रेस्ट्रिक्शन एन्डोन्यूक्लिएज का प्रयोग तथा नए गुणों का निर्माण
(B) DNA को तोड़ना व जोड़ना
(C) कृत्रिम DNA स्ट्रेण्ड का संश्लेषण
(D) उत्परिवर्तित गुणसूत्रों पर पूर्व कूट को बनाए रखना
View Answer

error: Content is protected !!
Scroll to Top