पर्यायवाची शब्द

1. ‘अश्व’ का पर्यायवाची शब्द है
(A) घोटक
(B) अनन्त

(C) सुरपति
(D) दिनकर

View Solution

2. निम्नलिखित में से कौन ‘समुद्र’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है?
(A) सागर
(B) रत्नाकर

(C) नीरद
(D) जलधि

View Solution

3. निम्नलिखित में कौन-सा शब्द ‘गणेश’ का पर्यायवाची नहीं है?
(A) गणपति
(B) करिवरवदन

(C) चन्द्रचूड़
(D) विनायक

View Solution

4. निम्न में कौन-सा शब्द ‘सूर्य’ का पर्यायवाची नहीं है?
(A) दिवाकर
(B) तरणि

(C) विश्वानस
(D) शार्दूल

View Solution

5. निम्नलिखित शब्दों में कौन-सा ‘लक्ष्मी’ का पर्यायवाची नहीं है?
(A) कमला
(B) इन्दिरा

(C) महाश्वेता
(D) पद्मा

View Solution

6. ‘बादल’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है
(A) अभ्र
(B) जीमूत

(C) वारिद
(D) मर्कट

View Solution

7. निम्नलिखित में कौन-सा ‘स्त्री’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है?
(A) वामा
(B) कामिनी

(C) महिला
(D) इन्दिरा

View Solution

8. निम्नलिखित में कौन-सा ‘आकाश’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है?
(A) शून्य
(B) अम्बर

(C) अन्तरिक्ष
(D) नीलाभ
View Solution

9. निम्नलिखित में कौन-सा ‘सरस्वती’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है?
(A) महाश्वेता
(B) वीणापाणि

(C) हंसवाहिनी
(D) सिंहस्था

View Solution

10. निम्नलिखित में कौन-सा ‘गंगा’ का पर्यायवाची नहीं है?
(A) भागीरथी
(B) त्रिवेणी

(C) मन्दाकिनी
(D) सुरसरिता

View Solution

11. ‘सैन्धव’ किसका पर्यायवाची शब्द है?
(A) हाथी
(B) घोड़ा

(C) नदी
(D) पहाड़

View Solution

12. निम्न में कौन-सा ‘दिन’ का पर्यायवाची नहीं है?
(A) दिवस
(B) दिवा

(C) वासर
(D) विभावरी

View Solution

13. निम्न में कौन-सा शब्द ‘अन्धकार’ का पर्यायवाची नहीं है?
(A) तम
(B) अन्धेरा

(C) तिमिर
(D) रुद्र

View Solution


14. निम्न में कौन-सा शब्द ‘ओस’ का पर्यायवाची नहीं है?
(A) तुषार
(B) शेफाली

(C) शबनम
(D) रसाल
View Solution

15. निम्न में कौन एक ‘पर्वत’ का पर्यायवाची शब्द है?
(A) सर
(B) तन

(C) अद्रि
(D) तुरंग

View Solution

16. निम्न में कौन ‘यमुना’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है?
(A) कालिन्दी
(B) जमुना

(C) अर्कजा
(D) पद्मा

View Solution

17. निम्नलिखित में कौन-सा ‘चन्द्रमा’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है?
(A) कलाधर
(B) रजनीश

(C) मयंक
(D) विहग

View Solution

18. निम्नलिखित में कौन-सा ‘कमल’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है?
(A) अरुण
(B) सरोरूह

(C) उत्पल
(D) कुवलय

View Solution

19. निम्न में कौन-सा शब्द नदी का पर्यायवाची नहीं है?
(A) अपगा
(B) प्रवाहिनी

(C) सरिता
(D) कासार

View Solution

20. निम्न में कौन-सा पर्यायवाची शब्द-युग्म सही नहीं है?
(A) सिंह-केसरी
(B) हाथी-करिवर

(C) सूर्य-अंशुमाली
(D) यमुना-मन्दाकिनी

View Solution

21. निम्न में से कौन-सा पर्यायवाची शब्द-युग्म सही नहीं है?
(A) कमल-मृणाल
(B) ओस-नीहार

(C) आकाश-अभ्र
(D) गाय-द्विज

View Solution


22. निम्न में से कौन-सा पर्यायवाची शब्द-युग्म सही है?
(A) पति-भार्या
(B) नदी-प्रस्तर

(C) चन्द्रमा-आदित्य
(D) धनुष-कोदण्ड
View Solution

23. ‘मयूख’ किस शब्द का पर्यायवाची है?
(A) मोर
(B) रोशनी

(C) सूर्य
(D) चन्द्रमा

View Solution


24. निम्न में कौन-सा शब्द ‘फूल’ का पर्यायवाची नहीं है?
(A) सुमन
(B) प्रसून

(C) सारंग
(D) पवमान
View Solution

25. निम्न में कौन-सा ‘वृक्ष’ का पर्यायवाची नहीं है?
(A) विटप
(B) पादप

(C) तरू
(D) प्रवात

View Solution

26. निम्न में कौन-सा शब्द ‘चिड़िया’ का पर्यायवाची नहीं है?
(A) खग
(B) विहंग

(C) पतंग
(D) केतु

View Solution

27. ‘पतंग’ शब्द का पर्यायवाची है
(A) चिड़िया
(B) सूर्य

(C) कीट
(D) ये सभी

View Solution

28. ‘शोणित’ किसका पर्यायवाची है?
(A) चाँदी
(B) चन्दन

(C) रक्त
(D) धरती

View Solution

29. ‘चाँदनी’ का पर्यायवाची शब्द है
(A) ज्योत्स्ना
(B) तमाल

(C) दमक
(D) कान्ति

View Solution

30. ‘लक्ष्मण’ का पर्यायवाची निम्न में कौन नहीं है?
(A) सौमित्र
(B) लखन
(C) रामानुज
(D) बलभद्र

View Solution

31. निम्न में से कौन वर्षा का पर्यायवाची नहीं है?
(A) पावस
(B) वृष्टि

(C) बरसात
(D) विपुल

View Solution

32. ‘हिमालय’ का कौन-सा शब्द पर्यायवाची नहीं है?
(A) गिरिराज
(B) शैलेन्द्र

(C) हिमाद्रि
(D) धरणीधर

View Solution

33. ‘सारंग’ शब्द किसका पर्यायवाची नहीं है?
(A) चन्द्रमा
(B) हाथी

(C) हरिण
(D) नदी

View Solution

34. ‘वागेश्वरी’ शब्द का पर्यायवाची शब्द है
(A) कमला
(B) शारदा

(C) रमा
(D) दुर्गा

View Solution

35. कौन-सा शब्द समूह ‘इन्द्र’ का पर्यायवाची है?
(A) सुरपति, देवराज
(B) पुरन्दर, शचीपति

(C) सुरेश, देवेश
(D) ये सभी

View Solution

36. ‘आँख’ का कौन-सा पर्यायवाची शब्द नहीं है?
(A) चक्षु
(B) लोचन

(C) विलोचन
(D) तोय

View Solution

37. ‘घोड़ा’ शब्द का पर्यायवाची शब्द-समूह है
(A) अश्व, बजि
(B) सैन्धव, तुरंग

(C) हय, आशु
(D) ये सभी

View Solution

निर्देश (प्र.सं. 38-40) नीचे प्रत्येक प्रश्न के साथ चार शब्द दिए गए हैं, इनमें से सही पर्यायवाची शब्द का चुनाव कीजिए।

38. विद्युत
(A) गगन
(B) सौदामिनी

(C) तुरंग
(D) मृगांक

View Solution


39. वायु
(A) अनिल
(B) अनल

(C) वल्लभ
(D) अराति
View Solution

40. कृष्ण
(A) बादल
(B) विष्णु
(C) गिरिधर
(D)गिरिराज

View Solution

निर्देश (प्र. सं. 41-45) दिए गए वाक्यों में काले शब्दों के पर्याय (समानार्थक शब्द) के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प चुनिए

41. जंगल में सिंह जोरों से गर्जन करने लगा।
(A) कुश
(B) शार्दूल

(C) शिखी
(D) कुरंग

View Solution

42. माता दुर्गा का वाहन शेर है
(A) भारती
(B) सुरसरि

(C) शैल पुत्री
(D) वीणापणि

View Solution

43. धन्ना सेठ के पास बहुत सोना था।
(A) अश्म
(B) भव्य

(C) उरग
(D) हाटक

View Solution

44. उपवन में भौरे गुंजन कर रहे थे
(A) मेहप्रिय
(B) अलि

(C) नागर
(D) हंस

View Solution

45. आकाश में घने बादल छाए हुए थे।
(A) पयोद
(B) अम्बु

(C) उर्वी
(D) उदधि

View Solution

निर्देश (प्र. सं. 46-57) दिए गए शब्दों के पर्याय (समानार्थक शब्द) के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प चुनिए।

46. सुगन्ध
(A) सौरभ
(B) चन्दन

(C) केसर
(D) इत्र

View Solution

47. बादल
(A) अम्बुधि
(B) अम्बुज

(C) पयोधि
(D) पयोद

View Solution

48. जंगल
(A) कुसुम
(B) बाग
(C) द्रुमदल
(D) कानन

View Solution

49. धरती
(A) भूधर
(B) भुजंग

(C) भवानी
(D) भूमि

View Solution

50. जंगल
(A) विटप
(B) आनन
(C) कानन
(D) वृक्ष

View Solution

51. पिवत्र
(A) पवन
(B) पावन
(C) पवस
(D) पयस

View Solution

52. स्वच्छ
(A) निर्मल
(B) पंकिल

(C) नीरज
(D) नीरद

View Solution

53. ग्रीष्म
(A) गर्मी
(B) वर्षा

(C) तपन
(D) पावक

View Solution

54. शाश्वत
(A) आंशिक
(B) साकार

(C) चिरंतन
(D) लौकिक

View Solution

55. मूक
(A) मुखर
(B) गूँगा
(C) बधिर
(D) वाचाल

View Solution

56. कमल
(A) अलिन्द
(B) अरविन्द

(C) अखिल
(D) निखिल

View Solution

57. खग
(A) पक्षी
(B) पंतग

(C) विहाग
(D) मेघ

View Solution

निर्देश (प्र. सं. 58-62) दिए गए वाक्यों में काले शब्दों के पर्याय (समानार्थक शब्द) के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प चुनिए।

58. किसान धरती का मातृवत् सम्मान करता है।
(A) तरिणी
(B) भार्या

(C) रजनी
(D) वसुधा

View Solution

59. नदी जीवन भी देती है और विनाश भी कर सकती है।
(A) सुरसरि
(B) सरिता

(C) देवनदी
(D) सुरभि

View Solution

60. गर्मी में वायु तेज गति से चलती है।
(A) अनिल
(B) झंझावत

(C) आँधी
(D) चक्रवात

View Solution

61. गंगा गंगोत्री से निकलती है।
(A) सरिता
(B) तरंगिणी

(C) भागीरथी
(D) नदी

View Solution

62. है बिखेर देती वसुन्धरा, मोती सबके सोने पर।
(A) रात्रि
(B) वर्षा
(C) पृथ्वी
(D) चाँदनी

View Solution

 

error: Content is protected !!
Scroll to Top