वाक्यांशों के लिए एक शब्द

1. ‘मदिरा पीने का प्याला’ के लिए एक शब्द है-
(A) चश्म
(B) चशक

(C)चश्क
(D) चषक

View Solution


2. ‘जो स्त्री के वशीभूत है” के लिए एक शब्द
है-

(A) स्त्री प्रेमी
(B) स्त्रैण

(C) स्त्रियोेचित
(D) त्रियावशी
View Solution


3. किसी संस्था या व्यक्ति के पचास वर्ष पूरे
करने के उपलक्ष्य में होने वाला उत्सव–

(A) हीरक जयन्ती
(B) स्वर्ण जयन्ती
(C) शताब्दी
(D) रजत जयन्ती
View Solution


4. उत्तर और पश्चिम के बीच की दिशा-
(A) वायव्य
(B) आग्नेय
(C) ईशान
(D) नैऋत्य
View Solution


5. ‘मीनाक्षी’ का अर्थ क्या होता है–
(A) मोरनी
(B) मछली की तरह गोल आँखों वाली
(C) यमुना नदी
(D) पूनम की चाँदनी
View Solution


6. “जिस स्त्री के पुत्र और पति न हो’ वाक्य
के लिए एक शब्द-
(A) अवीरा
(B) अबला
(C) असहाय
(D) अकेल्या
View Solution


7. ‘जिसके हृदय में ममता नहीं है” के लिए
उपयुक्त शब्द है-
(A) मर्माहत
(B) क्रूर

(C) निर्मम
(D) निर्दय
View Solution


8. ‘अज्ञेय’ शब्द के लिए एक वाक्यांश है-

(A) जिसे देखा न जा सके
(B) जिसे सुना न जा सके
(C) जिसे जाना न जा सके
(D) जिसे रोका न जा सके
View Solution


9. किए हुए को न मानने वाला-

(A) निकृष्ट
(B) कृतार्थ
(C) कृतज्ञ
(D) कृतघ्न
View Solution


10. जिसे सबसे पहले गिनना उचित हो-

(A) अग्रगण्य
(B) अगण्य
(C) अनगिनत
(D) अगणित
View Solution


11. “किंकर्तव्य-विमूढ़’ शब्द का सही अर्थ है-

(A) जिसे अपने कर्तव्य का बोध न हो
(B) जिसे यह न सूझ पड़े कि अब क्या करना चाहिए
(C) जो कर्तव्य के प्रति सचेत हो
(D) जो कर्तव्य से विमुक्त हो
View Solution


12. पश्चिम और उत्तर दिशाओं के मध्यस्थ
कोण को कहते हैं-
(A) ईशान
(B) नेकऋत्य
(C) वायव्य
(D) आग्नेय
View Solution


13. निम्न में से कौन-सा ‘पीछे चलने वाला’
शब्द समूह हेतु एक शब्द है-
(A) अनुगत
(B) पिछलग्गू
(C) पिच्छल
(D) आगत
View Solution


14. किसी की सहायता करने वाला-
(A) सहायक
(B) सहृदय
(C) सहचर
(D) सहकार
View Solution


15. निर्गुण-
(A) जो सत्व, रज व तम तीनों गुणों से परे हो
(B) जो सत्व, रज व तम तीनों गुणों से युक्त हो
(C) जिसमें मल न हो
(D) जिसका कोई मूल न हो
View Solution


16. “ऐसा कवि जो तत्काल रचना करता हो
उसके लिए एक सही शब्द होगा-
(A) कविराज
(B) आशुकवि
(C) महाकवि
(D) कवीश
View Solution


17. “स्वयंभू’ शब्द का अर्थ है?
(A) स्वावलम्बी
(B) स्वतः उत्पन्न
(C) सर्वश्रेष्ठ
(D) सर्वोपरि
View Solution


18. “कनिष्ठिका और मध्यमा के बीच की
अँगुली’ को कहते हैं?

(A) अनामी
(B) अनिमिका

(C) अनामीका
(D) अनामिका
View Solution


19. ‘जिसे किसी वस्तु की स्पृह्या न हो’ के लिए
उपयुक्त शब्द होगा?

(A) नि:स्पृहा 
(B) नि:स्पृह

(C) निस्पृह
(D) निस्पृहीन
View Solution


20. ‘जो क्षीण न हो सके” उसके लिए उपयुक्त
शब्द है-

(A) अमिट
(B) अपार

(C) अक्षय
(D) अनन्त
View Solution


21. “जो सब कुछ जानता है’ के लिए उपयुक्त
शब्द है-

(A) त्रिकालज्ञ
(B) बहुज्ञ

(C) ज्ञानी
(D) सर्वज्ञ
View Solution


22. “जहाँ लोगों का मिलन हो ………….. “एक
शब्द के क्रम में सही विकल्प चुनिए-

(A) मेला
(B) भीड़

(C) सम्मेलन
(D) सम्मिलन
View Solution


23. जो कठिनाई से समझ में आये?
(A दुर्गम
(B) दुर्बोध

(C) दुर्लभ
(D) दुर्धर्ष
View Solution


24. अंकेक्षक-

(A) आय-व्यय के आँकड़ों की जाँच करने वाला
(B) अंगरक्षकों का कर्म निर्धारित करने वाला
(C) अंकों के साथ खेलने वाला
(D) गणना करने वाला
View Solution


25. “अपना उद्देश्य पूर्ण होने पर संतुष्ट’ ऐसे
व्यक्ति के लिए एक शब्द है-
(A) चिरप्रसन्‍न
(B) कृतज्ञ
(C) आभारी
(D) कृतार्थ
View Solution


26. हर काम को देर से करने वाला-

(A) वीर्घदर्शी
(B) अदूरदर्शी

(C) विलम्बी
(D) दीर्घसूत्री
View Solution


27. अनुशासनात्मक कार्यवाही की प्रक्रिया के
फलस्वरूप पद से नीचे उतरना-

(A) प्रोन्नति
(B) पदोन्नति

(C) पदावधि
(D) पदावनति
View Solution


28. जो कुछ जानने की इच्छा रखता हो-

(A) जिज्ञासु
(B) जननी

(C) जानकी
(D) नीतिज्ञ
View Solution


29. जो बात लोगों से सुनी गई हो-

(A) अश्रुति
(D) सर्वप्रिय

(C) लोकोक्ति
(D) किंवदन्ती
View Solution


30. “गतानुगतिक’ शब्द का सही अर्थ है-

(A) प्राचीन आदर्श के अनुसार चलने वाला
(B) पीछे चलने वाला
(C) अनुसरण करने वाला
(D) गत को नहीं मानने वाला
View Solution


31. जिसे किसी से लगाव न हो–

(A) नश्वर
(B) लिप्सु
(C) निर्लिप्ति
(D) अलगाववादी
View Solution


32. “वह नायिका जो अपने पति के परदेश में
होने के कारण दुःखी हो’ वह है?
(A) प्रोषितपतिका
(B) वियोगिनी
(C) विरहविदग्धा
(D) खंडिता
View Solution


33. ‘जो स्त्री सूर्य भी न देख सके’ वाक्यांश के
लिए एक शब्द है-
(A) असूर्यदर्शना
(B) असूर्यदृष्टा
(C) असूर्यस्पर्शा
(D) असूर्यपश्या
View Solution


34. “बढ़ा-चढ़ाकर कहना’ के लिए एक शब्द
है?
(A) अतिवादी
(B) अतिशय
(C) अत्यन्त
(D) अतिशयोक्ति
View Solution


35. “जो अच्छे कुल में उत्पन्न हुआ हो’ इस
शब्द समूह के लिए शब्द क्या है–
(A) कुलीन
(B) समृद्ध
(C) धनी
(D) कृपण
View Solution


36. “वह भाई जो अन्य माता से उत्पन्न हुआ
हो’ कहलाता है?

(A) अन्योदर
(B) दूरस्थ

(C) औरस
(D) सहोदर
View Solution


37. एक ही समय में वर्तमान-

(A) आजीवन
(B) शाश्वत

(C) समसामयिक
(D) समानुकूल
View Solution


38. पार्थिव-

(A) जिसका सम्बन्ध मनुष्यों से है।
(B) जिसका सम्बन्ध प्रथा से है।
(C) जिसका सम्बन्ध ईश्वर से है।
(D) जिसका सम्बन्ध पृथ्वी से है।
View Solution


39.  ‘ऐसी जीविका जिसका कुछ ठीक ठिकाना
न हो’ के लिए एक शब्द है–
(A) आकाश कुसुम
(B) आकाश वृत्ति
(C) आकाश सलिल
(D) आकश फल
View Solution


40. “मरणासन्न अवस्था वाला’ के लिए एक
शब्द है-
(A) मैमर्त्य
(B) मुमूर्ष
(C) मृदगामी
(D) निर्विकारी
View Solution


41. “जिसके सिर पर चन्द्र हो” के लिए
उपयुक्त शब्द है-
(A) चन्द्रशिखर
(B) चन्द्रशेखर
(C) चक्रघर
(D) चन्द्रग्रहण
View Solution


42. “जिसके हृदय में ममता नहीं है’ के लिए
उपयुक्त शब्द है?
(A) मर्माहत
(B) क्रूर
(C) निर्मम
(D) निर्दय
View Solution


43. “गुरू’ के समीप रहकर शिक्षा ग्रहण करने
वाला” के लिए एक शब्द है-
(A) गुरुकुलवासी
(B) छात्रावासी
(C) अन्तेवासी
(D) आश्रमवासी
View Solution


44. “जो नभ में चलता है’ के लिए एक शब्द
है-
(A) खेचर
(B) खच्चर
(C) नभोपन्न
(D) नभचाली
View Solution


45. “व्याकरण के ज्ञाता’ के लिए एक शब्द है?

(A) व्याकरणी
(B) व्याकर्ता

(C) वैयाकरण
(D) व्याकरणज्ञ
View Solution


46. गोद में सोने वाली स्त्री?
(A) अंकशायिनी 
(B) अनीन्द्रिय
(C) सिदित 

(D) कोई नहीं
View Solution


47. जो ईश्वर में विश्वास रखता हो?
(A) मेधावी
(B) अविनीत
(C) नास्तिक
(D) आस्तिक
View Solution


48. “जानने की इच्छा रखने वाला’ के लिए
एक शब्द है?
(A) जिजीविषा
(B) जिज्ञासु
(C) जिज्ञासा
(D) ज्ञातज्ञ
View Solution


49. “वीर पुत्र को जन्म देने वाली” वाक्यांश के
लिए एक शब्द है-
(A) वीरांगना
(B) पुत्रवती
(C) वीरप्रसू
(D) वीरबहूरी
View Solution


50. बचपन और जवानी के बीच की अवस्था-
(A) नवयुवा
(B) नवोढा

(C) वय: संधि
(D) वयस्कता
View Solution

error: Content is protected !!
Scroll to Top