मुहावरें- लोकोक्तियाँ

निर्देश (प्र.सं. 1-50) नीचे दिए गए मुहावरों के सही अर्थ का चयन कीजिए

1. हाथ मलते रह जाना
(A) पछताना
(B) व्यापार में हानि उठाना
(C) बदला लेने में चूकना
(D) दु:खी होना

View Solution

2. पानी में आग लगना
(A) पुरानी दुश्मनी को ताजा करना
(B) शान्ति में विघ्न डालना
(C) क्रोधित होना
(D) असम्भव कार्य करना

View Solution

3. निम्न में से कौन-सा युग्म गलत है?
(A) मुट्ठी गरम करना — रिश्वत देना
(B) लुटिया डूबना — सारा काम चौपट होना
(C) सब्ज बाग दिखलाना — हरा-भरा करना
(D) माई का लाल — साहसी व्यक्ति

View Solution

4. पगड़ी बदलना
(A) विवाह के अवसर पर पहनना
(B) तेरहवीं में रस्म निभाना
(C) चोरी करना
(D) दोस्ती करना

View Solution

5. पेट में चूहे कूदना
(A) बहुत भूख लगना
(B) डरना
(C) घबराना
(D) ये सभी

View Solution

6. तलवार की धार पर चलना
(A) पराजित कर देना
(B) कठिन कार्य करना
(C) ईर्ष्या करना
(D) नुकीला होना

View Solution

7. छठी का दूध याद आना
(A) दु:खी होना
(B) प्राण संकट में होना
(C) अत्यधिक कष्टप्रद होना
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

View Solution

8. पीठ में छुरा भौंकना
(A) कपटी मित्र
(B) पीछे से मारना
(C) मार डालना
(D) धोखा देना

View Solution

9. श्री गणेश करना
(A) प्रारम्भ करना
(B) समापन करना
(C) पूजा करना
(D) विघ्न डालना

View Solution

10. रंगा सियार होना
(A) रंगीन होना
(B) कपटी होना
(C) मनचला होना
(D) इनमें से कोई नहीं

View Solution

11. अन्धों में काना राजा
(A) अल्पज्ञ की पूजा
(B) एक आंँख वाला
(C) काने को राजा बनाना
(D) अज्ञानियों में अल्पज्ञ की मान्यता होना

View Solution

12. रंगे हाथ पकड़ना
(A) मौके पर पकड़ा जाना
(B) हाथ रंग लेना
(C) मौके से भाग जाना
(D) पोल खुलना

View Solution

13. तीन तेरह होना
(A) पराजित करना
(B) बिखर जाना
(C) सिद्धान्तहीन
(D) टालमटोल करना

View Solution

14. चाँद का टुकड़ा होना
(A) सुन्दर होना
(B) शीतल होना
(C) पत्थर दिल होना
(D) कुरूप होना

View Solution

15. कान खड़े होना
(A) अनुभवी होना
(B) मूर्ख बनना
(C) सतर्क हो जाना
(D) इनमें से कोई नहीं

View Solution

16. आसमान टूट पड़ना
(A) क्रोध आना
(B) मुसीबत आना
(C) लाटरी लगना
(D) ध्वस्त हो जाना

View Solution

17. माथा ठनकना
(A) आशंका होना
(B) कठिन होना
(C) चिन्ता होना
(D) इनमें से कोई नहीं

View Solution

18. ‘चोर की दाढ़ी में तिनका’ मुहावरे का सही अर्थ है
(A) अपराधी का अपनी दाढ़ी खुजलाना
(B) अपराधी का शंकाग्रस्त रहना
(C) अपराधी की पहचान हो जाना
(D) अपराधी का अपनी पहचान छिपाना

View Solution

19. सफेद झूठ होना
(A) शिष्ट
(B) अभिमान
(C) सच होना
(D) पूर्णत: असत्य

View Solution

20. चाँदी का जूता मारना
(A) रुपये से सब काम करा लेना
(B) अपमानित करना
(C) कड़वी बात कहना
(D) घमण्ड में बात करना

View Solution

21. पाँव तले जमीन खिसकना
(A) कमजोर संकल्प का होना
(B) दूसरे के आगे कमजोर पड़ना
(C) होशोहवास खो बैठना
(D) बड़ी विपत्ति में पँâसना

View Solution

22. शेर के दाँत गिनना
(A) अत्यन्त दुस्साहसपूर्ण कार्य करना
(B) गिनती सीखने का खेल करना
(C) असम्भव को भी सम्भव बना देना
(D) अनहोनी बातें करना

View Solution

23. थाली का बैंगन होना
(A) असमंजस में रहना
(B) कोई कदर न होना
(C) सिद्धान्तहीन होना
(D) उछल-कूद मचाना

View Solution

24. कान कतरना
(A) दूसरों की बुराई करना
(B) दूसरों की चुगली करना
(C) बहुत चतुर होना
(D) इनमें से कोई नहीं

View Solution

25. उड़ती चिड़िया पहचानना
(A) शिकार में कुशल होना
(B) अच्छे-बुरे की पहचान बताना
(C) दूर की बात जान लेना
(D) बहुत अनुभवी होना

View Solution

26. गागर में सागर भरना
(A) गप्प हाँकना
(B) थोड़े शब्दों में बहुत कुछ कह देना
(C) अच्छी कविता करना
(D) कुशल वार्ताकार

View Solution

27. कलम तोड़ देना
(A) लिखने से घृणा करने लगना
(B) अत्यन्त मार्मिक प्रभावशाली रचना करना
(C) अत्यन्त क्रोधित हो जाना
(D) लिखना-पढ़ना त्याग देना

View Solution

 
28. ठन-ठन गोपाल होना
(A) दूसरों के सहारे रहना
(B) रुपया-पैसा न होना
(C) सदा मस्त रहना
(D) कृष्ण का भजन करना
View Solution

29. डेढ़ चावल की खिचड़ी पकाना
(A) किसी कार्य में विशेष दक्षता
(B) कंजूसी करना
(C) अपनी राय सबसे अलग रखना
(D) आवश्यकता से कम खाना

View Solution

30. नाक का बाल होना मुहावरे का अर्थ है
(A) अधिक समीप होना
(B) कष्ट देना
(C) अधिक प्रिय होना
(D) पालतू होना

View Solution

31. कपटी मित्र के लिए सही मुहावरा है डळझ्ऊEऊ 2013़
(A) दाँत काटी रोटी
(B) आस्तीन का साँप
(C) अक्ल की दुम
(D) आबनूस का कुन्दा

View Solution

32. चुल्लू भर पानी में डूबना
(A) बुरे कार्य पर लज्जा न आना
(B) अवसर का लाभ न उठाने पर दु:खी होना
(C) पश्चाताप करना
(D) अत्यधिक शर्मिन्दा होना

View Solution

33. घाव पर नमक छिड़कना
(A) चोट लगने पर दवा करना
(B) बदला चुकाना
(C) ईर्ष्या करना
(D) दु:खी व्यक्ति को और दु:खी करना

View Solution

34. हाथों के तोते उड़ जाना
(A) अपने ठगने पर दु:ख होना
(B) होश न रहना
(C) काम बिगड़ जाना
(D) पश्चात्ताप करना

View Solution

35. घर पूँâककर तमाशा देखना
(A) घर जलने पर भी कंजूसी करना
(B) पूँâक-पूँâक कर खर्च करना
(C) आगे-पीछे सोचे बिना खर्च करना
(D) अपनों के बजाय परायों पर खर्च करना

View Solution

36. आसमान पर थूकना
(A) असम्भव कार्य करने का दु:साहस
(B) महान् व्यक्ति का निरादर करना
(C) गप्प हाँकना
(D) घमण्ड करना

View Solution

37. साँप के बिल में हाथ डालना
(A) दूसरों के काम में दखल देना
(B) दूसरों के घर ताँका-झाँकी करना
(C) साँप को बिना मारे पकड़ना
(D) जान-बूझकर खतरे में पड़ना

View Solution

38. ‘नाक रगड़ना’ का क्या अर्थ है? डळझ्ऊEऊ 2013़
(A) नाक में चोट लगना
(B) इज्जत देना
(C) दीनतापूर्वक प्रार्थना करना
(D) चापलूसी करना

View Solution

39. ओस चाटना
(A) स्वयं को भुलावा देना
(B) पश्चात्ताप करना
(C) आशा करना
(D) प्यास बुझाने का असफल प्रय्ाास करना

View Solution

40. अन्धे के हाथ बटेर लगना
(A) अयोग्य व्यक्ति को अनायास वस्तु मिलना
(B) लाटरी खुलना
(C) शिकारी को शिकार मिलना
(D) बिना प्रयास के सफल होना

View Solution

41. ‘कार्य के आरम्भ में ही विघ्न पड़ना’ किस मुहावरे का अर्थ है?
(A) सिर मारना
(B) सिर पर सेहरा बँधा होना
(C) सिर मुड़ाते ही ओले पड़ना
(D) सिर पर शैतान सवार होना

View Solution

42. छाती पर पत्थर रखना
(A) कठिन काम करना
(B) मन को समझाना
(C) धीरज रखना
(D) मन को समझाकर दु:ख सह लेना

View Solution

43. दो पाटों में पिसना
(A) दुविधा की स्थिति
(B) एक-दूसरे की लगाना-बुझाना
(C) िंककर्तव्यविमूढ़ होना
(D) दोनों पक्षों से कठिनाई में पड़ना

View Solution

44. कान का कच्चा होने का अर्थ है डळझ्ऊEऊ 2013़
(A) कम सुनना
(B) सुनी बात पर विश्वास करना
(C) दूसरे की बात मानना
(D) कान का कमजोर होना

View Solution

45. ‘आगे कुआँ पीछे खाई’ का अर्थ है डळझ्ऊEऊ 2013़
(A) चारों तरफ जल ही जल होना
(B) रास्ते का बन्द होना
(C) दोनों ओर मुसीबत
(D) बीच में निकल भागना

View Solution

46. आंँखों में खून उतरना
(A) अत्यन्त क्रोधित होना
(B) बदला लेने के लिए तत्पर होना
(C) आंँखें लाल होना
(D) दुश्मनी मानना

View Solution

47. ‘आँख की किरकिरी होना’ का अर्थ है डळझ्ऊEऊ 2017़
(A) अप्रिय अगना
(B) धोखा देना
(C) कष्टदायक होना
(D) बहुत प्रिय होना

View Solution

48. आँखों के आगे अँधेरा छा जाना
(A) सर्वथा निराश या हताश होना
(B) कुछ न दिखाई पड़ना
(C) मृत्यु के निकट आना
(D) चक्कर आना

View Solution

49. पहाड़ टूट पड़ना
(A) अपने को असमर्थ पाना
(B) काम का भारी बोझ आ पड़ना
(C) भूकम्प में पँâसना
(D) बड़ी विपत्ति आ पड़ना

View Solution

50. कमर कसना
(A) किसी कार्य में संलग्न होना
(B) दृढ़ निश्चय करना
(C) सावधान रहना
(D) मारने के लिए तत्पर होना

View Solution

निर्देश (प्र.सं. 51-90) निम्नलिखित लोकोक्तियों का सही अर्थ बताइए

51. एक हाथ से ताली नहीं बजती
(A) सीधेपन से काम नहीं बनता
(B) संगठन से ही सब कार्य होते हैं
(C) अकेला व्यक्ति कमजोर होता है
(D) एक के करने से झगड़ा नहीं होता

View Solution

52. देशी मुर्गी विलायती बोल
(A) विदेशी वस्तुओं से प्रेम करना
(B) बेमेल प्रभाव
(C) देश में रहकर विदेशी भाषा बोलना
(D) विदेशी पैâशन अपनाना

View Solution

53. सीधे का मुँह कुत्ता चाटे
(A) स्वार्थी होना
(B) बहुत सीधापन नुकसान देता है
(C) मूर्खता के कारण नुकसान उठाना
(D) मूर्खता दिखाना

View Solution

54. जब तक साँस, तब तक आस
(A) अन्तिम समय तक आशा रखना
(B) जैसे-तैसे दिन गुजारना
(C) उम्मीद छोड़ देना
(D) निराश हो जाना

View Solution

55. नानी के आगे ननिहाल की बातें
(A) बड़ों के सामने डींग हाँकना
(B) दूसरों के घर के भेद बताना
(C) नानी से मन की बात कहना
(D) ननिहाल की बड़ी-बड़ी बातें बनाना

View Solution

56. जहाँ मुर्गा न बोले तो सवेरा न हो
(A) समय का पालन न करना
(B) मुर्गे की बांग ही सबको जगाती है
(C) किसी के बिना कोई काम नहीं रुकता
(D) समय से सब काम करना चाहिए

View Solution

57. जिस पत्तल में खाय, उसी में छेद करे
(A) दुष्ट स्वभाव का होना
(B) अपना काम निकालकर अर्थ न रखना
(C) स्वार्थी होना
(D) कृतघ्नता करना

View Solution

58. ऊँट चढ़े पर कुत्ता काटे
(A) विपत्ति सर्वत्र पीछा करती है
(B) मुसीबत अकेले नहीं आती
(C) विपत्ति से बचने का प्रयास करना
(D) एक विपत्ति से बचकर दूसरे संकट में पँâसना

View Solution

59. आंँख के अन्धे गाँठ के पूरे
(A) अन्धे व्यक्ति का धनी होना
(B) मूर्ख किन्तु धनी व्यक्ति
(C) अन्धे होकर भी विद्वान् होना
(D) धनी होकर भी कंजूसी करना

View Solution

60. गुड़ खाय गुलगुले से परहेज
(A) अन्धविश्वासी होना
(B) कथनी-करनी में अन्तर होना
(C) दिखावटी परहेज
(D) दिखावा करना

View Solution

61. ओस चाटे प्यास नहीं बुझती
(A) प्यास पानी से बुझती है
(B) ख्याली पुलाव बनाना
(C) कल्पना में खोना
(D) जरूरत से बहुत कम वस्तु मिलना

View Solution

62. उठती जवानी, माँझा ढीला
(A) काम कम, बातें ज्यादा करना
(B) काम में टाल-मटोल करना
(C) स्वस्थ होकर भी आलसी होना
(D) निकम्मा होना

View Solution

63. खाने के दाँत और, दिखाने के और
(A) ईर्ष्या करना
(B) अन्धविश्वासी होना
(C) कपटी स्वभाव का होना
(D) कथनी करनी में भेद करना

View Solution

64. नौ कनौजिया और नब्बे चूल्हे
(A) जात-पाँत मानना
(B) एकता न होना
(C) बड़ा परिवार होना
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

View Solution

65. सत्तर चूहे खा बिल्ली हज को चली
(A) बुढ़ापे में पूजा-पाठ करना
(B) जीवन भर बुरा काम करके अन्त में अच्छा बनने का ढोंग करना
(C) कथनी करनी में भेद करना
(D) कपटी स्वभाव का होना

View Solution

66. मुँह में राम बगल में छुरी
(A) कपटी स्वभाव का होना
(B) भक्त होने का स्वांग करना
(C) कहना कुछ, करना कुछ
(D) ढोंगी होना

View Solution

67. अन्धी पीसे कुत्ता खाय
(A) बेखबर होना
(B) बेसहारा होना
(C) भाग्यहीन होना
(D) जब अपनी मेहनत की कमाई दूसरे खर्च करें

View Solution

68. मन चंगा तो कठौती में गंगा
(A) भक्ति में विशेष ध्यान देना
(B) आडम्बर न करना
(C) कर्मकाण्ड को न मानना
(D) मन शुद्ध हो तो कर्मकाण्ड व्यर्थ है

View Solution

69. आंँख के अन्धे नाम नयनसुख
(A) भाग्यहीन होना
(B) कपटी स्वभाव का होना
(C) नाम के विपरीत कर्म करना
(D) अन्धे होकर भी सब काम करना

View Solution

70. नाच न आए आँगन टेढ़ा
(A) काम न आने पर बहाने करना
(B) टाल-मटोल करना
(C) दूसरों में दोष देखना
(D) झूठी योग्यता का प्रदर्शन करना

View Solution

71. बन्दर क्या जाने अदरक का स्वाद
(A) मूर्ख व्यक्ति श्रेष्ठ वस्तु का महत्त्व नहीं पहचानता
(B) मूर्ख होना
(C) अज्ञानी होना
(D) विद्वान् के आगे मूर्खता दिखाना

View Solution

72. भैंस के आगे बीन बजाए, भैंस खड़ी पगुराय
(A) दूसरों को मूर्ख समझना
(B) निरक्षर होना
(C) अपात्र को शिक्षा देना व्यर्थ है
(D) दूसरों को उपदेश देना

View Solution

73. गंगा गए गंगादास, जमुना गए जमुनादास
(A) जिसका खाना, उसका गाना
(B) एक स्थान पर न रहना
(C) सबके बीच उन्हीं के जैसा हो जाना
(D) अवसरवादी

View Solution

74. नौ की लकड़ी नब्बे खर्च
(A) आमदनी कम खर्च अधिक
(B) आवश्यकता से अधिक खर्च
(C) अधिक खर्च लाभ कम होना
(D) फालतू खर्च करना

View Solution

75. नाई की बारात में ठाकुर ही ठाकुर
(A) संगठन के नेतृत्व में कमी
(B) नेता के बिना संगठन
(C) संगठन में ही शक्ति होना
(D) ऊँच-नीच का भेद न मानना

View Solution

76. जस दुल्हा तस बनी बरात
(A) हाँ में हाँ मिलाना
(B) जैसा देश, वैसा भेष
(C) अपने जैसा साथी मिलना
(D) जैसा नेता, वैसा कार्यकर्ता

View Solution

77. पानी पीकर जात पूछना
(A) जाति-पाँति न मानना
(B) नीची जाति से व्यवहार रखना
(C) जाति-पाँति मानना
(D) काम कर चुकने के बाद परिणाम सोचना

View Solution

78. पढ़े फारसी बेचे तेल
(A) भाग्यहीन होना
(B) मूर्ख होना
(C) पढ़-लिखकर भी बेरोजगार होना
(D) उपरोक्त में से कोई नहा

View Solution

79. एक तो करेला उस पर नीम चढ़ा
(A) अत्यन्त कड़वा बोलना
(B) बुरी संगत से और बुरा बन जाना
(C) कुसंग में पड़ना
(D) करेला और नीम का साथ होना

View Solution

80. अस्तबल की बला बन्दर के सिर
(A) भाग्य को दोष देना
(B) जादू-टोना करना
(C) बेमेल वस्तुओं का संग्रह
(D) किसी का दोष अन्य पर मढ़ देना

View Solution

81. घोड़ा घास से यारी करे तो खाए क्या?
(A) रोजगार में दोस्ती नहीं चलती
(B) अपने काम से काम करना
(C) किसी की सहायता न करना
(D) अत्यन्त कंजूस होना

View Solution

82. गधा खेत खाय, जुलाहा पीटा जाय
(A) दोष किसी का, दण्डित स्वयं होना
(B) असम्भव कार्य होना
(C) दोषी को दण्ड देना
(D) दोष किसी का, किन्तु दण्ड किसी और को मिले

View Solution

83. कोयले की दलाली में हाथ काले
(A) काले धन्धे से काला धन प्राप्त होता है
(B) बुरी संगति से बदनामी मिलती है
(C) कोयले के व्यापार में कोई लाभ नहीं
(D) बुरे कार्य का बुरा फल

View Solution

84. तन पर नहीं लत्ता पान खाए अलबत्ता
(A) झूठा दिखावा करना
(B) बुरी आदत में पड़ना
(C) बहुत गरीब होना
(D) रौब डालना

View Solution

85. सब धान बाईस पसेरी
(A) सभी वस्तुओं का एक ही मूल्य होना
(B) बहुत सस्ती होना
(C) बहुत महँगी होना
(D) अच्छा-बुरा सबको एक समान समझना

View Solution

86. आ बैल मुझे मार
(A) जान बूझकर मुसीबत में पड़ना
(B) फटे में टाँग देना
(C) छेड़छाड़ करना
(D) बैल के सामने वीरता दिखाना

View Solution

87. खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचे
(A) व्यर्थ झुंझलाना
(B) कायरतापूर्ण व्यवहार करना
(C) किसी बात पर शर्मिन्दा होकर क्रोध करना
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

View Solution

88. आगे कुआँ पीछे खाई
(A) खाद्य सामग्री का अभाव होना
(B) सभी ओर से विपत्ति का आना
(C) दुविधा में पड़ना
(D) इधर-उधर की बातें करना

View Solution

89. पाव भर चून पुल पर रसोई
(A) अपनी सम्पत्ति का प्रदर्शन करना
(B) अपनी चीज की बर्बादी करना
(C) थोड़ी चीज को बहुत समझना
(D) सीमित साधन होने पर भी अधिक लोगों को निमन्त्रित करना

View Solution

90. तू डाल-डाल मैं पात-पात
(A) एक से एक बढ़कर चालाक होना
(B) पेड़ों पर चढ़कर खेलना
(C) अपनी कला का प्रदर्शन करना
(D) चोरी करने के बाद पकड़ाई में न आना

View Solution

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 5 =

error: Content is protected !!
Scroll to Top