लेखक और रचनाएँ |
निर्देश प्रश्न में दिए गए काव्य रचना/काव्य पंक्तियाँ के लिए सम्बन्धित रचनाकार का नाम चयन कीजिए।
1. दीपशिखा
(A) सुमित्रानन्दन पन्त
(B) सुभद्राकुमारी चौहान
(C) निराला
(D) महादेवी वर्मा
2. चिदम्बरा
(A) रामधारीसिंह ‘दिनकर’
(B) सुमित्रानन्दन पन्त
(C) महादेवी वर्मा
(D) बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’
3. कितनी नावों में कितनी बार
(A) ‘अज्ञेय’
(B) धर्मवीर भारती
(C) शमशेरबहादुर सिंह
(D) कमलेश्वर
4. विषस्य विषमौषधम्
(A) बालमुकुन्द गुप्त
(B) कालिदास
(C) महावीर प्रसाद द्विवेदी
(D) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
5. पृथ्वीपुत्र
(A) सरदार पूर्णसिंह
(B) ‘अज्ञेय’
(C) वासुदेवशरण अग्रवाल
(D) हरिकृष्ण प्रेमी
6. वोल्गा से गंगा
(A) रामविलास शर्मा
(B) नामवर सिंह
(C) ‘अज्ञेय’
(D) राहुल सांकृत्यायन
7. गेहूँ और गुलाब
(A) सरदार पूर्णसिंह
(B) रामवृक्ष बेनीपुरी
(C) नागार्जुन
(D) धूमिल
8. अखरावट
(A) जायसी
(B) मंझन
(C) मुल्ला दाऊद
(D) कुतुबन
9. साहित्य लहरी
(A) चिन्तामणि
(B) सूरदास
(C) केशवदास
(D) तुलसीदास
10. चिन्तामणि
(A) महावीर प्रसाद द्विवेदी
(B) विवेकीराय
(C) रामचन्द्र शुक्ल
(D) हजारी प्रसाद द्विवेदी
11. नदी के द्वीप
(A) कमलेश्वर
(B) ‘अज्ञेय’
(C) सर्वेश्वरदयाल सक्सेना
(D) रघुवीर सहाय
12. बीजक
(A) कबीर
(B) सूर
(C) तुलसी
(D) जायसी
13. सूरसागर
(A) तुलसी
(B) सूर
(C) केशव
(D) रसखान
14. हम बुरे नहीं थे
(A) मार्कण्डेय
(B) मणिका मोहिनी
(C) ज्ञानरंजन
(D) धर्मवीर भारती
15. रामचरितमानस
(A) तुलसी
(B) सूर
(C) केशव
(D) रसखान
16. विनयपत्रिका
(A) सूर
(B) तुलसी
(C) जायसी
(D) मंझन
17. राग गोविन्द
(A) तुलसी
(B) रहीम
(C) बिहारी
(D) मीराबाई
18. पद्मावत
(A) कुतुबन
(B) मञ्झन
(C) जायसी
(D) कबीर
19. आखिरी कलाम
(A) जायसी
(B) रसखान
(C) रहीम
(D) कबीर
20. प्रेम वाटिका
(A) कुतुबन
(B) जायसी
(C) रसखान
(D) मैथिलीशरण गुप्त
21. साकेत
(A) मैथिलीशरण गुप्त
(B) अयोध्यासिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’
(C) बिहारी
(D) जायसी
22. बिहारी सतसई
(A) तुलसी
(B) घनानन्द
(C) सेनापति
(D) बिहारी
23. पृथ्वीराजरासो
(A) सेनापति
(B) घनानन्द
(C) चन्दबरदाई
(D) भूषण
24. तितली
(A) पन्त
(B) निराला
(C) प्रसाद
(D) महादेवी वर्मा
25. झूठा सच
(A) यशपाल
(B) प्रेमचन्द्र
(C) जैनेन्द्र
(D) मुक्तिबोध
26. गोदान
(A) यशपाल
(B) भगवतीचरण वर्मा
(C) प्रेमचन्द्र
(D) वृन्दावनलाल वर्मा
27. भारत-भारती
(A) मैथिलीशरण गुप्त
(B) वृन्दावनलाल वर्मा
(C) रामकुमार वर्मा
(D) जयशंकर प्रसाद
28. रंगभूमि
(A) प्रेमचन्द्र
(B) प्रसाद
(C) ‘निराला’
(D) महादेवी वर्मा
29. यामा
(A) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(B) प्रसाद
(C) महादेवी वर्मा
(D) निराला
30. उर्वशी
(A) महादेवी वर्मा
(B) प्रसाद
(C) निराला
(D) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
31. बलचनमा
(A) यशपाल
(B) जैनेन्द्र
(C) नागार्जुन
(D) राही मासूम रजा
32. आधा गाँव
(A) राही मासूम रजा
(B) यशपाल
(C) सर्वेश्वरदयाल सक्सेना
(D) ब्रजनन्दन सहाय
33. भूले-बिसरे चित्र
(A) यशपाल
(B) रामविलास शर्मा
(C) भगवतीचरण वर्मा
(D) नामवर सिंह
34. निर्मला
(A) यशपाल
(B) नागार्जुन
(C) प्रेमचन्द्र
(D) लक्ष्मीनारायण श्रीवास्तव
35. सुनीता
(A) जैनेन्द्र
(B) वृन्दावनलाल वर्मा
(C) गिरिजाकुमार माथुर
(D) सर्वेश्वदरयाल सक्सेना
36. चन्द्रकान्ता
(A) बालकृष्ण भट्ट
(B) प्रतापनारायण मिश्र
(C) देवकीनन्दन खत्री
(D) श्रद्धाराम फिल्लौरी
37. गढ़कुण्डार
(A) रामकुमार वर्मा
(B) भगवतीचरण वर्मा
(C) वृन्दावनलाल वर्मा
(D) महादेवी वर्मा
38. गुरुदेव
(A) राजकुमार वर्मा
(B) तेजनारायण
(C) महावीर शरण
(D) रामनारायण
39. गीतांजलि
(A) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(B) रामचन्द्र शुक्ल
(C) शरतचन्द्र
(D) पृथ्वीसेन मित्र
40. भारत दुर्दशा
(A) गुप्त
(B) पन्त
(C) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
(D) सेनापति
41. सुजान सागर
(A) घनानन्द
(B) भूषण
(C) सेनापति
(D) बिहारी
42. ग्यारह वर्ष का समय
(A) तुलसीदास
(B) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
(C) श्यामसुन्दर दास
(D) रामचन्द्र शुक्ल
43. सरोज स्मृति
(A) पन्त
(B) महादेवी वर्मा
(C) निराला
(D) गुप्त
44. कुकुरमुत्ता बेला
(A) निराला
(B) पन्त
(C) महादेवी वर्मा
(D) प्रसाद
45. सान्ध्यगीत
(A) प्रसाद
(B) सुमित्रानन्दन पन्त
(C) निराला
(D) महादेवी वर्मा
46. चाँद का मुँह टेढ़ा है
(A) यशपाल
(B) नागार्जुन
(C) मुक्तिबोध
(D) अमृत राय
47. मैला आँचल
(A) राजेन्द्रप्रसाद बेदी
(B) गुरदयाल सिंह
(C) फणीश्वरनाथ रेणु
(D) भैरव प्रसाद गुप्त
48. अमृत और विष
(A) अमृत राय
(B) अमृतलाल नागर
(C) जैनेन्द्र
(D) यशपाल
49. रक्षा बन्धन
(A) हरिकृष्ण प्रेमी
(B) गोपालराम गहमरी
(C) राधाकृष्ण दास
(D) विष्णु प्रभाकर
50. कामायनी
(A) पन्त
(B) ‘निराला’
(C) प्रसाद
(D) महादेवी वर्मा
51. हारे को हरिनाम
(A) गुप्त
(B) ‘हरिऔध’
(C) ‘दिनकर’
(D) महादेवी वर्मा
52. मुकुल
(A) सुभद्राकुमारी चौहान
(B) महादेवी वर्मा
(C) मीरा
(D) जैनेन्द्र
53. कुणाल
(A) मोहन राकेश
(B) जैनेन्द्र
(C) विष्णु प्रभाकर
(D) सोहनलाल द्विवेदी
54. मधुशाला
(A) सोहनलाल द्विवेदी
(B) जैनेन्द्र
(C) हरिवंशराय बच्चन
(D) डॉ. रामकुमार वर्मा
55. नाच्यो बहुत गोपाल
(A) धर्मवीर भारती
(B) रामकुमार वर्मा
(C) अमृतलाल नागर
(D) सुभद्राकुमारी चौहान
56. गुनाहों का देवता
(A) विजय तेन्दुलकर
(B) धर्मवीर भारती
(C) भगवतीचरण वर्मा
(D) विष्णु प्रभाकर
57. कनुप्रिया
(A) नागार्जुन
(B) लक्ष्मीकान्त वर्मा
(C) भीष्म साहनी
(D) धर्मवीर भारती
58. अप्सरा
(A) प्रसाद
(B) पन्त
(C) निराला
(D) महादेवी वर्मा
59. तमस
(A) भीष्म साहनी
(B) लक्ष्मीकान्त वर्मा
(C) उपेन्द्रनाथ ‘अश्क’
(D) धर्मवीर भारती
60. सूरज का सातवाँ घोड़ा
(A) भगवतीचरण वर्मा
(B) लक्ष्मीनारायण लाल
(C) धर्मवीर भारती
(D) कमलेश्वर
61. गिरती दीवारें
(A) गिरिजा कुमार माथुर
(B) श्रीकान्त वर्मा
(C) राजेन्द्र यादव
(D) उपेन्द्रनाथ ‘अश्क’
62. राग दरबारी
(A) कमलेश्वर
(B) नामवर सिंह
(C) श्रीलाल शुक्ल
(D) यशपाल
63. उखड़े हुए लोग
(A) कमलेश्वर
(B) राजेन्द्र यादव
(C) रामविलास शर्मा
(D) फणीश्वनाथ ‘रेणु’
64. छोटी मछली बड़ी मछली
(A) उषा प्रियंवदा
(B) वृन्दावनलाल वर्मा
(C) शैलेश मटियानी
(D) इनमें से कोई नहीं
65. आवारा भीड़ के खतरे
(A) कमलेश्वर
(B) हरिशंकर परसाई
(C) विष्णु प्रभाकर
(D) राजेन्द्र यादव
66. मुक्तिगन्धा
(A) सोहनलाल द्विवेदी
(B) बालकृष्ण भट्ट
(C) माखनलाल चतुर्वेदी
(D) सियारामशरण गुप्त
67. शेखर एक जीवनी
(A) अज्ञेय
(B) जैनेन्द्र
(C) यशपाल
(D) हरिशंकर परसाई
68. विपथगा
(A) जैनेन्द्र
(B) राजेन्द्र यादव
(C) मुक्तिबोध
(D) ‘अज्ञेय’
69. आँसू
(A) प्रसाद
(B) पन्त
(C) निराला
(D) महादेवी वर्मा
70. वीणा
(A) पन्त
(B) निराला
(C) महादेवी वर्मा
(D) प्रसाद
71. गुंजन
(A) निराला
(B) सुमित्रानन्दन पन्त
(C) महादेवी वर्मा
(D) प्रसाद
72. बाबा बटेसरनाथ
(A) नागार्जुन
(B) राजेन्द्र यादव
(C) नामवर सिंह
(D) महादेवी वर्मा
73. झरोखे
(A) कमलेश्वर
(B) दुष्यन्त कुमार
(C) भवानीप्रसाद मिश्र
(D) भीष्म साहनी
74. तेरा प्यार (काव्य संग्रह)
(A) अरुण ‘कमल’
(B) राजीव सक्सेना
(C) मृणाल पाण्डे
(D) गोविन्द दीक्षित
75. प्राणगीत
(A) प्रसाद
(B) कमलेश्वर
(C) गोपालदास नीरज
(D) रामवृक्ष बेनीपुरी
76. अतीत के चलचित्र
(A) महादेवी वर्मा
(B) नामवर सिंह
(C) निराला
(D) पन्त
77. चित्रपट
(A) भगवती चरण वर्मा
(B) नोखेलाल शर्मा
(C) तेज नारायण
(D) शान्ति प्रसाद
78. साये में धूप
(A) दुष्यन्त कुमार
(B) भीष्म साहनी
(C) अज्ञेय
(D) राजेन्द्र यादव
79. नई पौध
(A) राजेन्द्र यादव
(B) मुक्तिबोध
(C) नागार्जुन
(D) नामवर सिंह
80. उसने कहा था
(A) चन्द्रधर शर्मा ‘गुलेरी’
(B) प्रसाद
(C) डॉ. रामकुमार वर्मा
(D) वृन्दावनलाल वर्मा
81. कुरु-कुरु स्वाहा
(A) कमलेश्वर
(B) धर्मवीर भारती
(C) मनोहरश्याम जोशी
(D) विष्णु प्रभाकर
82. डूबते मस्तूल
(A) नरेश मेहता
(B) मन्नू भण्डारी
(C) ऊषा प्रियंवदा
(D) विष्णु प्रभाकर
83. रानी केतकी की कहानी
(A) इंशाअल्ला खाँ
(B) लल्लूलाल
(C) सदल मिश्र
(D) प्रतापनारायण मिश्र
84. कलम का सिपाही
(A) प्रेमचन्द्र
(B) अमृत राय
(C) अमृतलाल नागर
(D) कमलेश्वर
85. पचपन खम्भे लाल दीवारें
(A) मन्नू भण्डारी
(B) ऊषा प्रियंवदा
(C) मृणाल पाण्डे
(D) शिवानी
86. उर्मिला
(A) बालकृष्ण शर्मा ‘नीवन’
(B) महादेवी वर्मा
(C) कमलेश्वर
(D) धर्मवीर भारती
87. आधे-अधूरे
(A) धर्मवीर भारती
(B) भीष्म साहनी
(C) मोहन राकेश
(D) राजेन्द्र यादव
88. झाँसी की रानी
(A) वृन्दावलाल वर्मा
(B) सुभद्राकुमारी चौहान
(C) जयशंकर प्रसाद
(D) महादेवी वर्मा
89. चीफ की दावत
(A) कमलेश्वर
(B) भीष्म साहनी
(C) राजेन्द्र यादव
(D) दुष्यन्त कुमार
90. कुरुक्षेत्र
(A) देव
(B) भूषण
(C) रामविलास शर्मा
(D) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
91. हुँकार
(A) प्रसाद
(B) ‘पन्त’
(C) ‘निराला’
(D) ‘दिनकर
92. रेणुका
(A) ‘पन्त’
(B) ‘निराला
(C) ‘दिनकर’
(D) कमलेश्वर
93. वरुण के बेटे
(A) नामवर सिंह
(B) मृणाल पाण्डे
(C) नागार्जुन
(D) शैलेश मटियानी
94. ठिठुरता हुआ गणतन्त्र
(A) विष्णु प्रभाकर
(B) शैलेश मटियानी
(C) हरिशंकर परसाई
(D) ‘अज्ञेय’
95. कर्मभूमि
(A) जैनेन्द्र
(B) प्रेमचन्द्र
(C) कमलेश्वर
(D) राजेन्द्र यादव
96. परख
(A) जैनेन्द्र
(B) प्रेमचन्द्र
(C) नामवर सिंह
(D) उपेन्द्रनाथ ‘अश्क’
97. घासीराम कोतवाल
(A) अमृतलाल नागर
(B) सुभद्राकुमारी चौहान
(C) नामवर सिंह
(D) विजय तेन्दुलकर
98. लहर
(A) प्रसाद
(B) पन्त
(C) निराला
(D) महादेवी वर्मा
99. ग्राम्या
(A) प्रसाद
(B) पन्त
(C) निराला
(D) महादेवी वर्मा
100. युगवाणी
(A) पन्त
(B) निराला
(C) महादेवी वर्मा
(D) प्रसाद