समश्रुत भिन्नार्थक शब्द

निर्देश (प्र. सं. 1-70 तक) सभी प्रश्नों के शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।

1. अब्ज—अब्द
(A) कमल-वर्ष
(B) सुन्दर-लगातार

(C) चढ़ाई-घमण्ड
(D) मतलब-धन

View Solution


2. अपर—अपार
(A) विस्तृत—संकुचित
(B) दूसरा—असीम

(C) ऊँचा—अथाह
(D) छोटा—हिस्सा
View Solution


3. अम्बुज—अम्बुद
(A) बादल—कमल
(B) समुद्र—बादल

(C) कमल—बादल
(D) भ्रमर—मकरन्द
View Solution


4. अपेक्षा—उपेक्षा
(A) ग्रहण—त्याग
(B) निकट—दूर

(C) तिरस्कार—आशा
(D) आशा—तिरस्कार
View Solution


5. अगम—आगम
(A) दुर्लभ—उत्पत्ति
(B) शास्त्र—शास्त्री

(C) उत्पत्ति—दुर्लभ
(D) स्वानुभूत—अनजान
View Solution


6. अवर—अपर
(A) अतिरिक्त-निम्न
(B) निम्न-अन्य
(C) उच्च-निम्न
(D) निम्न-उच्च
View Solution


7. अभियुक्त—अभ्युक्ति
(A) वादी—प्रतिवादी
(B) टिप्पणी—अपराधी

(C) अपराधी—टिप्पणी
(D) अभ्यर्थी—नियोक्ता
View Solution


8. अभिराम—D़ाविराम
(A) सामर्थ्य—उन्नति
(B) प्रात:काल—सायंकाल

(C) लगातार—सुन्दर
(D) सुन्दर—लगातार
View Solution


9. अमित—अमीत
(A) बहुत—शत्रु
(B) शत्रु—मित्र

(C) पर्याप्त—अधिक
(D) अधिक—न्यून
View Solution


10. अविरोध—अवरोध
(A) तुरन्त-सहारा
(B) मेल-रुकावट

(C) असमर्थ-आरम्भ
(D) मेल-तुरन्त
View Solution


11. आभास—अभ्यास
(A) दृश्य—परिश्रम
(B) अनुभूति—कसरत

(C) भ्रम—आदत
(D) छाया—प्रतिछाया
View Solution


12. आसन—आसन्न
(A) योग—ध्यान
(B) निकट—दूर

(C) चटाई—बिछाया हुआ
(D) बिछौना—निकट आया हुआ
View Solution


13. आयुक्त—अयुक्त
(A) कमिश्नर—जो उचित न हो
(B) अधिकारी—जो कहा न जाए

(C) अनुचित—उच्चाधिकारी
(D) संलग्न—अनुचित
View Solution


14. आद्य—अद्य
(A) वर्तमान—भूत
(B) पहला—आज

(C) मर्यादा—अनुचित
(D) प्रकाश—वर्तमान
View Solution


15. आचार—आचार्य
(A) प्रकृति—पुरुष
(B) शिक्षक—स्वभाव

(C) रीति-व्यवहार—विद्वान्
(D) अनुष्ठान—कथावाचक
View Solution


16. ईशा—ईषा
(A) महान्—तपस्वी
(B) परोपकारी—प्रभुत्व

(C) त्याग—ऐश्वर्य
(D) ऐश्वर्य—हल की लम्बी लकड़ी
View Solution


17. उपल—उत्पल
(A) ओला—कमल
(B) ऊपरी—पानी

(C) जवाब—वर्षा
(D) कमल—शैवाल
View Solution


18. ऋत—ऋतु
(A) मौसम—वर्षा
(B) सत्य—मौसम

(C) अनित्य—सर्दी
(D) ईश्वर—गर्मी
View Solution


19. उपमान—उपकार
(A) उचित-भलाई
(B) सत्य-साधन

(C) तुलना-भलाई
(D) वाणी-पतित
View Solution


20. कर्ण—करण
(A) ऊपर—कर्ता
(B) ऊपरी—इन्द्रिय

(C) कोण की भुजा—कारक
(D) कान—साधन
View Solution


21. कंकाल—कंगाल
(A) अस्थिपंजर—दरिद्र
(B) कर्कश—भिखारी

(C) अिंकचन—बेईमान
(D) दरिद्रता—तुच्छत
View Solution


22. कक्षा—कच्छा
(A) जाँघिया—छात्र समूह
(B) छात्र समूह—जाँघिया

(C) घेरा—परिधान
(D) चक्र—व्यायाम
View Solution


23. कुल—कूल
(A) समस्त—शान्ति
(B) योग—ठण्डा

(C) वंश—किनारा
(D) ठण्डाई—योग
View Solution


24. कल्मष—कुल्माष
(A) मन का मैल—सात्विक
(B) पाप—पुण्य

(C) कुल्थी, उर्द—कालिख
(D) कालिख—कुल्थी, उर्द
View Solution


25. कृतज्ञ—कृतघ्न
(A) उपकार मानने वाला—उपकार न मानने वाला
(B) उपकारी—अपकारी
(C) अपकारी—उपकारी
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
View Solution


26. कृपण—कृपाण
(A) तलवार—कंजूस
(B) कंजूस—तलवार

(C) अपव्ययी—मितव्ययी
(D) मितव्ययी—अपव्यया
View Solution


27. कटिबद्ध—कटिबन्ध
(A) करधनी—तैयार
(B) तटबंध—कटुत्व

(C) तैयार—कमरबंद
(D) कटुत्व—तटबंध
View Solution


28. केश—केस
(A) मामला—घोड़े की गर्दन के बाल
(B) केसर—कस्तूरी

(C) हल्दी—दूब
(D) बाल—मुकदमा
View Solution


29. खाद—खाद्य
(A) उर्वरक—खाने योग्य
(B) सड़न—पथ्य

(C) पाथेय—अन्न
(D) शीतलपेय—भोजन
View Solution


30. गणना—गड़ना
(A) संख्या—दबाना
(B) गिनती—चुभना

(C) जोड़ना—घटाना
(D) योग—भोग
View Solution


31. गृह—ग्रह
(A) निवास—कक्षा
(B) नक्षत्र—मगरमच्छ

(C) घर—नक्षत्र
(D) घड़ियाल—तारागण
View Solution


32. चित्त—चित
(A) दुविधा—थका हुआ
(B) पराजित—अन्त:करण

(C) चंचल—पराजित
(D) मन—पीठ के बल पड़ा हुआ
View Solution


33. अण—अनु
(A) कण—पश्चात्
(B) पश्चात्—कण

(C) मिट्टी—पत्थर
(D) अनाज-पश्चात्
View Solution


34. छत्र—क्षत्र
(A) मुकुट—छाता
(B) छाता—क्षत्रिय

(C) राजा—सेनापति
(D) विद्यार्थी—सैनिक
View Solution


35. जर-जरा
(A) मूल—रोग
(B) बुखार—जला हुआ
(C) दौलत—थोड़ा, अल्प
(D) ज्वार-भाटा
View Solution


36. जुड़ा-जूड़ा
(A) बन्धन—संलग्न
(B) व्यसन—द्यूत क्रिया

(C) यौगिक—मिश्रण
(D) संलग्न—केश बन्धन
View Solution


37. तरंग—तुरंग
(A) लहर—घोड़ा
(B) आवेश—त्वरित क्रिया

(C) आनन्द—हाथी
(D) वैभव—तीव्रगामी
View Solution


38. तृण—त्राण
(A) साधारण—शोषण
(B) तिनका—मुक्ति, छुटकारा

(C) विनम्र—कुटिल
(D) कुश की नोंक—आसन
View Solution


39. तनु—तनू
(A) हल्का—तीक्ष्ण
(B) शरीर—प्रिय

(C) पतला—शरीर, देह
(D) पुत्र—पतला
View Solution


40. द्वार—द्वारा
(A) प्रवेश—निकास
(B) घर—गृहस्थ

(C) माध्यम—पत्नी
(D) दरवाजा—माध्यम
View Solution


41. धरा—धारा
(A) पृथ्वी—प्रवाह
(B) आधार—आवेश

(C) रखा हुआ—तीव्र वेग
(D) स्थिर—अस्थिर
View Solution


42. धन—धना
(A) योग—पत्नी
(B) सम्पत्ति—प्रीतम

(C) लाभ—धानी रंग
(D) रुपया—भू-सम्पत्ति
View Solution


43. नारी—नाड़ी
(A) मादा—कमरबन्द (करधनी)
(B) महिला—जल निकास

(C) स्त्री—नब्ज
(D) एक प्रकार का साग—बथुआ
View Solution


44. नित—नत
(A) मोक्ष-बनाना
(B) वाण-मल्लाह

(C) पानी-ताड़ का रस
(D) प्रतिदिन-झुका हुआ
View Solution


45. निर्वाद—निर्विवाद
(A) भ्रम, निन्दा—बिना विवाद के
(B) गन्दगी—समझौता

(C) निष्कासन—भाईचारा
(D) सद्गुण—मित्रता
View Solution


46. परुष—पुरुष
(A) कायर—निडर
(B) कठोर—आदमी

(C) निर्भय—बलवान
(D) लचीला—बहादुर
View Solution


47. प्रहार—परिहार
(A) आक्रमण—अपनाना
(B) हमला—रक्षा करना

(C) मारना—त्यागना
(D) उत्पीड़न—प्रतिज्ञा
View Solution


48. पर्जन्य—परिजन
(A) आत्मीयजन—सामाजिक लोग
(B) अन्न उगाना—आत्मीयजन

(C) सिंचाई—उपकार करना
(D) मेघ—परिवार के लोग
View Solution


49. यथागत—तथागत
(A) मूर्ख—भगवान् बुद्ध
(B) आज्ञाकारी—भगवान् महावीर

(C) किंकर्तव्यविमूढ़—पार्श्वनाथ
(D) ज्ञानी—नागार्जुन
View Solution


50. सकल—शकल
(A) सफेद-फीस
(B) सम्पूर्ण-टुकड़ा

(C) मचान-बैलगाड़ी
(D) विष-गिनती
View Solution


51. ‘अम्बर-अम्बार’ युग्म का सही अर्थ है
(A) अमर—अमराई
(B) वस्त्र—अत्यधिक

(C) आकाश—एक फल विशेष
(D) कपड़ा—सिलाई
View Solution


52. ‘मन्दिर-मिन्दरा’ युग्म का उपयुक्त अर्थ वाला युग्म कौन है?
(A) पूजागृह—पुजारी
(B) मकान—सवारी

(C) गुफा—बड़ी गुफा
(D) देवालय—अश्वशाला
View Solution


53. ‘धात्र-धात्री’ शब्द युग्म का सही अर्थ वाला विकल्प पहचानिए
(A) बर्तन—माता
(B) आकाश—धरती

(C) तम्बाकू—रस कलश
(D) झण्डा—धारण करने वाला
View Solution


54. ‘नौटंकी-नौटंका’ शब्द युग्म का सही अर्थ क्या है?
(A) ड्रामा—अभिनेता
(B) लोकनाट्य—अत्यन्त हल्का

(C) संगीत—धूर्तता
(D) दिखावा—पहनावा
View Solution


55. ‘परिषद्य-परिषिक्त’ शब्द युग्म का सही अर्थ है
(A) स्वीकृत—त्याज्य
(B) सदन—संचालन

(C) परिषद् का सदस्य—सींचा गया
(D) परिषद्—पदाधिकारी
View Solution


56. ‘प्रतिकूल-प्रतिकूला’ शब्द युग्म का सही अर्थ वाला विकल्प चुनिए
(A) विरोधी—विरोधाभास
(B) प्रतिद्वन्द्वी—सहयोगी

(C) प्रतियोगी—वियोगी
(D) विपरीत—सपत्नीक
View Solution


57. ‘बड़ाई-बढ़ाई’ शब्द युग्म का सही अर्थ है
(A) प्रशंसा—बढ़ोतरी
(B) महानता—कारपेण्टर

(C) सम्मान—तक्षक
(D) खुशामद—आमद
View Solution


58. ‘इति-ईति’ शब्द युग्म का सही अर्थ है
(A) समाप्त—शुभ
(B) प्रारम्भ—विघ्न

(C) विघ्न—समाप्त
(D) समाप्त—विघ्न
View Solution


59. ‘कुच-कूच’ शब्द युग्म का सही अर्थ है
(A) उरोज—सेना
(B) सेना—स्तन

(C) उरोज—प्रस्थान
(D) स्तन—कली
View Solution


60. ‘सम-शम’ शब्द युग्म का सही अर्थ वाला युग्म है
(A) शान्ति—चावल
(B) शान्ति—मोक्ष

(C) चावल—शान्ति
(D) समान—मोक्ष
View Solution


61. ‘अभय-उभय’ शब्द युग्म का सही अर्थ है
(A) निर्भय-दोनों
(B)हवा-अग्नि

(C) पढ़ना-पढ़ाना
(D) दोनों-निर्भय
View Solution


62. अलि-अली शब्द युग्म का सही अर्थ है
(A) कन्धा-हिस्सा
(B) भौंरा-सखी

(C) दमन-दामन
(D) दसन-दर्शन
View Solution


63. कपिश और कपीश का अर्थ है
(A) केकड़ा और कूड़ा
(B) बन्दर और बेल

(C) गर्मी और बन्दर
(D) मटमैला और बन्दर
View Solution


64. नीचे दिए गए शब्दों के अर्थ बताइए। ‘अमूल—अमूल्य’
(A) जकड़रहित—कीमत
(B) जालरहित—कीमती

(C) जड़रहित—कीमती
(D) जलरहित—कीमती
View Solution


65. नीचे दिए गए शब्दों के अर्थ बताइए। ‘असाध्य और असाधु’
(A) आसन और दुष्ट
(B) कठिन और डूष्ट

(C) कठिन और दूष्ट
(D) कठिन और दुष्ट
View Solution


66. अवली और आविल का अर्थ है।
(A) भंवरा और जल
(B) नदी और गन्दा
(C) पंक्ति और मित्र
(D) पंक्ति और गन्दा
View Solution


67. ‘अभिज्ञ—अनभिज्ञ’ शब्दों का सही अर्थ बताइए।
(A) अज्ञान – ज्ञानी
(B) ज्ञानी – पढ़ना

(C) जानकार – नजानकार
(D) अगम्य – गम्य
View Solution


68. शब्द-युग्म ‘यदा-कदा’ के सही अर्थ युग्म का चयन कीजिए
(A) जब-तब
(B) कब-तब

(C) जब-कब
(D) कब-जब
View Solution


69. ‘नियत-नीयत’ शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।
(A)इरादा-भाग्य
(B)इरादा-निश्चित
(C) निश्चित-इरादा
(D) भाग्य-निश्चित
View Solution


70. अधोलिखित शब्द-युग्म का सही अर्थ विकल्प चुनिए। ‘अनुलम्ब—अनुलग्न’
(A) ऊर्ध्वाकार-समय के अनुसार
(B) ऊपरी-जुड़ा हुआ
(C) अनिश्चित-किसी के साथ जुड़ा हुआ
(D) लम्बाई के अनुसार-शुभकाल
View Solution

 

error: Content is protected !!
Scroll to Top