ग्राफ की व्याख्या एवं विश्लेषण |
निर्देश (प्र.सं. 1-5) नीचे दिए गए ग्राफ का अध्ययन कर प्रश्नों का उत्तर दीजिए।
1. शाखा B2 की दोनों वर्षों की कुल बिक्री का शाखा B4 की दोनों वर्षों की कुल बिक्री से अनुपात कितना है?
(A) 7 : 9
(B) 2 : 3
(C) 4 : 5
(D) 3 : 5
2. शाखा B6 की दोनों वर्षों की कुल बिक्री, शाखा B3 की दोनों वर्षों की कुल बिक्री र्का X% है। X का मान है-
(A) 68.54%
(B) 73.17%
(C) 71.11%
(D) 75.55%
3. शाखा B1, B2 और B3 की वर्ष 2010 में औसत बिक्री र्का X% शाखा B1, B3 और B6 की वर्ष 2009 की औसत बिक्री हैर। X का मान है-
(A) 77.5%
(B) 87.5%
(C) 82.5%
(D) 75%
4. सभी शाखाओं की वर्ष 2009 में औसत बिक्री है-
(A) 73
(B) 83
(C) 80
(D) 88
5. शाखा B1, B3 और B5 की दोनों वर्षों में कुल बिक्री है-
(A) 250
(B) 310
(C) 435
(D) 560
निर्देश (प्र.सं. 6-10) नीचे दिए गए ग्राफ का अध्ययन कर प्रश्नों का उत्तर दीजिए।
6. समस्त देशों का सॉफ्टवेयर अनुसन्धान पर औसत व्यय ज्ञात कीजिए।
(A) 74.22 लाख डॉलर
(B) 60 लाख डॉलर
(C) 62.22 लाख डॉलर
(D) 58.55 लाख डॉलर
7. ऑस्ट्रेलिया की अपेक्षा रूस ने कितने प्रतिशत सॉफ्टवेयर अनुसन्धान पर अधिक व्यय किया?
(A) 140%
(B) 170%
(C) 160%
(D) 150%
8. सभी देशों का सॉफ्टवेयर अनुसन्धान पर औसत निवेश अमेरिका से औसतन कितने प्रतिशत कम है?
(A) 67%
(B) 45%
(C) 58%
(D) 55%
9. ब्रिटेन अपने व्यय का 18% सॉफ्टवेयर अनुसन्धान के प्रचार पर व्यय करता है, तो कनाडा सॉफ्टवेयर अनुसन्धान के प्रचार पर कितने डॉलर व्यय करेगा?
(A) 70000 डॉलर
(B) 90000 डॉलर
(C) 32000 डॉलर
(D) आँकड़े अधूरे हैं
10. अमेरिका के सॉफ्टवेयर अनुसन्धान पर व्यय का 28% किस देश के सॉफ्टवेयर पर व्यय के (लगभग) बराबर है?
(A) दक्षिण कोरिया
(B) ब्रिटेन
(C) फ्रांस
(D) ऑस्ट्रेलिया
निर्देश (प्र.सं. 11-15) नीचे दिए गए ग्राफ का अध्ययन कर प्रश्नों का उत्तर दीजिए।
11. पिछले वर्ष की तुलना में किस वर्ष लाभ में प्रतिशत वृद्धि सर्वाधिक थी?
(A) वर्ष 2007
(B) वर्ष 2009
(C) वर्ष 2011
(D) वर्ष 2013
12. यदि वर्ष 2012 में व्यय ₹ 60 करोड़ था, तो आय कितनी थी?
(A) ₹ 110 करोड़
(B) ₹ 115 करोड़
(C) ₹ 120 करोड़
(D) ₹ 90 करोड़
13. वर्ष 2008 में आय ₹60 करोड़ थी और उस वर्ष का व्यय वर्ष 2010 के व्यय के समान था, तो वर्ष 2010 में कम्पनी की आय (₹ करोड़ में) क्या थी?
(A) 75
(B) 60
(C) 55
(D) 65
14. पिछले वर्ष की तुलना में, वर्ष 2014 में लाभ में प्रतिशत वृद्धि लगभग कितनी थी?
(A) 12%
(B) 4%
(C) 7%
(D) 15%
15. वर्ष 2011 में आय ₹120 करोड़ थी, तो लाभ लगभग कितने प्रतिशत था?
(A) 51%
(B) 47%
(C) 63%
(D) 71%
निर्देश (प्र.सं. 16-20) नीचे दिए गए ग्राफ का अध्ययन कर प्रश्नों का उत्तर दीजिए।
16. दिए गए वर्षों में से कितने वर्षों का उत्पादन औसत उत्पादन से कम रहा?
(A) 2
(B) 4
(C) 5
(D) 2
17. किस वर्ष उत्पादन पिछले वर्ष की अपेक्षा सबसे ज्यादा कमी या बढ़ोत्तरी प्रतिशत रहा?
(A) 2010
(B) 2011
(C) 2013
(D) 2014
18. 2009 का उत्पादन, 2012 के उत्पादन का कितना प्रतिशत रहा?
(A) 55.25%
(B) 56.25%
(C) 57.25%
(D) 58.25%
19. वर्ष 2009 से 2012 के उत्पादन का औसत, 2013 और 2014 के उत्पादन का आसन्नत: कितना प्रतिशत है?
(A) 80%
(B) 82%
(C) 71%
(D) 75%
20. 2012 का उत्पादन दिए गए वर्षों के औसत उत्पादन का आसन्नत: कितना प्रतिशत रहा?
(A) 60%
(B) 170%
(C) 160%
(D) 62%
निर्देश (प्र.सं. 21-25) नीचे दिए गए ग्राफ का अध्ययन कर प्रश्नों का उत्तर दीजिए।
21. कितने वर्षों के लिए प्रतिशत वृद्धि 100 से अधिक है?
(A) एक
(B) दो
(C) पाँच
(D) इनमें से कोई नहीं
22. दिए गए सभी वर्षों में औसत प्रतिशत वृद्धि क्या है?
(A) 110%
(B) 105%
(C) 100.5%
(D) 92.5%
23. कितने वर्षों के लिए प्रतिशत वृद्धि, दिए गए वर्षों की औसत प्रतिशत वृद्धि से कम है?
(A) दो
(B) एक
(C) पाँच
(D) तीन
24. दिए गए वर्षों में से किस वर्ष में प्रतिशत वृद्धि (अपने से पिछले वर्ष की तुलना में) सबसे कम है? (वर्ष 2008 और 2010 की गणना को छोड़कर)
(A) 2007
(B) 2011
(C) 2013
(D) 2012
25. यदि वर्ष 2005 में उत्पादन 10000 इकाई था, तो वर्ष 2009 में उत्पादन कितना है?
(A) 35280 इकाई
(B) 64680 इकाई
(C) 46200 इकाई
(D) निर्धारित नहीं किया जा सकता
निर्देश (प्र.सं. 26-30) नीचे दिए गए ग्राफ का अध्ययन कर प्रश्नों का उत्तर दीजिए।
26. 55 वर्ष से 60 वर्ष के बीच के रोगियों की संख्या जो उस दिन अस्पताल में भर्ती हुए-
(A) 6
(B) 4
(C) 24
(D) 8
27. 55 वर्ष से अधिक आयु के रोगियों की कुल संख्या जो अस्पताल में भर्ती हुए-
(A) 4
(B) 7
(C) 9
(D) 10
28. 40 वर्ष से अधिक किन्तु 55 वर्ष से कम आयु के रोगियों की संख्या जो उस दिन अस्पताल में भर्ती हुए-
(A) 20
(B) 30
(C) 15
(D) 12
29. 45 वर्ष से कम आयु के वे रोगी जो उस दिन अस्पताल में भर्ती किए गए, का प्रतिशत लगभग किसके बराबर होगा?
(A) 14%
(B) 20%
(C) 37%
(D) 62%
30. उस दिन अस्पताल में भर्ती किए गए रोगियों में से लगभग 11% किस आयु वर्ग के थे?
(A) 35 वर्ष और 40 वर्ष के बीच या 55 वर्ष और 60 वर्ष के बीच
(B) 60 वर्ष और 65 वर्ष के बीच
(C) 35 वर्ष और 40 वर्ष के बीच
(D) 35 वर्ष और 40 वर्ष के बीच और 60 वर्ष और 65 वर्ष के बीच
निर्देश (प्र.सं. 31-35) नीचे दिए गए ग्राफ का अध्ययन कर प्रश्नों का उत्तर दीजिए।
31. यदि वर्ष 2013 में जनसंख्या 507500 थी, तो 2011 में जनसंख्या कितनी थी?
(A) 2.5 लाख
(B) 3.5 लाख
(C) 2.85 लाख
(D) निर्धारित नहीं किया जा सकता
32. यदि वर्ष 2007 में जनसंख्या 8 लाख थी, तो 2009 में जनसंख्या कितनी थी?
(A) 13.6 लाख
(B) 16.2 लाख
(C) 14.8 लाख
(D) 15.6 लाख
33. यदि वर्ष 2008, 2009 और 2010 में औसत जनसंख्या 2.67 लाख थी, तो वर्ष 2008 में कितनी जनसंख्या थी?
(A) 1.6 लाख
(B) 1.8 लाख
(C) 2.4 लाख
(D) निर्धारित नहीं किया जा सकता
34. 2010 से 2012 तक जनसंख्या में प्रभावी प्रतिशत वृद्धि कितनी थी?
(A) 217%
(B) 88%
(C) 185%
(D) 117%
35. यदि 2011 में जनसंख्या 2010 की जनसंख्या से 1.65 लाख अधिक थी, तो 2010 में कितनी जनसंख्या थी?
(A) 3.27 लाख
(B) 2.8 लाख
(C) 3 लाख
(D) निर्धारित नहीं किया जा सकता
निर्देश (प्र.सं. 36-40) नीचे दिए गए ग्राफ का अध्ययन कर प्रश्नों का उत्तर दीजिए।
36. वर्ष 2009-10 से 2010-11 तक X के आयात में प्रतिशत बढ़त है
(A) 43%
(B) 33.3%
(C) 28.8%
(D) 25%
37. सभी वर्षों के लिए साल-दर-साल X के आयात में बढ़ोतरी का औसत है
(A) ₹ 260 करोड़
(B) ₹ 280 करोड़
(C) ₹ 325 करोड़
(D) निर्धारित नहीं किया जा सकता
38. कितने वर्षों के लिए, X का आयात उसके औसत आयात से अधिक था?
(A) 4
(B) 3
(C) 2
(D) 1
39. उन वर्षों, जिसमें X का आयात, औसत आयात से कम है तथा जिसमें X का आयात, औसत आयात से अधिक है, की संख्या का अन्तर है
(A) 3
(B) 2
(C) 1
(D) 0
40. निम्नलिखित वर्षों में किनके लिए X के आयात का अन्तर किसी एक वर्ष (दो वर्षों) के आयात के बराबर है?
(A) 2010-11 एवं 2011-12
(B) 2012-13 एवं 2013-14
(C) 2008-09 एवं 2013-14
(D) ‘B’ एवं ‘C’ दोनों
निर्देश (प्र.सं. 41-45) नीचे दिए गए ग्राफ का अध्ययन कर प्रश्नों का उत्तर दीजिए।
41. सभी कम्पनियों द्वारा मिलकर अर्जित औसत आय कितनी है?
(A) ₹ 345000000
(B) ₹ 335000000
(C) ₹ 3350000
(D) ₹ 34500000
42. कम्पनी C द्वारा किया गया व्यय, कम्पनी B द्वारा किए गए व्यय का लगभग कितना प्रतिशत है?
(A) 41%
(B) 57%
(C) 62%
(D) 51%
43. कम्पनी A और कम्पनी D द्वारा अर्जित प्रतिशत लाभ के बीच लगभग कितना अन्तर है?
(A) 5%
(B) 20%
(C) 35%
(D) 15%
44. सभी कम्पनियों द्वारा मिलकर किया गया कुल व्यय कितना है?
(A) ₹ 13750000
(B) ₹ 1375000000
(C) ₹ 13750000000
(D) ₹ 137500000
45. कम्पनी A और C द्वारा मिलकर अर्जित लाभ और कम्पनी D और E द्वारा मिलकर अर्जित लाभ का क्रमश: अनुपात क्या है?
(A) 7 : 8
(B) 5 : 7
(C) 4 : 5
(D) 3 : 5
निर्देश (प्र.सं. 46-50) नीचे दिए गए ग्राफ का अध्ययन कर प्रश्नों का उत्तर दीजिए।
46. वर्ष 2013 में उत्पादन, औसत उत्पादन का लगभग कितने गुना है?
(A) 0.80
(B) 0.26
(C) 1.26
(D) 1.80
47. वर्ष 2014 में रुई (कपास) का उत्पादन, वर्ष 2013 में रुई (कपास) के उत्पादन से लगभग 306 किग्रा अधिक है, तो वर्ष 2014 में लगभग उत्पादन कितना होगा?
(A) 153 गाँठ
(B) 140 गाँठ
(C) 147 गाँठ
(D) 137 गाँठ
48. कुल औसत उत्पादन से अधिक उत्पादन वाले वर्षों का, कम उत्पादन वाले वर्षों की संख्या से क्या अनुपात है?
(A) 1 : 1
(B) 1 : 2
(C) 2 : 1
(D) 3 : 1
49. दिए गए वर्षों में औसत उत्पादन (किग्रा में) कितना था?
(A) 107.5
(B) 1075600
(C) 109650
(D) 18275
50. दिए गए वर्षों में न्यूनतम उत्पादन से अधिकतम उत्पादन का वृद्धि प्रतिशत क्या है?
(A) 66.07%
(B) 45%
(C) 50%
(D) 20%