विलोम शब्द |
निर्देश (प्र.सं. 1-30) नीचे दिए गए शब्दों के विपरीतार्थक शब्द (विकल्पों में आए शब्दों से) चुनकर सही उत्तर के विकल्प को चिह्नित करें।
1. अवनि
(A) अम्बर
(B) तारे
(C) समुद्र
(D) पर्वत
2. अन्तर्द्वन्द्व
(A) बहिर्द्वन्द्व
(B) द्वन्द्वहीनता
(C) अर्दन्द
(D) द्वन्द्व
3. प्रवृत्ति
(A) प्रकृति
(B) निवृत्ति
(C) प्रकृत
(D) प्राकृतिक
4. राजतन्त्र
(A) गणतन्त्र
(B) स्वतन्त्र
(C) परतन्त्र
(D) प्रजातन्त्र
5. उत्थान
(A) प्रस्थान
(B) पतन
(C) विस्थापन
(D) अनुत्थान
6. संयोग
(A) वियोग
(B) योग
(C) सुयोग
(D) कुयोग
7. विशिष्ट
(A) अवशिष्ट
(B) साधारण
(C) सुदिष्ट
(D) विशेष
8. अलगाव
(A) विलगाव
(B) लगाव
(C) अनलगाव
(D) स्वार्थ
9. अर्जन
(A) गर्जन
(B) विसर्जन
(C) व्ययन
(D) सृजन
10. असीम
(A) अनन्त
(B) ससीम
(C) सुसीम
(D) निकट
11. अवनत
(A) विनत
(B) अभिनत
(C) उन्नत
(D) सुनत
12. अर्वाचीन
(A) नवीन
(B) प्राचीन
(C) आदिकालीन
(D) पाषाणकालीन
13. अनुग्रह
(A) दण्ड
(B) कृपा
(C) अनुतोष
(D) आग्रह
14. अवतल
(A) समतल
(B) उत्तल
(C) उभयोत्तल
(D) समयोत्तल
15. अभिजात्य
(A) कुलीन
(B) सामान्य
(C) अकुलीन
(D) वंचित
16. उल्लास
(A) हर्ष
(B) विषाद
(C) कष्ट
(D) नैराश्य
17. एकाधिकार
(A) स्वामित्व
(B) सर्वाधिकार
(C) सम्पत्ति
(D) कर्त्तव्य
18. कनिष्ठ
(A) समान
(B) वशिष्ठ
(C) समकक्ष
(D) वरिष्ठ
19. अगम्य
(A) सुगम्य
(B) गन्तव्य
(C) चराचर
(D) गम्य
20. ज्योत्स्ना
(A) कालिमा
(B) रात्रि
(C) तामिस्र
(D) निशा
21. दयालु
(A) उदार
(B) कठोर
(C) निर्दय
(D) सदय
22. विस्तीर्ण
(A) संकीर्ण
(B) विकीर्ण
(C) विकिरण
(D) प्रकीर्णन
23. विकसित
(A) अविकसित
(B) विकासशील
(C) विकासहीन
(D) अल्पविकसित
24. विहित
(A) निहित
(B) निषिद्ध
(C) ग्रहित
(D) सुहित
25. दीर्घकाय
(A) विशालकाय
(B) लघुकाय
(C) कृशकाय
(D) देवकाय
26. निष्काम
(A) सकाम
(B) विश्राम
(C) अकाम
(D) अकर्मण्य
27. बहिष्कार
(A) हड़ताल
(B) स्वीकार
(C) समर्थन
(D) विरोध
28. सुलभ
(A) लभ्य
(B) दुर्लभ
(C) असहज
(D) सर्वसुलभ
29. सविकार
(A) विकारयुक्त
(B) निर्विकार
(C) अविकारी
(D) विकारी
30. हृदयहीन
(A) हृदययुक्त
(B) सहृदय
(C) निर्दय
(D) साहसी
31. ‘राजा’ शब्द का विपरीतार्थक शब्द होगा
(A) रानी
(B) गरीब
(C) अमीर
(D) प्रजा
32. ‘पूर्णिमा’ शब्द का विपरीतार्थक शब्द होगा
(A) विभावरी
(B) निशीथ
(C) अमावस्या
(D) कालिमा
33. ‘वक्र’ का विपरीतार्थक शब्द क्या होगा?
(A) ऋजु
(B) अक्र
(C) क्षम
(D) कठोर
34. निम्नलिखित में ‘राग’ शब्द का विलोम क्या होगा?
(A) विराग
(B) अनुराग
(C) ईर्ष्या
(D) द्वेष
35. निम्न में ‘ऊसर’ का विलोम क्या होगा?
(A) बंजर
(B) मरुभूमि
(C) उपजाऊ
(D) उर्वर
36. निम्न में ‘आदि’ शब्द का विलोम क्या है?
(A) प्रथम
(B) अन्तिम
(C) अन्त
(D) आद्य
37. निम्नलिखित में ‘हर्ष’ का विलोम क्या है?
(A) विषाद
(B) खेद
(C) वेदना
(D) दु:ख
38. निम्न में ‘उपेक्षा’ शब्द का विपरीतार्थक शब्द क्या होगा?
(A) सापेक्ष
(B) अपेक्षा
(C) आदर
(D) सम्मान
39. निम्न में कौन-सा शब्द ‘निन्दा’ शब्द का विपरीतार्थक है?
(A) दोषारोपण
(B) स्तुति
(C) कृतज्ञ
(D) सम्मान
40. ‘आस्तिक’ का विपरीतार्थक शब्द क्या है?
(A) अन्ध आस्था
(B) अन्धविश्वासी
(C) नास्तिक
(D) रूढ़िवादी
निर्देश (प्र. सं. 41-45) दिए गए प्रत्येक वाक्य में रिक्त स्थान की पूर्ति उसी वाक्य में काले ‘शब्द’ के उपयुक्त विलोम द्वारा की जाती है। इसके लिए चार-चार विकल्प प्रस्तावित हैं। उचित विकल्प का चयन कीजिए।
41. रवि अनाथ था, लेकिन मल्होत्रा परिवार ने गोद लेकर उसे ………. बना दिया।
(A) बेघर
(B) असभ्य
(C) सनाथ
(D) नाथ
42. यह सब तो प्राची की इच्छा ………. पर निर्भर है।
(A) अनिच्छा
(B) इक्षा
(C) ईष्या
(D) लिप्सा
43. प्रभु का अवलम्ब दुर्बल मनुष्य को भी………. बना देता है।
(A) प्रबल
(B) निर्बल
(C) विबल
(D) सबल
44. सूरदास जी सगुण शाखा के कवि थे, परन्तु कबीर जी …….. शाखा के कवि थे।
(A) अगुण
(B) निर्गुण
(C) निगुण
(D) विगुण
45. ईश्वर सत्य है, परन्तु जगत् ………. है।
(A) सच
(B) झूठ
(C) मिथ्या
(D) शाश्वत
निर्देश (प्र. सं. 46-57) दिए गए शब्दों का उपयुक्त विलोम बताने के लिए चार-चार विकल्प प्रस्तावित हैं। उचित विकल्प का चयन कीजिए।
46. यथार्थ
(A) स्वप्न
(B) विचार
(C) उड़ान
(D) कल्पना
47. यौवन
(A) जीत
(B) मृत्यु
(C) पराजय
(D) जरा
48. प्रतिवादी
(A) आरोपी
(B) संवादी
(C) विपक्षी
(D) वादी
49. पक्ष
(A) सपक्ष
(B) विपक्ष
(C) अपक्ष
(D) सापेक्ष
50. लौकिक
(A) परलोक
(B) इहलोक
(C) अलौकिक
(D) भूलोक
51. अनुरक्ति
(A) आसक्ति
(B) विरक्ति
(C) भक्ति
(D) शक्ति
52. अविश्वास
(A) श्वास
(B) विश्वास
(C) सन्तोष
(D) उच्छ्वास
53. उदय
(A) अस्त
(B) लाल
(C) भासित
(D) बलिष्ठ
54. पुण्य
(A) दोष
(B) असंगति
(C) पाप
(D) पीड़ा
55. अनुकूल
(A) प्रतिरूप
(B) विरूप
(C) दुकूल
(D) प्रतिकूल
56. सबल
(A) निर्बल
(B) समर्थ
(C) अक्षम
(D) संबल
57. लोक
(A) संसार
(B) परलोक
(C) अन्तर्जगत
(D) परजगत
निर्देश (प्र.सं. 58-61) दिए गए प्रत्येक वाक्य में रिक्त स्थान की पूर्ति उसी वाक्य में काले शब्द के उपयुक्त विलोम द्वारा की जानी है। इसके लिए चार-चार विकल्प प्रस्तावित हैं। उचित विकल्प का चयन कीजिए।
58. भारतीय दृष्टि आध्यात्मिक है जबकि पाश्चात्य दृष्टि का आधार ….. है।
(A) भौतिक
(B) पदार्थवादी
(C) निरीश्वरवादी
(D) विभाजन
59. स्वच्छ जल के अभाव में हमें ………. जल पीकर ही प्यास बुझानी पड़ी।
(A) दूषित
(B) तप्त
(C) शीतल
(D) उष्ण
60. पन्द्रह अगस्त उन्नीस सौ सैंतालीस को भारत ने परतन्त्रता की जंजीरें तोड़कर ….. प्राप्त की।
(A) स्वतन्त्रता
(B) पराधीनता
(C) स्वच्छन्दता
(D) संवैधानिकता
61. उसका हृदय इतना कोमल है कि मित्र तो क्या वह अपने ……. को भी चोट नहीं पहुँचा सकता।
(A) सहयोगी
(B) शत्रु
(C) प्रतिरोधी
(D) विपक्षी