विलोम शब्द

निर्देश (प्र.सं. 1-30) नीचे दिए गए शब्दों के विपरीतार्थक शब्द (विकल्पों में आए शब्दों से) चुनकर सही उत्तर के विकल्प को चिह्नित करें।
1. अवनि
(A) अम्बर
(B) तारे
(C) समुद्र
(D) पर्वत

View Solution


2. अन्तर्द्वन्द्व

(A) बहिर्द्वन्द्व
(B) द्वन्द्वहीनता
(C) अर्दन्द
(D) द्वन्द्व
View Solution


3. प्रवृत्ति

(A) प्रकृति
(B) निवृत्ति
(C) प्रकृत
(D) प्राकृतिक
View Solution


4. राजतन्त्र

(A) गणतन्त्र
(B) स्वतन्त्र
(C) परतन्त्र
(D) प्रजातन्त्र
View Solution


5. उत्थान

(A) प्रस्थान
(B) पतन
(C) विस्थापन
(D) अनुत्थान
View Solution


6. संयोग

(A) वियोग
(B) योग
(C) सुयोग
(D) कुयोग
View Solution


7. विशिष्ट

(A) अवशिष्ट
(B) साधारण
(C) सुदिष्ट
(D) विशेष
View Solution


8. अलगाव

(A) विलगाव
(B) लगाव
(C) अनलगाव
(D) स्वार्थ
View Solution


9. अर्जन

(A) गर्जन
(B) विसर्जन
(C) व्ययन
(D) सृजन
View Solution


10. असीम

(A) अनन्त
(B) ससीम
(C) सुसीम
(D) निकट
View Solution


11. अवनत

(A) विनत
(B) अभिनत
(C) उन्नत
(D) सुनत
View Solution


12. अर्वाचीन

(A) नवीन
(B) प्राचीन
(C) आदिकालीन
(D) पाषाणकालीन
View Solution


13. अनुग्रह

(A) दण्ड
(B) कृपा
(C) अनुतोष
(D) आग्रह
View Solution


14. अवतल

(A) समतल
(B) उत्तल
(C) उभयोत्तल
(D) समयोत्तल
View Solution


15. अभिजात्य

(A) कुलीन
(B) सामान्य
(C) अकुलीन
(D) वंचित
View Solution


16. उल्लास

(A) हर्ष
(B) विषाद
(C) कष्ट
(D) नैराश्य
View Solution


17. एकाधिकार

(A) स्वामित्व
(B) सर्वाधिकार
(C) सम्पत्ति
(D) कर्त्तव्य
View Solution


18. कनिष्ठ

(A) समान
(B) वशिष्ठ
(C) समकक्ष
(D) वरिष्ठ
View Solution


19. अगम्य

(A) सुगम्य
(B) गन्तव्य
(C) चराचर
(D) गम्य
View Solution


20. ज्योत्स्ना

(A) कालिमा
(B) रात्रि
(C) तामिस्र
(D) निशा
View Solution


21. दयालु

(A) उदार
(B) कठोर
(C) निर्दय
(D) सदय
View Solution


22. विस्तीर्ण

(A) संकीर्ण
(B) विकीर्ण
(C) विकिरण
(D) प्रकीर्णन
View Solution


23. विकसित

(A) अविकसित
(B) विकासशील
(C) विकासहीन
(D) अल्पविकसित
View Solution


24. विहित

(A) निहित
(B) निषिद्ध
(C) ग्रहित
(D) सुहित
View Solution


25. दीर्घकाय

(A) विशालकाय
(B) लघुकाय
(C) कृशकाय
(D) देवकाय
View Solution


26. निष्काम

(A) सकाम
(B) विश्राम
(C) अकाम
(D) अकर्मण्य
View Solution


27. बहिष्कार

(A) हड़ताल
(B) स्वीकार
(C) समर्थन
(D) विरोध
View Solution


28. सुलभ

(A) लभ्य
(B) दुर्लभ
(C) असहज
(D) सर्वसुलभ
View Solution


29. सविकार

(A) विकारयुक्त
(B) निर्विकार
(C) अविकारी
(D) विकारी
View Solution


30. हृदयहीन

(A) हृदययुक्त
(B) सहृदय
(C) निर्दय
(D) साहसी
View Solution


31. ‘राजा’ शब्द का विपरीतार्थक शब्द होगा

(A) रानी
(B) गरीब
(C) अमीर
(D) प्रजा
View Solution


32. ‘पूर्णिमा’ शब्द का विपरीतार्थक शब्द होगा

(A) विभावरी
(B) निशीथ
(C) अमावस्या
(D) कालिमा
View Solution


33. ‘वक्र’ का विपरीतार्थक शब्द क्या होगा?

(A) ऋजु
(B) अक्र
(C) क्षम
(D) कठोर
View Solution


34. निम्नलिखित में ‘राग’ शब्द का विलोम क्या होगा?

(A) विराग
(B) अनुराग
(C) ईर्ष्या
(D) द्वेष
View Solution


35. निम्न में ‘ऊसर’ का विलोम क्या होगा?

(A) बंजर
(B) मरुभूमि
(C) उपजाऊ
(D) उर्वर
View Solution


36. निम्न में ‘आदि’ शब्द का विलोम क्या है?

(A) प्रथम
(B) अन्तिम
(C) अन्त
(D) आद्य
View Solution


37. निम्नलिखित में ‘हर्ष’ का विलोम क्या है?

(A) विषाद
(B) खेद
(C) वेदना
(D) दु:ख
View Solution


38. निम्न में ‘उपेक्षा’ शब्द का विपरीतार्थक शब्द क्या होगा?

(A) सापेक्ष
(B) अपेक्षा
(C) आदर
(D) सम्मान
View Solution


39. निम्न में कौन-सा शब्द ‘निन्दा’ शब्द का विपरीतार्थक है?

(A) दोषारोपण
(B) स्तुति
(C) कृतज्ञ
(D) सम्मान
View Solution


40. ‘आस्तिक’ का विपरीतार्थक शब्द क्या है?

(A) अन्ध आस्था
(B) अन्धविश्वासी
(C) नास्तिक
(D) रूढ़िवादी
View Solution


निर्देश (प्र. सं. 41-45) दिए गए प्रत्येक वाक्य में रिक्त स्थान की पूर्ति उसी वाक्य में काले ‘शब्द’ के उपयुक्त विलोम द्वारा की जाती है। इसके लिए चार-चार विकल्प प्रस्तावित हैं। उचित विकल्प का चयन कीजिए।

41. रवि अनाथ था, लेकिन मल्होत्रा परिवार ने गोद लेकर उसे ………. बना दिया।
(A) बेघर
(B) असभ्य
(C) सनाथ
(D) नाथ
View Solution


42. यह सब तो प्राची की इच्छा ………. पर निर्भर है।

(A) अनिच्छा
(B) इक्षा
(C) ईष्या
(D) लिप्सा
View Solution


43. प्रभु का अवलम्ब दुर्बल मनुष्य को भी………. बना देता है।

(A) प्रबल
(B) निर्बल
(C) विबल
(D) सबल
View Solution


44. सूरदास जी सगुण शाखा के कवि थे, परन्तु कबीर जी …….. शाखा के कवि थे।

(A) अगुण
(B) निर्गुण
(C) निगुण
(D) विगुण
View Solution


45. ईश्वर सत्य है, परन्तु जगत् ………. है।

(A) सच
(B) झूठ
(C) मिथ्या
(D) शाश्वत
View Solution

निर्देश (प्र. सं. 46-57) दिए गए शब्दों का उपयुक्त विलोम बताने के लिए चार-चार विकल्प प्रस्तावित हैं। उचित विकल्प का चयन कीजिए।

46. यथार्थ

(A) स्वप्न
(B) विचार
(C) उड़ान
(D) कल्पना
View Solution


47. यौवन

(A) जीत
(B) मृत्यु
(C) पराजय
(D) जरा
View Solution


48. प्रतिवादी

(A) आरोपी
(B) संवादी
(C) विपक्षी
(D) वादी
View Solution


49. पक्ष

(A) सपक्ष
(B) विपक्ष
(C) अपक्ष
(D) सापेक्ष
View Solution


50. लौकिक

(A) परलोक
(B) इहलोक
(C) अलौकिक
(D) भूलोक
View Solution


51. अनुरक्ति

(A) आसक्ति
(B) विरक्ति
(C) भक्ति
(D) शक्ति
View Solution


52. अविश्वास

(A) श्वास
(B) विश्वास
(C) सन्तोष
(D) उच्छ्वास
View Solution


53. उदय

(A) अस्त
(B) लाल
(C) भासित
(D) बलिष्ठ
View Solution


54. पुण्य

(A) दोष
(B) असंगति
(C) पाप
(D) पीड़ा
View Solution


55. अनुकूल

(A) प्रतिरूप
(B) विरूप
(C) दुकूल
(D) प्रतिकूल
View Solution


56. सबल

(A) निर्बल
(B) समर्थ
(C) अक्षम
(D) संबल
View Solution


57. लोक

(A) संसार
(B) परलोक
(C) अन्तर्जगत
(D) परजगत
View Solution


निर्देश (प्र.सं. 58-61) दिए गए प्रत्येक वाक्य में रिक्त स्थान की पूर्ति उसी वाक्य में काले शब्द के उपयुक्त विलोम द्वारा की जानी है। इसके लिए चार-चार विकल्प प्रस्तावित हैं। उचित विकल्प का चयन कीजिए।

58. भारतीय दृष्टि आध्यात्मिक है जबकि पाश्चात्य दृष्टि का आधार ….. है।
(A) भौतिक
(B) पदार्थवादी
(C) निरीश्वरवादी
(D) विभाजन
View Solution


59. स्वच्छ जल के अभाव में हमें ………. जल पीकर ही प्यास बुझानी पड़ी।

(A) दूषित
(B) तप्त
(C) शीतल
(D) उष्ण
View Solution


60. पन्द्रह अगस्त उन्नीस सौ सैंतालीस को भारत ने परतन्त्रता की जंजीरें तोड़कर ….. प्राप्त की।

(A) स्वतन्त्रता
(B) पराधीनता
(C) स्वच्छन्दता
(D) संवैधानिकता
View Solution


61. उसका हृदय इतना कोमल है कि मित्र तो क्या वह अपने ……. को भी चोट नहीं पहुँचा सकता।

(A) सहयोगी
(B) शत्रु
(C) प्रतिरोधी
(D) विपक्षी
View Solution

error: Content is protected !!
Scroll to Top