सामान्य अशुद्धियाँ

1. निम्नांकित में शुद्ध वाक्य छाँटिए
(A) रेखा ने भोजन कर ली है।
(B) रेखा भोजन कर ली है।
(C) रेखा भोजन कर ली।
(D) रेखा ने भोजन किया है।

View Solution

2. सही वाक्य है
(A) सीता ने अपनी सहेलियों को बुलाई।
(B) सीता ने अपनी सहेलियों को बुलाई।
(C) सीता ने अपनी सहेलियों को बुलाए।
(D) सीता ने अपनी सहेलियों को बुलाया।

View Solution

3. निम्नलिखित में कौन-सा वाक्य अशुद्ध है?
(A) यह एक गम्भीर समस्या है।
(B) मुझे बड़ी भूख लगी है।
(C) मैंने राम से पूछा।
(D) वह घर गया

View Solution

4. सही वाक्य क्या है?
(A) वह सप्रमाण सहित अपनी बात बताएगा।
(B) वह प्रमाण सहित अपनी बात बताएगा।
(C) वह सप्रमाण के साथ अपनी बात बताएगा।
(D) वह प्रमाण के सहित अपनी बात बताएगा।

View Solution

निर्देश (प्र.सं. 5-8) प्रश्नों में चार वाक्यों में तीन त्रुटिपूर्ण हैं। त्रुटिरहित वाक्य छाँटकर उसे चिह्नित करें।

5. (A) एक गीतों की पुस्तक ला दीजिए।
(B) एक गीत की पुस्तक ला दीजिए।
(C) गीतों की एक पुस्तक ला दीजिए।
(D) गीतों की एक पुस्तकें ला दीजिए।

View Solution

6. (A) मैं पूरी रात में जागता रहा।
(B) मैं सारी रात जागता रहा।
(C) मैं सारी रात भर जागता रहा।
(D) मैं पूरी रात भर जागता रहा।

View Solution

7. (A) जब तक मैं न आऊँ उस समय तब तुम पढ़ते रहना।
(B) जब तक मैं नहीं आऊँ तब तक तुम पढ़ते रहना।
(C) जब तक मैं नहीं आऊँ उस समय तक तुम पढ़ते रहनां
(D) जब तक मैं न आऊँ तब तक तुम पढ़ते रहना।

View Solution

8. (A) यह काम मैं आसानीपूर्वक कर सकता हूँ।
(B) यह काम मैं आसानी के साथ कर सकता हूँ।
(C) यह काम मैं आसानी सहित कर सकता हूँ।
(D) यह काम मैं आसानी से कर सकता हूँ।

View Solution

निर्देश (प्र.सं. 9-14) निम्नलिखित प्रश्नों में कौन-सा वाक्य शुद्ध है?

9. (A) वह सब लोग भले हैं।
(B) भीड़ में चार जयपुर के व्यक्ति थे।
(C) मनुष्य ईश्वर की उत्कृष्टतम कृति है।
(D) वह सारे गुप्त रहस्य प्रकट कर देगा।

View Solution

10. (A) राम को अनुत्तीर्ण होने की आशंका है।
(B) राम को अनुत्तीर्ण होने का शक है।
(C) जंगल में प्रात:काल के समय बहुत सुहावना दृश्य होता है।
(D) मेरे से मत पूछो।

View Solution

11. (A) बन्दूक एक उपयोगी अस्त्र है।
(B) यह मेरा पुस्तक है।
(C) इन्हें एक पुत्र है।
(D) भारत में अनेकों जातियाँ हैं।

View Solution

12. (A) रागिनी अपने आप चली गई।
(B) रागिनी खुद चली गई।
(C) रागिनी अपने से ही चली गई।
(D) रागिनी आपके आप चली गई।

View Solution

13. (A) आपने आपके घर जाएँ।
(B) आप ही आपके घर जाएँ।
(C) आप अपने घर जाएँ।
(D) आप आपकी घर जाएँ।

View Solution

14. शुद्ध वाक्य छाँटिए
(A) नेताजी को आज वहाँ जाना है।
(B) नेताजी ने आज वहाँ जाना है।
(C) आज वहाँ नेताजी ने जाना है।
(D) वहाँ आज नेताजी ने जाना है।

View Solution

निर्देश (प्र.सं. 15-18) प्रश्नों में दिए गए वाक्यों में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।

15. (A) मैंने तेरे को बोला था।
(B) मैंने तुमको कहा था।
(C) मैंने तुमसे कहा था।
(D) मैंने तेरे से कहा था।

View Solution

16. (A) आज बेहद गर्मी है।
(B) आज बेशुमार गर्मी है।
(C) आज अधिक गरमी है।
(D) आज अनाधिक गरमी है।

View Solution

17. (A) मैं मेरा काम करता हूँ।
(B) मैं मेरी काम करता हूँ।
(C) मैं अपुन का काम करता हूँ।
(D) मैं अपना काम करता हूँ।

View Solution

18. (A) फल बच्चे को काटकर खिलाओ।
(B) बच्चे को काटकर फल खिलाओ।
(C) बच्चे को फल काटकर खिलाओ।
(D) काटकर फल बच्चे को खिलाओ।

View Solution

19. निम्नलिखित में से अशुद्ध वाक्य है
(A) वहाँ बहुत से पशु और पक्षी उड़ते और चरते हुए दिखाई दिए।
(B) देश भर में यह बात पैâल गई।
(C) बाघ और बकरी एक घाट पर पानी पीते हैं।
(D) न जाने कितने जीव पैदा होते हैं।

View Solution

20. वाक्य शुद्ध है
(A) मोहन और गीता गा रही है
(B) गीता और मोहन गा रहा है
(C) मोहन और गीता गा रहे हैं
(D) मोहन और गीता गा रही है

View Solution

21. ‘उसे मृत्युदण्ड की सजा मिली’ प्रस्तुत वाक्य की अशुद्धि स्पष्ट करें
(A) संस्कृत के शब्दों को प्रयोग हुआ है।
(B) विदेशी शब्द ‘सजा’ का प्रयोग हुआ है।
(C) दण्ड और सजा समानार्थी शब्दों का प्रयोग हुआ है।
(D) कोई अशुद्धियाँ नहीं है।

View Solution

22. दिए गए वाक्यों में कौन-सा वाक्य सर्वाधिक सही है?
(A) यद्यपि तुम अजनबी हो, परन्तु मैं तुम्हें अपना मानता हूँ।
(B) यद्यपि तुम अजनबी हो, मैं तुम्हें अपना मानता हूँ।
(C) यद्यपि तुम अजनबी हो, किन्तु मैं तुम्हें अपना मानता हूँ।
(D) यद्यपि तुम अजनबी हो, तथापि मैं तुम्हें अपना मानता हूँ।

View Solution

निर्देश (प्र.सं. 23-25) निम्नलिखित वाक्यों के जिस अंश में त्रुटि है उसका चयन कीजिए।

23. बुरा-से-बुरा व्यक्ति भी सम्मान और प्रशंसा पाना चाहता है
(A) सम्मान और प्रशंसा।
(B) बुरा-से-बुरा व्यक्ति भी।
(C) कोई त्रुटि नहीं।
(D) पाना चाहता है।

View Solution

24. शीर्षक को चयन करते समय अवतरण में निहित भावों और विचारों की
परख कर लेनी चाहिए।
(A) अवतरण में निहित।
(B) कोई त्रुटि नहीं।
(C) भावों और विचारों की परख कर लेनी चाहिए।
(D) शीर्षक को चयन करते समय।

View Solution

25. खुले हुए भोजन पर मक्खियाँ हर क्षण भिनभिनाती हुई रहती हैं।
(A) भिनभिनाती हुई रहती हैं
(B) खुले हुए भोजन पर
(C) कोई त्रुटि नहीं
(D) मक्खियाँ हर क्षण

View Solution

निर्देश (प्र.सं. 26-27) दिए गए वाक्यों में रेखांकित खण्ड को प्रतिस्थापित करने के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करें।

26. जैसे ही मैंने शेर देखा, डर के मारे मेरा तो प्राण निकल गया।
(A) मेरा तो प्राण निकल गई।
(B) प्राण मेरे तो निकल गए।
(C) मेरे तो प्राण निकल गया।
(D) मेरे तो प्राण निकल गए।

View Solution

27. मेरे दादाजी की चित्र बहुत पुराना है। यह चित्र मुझे बहुत प्रिय है।
(A) दादाजी का चित्र बहुत पुराना है।
(B) दादाजी की चित्र बहुत पुरानी है।
(C) दादाजी का चित्र बहुत पुरानी है।
(D) चित्र बहुत पुराना दादाजी को है।

View Solution

28. कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
(A) खेतों में लम्बे-लम्बे घास उग आए।
(B) परशुराम की क्रोधाग्नि ने क्षत्रियों को जला दिया।
(C) गलियों को चौड़ा करना आवश्यक है।
(D) वृक्षों पर कोयल कूक रही है।

View Solution

निर्देश (प्र.सं. 29-33) निम्नलिखित वाक्यों के जिस भाग में त्रुटि है उसका चयन कीजिए।

29. शीला/अस्वस्थ होने के लिए/आज विद्यालय नहीं गई/कोई त्रुटि नहीं
(A) शीला।
(B) अस्वस्थ होने के लिए।
(C) आज विद्यालय नहीं गई।
(D) कोई त्रुटि नहीं।

View Solution

30. सड़क में/बारिश का पानी/भर गया है/कोई त्रुटि नहीं
(A) सड़क में
(B) बारिश का पानी
(C) भर गया है।
(D) कोई त्रुटि नहीं

View Solution

31. आकाश में/बादल/गरजा रहे हैं/कोई त्रुटि नहीं
(A) आकाश में
(B) बादल
(C) गरजा रहे हैं
(D) कोई त्रुटि नहीं

View Solution

32. विद्यालय में/जलपान को/उत्तम प्रबन्ध है/कोई त्रुटि नहीं।
(A) विद्यालय में
(B) जलपान को
(C) उत्तम प्रबन्ध है
(D) कोई त्रुटि नहीं है

View Solution

33. मुझे/रेलगाड़ी में यात्रा करना/अच्छी लगती है/कोई त्रुटि नहीं
(A) मुझे।
(B) रेलगाड़ी में यात्रा करना।
(C) अच्छी लगती है।
(D) कोई त्रुटि नहीं।

View Solution

34. कौन-सा वाक्य अशुद्ध है?
(A) साहित्य और जीवन का अभिन्न सम्बन्ध है।
(B) श्रीकृष्ण के अनेकों नाम हैं।
(C) हमारे शिक्षक प्रश्न करते हैं।
(D) यह काम आप पर निर्भर है।

View Solution

35. मैं तुम्हारे घर आया, किन्तु तुम मिले नहीं थे। अशुद्ध वाक्य का शुद्ध रूप बतलाइए।
(A) मैं तुम्हारे घर आया; पर तुम थे नहीं
(B) मैं तुम्हारे घर गया कि तुम नहीं मिले
(C) मैं तुम्हारे घर आया; और तुम, वहाँ नहीं थे
(D) मैं तुम्हारे घर गया; पर तुम वहाँ नहीं थे

View Solution

निर्देश (प्र.सं. 36-40) निम्नलिखित प्रश्न में तीन वाक्यांश दिए गए हैं। त्रुटि वाले वाक्यांश को चुनिए और उसके अनुरूप (A), (B), (C) पर चिह्न लगाइए। यदि वाक्य त्रुटिहीन हो, तो (D) पर चिह्न लगाइए।

36. (A) ‘रामचरितमानस’ भक्तिकाल
(B) की सबसे श्रेष्ठतम
(C) रचना मानी जाती है।
(D) कोई त्रुटि नहीं

View Solution

37. (A) ठण्ड के दिनों में
(B) प्रात:काल के समय
(C) सर्दी काफी बढ़ जाती है।
(D) कोई त्रुटि नहीं

View Solution

38. (A) जब मोहन सभा स्थल
(B) पर पहँुचा तब सभा
(C) विसर्जन हो चुकी थी।
(D) कोई त्रुटि नहीं

View Solution

39. (A) मैं जिस बस से
(B) जा रहा था वह
(C) बहुत भरी हुई थी
(D) कोई त्रुटि नहीं

View Solution

40. (A) उसने लिखा था कि
(B) उसकी दुकान पर शुद्ध गाय
(C) का घी मिलता है।
(D) कोई त्रुटि नहीं

View Solution

41. सही रूप है
(A) पिताजी मुझे कुछ रुपये दिए।
(B) पिताजी ने मुझे कुछ रुपया दिए।
(C) पिताजी ने मुझे कुछ रुपये दिए।
(D) पिताजी ने मुझे कुछ रुपया दिए।

View Solution

42. सही रूप है
(A) उनके पास बहुत सोने हैं।
(B) उनके पास बहुत सोना हैं।
(C) उनके पास बहुत सोना है।
(D) उनके पास बहुत सोने है।

View Solution

43. शुद्ध वाक्य छाँटिए
(A) आज रविवार का दिन है।
(B) कल रविवार का दिन था।
(C) रविवार का दिन बहुत मजेदार होता है।
(D) रविवार को हम दिन में सिनेमा देखते हैं।

View Solution

44. शुद्ध वाक्य छाँटिए
(A) पिछले सोमवार को स्कूल बन्द है।
(B) पिछले सोमवार को स्कूल बन्द रहेगा।
(C) पिछले सोमवार को स्कूल बन्द होना है।
(D) पिछले सोमवार को स्कूल बन्द था।

View Solution

45. इस वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए
(A) तुष्टीकरण करने की
(B) नीति अपना कर
(C) न तो व्यक्ति आगे बढ़ सकता है
(D) और न राष्ट्र आगे बढ़ सकता है

View Solution

46. ‘मैं इतना मीठा चाय नहीं पी सकता’ इस वाक्य में दोष है
(A) अन्विति का
(B) पदक्रम का
(C) क्रिया का
(D) सर्वनाम का

View Solution

47. ‘मैंने यह कुर्सी सौ रुपये की खरीदी है’ इस वाक्य में दोष है
(A) विशेषण का
(B) क्रिया का
(C) परसर्ग का
(D) क्रिया-विशेषण का

View Solution

48. इस वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए
(A) जो स्त्री अपनी
(B) नौकरी को परिवार से
(C) अधिक महत्त्व देती है
(D) वह विवाह नहीं करती

View Solution

49. शुद्ध वाक्य छाँटिए
(A) लहराते खेत हरे-भरे
(B) हरे-भरे लहराते खेत
(C) खेत हरे-भरे लहराते
(D) हरे लहराते खेत भरे

View Solution

50. शुद्ध वाक्य छाँटिए
(A) उसकी आयु तीस वर्ष है इस समय
(B) इस समय उसकी अवस्था तीस वर्ष है
(C) तीस वर्ष की अवस्था है इस समय उसकी
(D) इस समय तीस वर्ष की अवस्था है उसकी

View Solution

51. शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए
(A) मध्यकालीन युग में कलाओं की बहुत उन्नति हुई।
(B) साहब ने किसी को अन्दर न जाने दिया जाए।
(C) इस मोहन की आयु 20 वर्ष है।
(D) वे चाहे भले ही न आएँ, पर तुम्हें आना होगा।

View Solution

52. शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए
(A) इस ग्रन्थ का निर्माण तुलसीदास ने किया।
(B) समाज की वर्तमान दिशा चिन्ताजनक है।
(C) मैंने तरह-तरह के रेशम के कपड़े पसन्द किए।
(D) तुम्हारी दृष्टि तुम्हारी पुस्तक पर होनी चाहिए।

View Solution

53. शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए
(A) माता-पिता की शुश्रूषा करनी चाहिए।
(B) तुफान आने का सन्देह है।
(C) अनेक निरपराध दण्ड के भागी हुए।
(D) इसके मात्र दो कारण हो सकते हैं।

View Solution

54. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए
(A) गन्दा पानी उबालकर पिएँ।
(B) पड़ोसी ने मुझे स्वतन्त्रता दिवस की बधाई दिया।
(C) यमुना का पानी गन्दा और प्रदूषित है।
(D) बच्चा लोग क्रिकेट खेलता है।

View Solution

55. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए
(A) सीधी लकीर खींचना बहुत कठिन है।
(B) जंक फूड से मोटापा बढ़ती है।
(C) हरा पेड़ ऑक्सीजन देते हैं।
(D) मेरे घर में तुम्हारी स्वागत है।

View Solution

56. दिए गए वाक्य में रेखांकित खण्ड को प्रतिस्थापित करने के लिए सबसे उपयुवäत विकल्प का चयन करें। वक्ताओं ने श्रोताओं की मन मोह लिया।
(A) श्रोताओं को मन मोह लिया।
(B) श्रोताओं के मन मोह लिया।
(C) श्रोताओं का मन मोह लिया।
(D) श्रोताओं से मन मोह लिया।

View Solution

57. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है। भारत की संस्कृति कृषक-संस्कृति है और भारतीय किसान बड़ा कठोरता जीवन जीता है।
(A) भारत की संस्कृति।
(B) कृषक-संस्कृति है।
(C) और भारतीय किसान
(D) बड़ा कठोरता जीवन जीता है।

View Solution

58. ‘नौ बजने को दस मिनट है।’ इस वाक्य का शुद्ध रूप क्या होगा?
(A) नौ बज कर दस मिनट है।
(B) नौ बजने में दस मिनट है।
(C) नौ बजने तक दस मिनट है।
(D) नौ बजने पर दस मिनट है।

View Solution

59. ‘पेड़ों पर मैना बैठी है’ इस वाक्य का शुद्ध रूप क्या होगा?
(A) पेड़ पर मैना बैठी है।
(B) पेड़ों पर मैना बैठे है।
(C) पेड़ों पर मैनों बैठी है।
(D) पेड़ों में मैना बैठी है।

View Solution

60. ‘कंचन एक कृशंगिनी युवती है।’ इस वाक्य में कौन-सी अशुद्धि है?
(A) शब्द चयन सम्बन्धी अशुद्धि।
(B) वर्तनीगत अशुद्धि।
(C) व्याकरण अशुद्धि।
(D) शब्द-निर्माण की अशुद्धि।

View Solution

61. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए
(A) बाल पक जाने से कोई अनुभवी नहीं हो जाता।
(B) बाल पक जाने से लोग अनुभवी हो जाता है।
(C) बाल पक जाने से ही लोग अनुभवी होता है।
(D) बाल पक जाने से लोगों का अनुभव बढ़ते है।

View Solution

62. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए
(A) कृपया करके खुले पैसे दें।
(B) कृपया खुले पैसे देने की कृपा करें।
(C) कृपया खुले पैसे दें।
(D) कृपया करके खुले पैसे देने की कृपा करें।

View Solution

63. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए
(A) चिड़िया ने दनादन पाँच दाना चुग गई।
(B) चिड़िया दनादन पाँचों दाने चुग गई।
(C) चिड़िया दनादन पाँच दाना चुग लिए।
(D) चिड़िया दनादन पाँच दाना चुग गई।

View Solution

64. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए
(A) भारत में चंद्रयान-2 लॉन्च की है।
(B) भारत ने चंद्रयान-2 लाँन्च की है।
(C) भारत ने चंद्रयान-2 लॉन्च किए हैं।
(D) भारत ने चंद्रयान-2 लॉन्च किया है।

View Solution

65. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए
(A) बतखों का झुण्ड पानी में तैर रहा था।
(B) बतखों के झुण्ड पानी में तैर रहा था।
(C) बतखों का झुण्ड पानी में तैर रहे थे।
(D) बतखों का झुण्ड पानी में तैरते थे।

View Solution

66. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए
(A) नदियों के पानियों से सिंचाई की जाती है।
(B) नदियों के पानियों से सिंचाइयाँ की जाती है।
(C) नदियों के पानी से सिंचाइयाँ की जाती है।
(D) नदियों के पानी से सिंचाई की जाती है।

View Solution

67. निम्नलिखित में से एक शुद्ध वाक्य है, वह है
(A) प्रत्येक विद्यार्थी को चाहिए कि वह हिन्दी की अनेक पुस्तकें पढ़े।
(B) हरेक विद्यार्थी को चाहिए कि वह हिन्दी की अनेक पुस्तकें पढ़े।
(C) हरेक विद्यार्थी को चाहिए कि वह हिन्दी की अनेकों पुस्तकें पढ़े।
(D) हरेक विद्यार्थियों को चाहिए कि वह हिन्दी की अनेकों पुस्तकें पढ़े।

View Solution

68. निम्नलिखित में से एक वाक्य अशुद्ध है, वह है
(A) मोहन गेहूँ पिसवाने चक्की पर गया है।
(B) निर्दय व्यक्ति से मित्रता नहीं करनी चाहिए।
(C) उसके घर के पास एक मिठाई की दुकान है।
(D) उपरोक्त कथन असत्य है।

View Solution

69. निम्नलिखित वाक्यों में शुद्ध वाक्य है
(A) मुझसे यह काम सम्भव नहीं हो सकता।
(B) वह बिल्कुल भी बात नहीं करना चाहता।
(C) यह कविता अनेक भाव प्रकट करती है।
(D) इन दोनों में केवल यही अन्तर है।

View Solution

70. निम्नलिखित में से एक वाक्य शुद्ध है, वह है
(A) इसके बावजूद भी हमसे हिन्दी लिखने में बहुत भूल हो जाती है।
(B) इसके बावजूद भी हमसे हिन्दी लिखने में बहुत भूलें हो जाती हैं।
(C) इसके बावजूद भी हम लोगों से हिन्दी लिखने में बहुत भूल हो जाती है।
(D) इसके बावजूद हम लोगों से हिन्दी लिखने में बहुत भूलें हो जाती हैं।

View Solution

71. अशुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।
(A) पुलिस द्वारा डाकुओं का पीछा किया गया।
(B) देश की वर्तमान मौजूदा हालात ठीक नहीं है।
(C) मैं पुस्तकालय में नित्य समय पर पहुँचता हूँ।
(D) तुम चिन्ता न करों, मैं कोई न कोई रास्ता निकालूँगा।

View Solution

 

error: Content is protected !!
Scroll to Top