प्रारम्भिक रसायन विज्ञान

1. पदार्थ की चौथी अवस्था क्या होती है?
(A) गैस
(B) वाष्प
(C) प्लाज्मा
(D) इलेक्ट्रॉन

View Answer

2. ठीक शून्य डिग्री सेल्सियस पर कटोरे में रखे बर्फ और पानी में क्या परिवर्तन आएँगे?
(A) सारी बर्फ पिघल जाएगी
(B) सारा पानी बर्फ बन जाएगा
(C) कोई परिवर्तन नहीं आएगा
(D) थोड़ी-सी बर्फ पिघल जाएगी
View Answer

3. किसी गैस को द्रव में बदलने के लिए सबसे सरल विधि कौन-सी होती है?
(A) कम तापमान और उच्चतम दाब
(B) उच्च तापमान और कम दाब
(C) कम तापमान और कम दाब
(D) उच्च तापमान और उच्च दाब
View Answer

4. वह चुनिए, जो मिश्रण नहीं है
(A) वायु
(B) गैसोलीन
(C) एल. पी. जी.
(D) आसुत जल
View Answer

5. पानी का हिमांक बिन्दु –––––– है।
(A) 40oF
(B) 42oF
(C) 34oF
(D) 32oF
View Answer

6. उस प्रक्रिया का क्या नाम है, जिसमें गैस सीधे ही ठोस वस्तु (सॉलिड) में परिवर्तित हो जाती है?
(A) सब्लिमेशन
(B) डिपोजीशन
(C) कंडनसेशन
(D) इवैपोरेशन
View Answer

7. सही कथन का चयन कीजिए
(A) मिश्रण समांगी होते हैं
(B) एक मिश्रण में घटक नियत अनुपात में उपस्थित होते हैं
(C) किसी मिश्रण के घटकों को पृथक् नहीं किया जा सकता हैं
(D) एक मिश्रण के गुणधर्म उसके घटकों के समान हो जाते हैं
View Answer

8. बादल किसका कोलॉइडी परिक्षेपण है?
(A) जल के परिक्षेपण माध्यम में वायु
(B) जल के परिक्षेपण माध्यम में कोहरा
(C) वायु के परिक्षेपण माध्यम में कुहासा
(D) वायु के परिक्षेपण माध्यम में जल बिन्दु
View Answer

9. निम्नलिखत में से कौन एक ठोस सॉल का एक उदाहरण है?
(A) मैग्नीशिया मिल्क
(B) फॉम
(C) रंगीन (रत्न) पत्थर
(D) रबर
View Answer

10. निम्नलिखित में से वे कौन-से कण हैं, जो परमाणु केन्द्रक के चारों ओर घूमते हैं और ऋणात्मक रूप से आवेशित होते हैं?
(A) इलेक्ट्रॉन
(B) प्रोटॉन
(C) पॉजिट्रॉन
(D) न्यूट्रॉन
View Answer

11. परमाणु न्यूक्लियस बने होते हैं
(A) प्रोटॉनों और इलेक्ट्रॉनों से
(B) प्रोटॉनों और आइसोट्रॉनों से
(C) इलेक्ट्रॉनों और न्यूट्रॉनों से
(D) प्रोटॉनों और न्यूट्रॉनों से
View Answer

12. न्यूक्लियस में ……………….. परमाणु क्रमांक को दर्शाता है।
(A) प्रोटॉन
(B) न्यूट्रॉन
(C) इलेक्ट्रॉन
(D) हाइड्रॉन
View Answer

13. उन तत्वों को क्या कहा जाता है, जिनमें समान संख्या में प्रोटॉन और भिन्न संख्या में न्यूट्रॉन होते हैं?
(A) समस्थानिक
(B) समावयवी
(C) समभार परमाणु
(D) अपररूप
View Answer

14. जब आप एक परमाणु के न्यूट्रॉनों की संख्या को बदल देते हैं, तो इसका –––––– बदल जाता है।
(A) समस्थानिक
(B) आयन
(C) आवेश
(D) तत्व संख्या
View Answer

15. परमाणु ऊर्जा के उत्पादन में प्रयोग किया जाने वाला आइसोटोप निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(A) U-235
(B) U-238
(C) U-234
(D) U-236
View Answer

16. परमाणु-पाइल का प्रयोग कहाँ होता है?
(A) X-किरणों के उत्पादन में
(B) नाभिकीय विखण्डन के प्रचालन में
(C) ताप-नाभिकीय संलयन के प्रचालन में
(D) परमाणु-त्वरण में
View Answer

17. विद्युत-संयोजक बन्ध उपस्थित होता है
(A) साधारण लवण में
(B) जल में
(C) चीनी
(D) इन सभी में
View Answer

18. रेडियोसक्रियता का आविष्कार किसने किया था?
(A) मैक्स प्लांक
(B) जैम्स क्लर्क मैक्सवेल
(C) हेनरी वैकुरल
(D) हीनरिच हर्ट्ज़
View Answer

19. रेडियोकार्बन काल-निर्धारण किसकी आयु का आकलन करने के लिए प्रयुक्त किया जाता है?
(A) मृदा
(B) स्मारक
(C) जीवाश्म (फॉसिल)
(D) चट्टान
View Answer

20. ‘मालिएबल’ –––––– के गुण को दर्शाता है।
(A) गैर धातु
(B) धातु
(C) गैर
(D) गैर धातु के यौगिक
View Answer

21. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु (अपने चिन्ह से दर्शाया गया) सामान्यत: बल्ब का तन्तु या फिलामेन्ट बनाने में उपयोग होता है?
(A) Fe
(B) Au
(C) Ag
(D) W
View Answer

22. सोडियम को आमतौर पर निम्नलिखित में से किस पदार्थ में रखा जाता है?
(A) ऐल्कोहॉल
(B) जल
(C) अमोनिया
(D) केरोसीन (मिट्टी का तेल)
View Answer

23. निम्नलिखित में से कौन-सा एक क्षारीय नहीं है?
(A) सोडियम
(B) पोटैशियम
(C) लीथियम
(D) सल्फर
View Answer

24. लोहा किससे निकाला जाता है?
(A) हिगुल
(B) हैमेटाइट
(C) बॉक्साइट
(D) डोलोमाइट
View Answer

25. अमलगम मिश्रधातु है, जिसमें आधार धातु है
(A) ऐलुमिनियम
(B) पारा
(C) तांबा
(D) जिंक
View Answer

26. क्लोरोफ्लोरो कार्बन, अधिकतर कहाँ इस्तेमाल होते हैं?
(A) माइक्रो ओवनों में
(B) सौर हीटरों में
(C) धुलाई मशीनों में
(D) रेफ्रिजरेटरों में
View Answer

27. फोटोग्राफी में सामान्यत: प्रयोग किए जाने वाले ‘हाइपो’ का रासायनिक नाम है
(A) सोडियम थायोसल्फेट
(B) सिल्वर नाइट्रेट
(C) सोडियम नाइट्रेट
(D) सिल्वर आयोडाइड
View Answer

28. जंग से बचाने के लिए लोहे से बने पानी के पाइपों पर जस्ते की परत चढ़ाने को क्या कहते हैं?
(A) जस्ते की परत चढ़ाना
(B) मिश्रधातु बनाना
(C) वल्कनीकरण
(D) यशदीकरण
View Answer

29. ऐलुमीनियम का अयस्क है
(A) बॉक्साइट
(B) कैलकोपायरीयटीज
(C) हेमेटाइट
(D) फ्लुओस्पार
View Answer

30. बिजली से धातु चढ़ाने की क्रिया या गैल्वनीकरण में निम्नलिखित में से किस धातु का उपयोग किया जाता है?
(A) जस्ता
(B) ताँबा
(C) लोहा
(D) चाँदी
View Answer

31. स्टेनलेस स्टील क्या है?
(A) यौगिक
(B) मिश्रण
(C) तत्व
(D) मिश्र धातु
View Answer

32. अधातुओं में निम्न में से कौन-सा गुणधर्म सामान्यत: पाया जाता है?
(A) भंगुरता
(B) चालकता
(C) तन्यता
(D) आघातवर्ध्यता
View Answer

33. बिजली के बल्ब में क्या भरा होता है?
(A) नाइट्रोजन
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) ऑर्गन
(D) ऑक्सीजन
View Answer

34. क्वार्ट्ज का रासायनिक नाम क्या है?
(A) कैल्सियम ऑक्साइड
(B) कैल्सियम फॉस्फेट
(C) सोडियम फॉस्फेट
(D) सोडियम सिलिकेट
View Answer

35. घड़ियों में इस्तेमाल किया जाने वाला क्वार्ट्ज –––– है।
(A) नाइट्रोजन सिलिकेट
(B) सिलिकॉन डाइऑक्साइड
(C) सोडियम सिलिकेट
(D) कैल्सियम सिलिकेट
View Answer

36. अक्रिय गैस ………. होती है।
(A) जल में मिश्रणीय
(B) अस्थिर
(C) रासायनिक रूप से अक्रियाशील
(D) रासायनिक रूप से क्रियाशील
View Answer

37. विज्ञापन साइन-बोर्डों और सजावटी बत्तियों में सामान्यत: प्रयुक्त की जाने वाली गैस है
(A) नाइट्रोजन
(B) क्लोरीन
(C) हाइड्रोजन
(D) निऑन
View Answer

38. –––––माइक्रोचिप्स बनने के लिए प्रयोग किया जाता है।
(A) ग्रेफाइट
(B) पॉलीविनाइल
(C) सिलिकॉन
(D) बैकेलाइट
View Answer

39. निम्नलिखित में से किसका ऑक्साइड लाल लिटमस को नीला कर देता है?
(A) मैग्नीशियम
(B) फॉस्फोरस
(C) सल्फर
(D) कार्बन
View Answer

40. विनेगर किससे बना है
(A) सल्फ्यूरिक ऐसिड
(B) ऐसीटिक ऐसिड
(C) हाइड्रोक्लोरिक एसिड
(D) ऑक्सेलिक ऐसिड
View Answer

41. सिरके का रासायनिक नाम क्या है?
(A) ऐसीटोन
(B) ऐसीटिक अम्ल
(C) फॉर्मेल्डिहाइड
(D) एथेनॉल
View Answer

42. –––––––, टूथपेस्ट की सामग्रियों में से एक नहीं है।
(A) फ्लुओराइड
(B) सोडियम कार्बोनेट
(C) कैल्सियम कार्बोनेट
(D) मैग्नीशियम कार्बोनेट
View Answer

43. चॉक का रासायनिक नाम क्या है?
(A) कैल्सियम सल्फेट
(B) कैल्सियम नाइट्रेट
(C) कैल्सियम कार्बोनेट
(D) कैल्सियम फॉस्फाइड
View Answer

44. ––––––हवा से नमी के अवशोषण की प्रक्रिया है।
(A) डेलक्वेसन्स
(B) केपिलरी एक्शन
(C) ऐब्सॉर्प्शन
(D) ऑस्मोसिस
View Answer

45. –––––––कार्बन का एक रूप नहीं है।
(A) हीरा
(B) सिलिकॉन
(C) फुलेरीन
(D) ग्राफीन
View Answer

46. निम्नलिखित में से कौन-सा कार्बन का एक रूप नहीं है?
(A) काजल
(B) हैमेटाइट
(C) ग्रेफाइट
(D) चारकोल
View Answer

47. हीरा निम्नलिखित का सख्त रूप है-
(A) ऑक्सीजन
(B) नाइट्रोजन
(C) मरकरी 
(D) कार्बन
View Answer

48. ग्रेफाइट की अपेक्षा हीरा अधिक कठोर होता है। इसका कारण है
(A) परमाणुओं की परतों में अन्तर
(B) हीरे की चतुष्फलकीय संरचना
(C) क्रिस्टलीय संरचनाओं में अन्तर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
View Answer

49. निम्नलिखित में से कौन-सा पेन्सिलें बनाने में प्रयुक्त किया जाता है?
(A) चारकोल
(B) अस्थि कोयला
(C) काली राख
(D) ग्रेफाइट
View Answer

50. लेड पेंसिल में लेड का प्रतिशत कितना होता है?
(A) 0
(B) 100
(C) 77
(D) 65
View Answer

51. फुलेरीन एक नया खोजा गया क्रिस्टलीय कार्बन अपररूप है, इसके सबसे सामान्य रूप में होते हैं
(A) 100 C परमाणु
(B) 80 C परमाणु
(C) 60 C परमाणु
(D) 40 C परमाणु
View Answer

52. निम्नलिखित में से किसको मार्श गैस कहते हैं?
(A) CO 
(B) CH
(C) CO2
(D) H2
View Answer

53. मीथेन–––––के रूप में जाना जाता है।
(A) लॉफिंग गैस
(B) टियर गैस
(C) मार्श गैस
(D) नॉन-ग्रीनहाउस गैस
View Answer

54. मार्श गैस के प्रमुख घटक क्या हैं?
(A) मेथेन
(B) नाइट्रोजन
(C) हाइड्रोजन
(D) आर्गन
View Answer

55. सूखी बर्फ या ड्राइ आइस क्या है?
(A) ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
(B) ठोस नाइट्रोजन डाइऑक्साइड
(C) ठोस सल्फर डाइऑक्साइड
(D) ठोस जल
View Answer

56. काला सोना क्या है?
(A) अपरिष्कृत सोना
(B) पेट्रोल
(C) कोयला
(D) कार्बन
View Answer

57. पेट्रोलियम एक मिश्रण है
(A) कार्बोहाइड्रेटों का
(B) कार्बोनेटों का
(C) हाइड्रोकार्बनों का
(D) कार्बाइडों का
View Answer

58. निम्न में से किसका प्रयोग नोदक या रॉकेटों में ईंधन के रूप में किया जा सकता है?
(A) द्रव हाइड्रोजन + द्रव नाइट्रोजन
(B) द्रव ऑक्सीजन + द्रव ऑर्गन
(C) द्रव नाइट्रोजन + द्रव ऑक्सीजन
(D) द्रव हाइड्रोजन + द्रव ऑक्सीजन
View Answer

59. अग्निशमन के लिए हम किसका प्रयोग करते हैं?
(A) हाइड्रोजन
(B) कार्बनमोनोऑक्साइड
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) मार्श गैस
View Answer

60. निम्नलिखित में से कौन-से ईंधन से सबसे कम पर्यावरण प्रदूषण होता है?
(A) डीजल
(B) कैरोसीन
(C) हाइड्रोजन
(D) कोयला
View Answer

61. निम्नलिखित में से कौन-सा सामान्यत: वायु प्रदूषक नहीं है?
(A) हाइड्रोकार्बन
(B) सल्फर डाइऑक्साइड
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) नाइट्रस ऑक्साइड
View Answer

62. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प जीवाश्म ईंधन (फॉसिल फ्यूयल) नहीं है?
(A) कोयला
(B) तेल
(C) पीट
(D) बिजली
View Answer

63. मदिरा का मुख्य संघटन है
(A) बेन्जीन
(B) एथेनॉल
(C) फीनॉल
(D) मेथेनॉल
View Answer

64. दहन, एक
(A) भौतिक और रासायनिक प्रक्रिया है
(B) जैविक प्रक्रिया है
(C) भौतिक प्रक्रिया है
(D) रासायनिक प्रक्रिया है
View Answer

65. निम्न में से कौन-सा प्राकृतिक बहुलक है?
(A) बैकेलाइट
(B) सेलुलोस
(C) पी वी सी
(D) नायलॉन
View Answer

66. स्टेरॉइड हॉर्मोन होते हैं
(A) कार्बोहाइड्रेट
(B) वसा
(C) प्रोटीन
(D) विटामिन
View Answer

67. एन्जाइम क्या होते हैं?
(A) कार्बोहाइड्रेट
(B) प्रोटीन
(C) लिपिड
(D) स्टेरॉइड
View Answer

68. आर.एन.ए. (RNA) में अनुपस्थित होता है
(A) ऐडिनीन
(B) ग्वानीन
(C) थायमीन
(D) यूरेसिल
View Answer

69. जल का BOD  मान बताता है?
(A) कार्बनिक कचरे की मात्रा
(B) जैव-रासायनिक ऑक्सीकरण के लिए प्रयुक्त ऑक्सीजन की मात्रा
(C) जैव-रासायनिक अपचयन के लिए प्रयुक्त ऑक्सीजन की मात्रा
(D) जैव-रासायनिक ऑक्सीकरण के लिए प्रयुक्त ओजोन की मात्रा
View Answer

70. तीव्र सीसा विषाक्तन को …….. भी कहते हैं?
(A) इटाई-इटाई
(B) प्लम्बिज्म
(C) न्युरेल्जिया
(D) बाइसिनोसिस
View Answer

71. रासायनिक तत्वों, विशेष रूप से नाइट्रोजन, फॉस्प्फरस मिश्रित यौगिक तत्वों से पारिस्थितिक तंत्र (इकोसिस्टेम) की सम्पन्नता को ………….. कहते हैं
(A) यूट्रोफिकेशन
(B) सेडीमेटेशन
(C) हाइड्रोजनीकरण
(D) ऑक्सीकरण
View Answer

72. वह पहला तत्व कौन-सा है जिसकी रासायनिक खोज हिंनिंग ब्राण्ड द्वारा की गई थी?
(A) कोबाल्ट
(B) निकैल
(C) हाइड्रोजन
(D) फॉस्फोरस
View Answer

73. कपड़ों तथा बर्तनों को साफ करने के लिए प्रयुक्त डिटर्जेंट में क्या होता है?
(A) बाइकार्बोनेट
(B) सल्फोनेट
(C) नाइट्रेट
(D) बिस्मथ
View Answer

74. निम्नलिखित में कौन एक कृत्रिम मधुरक नहीं है?
(A) सैकेरीन
(B) ऐस्पार्टेम
(C) ऐलीटेम
(D) सोडियम बेन्जोएट
View Answer

75. काँच प्रबलित प्लास्टिक बनाने के लिए किस प्रकार के काँच का प्रयोग किया जाता है?
(A) पाइरेक्स काँच
(B) फ्लिंट काँच
(C) क्वार्ट्ज काँच
(D) रेशा काँच
View Answer

76. निम्नलिखित में कौन एक उर्वरक है?
(A) नाइट्रिकअम्ल
(B) अमोनियमक्लोराइड
(C) यूरिया
(D) ये सभी
View Answer

77. सीमेन्ट बनाने के लिए किसके मिश्रण को खूब तप्त किया जाता है?
(A) चूना पत्थर और ग्रेफाइट
(B) चूना पत्थर और मृत्तिका
(C) चाक और ग्रेफाइट
(D) मृत्तिका और ग्रेफाइट
View Answer

78. वल्कनीकरण प्रक्रिया के दौरान निम्नलिखित में से किस पदार्थ के मिलाने से रबर को कठोर बनाया जा सकता है?
(A) नाइट्रोजन
(B) सिलिकॉन
(C) सल्फर
(D) ऐल्कोहॉल
View Answer

79. बैकेलाइट, फीनॉल तथा अन्य किसका सहबहुलक है?
(A) फॉर्मेल्डिहाइड
(B) ऐसीटेल्डिहाइड
(C) बेन्जैल्डिहाइड
(D) सिनैल्डिहाइड
View Answer

80. काँच का सबसे महत्त्वपूर्ण घटक–––––है।
(A) माइका
(B) क्वार्ट्ज
(C) सिलिका
(D) सोडियम बोरेट
View Answer

81. काँच क्या है?
(A) अतिशीतित तरल
(B) क्रिस्टलीय ठोस
(C) तरल क्रिस्टल
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
View Answer

82. मॉलिब्डिनम अपर्याप्तता इसकी सक्रियता को प्रभावित करती है
(A) नाइट्रोजिनेस
(B) नाइट्रेट रिडक्टेस
(C) क्लोरेट रिडक्टेस
(D) ये सभी
View Answer

83. निम्नलिखित में से कौन-सा एक नाइट्रोजनीय उर्वरक नहीं है?
(A) अमोनियम सल्फेट
(B) यूरिया
(C) अमोनियम नाइट्रेट
(D) सुपर फॉस्फेट
View Answer

84. कॉन्टेक्ट लेंस सामान्य रूप से किससे बनते हैं?
(A) टेफ्लॉन
(B) हाइड्रोजैल
(C) नायलॉन
(D) माइका
View Answer

85. पेट (पीइटी) एक बहुत सुपरिचित प्रकार का ……… है। इसका उपयोग बोतल बनाने के लिए किया जाता है।
(A) नायलॉन
(B) ऐक्रिलिक
(C) पॉलिएस्टर
(D) रेयॉन
View Answer

86. बहु प्रयोग प्लास्टिक की पानी की बोतले ––––– की बनी होती है।
(A) बैकेलाइट
(B) पॉलीस्टीरीन
(C) पॉलीथीन
(D) सिलिकॉन
View Answer

87. तरल (लिक्विड) कागज क्या है?
(A) कागज जो गीला नहीं होता है
(B) कागज जो तरल पदार्थ में बदल जाता है
(C) शीघ्र सूखने वाला कागज के रंग का तरल पदार्थ जिसे मुद्रित सामग्री को सही करने के लिए लगाया जाता है।
(D) कागज जो कभी सूखता नहीं है।
View Answer

88. ग्रीन हाउस प्रभाव के लिए मुख्यत: जिम्मेदार वायुमण्डलीय गैस कौन-सी है?
(A) ओजोन
(B) नाइट्रोजन
(C) ऑक्सीजन
(D) कार्बन डाइऑक्साइड
View Answer

89. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प ग्रीनहाउस गैस नहीं है?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) मेथेन
(C) क्लोरोफ्लोरोकार्बन
(D) ऑक्सीजन
View Answer

90. ––––– का प्रशीतन (रेफ्रीजरेशन) में प्रयोग किया जाता है।
(A) क्लोरोफ्लुओरो कार्बन
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) नाइट्रोजन परॉक्साइड
(D) अमोनियम ऑक्साइड
View Answer

91. प्रकाश रासायन स्मॉग किस अभिक्रिया का परिणाम है?
(A) सूर्य प्रकाश की उपस्थिति में NO,O3 तथा परऑक्सी ऐसीटिल नाइट्रेट
(B) सूर्य प्रकाश की उपस्थिति में CO,O3 तथा परऑक्सी ऐसीटिल नाइट्रेट
(C) लघु ताप पर CO,CO2 तथा NO2
(D) सायं के समय NO2 , O3 , तथा CO की उच्च सान्द्रता
View Answer

92. निम्नलिखित में से कौन-सा एक धूम्र-कोहरे का घटक नहीं है?
(A) परिवर्तनशील जैविक यौगिक
(B) नाइट्रोजन ऑक्साइड
(C) सल्फर डाइऑक्साइड
(D) क्लोरीन डाइऑक्साइड
View Answer

93. …….. गैस पृथ्वी से दीर्घ तरंग (अवरक्त) विकिरण अवशोषित करती है और पुन: पृथ्वी की ओर उत्सर्जित करती है।
(A) मेथेन
(B) ग्रीन हाउस
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) ओजोन
View Answer

94. ओजोन का रासायनिक (कैमिकल) फॉर्मुला क्या है?
(A) O
(B) O2
(C) O3
(D) O4
View Answer

95. भारत में आर्सेनिक समस्या मुख्य रूप से किस कारण से है?
(A) बिहार और बंगाल में कोयला का अत्यधिक दोहन
(B) हिंटरलैण्ड में आर्सेनोपायराइड का अत्यधिक दोहन
(C) प्रभावित क्षेत्रों में भू-जल का अत्यधिक दोहन
(D) प्रभावित क्षेत्रों में भूपृष्टीय जल का अत्यधिक दोहन
View Answer

96. भारत में कुछ भागों में पेयजल में निम्नलिखित में से कौन-से प्रदूषक पाए जाते हैं?
1. आर्सेनिक 2. सोर्बिटल
3. फ्लुओराइड 4. फॉर्मेल्डिहाइड
5. यूरेनियम
नीचे दिए गए कोड का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए
(A) 1 और 3
(B) 2, 4 और 5
(C) 1, 3 और 5
(D) उपरोक्त सभी
View Answer

97. अम्ल वर्षा वायु में किसके अधिक सान्द्रण के कारण होती है?
(A) CO और CO2
(B) SO2 और NO2
(C) ओजोन और धूल
(D) H2O और CO
View Answer

98. ओजोन परत को अवक्षय मुख्यत: किस कारण से होता है?
(A) विमानन ईंधन
(B) रेडियोधर्मी किरणें
(C) क्लोरोफ्लोरो कार्बन
(D) ज्वालामुखीय उद्भेदन
View Answer

error: Content is protected !!
Scroll to Top