औसत

1. 5 के प्रथम 21 गुणजों का औसत है?
(A) 45
(B) 55
(C) 22
(D) 5

View Answer

2. प्रथम 6 अभाज्य संख्याओं का औसत क्या है?
(A) 4.5
(B) 5
(C) 5.6
(D) 6.8
View Answer

3. प्रथम 177 प्राकृतिक सम संख्याओं का औसत है?
(A) 178
(B) 89
(C) 79
(D) 88.5
View Answer

4. यदि 7 क्रमिक संख्याओं का औसत 20 हो, तो उन संख्याओं में सबसे बड़ी संख्या होगी?
(A) 24
(B) 23
(C) 22
(D) 20
View Answer

5. आठ संख्याओं का औसत 20 है। पहली दो संख्याओं का औसत 15½ तथा अगली तीन संख्याओं का औसत 21+1/3 है। यदि छठी संख्या, सातवीं संख्या से 4 कम तथा आठवीं संख्या से 7 कम हो, तो आठवीं संख्या होगी
(A) 18
(B) 22
(C) 25
(D) 26
View Answer

6. 30 विद्यार्थियों की एक कक्षा में लड़कों की औसत आयु 15.2 वर्ष है। यदि कक्षा में 15 लड़के और आ जाते हैं, तो पूरी कक्षा का औसत आधा वर्ष घट जाता है। नए आने वाले लड़कों की आयु का औसत है-
(A) 12.5
(B) 14.7
(C) 13.5
(D) 13.7
View Answer

7. 25 छात्रों की औसत आयु 17 वर्ष है। यदि इसमें अध्यापक की आयु भी शामिल कर ली जाए, तो औसत में एक वर्ष की वृद्धि हो जाती है। अध्यापक की आयु है-
(A) 35 वर्ष
(B) 43 वर्ष
(C) 48 वर्ष
(D) 53 वर्ष
View Answer

8. एक क्रिकेट खिलाड़ी की 10 पारियों के रनों का औसत 32 था। खिलाड़ी अगली पारी में कितने रन बनाए ताकि उसके रनों का औसत 4 अधिक हो जाए?
(A) 76
(B) 70
(C) 4
(D) 2
View Answer

9. A, B, C का औसत भार 45 किग्रा है। यदि A तथा B का औसत भार 40 किग्रा तथा B और C का 43 किग्रा हो, तो B का भार होगा?
(A) 17 किग्रा
(B) 20 किग्रा
(C) 26 किग्रा
(D) 31 किग्रा
View Answer

10. आठ प्रौढ़ तथा कुछ नाबालिगों के परिवार में प्रति व्यक्ति प्रति मास चावल की औसत खपत 10.8 किग्रा है, जबकि प्रौढ़ों के लिए प्रति व्यक्ति औसत खपत 15 किग्रा तथा नाबालिगों के लिए यह प्रति व्यक्ति 6 किग्रा है। परिवार में नाबालिगों की संख्या होगी-
(A) 8
(B) 6
(C) 7
(D) 9
View Answer

11. 14 विद्यार्थियों के औसत अंक 71 परिकलित किया गया। लेकिन बाद में, पता चला कि गलती से एक विद्यार्थी के अंक 56 के स्थान पर 42 लिखें गए और दूसरे विद्यार्थी के 32 के स्थान पर 74 लिखे गए। सही औसत क्या होगा?
(A) 67
(B) 68
(C) 69
(D) 71
View Answer

12. एक क्रिकेट खिलाड़ी, जिसका गेंदबाजी औसत 24.85 रन प्रति विकेट था। उसने अगले मैच में 52 रन देकर 5 विकेट लिए। उसके बाद उसका औसत 0.85 कम हो गया। तब अन्तिम मैच खेलने तक उसके द्वारा लिए गए विकेटों की संख्या क्या थी?
(A) 64
(B) 72
(C) 80
(D) 96
View Answer

13. 14 छात्राओं और उनकी एक शिक्षिका की औसत आयु 15 वर्ष है। यदि शिक्षिका की आयु हटा दी जाए, तो औसत में एक वर्ष की कमी हो जाती है। शिक्षिका की आयु है-
(A) 35 वर्ष
(B) 32 वर्ष
(C) 30 वर्ष
(D) 29 वर्ष
View Answer

14. किसी परिवार के 6 पुत्रों की औसत आयु 8 वर्ष है। पुत्रों व उनके माता-पिता को मिलाकर उनकी औसत आयु 22 वर्ष है। यदि पिता उनकी माता से 8 वर्ष बड़े है, तो माता की आयु है-
(A) 44 वर्ष
(B) 48 वर्ष
(C) 60 वर्ष
(D) 50 वर्ष
View Answer

15. तीन संख्याओं में से, पहली और दूसरी संख्याओं का औसत दूसरी और तीसरी संख्याओं के औसत से 15 अधिक है। पहली और तीसरी संख्या का अन्तर क्या होगा?
(A) 30
(B) 45
(C) 47
(D) 50
View Answer

16. 50 प्रेक्षणों का माध्य 36 था। बाद में यह पता चला कि एक प्रेक्षण 48 को गलती से 23 ले लिया गया है। संशोधित (नया) माध्य है-
(A) 35.2
(B) 36.1
(C) 36.5
(D) 39.1
View Answer

17. तीन व्यक्तियों A, B तथा C का औसत भार 84 किग्रा है। D के सम्मिलित होने पर इन चारों का औसत भार 80 किग्रा हो जाता है। यदि E, जिसका भार D के भार से 3 किग्रा अधिक है, A को प्रतिस्थापित कर दे, तो B, C, D और E का औसत भार 79 किग्रा हो जाता है। A का भार है-
(A) 65 किग्रा
(B) 70 किग्रा
(C) 75 किग्रा
(D) 80 किग्रा
View Answer

18. किसी कक्षा के 15 विद्यार्थियों की औसत आयु 15 वर्ष है। इनमें से 5 विद्यार्थियों की औसत आयु 14 वर्ष है तथा अन्य 9 विद्यार्थियों की औसत आयु 16 वर्ष है। 15वें विद्यार्थी की आयु है-
(A) 11 वर्ष
(B) 15 वर्ष
(C) 15+2/7 वर्ष
(D) 14 वर्ष
View Answer

19. किसी स्कूल के 10 शिक्षकों में से एक शिक्षक सेवानिवृत्त हो जाता है और उनके स्थान पर 25 वर्ष की आयु का एक नया शिक्षक नियुक्त हो जाता है। इसके परिणामस्वरूप, शिक्षकों की औसत आयु 3 वर्ष कम हो जाती है। सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षक की आयु है-
(A) 50 वर्ष
(B) 55 वर्ष
(C) 58 वर्ष
(D) 60 वर्ष
View Answer

20. 1, 3, 5, 7, 9, 11, ……25 संख्याओं का औसत कितना होगा?
(A) 625
(B) 25
(C) 125
(D) 50
View Answer

21. एक बल्लेबाज 17वीं पारी में 87 रन बनाता है और इस प्रकार उसका औसत 3 बढ़ जाता है। 17वीं पारी के बाद उसका औसत ज्ञात कीजिए।
(A) 84
(B) 87
(C) 90
(D) 39
View Answer

22. A और B की औसत आय ₹ 200 है और C एवं D की औसत आय ₹ 250 है। A, B, C और D की औसत आय कितनी है?
(A) ₹ 200
(B) ₹ 10625
(C) ₹ 125
(D) ₹ 225
View Answer

23. प्रथम दस अभाज्य संख्याओं का औसत बताइए।
(A) 10.1
(B) 10
(C) 12.9
(D) 13
View Answer

24. दो वर्ष पूर्व 8 सदस्यों के एक परिवार की औसत आयु 18 वर्ष थी। एक बच्चे के जन्म के बाद परिवार की औसत आयु आज उतनी ही है। बच्चे की आयु कितनी है?
(A) 2 वर्ष
(B) 1½ वर्ष
(C) 1 वर्ष
(D) 2½ वर्ष
View Answer

25. 9 पूर्णांकों का औसत 11 आता है, परन्तु गणना करने के बाद यह देखा गया है कि भूलवश गणना करते समय मूलांक 23 को 32 लिखा गया। उचित संशोधन करने के बाद नया औसत क्या होगा?
(A) 10
(B) 9
(C) 10.1
(D) 9.5
View Answer

error: Content is protected !!
Scroll to Top