कैलेण्डर एवं घड़ी |
1. अजय कार्यालय जाने के लिए बस स्टॉप के लिए नियमित दिनों की अपेक्षा 15 मिनट पहले निकल जाता है। घर से बस स्टॉप पहुँचने में 10 मिनट लगते है। वह बस स्टॉप प्रात: 8 : 40 बजे पहुँच जाता है। बताइए सामान्य दिनों में वह कितने बजे घर से निकलता था?
(A) प्रात: 8 : 30 बजे
(B) प्रात: 8 : 45 बजे
(C) प्रात: 8 : 55 बजे
(D) इनमें से कोई नहीं
2. बस स्टैण्ड से पटना के लिए बस हर 30 मिनट पश्चात् चलती है। पूछताछ क्लर्क ने यात्री को बताया कि बस 10 मिनट पहले चली गई है और अगली बस प्रात: 9:35 पर जाएगी। बताएँ कि पूछताछ क्लर्क ने यह जानकारी यात्री को किस समय दी?
(A) प्रात: 9 : 10 बजे
(B) प्रात: 9 : 05 बजे
(C) प्रात: 8 : 55 बजे
(D) प्रात: 9 : 15 बजे
3. एक कछुआ 4 घण्टे में 1 किमी चलता है। प्रत्येक किमी के बाद 20 मिनट विश्राम करता है। यह बताइए कि 3.5 किमी की दूरी तय करने में उसे कितना समय (घण्टों में) लगेगा?
(A) 14
(B) 13
(C) 15
(D) 12
4. यदि एक घड़ी की मिनट की सूई 12 पर है और घण्टे की सूई उससे उसकी चाल की दिशा में 120° का कोण बना रही है, तो घड़ी में समय होगा?
(A) 4 : 00 बजे
(B) 5 : 00 बजे
(C) 3 : 50 बजे
(D) 4 : 30 बजे
5. 5 : 15 बजे घड़ी की सुइयाँ आपस में कितने अंश का कोण बनाती हैं?
(A) 30°
(B) 60°
(C) 7½°
(D) 67½°
6. 6 : 45 बजे घड़ी की सुइयाँ आपस में कितने अंश का कोण बनाती हैं?
(A) 45°
(B) 32½°
(C) 67½°
(D) 90°
7. कमला को याद है कि उसकी बहन का जन्मदिन 12 और 16 दिसम्बर के बीच में है, जबकि उमेश को याद है कि जन्मदिन 14 के बाद और 17 से पहले है। कमला की बहन का जन्मदिन किस दिन है?
(A) 15 दिसम्बर
(B) 14 दिसम्बर
(C) 13 दिसम्बर
(D) 16 दिसम्बर
8. संगीता को याद है कि उसके पिता का जन्मदिन निश्चित रूप से 8 दिसम्बर के बाद परन्तु 13 दिसम्बर से पहले है। उसकी बहन नताशा को याद है कि उनके पिता का जन्मदिन निश्चित रूप से 9 दिसम्बर के बाद और 14 दिसम्बर से पहले है। उनके पिता का जन्मदिन दिसम्बर की किस तारीख को है?
(A) 10
(B) 11
(C) 12
(D) आँकड़े अपर्याप्त हैं
9. निम्नलिखित में से कौन-सा दिन शताब्दी का अन्तिम दिन नहीं होगा?
(A) रविवार
(B) शनिवार
(C) सोमवार
(D) बुधवार
10. किसी एक वर्ष में 25 अगस्त को अगर बृहस्पतिवार था, तो उस महीने में कितने सोमवार थे?
(A) तीन
(B) चार
(C) पाँच
(D) छ:
11. यदि बीते हुए कल के पूर्व का दिन बृहस्पतिवार था, तो रविवार को कौन-सा दिन होगा?
(A) आने वाला कल
(B) आने वाले कल के बाद का दिन
(C) आज
(D) आज के बाद के दो दिन
12. बीते हुए कल के पहले दिन रविवार था। आने वाले कल के बाद का दिन क्या है?
(A) मंगलवार
(B) बुधवार
(C) बृहस्पतिवार
(D) शुक्रवार
13. यदि 1 अक्टूबर को रविवार है, तो 1 नवम्बर को होगा?
(A) सोमवार
(B) मंगलवार
(C) बुधवार
(D) बृहस्पतिवार
14. यदि आने वाले कल के बाद वाला दिन शुक्रवार है, तो बीते कल के दो दिन पूर्व सप्ताह का कौन-सा दिन था?
(A) शनिवार
(B) रविवार
(C) सोमवार
(D) बृहस्पतिवार
15. प्रशान्त अपनी बहन से 10 वर्ष बड़ा है। यदि वर्ष 2013 में प्रशान्त 25 वर्ष का है, तो उसका जन्म कब हुआ था?
(A) 1978 में
(B) 1983 में
(C) 1988 में
(D) 1993 में
16. यदि किसी माह की 30 तारीख को पाँचवाँ शनिवार है, तो उस माह का प्रथम दिन कौन-सा होगा?
(A) बृहस्पतिवार
(B) शुक्रवार
(C) रविवार
(D) सोमवार
17. यदि 1 जनवरी, 2012 को सोमवार था, तो 1 जनवरी, 2013 को होगा?
(A) सोमवार
(B) मंगलवार
(C) बुधवार
(D) बृहस्पतिवार
18. यदि 1 जनवरी, 2008 को सोमवार था, तो 31 दिसम्बर, 2008 को कौन-सा दिन होगा?
(A) मंगलवार
(B) सोमवार
(C) बुधवार
(D) बृहस्पतिवार