कारण एवं प्रभाव |
निर्देश (प्र. सं. 1 और 2) निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में, दो कथन I और II दिए गए हैं। इसमें कथन एवं कारण का सम्बन्ध हो सकता है या स्वतन्त्र कारण हो सकते हैं या स्वतन्त्र कारणों के प्रभाव हो सकते हैं।
1. कथन I. गत कुछ महीनों से घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपरिवर्तित रही हैं।
कथन II. गत कुछ महीनों में अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में क्रुड ऑयल की कीमतें भरपूर ऊँची गई हैं।
(A) कथन I कारण है और कथन II इसका प्रभाव है।
(B) कथन II कारण है और कथन I इसका प्रभाव है।
(C) कथन I और II दोनों ही स्वतन्त्र कारण हैं।
(D) कथन I और II दोनों ही स्वतन्त्र कारणों के प्रभाव हैं।
2. कथन I. समाज के सभी वर्गों द्वारा योगा और व्यायाम का महत्त्व स्वीकार किया गया है।
कथन II. समाज के विशेषकर मध्यवर्गीय समूह के लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ी है।
(A) कथन I कारण है और कथन II इसका प्रभाव है।
(B) कथन II कारण है और कथन I इसका प्रभाव है।
(C) कथन I और II दोनों ही स्वतन्त्र कारण हैं।
(D) कथन I और II दोनों ही स्वतन्त्र कारणों के प्रभाव हैं।
निर्देश (प्र. सं. 3-5) नीचे दिए गए प्रश्नों में, प्रत्येक प्रश्न में दो कथन I तथा II दिए गए हैं। यह कथन स्वतन्त्र घटनाओं के कारण, उनके प्रभाव, स्वतन्त्र घटनाएँ या स्वतन्त्र कारण हो सकते हैं। इनमें से एक कथन दूसरे का परिणाम हो सकता है। दोनों कथनों को पढ़िए और तय कीजिए कि निम्नलिखित में से कौन-सा उत्तर विकल्प इन दो कथनों के बीच सही सम्बन्ध दर्शाता है?
3. I. यह समाज के प्रत्येक व्यक्ति का नैतिक कर्त्तव्य है कि वह अपने देश के सभी देशवासियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए वायु प्रदूषण कम करने के लिए बेहतर प्रयास करें।
II. हमारे देश में वायु प्रदूषण की जबरदस्त बढ़ती मात्रा के कारण बहुत से लोग अस्थमा से प्रभावित हो रहे हैं।
(A) यदि कथन I कारण और कथन II परिणाम है।
(B) यदि कथन II कारण और कथन I परिणाम है।
(C) यदि कथन Iऔर II दोनों ही स्वतन्त्र कारण हैं।
(D) यदि कथन Iऔर II दोनों ही स्वतन्त्र कारणों के परिणाम हैं।
4. I. दिल्ली में प्रत्येक स्थान पर भूजल स्तर में पिछले वर्ष होने वाली मानसूनी वर्षा के कारण वृद्धि हुई है।
II. गत वर्ष रेल पटरियों पर पानी आ जाने के कारण बहुत सी ट्रेनों को रद्द करना पड़ा।
(A) यदि कथन I कारण और कथन II परिणाम है।
(B) यदि कथन II कारण और कथन I परिणाम है।
(C) यदि कथन Iऔर II दोनों ही स्वतन्त्र कारण हैं।
(D) यदि कथन Iऔर II दोनों ही स्वतन्त्र कारणों के परिणाम हैं।
5. I. सरकार ने अभी हाल ही में अनाधिकृत इन्स्टीट्यूटों में व्यावसायिक कोर्सों के लिए फीस निर्धारित की है।
II. पिछले वर्ष अनाधिकृत इन्स्टीट्यूटों में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों ने मानक से निर्धारित फीस से अधिक फीस लेने पर प्रदर्शन किया था।
(A) यदि कथन I कारण और कथन II परिणाम है।
(B) यदि कथन II कारण और कथन I परिणाम है।
(C) यदि कथन Iऔर II दोनों ही स्वतन्त्र कारण हैं।
(D) यदि कथन Iऔर II दोनों ही स्वतन्त्र कारणों के परिणाम हैं।
निर्देश (प्र. सं. 6-10) नीचे प्रत्येक प्रश्न में दो कथन I और II दिए गए हैं। ये कथन या तो स्वतन्त्र कारण हो सकते हैं या स्वतन्त्र कारणों के प्रभाव हो सकते हैं। इनमें से एक कथन दूसरे कथन का प्रभाव हो सकता है। दोनों कथनों को पढ़िए और तय कीजिए कि निम्नलिखित में से कौन-सा उत्तर विकल्प इन दो कथनों के बीच का सही सम्बन्ध दर्शाता है?
6. I. म्यूनिसिपल अथॉरिटी ने अगले दो दिन के लिए शहर के सभी स्कूलों को बन्द करने के लिए कहा।
II. अगले दो दिन में शहर में एक बड़े तूफान के आने की सम्भावना है।
(A) कथन I कारण और कथन II इसका प्रभाव है।
(B) कथन II कारण और कथन I इसका प्रभाव है।
(C) कथन I और II दोनों ही स्वतन्त्र कारण हैं।
(D) कथन I और II दोनों ही स्वतन्त्र कारणों के प्रभाव हैं।
7. I. अगले 48 घण्टों में शहरी इलाके में भारी बौछार की सम्भावना है।
II. सप्ताह में होने वाला इंटर-क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट रद्द कर दिया गया है।
(A) कथन I कारण और कथन II इसका प्रभाव है।
(B) कथन II कारण और कथन I इसका प्रभाव है।
(C) कथन I और II दोनों ही स्वतन्त्र कारण हैं।
(D) कथन I और II दोनों ही स्वतन्त्र कारणों के प्रभाव हैं।
8. I. यद्यपि ग्रामीण भारत में मोबाइल फोनों के प्रयोक्ताओं की संख्या बहुत है, फिर भी कम्प्यूटर और इण्टरनेट दूर का सपना है।
II. हाल ही में बड़े पैमाने में ग्रामीण क्षेत्रों से लोग शहरी क्षेत्रों में स्थानान्तरित हुए हैं।
(A) कथन I कारण और कथन II इसका प्रभाव है।
(B) कथन II कारण और कथन I इसका प्रभाव है।
(C) कथन I और II दोनों ही स्वतन्त्र कारण हैं।
(D) कथन I और II दोनों ही स्वतन्त्र कारणों के प्रभाव हैं।
9. I. कम्पनी के बहुसंख्यक शेयरधारकों ने अल्पसंख्यक शेयरधारकों के शेयरों को खरीदने का निर्णय लिया।
II. कम्पनी को पिछली तीन तिमाहियों से हानि हो रही है।
(A) कथन I कारण और कथन II इसका प्रभाव है।
(B) कथन II कारण और कथन I इसका प्रभाव है।
(C) कथन I और II दोनों ही स्वतन्त्र कारण हैं।
(D) कथन I और II दोनों ही स्वतन्त्र कारणों के प्रभाव हैं।
10. I. शाम के समय सड़के वाहनों से ठसा-ठस भर जाती हैं, जिससे वाहनों की गति बहुत कम हो जाती है।
II. पिछले कुछ समय से हवा में प्रदूषण के स्तर में बहुत अधिक वृद्धि हुई है।
(A) कथन I कारण और कथन II इसका प्रभाव है।
(B) कथन II कारण और कथन I इसका प्रभाव है।
(C) कथन I और II दोनों ही स्वतन्त्र कारण हैं।
(D) कथन I और II दोनों ही स्वतन्त्र कारणों के प्रभाव हैं।
11. पिछले छ: महीनों में चौपहिया वाहनों की बिक्री में पिछले वर्ष इसी अवधि में बेचे गए चौपहिया वाहनों की संख्या की तुलना में बहुत कमी आई है।
उपरोक्त परिघटना का सम्भावित कारण निम्न में से कौन-सा हो सकता है?
I. सरकार ने इस वर्ष के आरम्भ में चौपहिया वाहनों पर अधिक उत्पाद शुल्क लगा दिया है।
II. पिछले आठ माह में पेट्रोल की कीमतों में बहुत वृद्धि हुई है।
III. पिछले सात माह से आवास और कार ऋणों पर ब्याज की दर बढ़ती जा रही है।
(A) कथन I, II और III
(B) कथन I और III
(C) कथन II और III
(D) केवल कथन II
12. पिछले दशक में भारत में महिलाओं के कम होते लिंग अनुपात का रुझान चेतावनी देने वाला है और यदि महिला भ्रूण हत्या को रोकने के पर्याप्त
उपाय नहीं किए गए, तो स्थिति नियन्त्रण से बाहर हो सकती है। इस प्रवृत्ति को उलटने का प्रभावी उपाय निम्न में से कौन-सा हो सकता है?
I. सरकार को सभी स्वास्थ्य सेवा केन्द्रों पर सम्भावित माताओं के लिए स्कैनरों/सोनोग्राफी के प्रयोग पर तत्काल पूर्ण प्रतिबन्ध लगा देना चाहिए।
II. सरकार को उन दम्पत्तियों के लिए महत्त्वपूर्ण प्रोत्साहन योजना की घोषणा करनी चाहिए, जिनकी कम-से-कम एक पुत्री है।
III. सरकार को महिला भ्रूण हत्या के खिलाफ जागृति उत्पन्न करने के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान चलाना चाहिए।
(A) केवल कथन I
(B) कथन I औरII
(C) कथन II और III
(D) कथन I, II औरIII
13. कारण स्कूल प्राधिकरण ने चालू अकादमिक सत्र से ट्यूशन फीस में बहुत अधिक वृद्धि कर दी है। निम्नलिखित में से दिए गए कारण का परिणाम क्या हो सकता है?
I. मौजूदा छात्रों के माता-पिता अपने बच्चों को दूसरे स्कूलों में दाखिल करवा देंगे।
II. इस अकादमिक सत्र में कोई नया छात्र दाखिला नहीं लेगा।
III. मौजूदा छात्रों के माता-पिता स्कूल द्वारा फीस में वृद्धि को वापस लिए जाने के आदेश देने के लिए सरकार से सम्पर्क करेंगे।
(A) कथन II और कथन III
(B) केवल कथन I
(C) केवल कथन II
(D) केवल कथन III
14. कथन राज्य की सभी प्रमुख नदियाँ पिछले कुछ हफ्तों से खतरे के निशान से काफी ऊपर बह रही है। निम्नलिखित में से कौन-सा/से उपरोक्त कारण का/के सम्भावित परिणाम है/हैं?
I. नदी के तटों के नजदीक बसे बहुत-से गाँव डूब गए, जिससे निवासियों को भागना पड़ा।
II. सरकार ने नदी तटों के नजदीक रहने वाले सभी प्रभावित ग्रामवासियोें को वैकल्पिक आश्रय देने का निर्णय लिया है।
III. सारे राज्य को भारी बाढ़ की चेतावनी दे दी गई है।
(A) केवल कथन I
(B) कथन I औरII
(C) कथन II और III
(D) कथन I, II और III
15. परिणाम पिछले कुछ हफ्तों से आवश्यक वस्तुओं की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। निम्नलिखित में से उपरोक्त परिणाम का सम्भावित कारण कौन-सा हो सकता है?
I. पिछले सप्ताह उपभोक्ता मूल्य सूचकांक ने बड़ी छलाँग लगाई है।
II. उपभोक्ताओं ने फिलहाल आवश्यक वस्तुएँ न खरीदने का निर्णय किया है।
III. सरकार ने प्रमुख आपूर्तिकर्त्ताओं को खुदरा बाजार में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बढ़ाने का नोटिस जारी किया है।
(A) केवल कथन I
(B) केवल कथन II
(C) केवल कथन III
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
16. परिणाम निजी अस्पतालों को विनियमित करने के एक उपाय के रूप में, राज्य स्वास्थ्य विभाग यह सुनिश्चित करने के लिए नियम बना रहा है कि ऐसे सारे अस्पताल उसके पास पंजीकृत हों। दिए गए परिणाम का सम्भावित कारण निम्नलिखित में से कौन-सा हो सकता है?
(A) विभाग ने यह जाना कि सरकारी अस्पतालों की तुलना में निजी अस्पताल इलाज के लिए बहुत कम प्रभार लेते हैं।
(B) सरकार द्वारा चलाए जाने वाले अस्पताल निजी अस्पतालों जैसे मानक कायम नहीं रखते।
(C) विभाग ने यह जाना कि कई अस्पताल संरचना सम्बन्धी कमी बताकर बीमारों को खारिज कर रहे थे।
(D) डॉक्टरों, नर्सों और बिस्तरों की संख्या के अतिरिक्त इसका भी पंजीकरण और ब्यौरा दर्ज किया जाएगा कि अस्पताल अपनी संरचना के आधार पर किस प्रकार की कार्यविधि अपना सकता है।
17. कथन कॉलेज को अन्तत: मान्यता मिल गई है और उसे मानित विश्वविद्यालय का दर्जा मिल गया है। उपरोक्त कथन का सम्भावित परिणाम निम्नलिखित में से कौन-सा हो सकता है?
(A) कॉलेज का प्राचार्य सेवानिवृत्त अधिकारी होगा।
(B) इस कॉलेज में अगले शैक्षणिक वर्ष में प्रवेश पाने की इच्छा करने वाले छात्रों की संख्या में बहुत कमी आएगी।
(C) सरकार से अनुदान न मिलने के बावजूद कॉलेज अपने छात्रों से कम फीस लेगा।
(D) छात्रों के बीच कॉलेज की प्रतिष्ठा में सामान्यत: सुधार हुआ है।
18. किसानों की भूमि के अर्जन के बदले सरकार द्वारा उनके लिए मुआवजा, नीति की घोषणा के बाद, किसानों ने इस नीति के लिखित प्रमाण की माँग की। लिखित प्रमाण माँगने का कारण सम्भवत: निम्नलिखित में से क्या हो सकता है?
(A) पहले की ऐसी नीतियों में किसान अपनी भूमि के लिए अपर्याप्त मुआवजे का विरोध नहीं कर सकते थे।
(B) नीति में आश्वासित मुआवजा बहुत ही कम था।
(C) किसान सरकार को अपनी भूमि अभ्यर्पित नहीं करना चाहते थे।
(D) किसान सरकार को उनकी भूमि से होने वाली आय के कुछ प्रतिशत हिस्से की माँग कर रहे हैं।
19. प्रभाव भक्तों की संख्या की कमी के कारण धार्मिक स्थल में मन्दिर में वीरानी छाई है। उपरोक्त प्रभाव का सम्भावित कारण निम्नलिखित में से कौन-सा हो सकता है?
(A) एक संरचना इन्जीनियर, एक महीना पहले मन्दिर आया था और उसने इस ढ़ाँचे को असुरक्षित घोषित किया था।
(B) कई वर्षों में भक्तों द्वारा जो निधियाँ जमा हुई थी, जिनमें तेजी से कमी आ रही है।
(C) स्थानीय निगम ने मन्दिर में जीर्णोद्धार के लिए एक बड़ी धनराशि देने की घोषणा की है।
(D) जिस गाँव में धार्मिक स्थल हैं, वहाँ धार्मिक अनुष्ठान करने के लिए योग्यता प्राप्त पुजारी हैं।
20. कथन पिछले सप्ताह अधिकारियों ने तीन अलग-अलग व्यवसाय गृहों में छापे मारे। उपरोक्त कथन का सम्भावित परिणाम निम्नलिखित में से कौन-सा हो सकता है?
(A) तीन व्यवसाय गृह अपना आयकर चुकाने के मामले में नियमित चूककर्त्ता हैं।
(B) तीन व्यवसाय गृहों में गैर-कानूनी गतिविधियों के विषय में आयकर विभाग को गुप्त सूचना मिली थी।
(C) सरकार ने मामले में ध्यान देने का निश्चय किया है और एक जाँच समिति नियुक्त की है।
(D) दूसरे व्यवसाय गृहों ने अपने संस्थानों पर छापे से बचने के लिए आयकर की अपनी-अपनी सारी देय राशि को अदा करने की तत्काल कार्यवाही की।
21. कथन नागरिकों में जागरूकता पैदा करने के लिए स्थानीय अकादमिक निकाय द्वारा हमारे इर्द-गिर्द के पर्यावरण के संरक्षण के महत्त्व पर आयोजित सेमिनार को राज्य सरकार ने विशेष दर्जा दिया। राज्य सरकार के निर्णय के लिए सम्भावित कारण निम्नलिखित में से कौन-सा हो सकता है?
(A) केन्द्र सरकार ने, अन्य सभी मुद्दों की तुलना में पर्यावरण संरक्षण से सम्बन्धित मुद्दों को सर्वाधिक प्राथमिकता प्रदान की है।
(B) अतीत में राज्य सरकार ने ऐसे सेमिनारों को विशेष दर्जा दिया था।
(C) राज्य सरकार पर्यावरण के संरक्षण के उपाय लागू करने में असफल रही है।
(D) स्थानीय अकादमिक निकाय ने विशेष दर्जे के लिए जबर्दस्त अपील की।
22. कथन अधिकाँश कार विनिर्माताओं ने उच्च निविष्ट लागत और बढ़े हुए सरकारी शुल्क के बावजूद अपने उत्पादों की कीमत में मामूली कमी की है और अगले कुछ महीनों तक कीमतों को मौजूदा स्तर पर रखे रहने का वायदा किया है। कार विनिर्माताओं द्वारा उपरोक्त कदम के लिए सर्वश्रेष्ठ सम्भावित कारण निम्नलिखित में से कौन-सा हो सकता है?
(A) कार विनिर्माता अभी तक चालू वर्ष में अपने बिक्री लक्ष्य पूरे नहीं कर पाएँ हैं।
(B) सरकार कार विनिर्माण के लिए कच्चे माल पर करों की समीक्षा करने की योजना बना रही है।
(C) कार बिक्री बाजार खुशी भरे दौर से गुजर रहा है, क्योंकि पिछले कुछ समय में बिक्री की मात्रा में बहुत अधिक वृद्धि हुई और प्रतिकार लाभ भी बढ़ गया है।
(D) कार खरीददार अभी भी खरीद करने में झिझक रहे हैं तथा खरीदारी को कुछ और महीनों तक स्थगित कर सकते हैं।