कोडिंग-डिकोडिंग (संख्या तथा अक्षर) |
1. यदि किसी सांकेतिक भाषा में RAT को QZS लिखा जाए, तो उसी सांकेतिक भाषा में MAT को क्या लिखा जाएगा?
(A) TAM
(B) SZQ
(C) LZS
(D) NSZ
2. यदि सांकेतिक भाषा में PQWJHT का अर्थ MOTHER होता है, तो निम्न में किसका अर्थ SISTER होगा?
(A) VKVVGT
(B) VKVVHT
(C) VKUVHT
(D) VKVVHH
3. किसी सांकेतिक भाषा में यदि MOTHERS को OLVEGOU लिखा जाता है, तो उसी सांकेतिक भाषा में BROUGHT कैसे लिखा जाएगा?
(A) DOQRVEI
(B) DQROVIE
(C) DOQVRIE
(D) DOQRIEV
4. किसी सांकेतिक भाषा में यदि CHAIR को EJCKT लिखा जाए, तो उसी सांकेतिक भाषा में LIGHT को वैâसे लिखा जाएगा?
(A) VNKIJ
(B) NKIVJ
(C) NKJIV
(D) NKIJV
5. किसी सांकेतिक भाषा में यदि KING को PRMT लिखा जाए, तो RAIN को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(A) SBJM
(B) IZMR
(C) MJBS
(D) IZRM
6. किसी सांकेतिक भाषा में RAM को scp लिखा गया है, तो उसी सांकेतिक भाषा में HRI को क्या लिखा जाएगा?
(A) isj
(B) itk
(C) itl
(D) itm
7. निम्नलिखित कोड और की का प्रयोग करके दिए गए कोडित शब्द को विकोडित कीजिए।
कोड – R G K S N O E
की – t p n i e a b
कोडित – ROSE
(A) tbip
(B) taib
(C) tain
(D) taip
8. यदि TAMILNADU को 387241859 लिखा जाए, तो DALMIA को क्या लिखा जाएगा?
(A) 548728
(B) 584728
(C) 584782
(D) 584788
9. यदि MOISTURE को 12873594 लिखा जाए, तो निम्न में से कौन-सा MUSSOORIE का सर्वाधिक उपयुक्त कोड है?
(A) 281102653
(B) 157722984
(C) 227766123
(D) 559977113
10. यदि BANARAS का कोड 7262524 लिखा जाए, तो किस शब्द का कोड 426425 होगा?
(A) SNASAR
(B) SANSRA
(C) SANRAS
(D) SANSAR
11. यदि किसी सांकेतिक भाषा में 442 को 224 लिखा जाए, तो उसी सांकेतिक भाषा में 664 को क्या लिखा जाएगा?
(A) 442
(B) 882
(C) 446
(D) 886
12. यदि किसी सांकेतिक भाषा में 88425 को 77647 लिखा जाए, तो उसी सांकेतिक भाषा में 82005 को क्या लिखा जाएगा?
(A) 71228
(B) 71223
(C) 71224
(D) 71227
13. यदि किसी सांकेतिक भाषा में 42167 को 60349 लिखा जाए, तो उसी सांकेतिक भाषा में 66623 को क्या लिखा जाएगा?
(A) 88605
(B) 84805
(C) 84605
(D) 84405
14. यदि C = 3 और CEP = 24 हो, तो HUX को क्या लिखा जाएगा?
(A) 63
(B) 53
(C) 50
(D) 45
15. यदि 123 को 36 तथा 225 को 81 लिखा जाए, तो 412 को क्या लिखा जाएगा?
(A) 49
(B) 81
(C) 100
(D) 121
16. यदि हरा को लाल, लाल को पीला, पीला को नीला तथा नीला को नारंगी कहा जाए, तो बताएँ स्वच्छ आकाश का रंग कैसा दिखाई देता है?
(A) पीला
(B) नारंगी
(C) लाल
(D) हरा
17. यदि पानी को नीला, नीला को लाल, लाल को सफेद, सफेद को आकाश, आकाश को वर्षा, वर्षा को हरा, हरा को वायु तथा वायु को मेज कहा जाए, तो बताएँ निम्न में से कौन-सा दूध का रंग होगा?
(A) मेज
(B) वायु
(C) वर्षा
(D) आकाश
18. किसी दूसरे ग्रह पर मृदा, जल, प्रकाश, वायु और आकाश के लिए स्थानीय शब्दावली क्रमश: आकाश, प्रकाश, वायु, जल और मृदा है। यदि वहाँ किसी को प्यास लगे, तो क्या पिएँगें?
(A) आकाश
(B) जल
(C) वायु
(D) प्रकाश
19. यदि तारा को ग्रह, ग्रह को उपग्रह, उपग्रह को आकाशगंगा तथा आकाशगंगा को धूमकेतु कहा जाए, तो पृथ्वी किस वर्ग में होगी?
(A) आकाशगंगा
(B) धूमकेतु
(C) ग्रह
(D) उपग्रह
20. यदि किसी सांकेतिक भाषा में, Pit Nae Tom का आशय Apple is green, Nae Ho Tap का आशय Green and white तथा Ho Tom ka का आशय Shirt is white है, तो बताएँ कि Apple का संकेत क्या है?
(A) Nae
(B) Pit
(C) Tom
(D) Ho
21. यदि Cpo Ki Top Ma का अर्थ Usha is playing cards, Kop Ja Ki Ma का अर्थ Asha is playing tennis और Top Sur Kop का अर्थ cards and tennis हो, तो दी गई सूचना के आधार पर बताएँ कि Asha का कोड क्या है?
(A) Kop
(B) Ki
(C) Ma
(D) Ja
22. यदि किसी सांकेतिक भाषा में 975 का अर्थ Throw away Garbage, 528 का अर्थ Give away Smoking तथा 213 का अर्थ Smoking is Harmful हो, तो बताएँ Give का संकेत क्या है?
(A) 5
(B) 2
(C) 8
(D) 9
23. यदि 256 का अर्थ ‘लाल रंग चाक’, 589 का अर्थ ‘हरे रंग फूल’ तथा 245 का अर्थ ‘सफेद रंग चाक’ हो, तो बताएँ सफेद को किस अंक से संकेतबद्ध किया गया है?
(A) 4
(B) 5
(C) 2
(D) 8
24. यदि STOVE का कोड EVOTS है, और CANDLE का कोड ELDNAC है, तो REPORT का कोड क्या होगा?
(A) QDONQS
(B) SFQPSU
(C) PORTRE
(D) TROPER
25. यदि DICTIONARY को 5479482361 कोड में लिखा जाता है, तो YARD को किस कोड में लिखा जा सकता है?
(A) 1653
(B) 1635
(C) 1536
(D) 1365
26. यदि एक विशिष्ट कूटभाषा में NOITCELES, SELECTION के लिए लिखा जाता है, तो उसी कूटभाषा में AIDNI किसके लिए लिखा जाएगा?
(A) AIDS
(B) INDIA
(C) HINDI
(D) HANDI
27. एक विशिष्ट कूटभाषा में CRY का MRYC लिखा जाता है। उस कूटभाषा में GET को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(A) MIEG
(B) MGET
(C) MEGT
(D) METG
28. यदि एक कूट भाषा में PATTERN को NRETTAP लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में MENTION को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(A) NOITMEN
(B) NMOEINT
(C) NOITNEM
(D) NOTIMEN