मिश्रित अर्थव्यवस्था का विकास : निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र |
1. मिश्रित अर्थव्यवस्था (Mixed Economy) का अर्थ क्या है ?
(A) सार्वजनिक एवं निजी उद्योगों का सहअस्तित्व
(B) उद्योगों एवं कृषि की एक साथ वृद्धि
(C) शहरी एवं ग्रामीण उद्योगों का सहअस्तित्व
(D) वृहत, लघु एवं कुटीर उद्योगों का सहअस्तित्व
2. एक अर्थव्यवस्था का सृजन होता है
(A) प्राकृतिक संसाधनों से
(B) भौतिक संसाधनों से
(C) मानवीय संसाधनों से
(D) इनमें सभी संसाधनों से
3. अर्थव्यवस्था के प्राथमिक क्षेत्र (Primary Sector of Indian Economy) में किसे शामिल किये जाते है ?
(A) पशुपालन
(B) वन
(C) मत्स्यपालन
(D) ये सभी
4. अर्थव्यवस्थाओं के मुख्य प्रकार हैं
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) अनेक
5. अर्थव्यवस्था के द्वितीयक क्षेत्र (Secondary Sector) के अंतर्गत किसे शामिल किया जाता है ?
(A) बिजली
(B) गैस
(C) लौह अयस्क
(D) ये सभी
6. इनमें कौन-से देश में मिश्रित अर्थव्यवस्था है?
(A) अमेरिका
(B) रूस
C) भारत
(D) इनमें से कोई नहीं
7. अर्थव्यवस्था के तृतीयक क्षेत्र (Tertiary Sector of Indian Economy) का किससे संबंध है ?
(A) परिवहन
(B) व्यापार
(C) डाक सेवा
(D) ये सभी
8. एक समाजवादी अर्थव्यवस्था में सर्वाधिक बल दिया जाता है
(A) आर्थिक स्वतंत्रता पर
(B) उत्पादन-कुशलता पर
(C) लोककल्याण पर
(D) अधिकतम लाभ अर्जित करने पर
9. सेवा क्षेत्र अर्थव्यवस्था के किस क्षेत्र को कहा जाता है ?
(A) प्राथमिक (Primary Sector)
(B) द्वितीयक (Secondary Sector)
(C) तृतीयक (Tertiary Sector)
(D) चतुर्थक (Quaternary Sector)
10. निम्नलिखित में कौन मिश्रित अर्थव्यवस्था की विशेषता है?
(A) निजी क्षेत्र
(B) सार्वजनिक क्षेत्र
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
11. भारत में सबसे पहले किसने राष्ट्रीय आय का अनुमान (Estimates of National Income) लगाया था?
(A) रमेश दत्त मजूमदार
(B) एस.एन. बनर्जी
(C) दादाभाई नौरोजी
(D) एम.जी. रानाडे
SHOW ANSWER
12. स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारत का मुख्य आर्थिक उद्देश्य है
(A) तीव्र आर्थिक विकास
(B) उत्पादक रोजगार सृजन
(C) निर्धनता निवारण
(D) उपर्युक्त सभी
13. भारत में राष्ट्रीय आय की गणना (Measuring National Income -GDP) का कार्य कौन करता है ?
(A) राष्ट्रीय सांख्यिकीय संगठन (National Statistical Commission -NSC)
(B) केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन (Central Statistical Organization-CSO)
(C) वित्त मंत्रालय (Finance Ministry)
(D) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI)
14. आर्थिक विकास की माप के लिए सबसे उपयुक्त सूचकांक है
(A) राजकीय आय
(B) प्रतिव्यक्ति आय कमाल
(C) राजनैतिक स्थायित्व
(D) इनमें से कोई नहीं
15. राष्ट्रीय आय की गणना का आधार वर्ष (Financial Base Year) है?
(A) 1970-71
(B) 1993-94
(C) 1999-2000
(D) 2001-2020
16. निम्नांकित में कौन-से देश में एक मिश्रित अर्थव्यवस्था है?
(A) चीन
(B) अमेरिका
(C) भारत
(D) इनमें से कोई नहीं
17. भारत में राष्ट्रीय काय की वैज्ञानिक गणना का श्रेय (Credit for Scientific Calculation) किसे दिया जाता है ?
(A) प्रसन्ता चन्द्र महालनोबिस (P.C. Mahalanobis)
(B) प्रो. विजयेंद्र कस्तूरी रंगा वरदराजा राव (Prof. V.K.R.V. Rao)
(C) प्रो. धनंजय रामचंद्र गाडगिल (Prof. D.R. Gadgil)
(D) जे. आर. स्टोन
18. निम्न में कौन-सा देश विकसित अर्थव्यवस्था का उदाहरण है?
(A) इंडोनेशिया
(B) श्रीलंका
(C) भारत
(D) अमेरिका
19. इंडिया विजन 2020 (India Vision 2020) क्या है ?
(A) डाॅ. ए.पी.जे.अब्दुल कलाम की आत्मकथा
(B) योजना आयोग द्वारा भारत को 2020 तक विकसित राष्ट्र बनाने के उद्देश्य से तैयार किया गया दृष्टि-पत्र
(C) वित्त आयोग द्वारा 2020 तक राज्यों को केन्द्र द्वारा दिया जाने वाला सहायता का विवरण पत्र
(D) कोई नहीं
20. निम्न में से किसे पिछड़ा राज्य कहा जाता है?
(A) पंजाब
(B) केरल
(C) बिहार
(D) दिल्ली
21. योजना आयोग के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में कितनी कैलोरी पोषण प्राप्त न करने वालों को गरीबी रेखा से नीचे माना जाता है?
(A) 2100 कैलोरी
(B) 2400 कैलोरी
(C) 2600 कैलोरी
(D) 2700 कैलोरी
22. निम्नांकित में किस क्षेत्र को प्राथमिक क्षेत्र कहा जाता है?
(A) औद्योगिक क्षेत्र
(B) कृषि क्षेत्र
(C) सेवा क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
23. योजना आयोग के अनुसार शहरी क्षेत्रों में कितनी कैलोरी पोषण प्राप्त न होने वालो को गरीबी रेखा के नीचे माना जाता है?
(A) 2100 कैलोरी
(B) 2400 कैलोरी
(C) 2600 कैलोरी
(D) शहरी क्षेत्रों में कोई सीमा नहीं
24. निम्नांकित में कौन सामाजिक संरचना का अंग है?
(A) शिक्षा एवं प्रशिक्षण
(B) स्वास्थ्य सेवाएँ
(C) आवास
(D) उपर्युक्त सभी
25. ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी के आकलन (Estimation of Poverty) हेतु किस सूचकांक (Index) को आधार माना गया है ?
(A) थोक मूल्य सूचकांक
(B) शेयर सूचकांक
(C) कृषि श्रमिकों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
(D) कोई नहीं
26. आर्थिक संरचना का एक मुख्य अंग है?
(A) शिक्षा
(B) स्वास्थ्य-सेवाएँ
(C) यातायात एवं संचार
(D) इनमें से कोई नहीं
27. शहरी क्षेत्रों में गरीबी के आकलन हेतु किस सूचकांक को आधार माना जाता है ?
(A) कृषि श्रमिकों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
(B) थोक मूल्य सूचकांक
(C) शेयर सूचकांक
(D) औद्योगिक श्रमिकों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
28. पशुपालन एवं मत्स्य पालन किस क्षेत्र का अंग है?
(A) प्राथमिक क्षेत्र
(B) द्वितीयक क्षेत्र
(C) तृतीयक क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
29. भारत में बेरोजगारी का मुख्य स्वरूप है ?
(A) चक्रीय
(B) संरचनात्मक
(C) ऐच्छिक
(D) कोई नहीं
30. भारत की आर्थिक व्यवस्था है
(A) समाजवादी
(B) पूँजीवादी
(C) मिश्रित
(D) इनमें से कोई नहीं
31. भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में पाई जाने वाली बेरोजगारी का मुख्य स्वरूप (कारण) है ?
(A) प्रच्छन्न
(B) संरचनात्मक
(C) चक्रीय
(D) ऐच्छिक
32. भारत में योजना आयोग का गठन कब किया गया था?
(A) 15 मार्च, 1950
(B) 15 सितम्बर, 1950
(C) 15 अक्टूबर, 1951
(D) इनमें से कोई नहीं
33. ‘अन्त्योदय‘ कार्यक्रम (Antyodaya Program) का उद्देश्य क्या है ?
(A) अनुसूचित जातियों के रहन-सहन के स्तर में सुधार करना
(B) अल्पसंख्यकों की स्थिति में सुधार करना
(C) ग्रामीण वृद्धों की सहायता करना
(D) गरीबों में सबसे अधिक गरीबों की सहायता करना
34. किस क्षेत्र को तृतीयक क्षेत्र कहा जाता है?
(A) सेवा क्षेत्र
(B) कृषि क्षेत्र
(C) औद्योगिक क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
35. ग्रामीण क्षेत्रों में क्रियान्वित ‘महिला एवं बाल विकास‘ कार्यक्रम किस कार्यक्रम का अंग है ?
(A) जवाहर रोजगार योजना
(B) बाल श्रम योजना
(C) ट्राइसेम
(D) समन्वित ग्रामीण विकास कार्यक्रम
36. किस क्षेत्र को द्वितीयक क्षेत्र कहा जाता है?
(A) सेवा
(B) कृषि
(C) उद्योग
(D) इनमें से कोई नहीं
37. राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना (NREGA) कब शुरू की गई थी ?
(A) 2 फरवरी 2005
(B) 11 मार्च 2006
(C) 2 फरवरी 2006
(D) 11 मार्च 2006
38. निम्न को प्राथमिक क्षेत्र भी कहा जाता है
(A) सेवा क्षेत्र
(B) कृषि क्षेत्र
(C) औद्योगिक क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
39. भारत में ‘गरीबी हटाओ‘ का नारा किस पंचवर्षीय योजना (Five Yearly Plan) के अंतर्गत दिया गया था ?
(A) पांचवीं
(B) छठी
(C) सातवीं
(D) नवीं
40. निम्नांकित में कौन नवीकरणीय प्राकृतिक संसाधन है?
(A) कोयला
(B) पेट्रोलियम
(C) भूमिगत जल
(D) गैस