हरित क्रांति |
1. ‘हरित सोना क्रांति’ का संबंध किससे है?
(A) कपास के उत्पदन से
(B) स्वर्ण के उत्पादन से
(C) नारियल के उत्पादन से
(D) बाँस के उत्पादन से
2. रजत क्रांति किससे संबंधित है?
(A) दूध उत्पादन
(B) अंडा उत्पादन
(C) मत्स्य उत्पादन
(D) तिलहन उत्पादन
3. हरित क्रांति’ शब्द के प्रतिपादक कौन है?
(A) नॉर्मन बोरलॉग
(B) विलियम गॉड
(C) वर्गीज कुरियन
(D) एम० एस० स्वामीनाथन
4. भारत में कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए ‘सदाबहार क्रांति’ शब्द का प्रयोग किसने किया था?
(A) नार्मन बोरलॉग
(B) आर. के. वी राव
(C) एम. एस. स्वामीनाथन
(D) राज कृष्णा
5. कृष्ण क्रांति किससे संबंधित है?
(A) तिलहन उत्पादन
(B) बायोडीजल उत्पादन
(C) टमाटर उत्पादन
(D) उर्वरक उत्पादन
6. 20 वीं शताब्दी में नई कृषि रणनीति को अपनाने के लिए भारत में हरित क्रांति की शुरूआत कौन से दशक में की गई थी?
(A) 1960 के दशक में
(B) 1970 के दशक में
(C) 1950 के दशक में
(D) 1990 के दशक में
7. गहन कृषि जिला कार्यक्रम (IADP) कब प्रारम्भ किया गया था?
(A) 1960-61 ई० में
(B) 1964-65 ई० में
(C) 1966-67 ई० में
(D) 1970-71 ई० में
8. पीली क्रांति किससे संबंधित है?
(A) तिलहन उत्पादन
(B) मत्स्य उत्पादन
(C) फल उत्पादन
(D) मसाला उत्पादन
9. हरित क्रांति का प्रभाव, भारत में उगायी जाने वाली किस फ़सल पर सबसे ज़्यादा पड़ा?
(A) मक्का
(B) गेहूँ
(C) चावल
(D) ज्वार
10. निम्नलिखित में से किसने भारत में कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए ‘सदाबहार क्रांति’ शब्द का उपयोग किया था?
(A) नॉर्मन बोरलॉग
(B) एम. एस स्वामीनाथन
(C) राज कृष्णा
(D) आर. के. वी राव
11. हरित क्रांति का प्रतिपादन किसके द्वारा किया गया था?
(A) एम. एच. राय
(B) नार्मन बोरलॉग
(C) एम. एस. स्वामीनाथन
(D) विलियम यार्ड
12. लाल क्रांति किससे संबंधित है?
(A) कपास उत्पादन
(B) चमड़ा उत्पादन
(C) केसर उत्पादन
(D) टमाटर/ मांस उत्पादन
13. ऑपरेशन फ्लड’ कार्यक्रम का प्रारम्भ कब हुआ था?
(A) 1957 ई०
(B) 1970 ई०
(C) 1975 ई०
(D) 1985 ई०
14. विश्व में हरित क्रांति के जनक कौन थे?
(A) नॉर्मन बोरलॉग
(B) एम. एस स्वामीनाथन
(C) राज कृष्णा
(D) आर. के. वी राव
15. हरित क्रांति के अंतर्गत स्वतंत्रता के बाद भारत में किस फ़सल के उत्पदन में वृद्धि हुई?
(A) चावल
(B) बाजरा
(C) गेहूँ
(D) दाल
16. भारत में दूध की प्रति व्यक्ति दैनिक उपलब्धता कितनी है?
(A) 204 ग्राम
(B) 217 ग्राम
(C) 290 ग्राम
(D) 322 ग्राम
17. गुलाबी क्रांति किससे संबंधित है?
(A) कुक्कुट उत्पादन
(B) झींगा मछली उत्पादन
(C) बायोडीजल उत्पादन
(D) पेट्रोलियम उत्पादन
18. हरित क्रांति के दौरान चावल के उत्पादन पर क्या प्रभाव पड़ा?
(A) आंशिक रूप से बढ़ा
(B) आंशिक रूप से घटा
(C) कोई भी प्रभाव नहीं पड़ा
(D) इनमें से कोई नहीं।
19. भारतीय राज्यों में दूध की प्रति व्यक्ति सर्वाधिक दैनिक उपलब्धता है?
(A) केरल में
(B) पंजाब में
(C) हरियाणा में
(D) उत्तर प्रदेश में
20. बादामी क्रांति किससे संबंधित है?
(A) चाय उत्पादन
(B) बांस उत्पादन
(C) मसाला उत्पादन
(D) आलू उत्पादन
21. नॉर्मन बोरलाग किस देश के रहने वाले थे?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) मेक्सिको
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) न्यूजीलैंड
22. पंजाब में प्रति व्यक्ति दूध की दैनिक उपलब्धता है?
(A) 640 ग्राम
(B) 750 ग्राम
(C) 800 ग्राम
(D) 900 ग्राम
23. हरित क्रांति के दौरान मोटे अनाज और दलहन के उत्पदन पर क्या प्रभाव पड़ा?
(A) आंशिक वृद्धि हुई
(B) कमी हुई
(C) अपरिवर्तित रहा
(D) इनमें से कोई नहीं
24. सुनहरी क्रांति किससे संबंधित है?
(A) फल उत्पादन
(B) कपास उत्पादन
(C) मछली उत्पादन
(D) तिलहन उत्पादन
25. नीली क्रांति का संबन्ध निम्नलिखित में से किससे है ?
(A) नील की कृषि
(B) मुर्गी पालन
(C) मतस्य पालन
(D) पिने योग्य जल की उपलब्धता
26. भारत की हरित क्रांति का जनक किसे माना जाता है?
(A) नॉर्मन बोरलॉग
(B) एम. एस स्वामीनाथन
(C) राज कृष्णा
(D) आर. के. वी राव
27. मत्स्य उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है ?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) पांचवा
28. गोल क्रांति किससे संबंधित है?
(A) उर्वरक उत्पादन
(B) दुग्ध उत्पादन
(C) आलू उत्पादन
(D) खाद्यान्न उत्पादन
29. द्वितीय हरित क्रांति का उद्देश्य किन फसलों के उत्पादन के लिए था ?
(A) चावल के उत्पादन के लिए
(B) तिलहन के उत्पादन के लिए
(C) दलहन के उत्पादन के लिए
(D) इनमें से सभी के लिए
30. निम्नलिखित में से कौन हरित क्रांति को संदर्भित करता है?
(A) हरी खाद का उपयोग
(B) फसलों का उच्च उत्पादन
(C) उच्च पैदावार विविधता कार्यक्रम
(D) हरित वनस्पति
31. एशियाई मत्स्य उत्पादक देशों में भारत का स्थान है?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा
Ans: दूसरा
32. उन्नत पैदावार वाली क़िस्म के बीज (HYV) की शुरुआत किस फ़सल से की गयी?
(A) दाल
(B) बाजरा
(C) गेहूँ
(D) तिलहन
33. भारत में हरित क्रांति _________ के लिए बीज की उच्च पैदावार वाली किस्मों (एचवाईवी) की शुरूआत थी?
(A) बाजरा
(B) दाल
(C) गेहूं
(D) तिलहन
34. स्वर्ण क्रांति किससे संबंधित है?
(A) बागवानी और शहद उत्पादन
(B) तेल बीज उत्पादन
(C) कृषि उत्पादन
(D) प्याज उत्पादन
35. एशियाई मत्स्य उत्पादक देशों में प्रथम स्थान किस देश का है?
(A) भारत
(B) बांग्लादेश
(C) चीन
(D) जापान
36. हरित क्रांति के बुनियादी तत्व निम्निलिखित में से क्या थे?
(A) खेती के क्षेत्रों का विस्तार करना
(B) दोहरी फ़सल का विचार
(C) HYV बीजों का प्रयोग
(D) उपरोक्त में से सभी
37. भारत में किस प्रकार के रासायनिक उर्वरक की खपत सर्वाधिक है?
(A) नाइट्रोजनी
(B) फॉस्फेटिक
(C) पोटैशिक
(D) तीनो की बराबर
38. आजादी के बाद और हरित क्रांति के बाद निम्नलिखित में से किस फ़सल के उत्पादन में वृद्धि हुई है?
(A) चावल
(B) पटसन
(C) गेहूं
(D) दाल
39. किस प्रकार के उर्वरकों की पूर्ति के लिए भारत पूर्णत: आयातों पर निर्भर है?
(A) नाइट्रोजनी
(B) फॉस्फेटिक
(C) पोटैशिक
(D) उपर्युक्त में से सभी
40. भूरी क्रांति किससे संबंधित है?
(A) अंडा उत्पादन
(B) उर्वरक उत्पादन
(C) मांस उत्पादन
(D) बायोडीजल उत्पादन
41. हरित क्रांति के अंतर्गत किन बातों पर ज़ोर दिया गया?
(A) रासायनिक खादों का प्रयोग
(B) HYV बीजों का प्रयोग
(C) कीटनाशकों का बेहतर प्रयोग
(D) इनमें से सभी
42. कुल उर्वरकों के प्रयोग की दृष्टि से विश्व में भारत का स्थान है?
(A) पहला
(B) तीसरा
(C) चौथा
(D) पांचवा
Ans: तीसरा
43. नीली क्रांति किससे संबंधित है?
(A) मसाला उत्पादन
(B) झींगा मछली उत्पादन
(C) तिलहन उत्पादन
(D) मत्स्य उत्पादन
44. निम्नलिखित कथनों में से हरित क्रान्ति के बुनयादी तत्व हैं?
(A) खेती के क्षेत्रों का विस्तार
(B) मौजूदा खेत की दोहरी फसल
(C) हरित क्रांति की विधि में एचवाईवी बीजों का उपयोग
(D) उपरोक्त सभी
45. हरित क्रांति की शुरुआत किस पंचवर्षीय योजना के दौरान की गई थी?
(A) पहली पंचवर्षीय योजना
(B) दूसरी पंचवर्षीय योजना
(C) तीसरी पंचवर्षीय योजना
(D) चौथी पंचवर्षीय योजना
46. विश्व उर्वरकों का सर्वाधिक प्रयोग कहाँ होता है?
(A) रूस में
(B) चीन में
(C) अमेरिका में
(D) भारत में
47. हरित क्रांति के लिए भारत में आरंभिक साइट के रूप में निम्नलिखित में से कौन सा राज्य चुना गया था?
(A) पंजाब
(B) तमिलनाडु
(C) आंध्र प्रदेश
(D) बिहार
48. श्वेत क्रांति किससे संबंधित है?
मसाला उत्पादन
मत्स्य उत्पादन
दुग्ध उत्पादन
आलू उत्पादन