लिंग |
1. निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से रेखांकित पद के उचित कारक को पहचानिए-
बोतल में दूध बचा है।
(A) सम्बोधन कारक
(B) अधिकरण कारक
(C) सम्बन्ध कारक
(C) कर्म कारक
2. निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए शब्द का सही स्त्रीलिंग शब्द है?
प्रबन्धकर्ता
(A) प्रबन्धकारती
(B) प्रबन्धकीय
(C) प्रबन्धकत्री
(D) प्रबन्धकारती
3. निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से अधिकरण कारक की विभक्ति पहचानिए-
(A) रा, रे
(B) से, के
(C) है, अरे
(D) में, पर
4. निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए शब्द का सही स्त्रीलिंग वाला विकल्प है-
हंस
(A) हंसिनी
(B) हंसीनी
(C) हंसी
(C) हंसिया
5. निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से दिए गए शब्द का सही स्त्रीलिंग रूप वाला विकल्प चुनिए-
कुम्हार
(A) कुम्हारी
(B) कुम्हारिन
(C) कॉमछ्नि
(D) कुम्हरईन
6. नीचे दिए गए शब्द का सही बहुवचन रूप वाला विकल्प पहचानिए-
चुटिया
(A) चुटियाँ
(B) चुटियों
(C) चुटियो
(D) चटियाये
7. नीचे दिए गए शब्द का सही बहुवचन रूप वाला विकल्प पहचानिए-
(A) नेते
(B) नेतों
(C) नेताओं
(D) नेता
8. नीचे दिए गए शब्द का सही बहुवचन रूप वाला विकल्प पहचानिए-
(A) कला
(B) ऋतु
(C) ऋतुयों
(D) ऋतुएं
9. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द पुल्लिंग है-
(A) वचन
(B) हानि
(C) प्यास
(D) बचत
10. निम्न में से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग है-
(A) उपहार
(B) ग्रन्थ
(C) मस्तक
(D) रचना
11. निम्न में से कौन-सा शब्द पुल्लिंग है-
(A) इच्छा
(B) राष्ट्र
(C) रक्षा
(C) योग्यता
12., निम्नलिखित शब्दों में से स्त्रीलिंग शब्द को पहचानिए-
(A) संसार
(B) गौरव
(C) समुदाय
(D) अश्विनी
13. ‘तपस्वी’ का स्त्रीलिंग रूप होगा-
(A) तपस्विनी
(B) तपसी
(C) तापसी
(D) तपस्या
14. ‘आचार्या’ का पुल्लिंग शब्द होता है-
(A) गुरु
(B) आचार्य
(C) शिक्षक
(D) आर्य
15. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग है-
(A) मालिक
(B) कहार
(C) पाठक
(D) योगिनी
16. पुल्लिंग शब्द का चयन कीजिए-
(A) नायिका
(B) लेखिका
(C) वधू
(D) धावक
17. ‘लाला’ का अन्य लिंग रूप-
(A) लालाइन
(B) ललाइन
(C) लल्लाइन
(D) लालाई
18. “गायक का अन्य लिंग रूप-
(A) गायकी
(B) गैडका
(C) गायिका
(D) गाइकी
19. निम्न में से ‘गुरु’ शब्द का स्त्रीलिंग कौन- सा है-
(A) गुरुनी
(B) गुरुआइन
(C) गुरुआनी
(D) गुरुवती
20. विधात्री ‘ शब्द का पुल्लिंग बताइए-
(A) दाता
(B) धात्रा
(C) नेता
(D) विधाता
21. दिए विकल्पों में से पुल्लिंग शब्द कौन-सा है?
(A) वृष्टि
(B) नृप
(C) घाघरा
(D) रात्रि
22. दिए विकल्प में से स्त्रीलिंग शब्द कौन-सा है?
(A) काया
(B) चूल्हा
(C) पुदीना
(D) भ्रमर
23. ‘भवानी’ शब्द का पुल्लिंग शब्द क्या है–
(A) भगवती
(B) भव
(C) भवानी
(D) भगवान
24. इनमें से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग की पहचान नहीं करवाता-
(A) भाषाएँ
(B) देश
(C) बोलियाँ
(D) नदियाँ
25. दिए गए विकल्पों में से कौन-सा पुल्लिंग है?
(A) छात्रा
(B) विदुषी
(C) पड़ोस
(D) शिष्या
26. दिए गए विकल्पों में से कौन-सा शब्द पुल्लिंग-स्त्रीलिंग दोनों में प्रयुक्त होता है-
(A) चित्रकार
(B) चील
(C) विद्वान
(D) खरगोश
27. “वीर’ शब्द का स्त्रीलिंग क्या है?
(A) कत्री
(B) साम्राज्ञी
(C) बलवती
(D) वीरांगना
28. दिए गए विकल्पों में कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग नहीं है?
(A) चिलका झील
(B) सब्जी
(C) अनन्नास
(D) बुंदेली
29. “कृष्ण’ शब्द का स्त्रीलिंग शब्द पहचानिए?
(A) कृष्णा
(B) कृष्ण
(C) कृषा
(D) कृश
30. निम्न विकल्पों में पुल्लिंग शब्द कौन-सा है?
(A) चील
(B) पक्षी
(C) कुर्सी
(D) राशि
31. ………..- स्त्रीलिंग शब्द होते हैं?
(A) वृक्षों के नाम
(B) नक्षत्रों के नाम
(C) देशों के नाम
(D) पर्वततों के नाम
32. निम्न विकल्पों में पुल्लिंग शब्द कौन-सा है-
(A) धरती
(B) कुटुंब
(C) मणि
(D) सेना
33. दिए गए विकल्पों में से पंडित” का स्त्रीलिंग कौन-सा है?
(A) पंडीती
(B) पंडिताइन
(C) पंडितपली
(D) पंडिति
34. पुल्लिंग परिवर्तन का सही विकल्प चुनिए-
(A) साम्राज्ञी-सम्राट
(B) रानी-राज
(C) कवयित्री-कवी
(D) ठकुराइन-ठाकुर
35. ‘पुजारी’ शब्द का स्त्रीलिंग रूप दिए गए विकल्पों में से कौन-सा है-
(A) पुजारिन
(B) पूजाराइन
(C) पूजारिन
(D) पूजारीन
36. निम्न में से कौन-सा शब्द “बिल्ली” शब्द का पुल्लिंग है?
(A) बिलाय
(B) बिलौटा
(C) बिल्ला
(D) बिलाव
37. शरीर के अंग के आधार पर दिए गए पुल्लिंग या स्त्रीलिंग शब्दों का सही जोड़ा कौन-सा नहीं है?
(A) उँगली-एडी (स्त्रीलिंग)
(B) हाथ-पैर (पुल्लिंग)
(C) कलाई-तलवा (पुल्लिंग)
(C) बाँह-जाँघ (स्त्रीलिंग)
38. पुल्लिंग शब्द का चयन कीजिए-
(A) मूर्खा
(B) विदुषी
(C) कर्ता
(D) याचिका
39. “एकाकिनी ‘ शब्द का लिंग बदलें-
(A) एक
(B) एकाकिन
(C) एकाकी
(D) एकाकिनी
40. निम्न शब्दों में पुल्लिंग शब्द कौन-सा है-
(A) जाति
(B) विधि
(C) राशि
(D) शशि
41. निम्नलिखित विकल्पों में से “दाता” शब्द का स्त्रीलिंग शब्द चुनिए
(A) दताइन
(B) दाती
(C) दात्रि
(D) दात्री
42. लिंग सम्बन्धी अनुपयुकत विकल्प निम्न में से कौन-सा है?
(A) भगवन-भगवती
(B) कर्ता-कत्री
(C) विद्वान-विदुषी
(D) सम्राट-साम्राज्ञी
43. निम्नलिखित में से कौन से शब्दों का विकल्प स्त्रीलिंग में नहीं आता-
(A) पंजाबी, बंगाली
(B) सप्ताह, महीना
(C) आँख, नाक
(D) गंगा, यमुना
44. ऐसे कौन से शब्द हैं, जिनका प्रयोग स्त्रीलिंग और पुल्लिंग दोनों रूपों में होता है?
(A) अशोक, आम
(B) हिमालय, विंध्याचल
(C) राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री
(D) रविवार, सोमवार
45. दिए गए चार विकल्पों में से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग है?
(A) अध्यक्ष
(B) महोदय
(C) प्रकृति
(D) दुपट्टा
46. दिए गए चार विकल्पों में से कौन-सा शब्द पुल्लिंग है?
(A) सुबह
(B) मिर्ची
(C) जीरा
(D) दृष्टि
47. नेता” का स्त्रीलिंग रूप दिए गए विकल्पों में से कौन-सा है?
(A) नेतृत्व
(B) नेत्री
(C) नेता
(D) नेतानी
48. ‘कहार’ का लिंग बदलें?
(A) कहार
(B) काहूराइन
(C) कहारिहन
(D) कहारिन
49. दिए गए विकल्पों में से स्त्रीलिंग शब्द कौन-सा है?
(A) दुपट्टा
(B) फुल्का
(C) प्रकृति
(D) हीरा
50. दिए गए विकल्पों में से ‘भर्ता’ का स्त्रीलिंग शब्द पहचानिए?
(A) भर्तिनी
(B) भर्तारी
(C) भर्ती
(D) भर्त्री