वृहत एवं लघु REASONING |
निर्देश (प्र.सं. 1-5) प्रत्येक कथन को ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
1. यदि प्रसार R > O = A > S < T, निश्चित रूप से सत्य है, तो निम्न में से कौन-सा विकल्प सत्य होगा?
(A) O > T
(B) S < R
(C) T > A
(D) S = O
2. दिए गए प्रसार में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) को किस प्रतीक से बदल दिया जाए, जिससे कि P > A तथा T ≤ L निश्चित रूप से सत्य हो?
P > L ? A ≥ N = T
(A) ≤
(B) >
(C) <
(D) =
3. दिए गए प्रसार के खाली स्थानों में, क्रम से कौन-से चिन्ह आने चाहिए (उसी समान क्रम में बाएँ से दाएँ) जिससे कि B > N तथा D ≤ L निश्चित रूप से सत्य हो।
B__ L__ O__ N__ D
(A)=, =, ≥, ≥
(B) >, ≥, =, >
(C) >, <, =, ≤
(D) >, =, =, ≥
4. दिए गए प्रसार के खाली स्थानों में क्रम से कौन-से वर्ण आने चाहिए (उसी समान क्रम में बाएँ से दाएँ) जिससे कि A < P निश्चित रूप से असत्य हो?
__≤__<__>__
(A) L, N, P, A
(B) L, A, P, N
(C) A, L, P, N
(D) P, N, A, L
5. दिए गए प्रसार के खाली स्थानों में, क्रम से कौन-से चिन्ह आने चाहिए (उसी क्रम में बाएँ से दाएँ) जिससे कि F>N तथा U>D निश्चित रूप से असत्य हो?
F__O__U__N__D
(A) <, <, >, =
(B) <, =, =, >
(C) <, =, =, <
(D) ≥, =, =, ≥
6. यदि # का अर्थ < ; Ο का अर्थ > ;∇ का अर्थ= है, तो aΟb#c∇d से निश्चित रूप से क्या अर्थ निकलता है?
(A) b # d
(B) b Ο d
(C) a ∇ c
(D) b ∇ d
7. यदि +, −, |, ∅, × और Ο क्रमश: बड़ा है, नहीं छोटा है, छोटा है, नहीं बड़ा है, बराबर है और नहीं बराबर है को निरूपित करें, तो x Ο y + z से मिल सकता हैं।
(A) x + y Ο z
(B) x × y | z
(C) x Ο y ∅ z
(D) x – y ∅ z
8. यदि M > N ≤ O < P तथा T < O > C ≥ Z सत्य हैं, तब निम्न में से कौन-सा निश्चित रूप से सत्य होगा?
(A) M > O
(B) C = T
(C) O = Z
(D) T < P
9. यदि X >Y ≥ Z तथा A ≥ B > Y < M ≤ T सत्य हैं तब निम्न में से कौन-सा निश्चित रूप से सत्य होगा?
(A) Z < X
(B) T < X
(C) A < Z
(D) B > X
निर्देश (प्र.सं. 10-14) निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए कथनों में अलग-अलग तत्वों के बीच का सम्बन्ध दर्शाया गया है। इन कथनों के बाद दो निष्कर्ष I व II दिए गए हैं। उत्तर दीजिए
10. कथन: W ≥ D < M < P < A = F
निष्कर्ष: I. F > D
II. P < W
(A) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(B) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(C) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(D) यदि निष्कर्ष Iऔर II दोनों अनुसरण करते हैं।
11. कथन: H ≥ M > F < A = B > S
निष्कर्ष: I. H > B
II. F < S
(A) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(B) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(C) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(D) यदि निष्कर्ष Iऔर II दोनों अनुसरण करते हैं।
12. कथन: B > T > Q > R = F
निष्कर्ष: I. Q ≥ F
II. T > F
(A) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(B) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(C) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(D) यदि निष्कर्ष Iऔर II दोनों अनुसरण करते हैं।
13. कथन: S = R ≥ Q, P < Q
निष्कर्ष: I. S ≥ P
II. R > P
(A) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(B) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(C) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(D) यदि निष्कर्ष Iऔर II दोनों अनुसरण करते हैं।
14. कथन: S ≥ M < Y = Z > F > T
निष्कर्ष: I. S > F
II. Y > T
(A) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(B) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(C) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(D) यदि निष्कर्ष Iऔर II दोनों अनुसरण करते हैं।
निर्देश (प्र. सं. 15-19) निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए कथनों में अलग-अलग तत्वों के मध्य सम्बन्ध दर्शाया गया है। इन कथनों के बाद दो निष्कर्ष दिए गए हैं। दिए गए कथनों पर आधारित निष्कर्षों का अध्ययन करते हुए उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए। उत्तर दीजिए
15. कथन: S ≤ M ≥ I ≤ L = E;
R > O ≥ M ≤ A ≤ T
निष्कर्ष: I. S ≤ T
II. A ≥ L
(A) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है।
(B) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II सत्य है।
(C) यदि दोनों निष्कर्ष I तथा II सत्य हैं।
(D) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है।
16. कथन: P > R ≥ I ≤ D < E;
S ≤ L ≤ I ≥ T ≥ R
निष्कर्ष: I. T > D
II. E ≤ L
(A) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है।
(B) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II सत्य है।
(C) यदि दोनों निष्कर्ष I तथा II सत्य हैं।
(D) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है।
17. कथन: S ≤ M ≥ I ≥ L = E;
R ≥ O ≥ M ≤ A ≤ T
निष्कर्ष: I. E ≤ R
II. I > O
(A) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है।
(B) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II सत्य है।
(C) यदि दोनों निष्कर्ष I तथा II सत्य हैं।
(D) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है।
18. कथन: P > R ≥ I ≤ D < E;
S ≤ L ≤ I ≤ R
निष्कर्ष: I. S > P
II. I ≤ R
(A) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है।
(B) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II सत्य है।
(C) यदि दोनों निष्कर्ष I तथा II सत्य हैं।
(D) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है।
19. कथन: P ≤ L = A ≤ N;
Q ≥ C > N
निष्कर्ष: I. Q = P
II. P < Q
(A) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है।
(B) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II सत्य है।
(C) यदि दोनों निष्कर्ष I तथा II सत्य हैं।
(D) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है।
निर्देश (प्र. सं. 20-24) निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए कथनों में विभिन्न तत्वों के मध्य सम्बन्ध दर्शाए गए हैं। कथनों के बाद दो निष्कर्ष I तथा II दिए गए हैं। दिए गए कथनों पर आधारित निष्कर्षों का अध्ययन करते हुए उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए।
20. कथन: S ≤ L ≤ I = P ≥ E > R;
L > Q
निष्कर्ष: I. P ≥ S
II. I > R
(A) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है।
(B) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है।
(C) यदि दोनों निष्कर्ष I तथा II सत्य हैं।
(D) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II सत्य है।
21. कथन: G > R ≤ E = A ≤ T ≤ S;
D ≤ A ≤ J
निष्कर्ष: I. T ≥ D
II. R > S
(A) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है।
(B) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है।
(C) यदि दोनों निष्कर्ष I तथा II सत्य हैं।
(D) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II सत्य है।
22. कथन: A ≥ B > C ≤ D ≤ E < F
निष्कर्ष: I. A ≥ E
II. C < F
(A) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है।
(B) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है।
(C) यदि दोनों निष्कर्ष I तथा II सत्य हैं।
(D) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II सत्य है।
23. कथन: G > R ≥ E = A ≤ T ≤ S;
D ≤ A ≤ J
निष्कर्ष: I. J > G
II. J = G
(A) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है।
(B) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है।
(C) यदि दोनों निष्कर्ष I तथा II सत्य हैं।
(D) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II सत्य है।
24. कथन: S ≤ L ≤ I = P ≥ E > R ;
L > Q
निष्कर्ष: I. L > R
II. E ≥ Q
(A) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है।
(B) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है।
(C) यदि दोनों निष्कर्ष I तथा II सत्य हैं।
(D) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II सत्य है।