पर्यायवाची शब्द |
1. ‘अश्व’ का पर्यायवाची शब्द है
(A) घोटक
(B) अनन्त
(C) सुरपति
(D) दिनकर
2. निम्नलिखित में से कौन ‘समुद्र’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है?
(A) सागर
(B) रत्नाकर
(C) नीरद
(D) जलधि
3. निम्नलिखित में कौन-सा शब्द ‘गणेश’ का पर्यायवाची नहीं है?
(A) गणपति
(B) करिवरवदन
(C) चन्द्रचूड़
(D) विनायक
4. निम्न में कौन-सा शब्द ‘सूर्य’ का पर्यायवाची नहीं है?
(A) दिवाकर
(B) तरणि
(C) विश्वानस
(D) शार्दूल
5. निम्नलिखित शब्दों में कौन-सा ‘लक्ष्मी’ का पर्यायवाची नहीं है?
(A) कमला
(B) इन्दिरा
(C) महाश्वेता
(D) पद्मा
6. ‘बादल’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है
(A) अभ्र
(B) जीमूत
(C) वारिद
(D) मर्कट
7. निम्नलिखित में कौन-सा ‘स्त्री’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है?
(A) वामा
(B) कामिनी
(C) महिला
(D) इन्दिरा
8. निम्नलिखित में कौन-सा ‘आकाश’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है?
(A) शून्य
(B) अम्बर
(C) अन्तरिक्ष
(D) नीलाभ
9. निम्नलिखित में कौन-सा ‘सरस्वती’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है?
(A) महाश्वेता
(B) वीणापाणि
(C) हंसवाहिनी
(D) सिंहस्था
10. निम्नलिखित में कौन-सा ‘गंगा’ का पर्यायवाची नहीं है?
(A) भागीरथी
(B) त्रिवेणी
(C) मन्दाकिनी
(D) सुरसरिता
11. ‘सैन्धव’ किसका पर्यायवाची शब्द है?
(A) हाथी
(B) घोड़ा
(C) नदी
(D) पहाड़
12. निम्न में कौन-सा ‘दिन’ का पर्यायवाची नहीं है?
(A) दिवस
(B) दिवा
(C) वासर
(D) विभावरी
13. निम्न में कौन-सा शब्द ‘अन्धकार’ का पर्यायवाची नहीं है?
(A) तम
(B) अन्धेरा
(C) तिमिर
(D) रुद्र
14. निम्न में कौन-सा शब्द ‘ओस’ का पर्यायवाची नहीं है?
(A) तुषार
(B) शेफाली
(C) शबनम
(D) रसाल
15. निम्न में कौन एक ‘पर्वत’ का पर्यायवाची शब्द है?
(A) सर
(B) तन
(C) अद्रि
(D) तुरंग
16. निम्न में कौन ‘यमुना’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है?
(A) कालिन्दी
(B) जमुना
(C) अर्कजा
(D) पद्मा
17. निम्नलिखित में कौन-सा ‘चन्द्रमा’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है?
(A) कलाधर
(B) रजनीश
(C) मयंक
(D) विहग
18. निम्नलिखित में कौन-सा ‘कमल’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है?
(A) अरुण
(B) सरोरूह
(C) उत्पल
(D) कुवलय
19. निम्न में कौन-सा शब्द नदी का पर्यायवाची नहीं है?
(A) अपगा
(B) प्रवाहिनी
(C) सरिता
(D) कासार
20. निम्न में कौन-सा पर्यायवाची शब्द-युग्म सही नहीं है?
(A) सिंह-केसरी
(B) हाथी-करिवर
(C) सूर्य-अंशुमाली
(D) यमुना-मन्दाकिनी
21. निम्न में से कौन-सा पर्यायवाची शब्द-युग्म सही नहीं है?
(A) कमल-मृणाल
(B) ओस-नीहार
(C) आकाश-अभ्र
(D) गाय-द्विज
22. निम्न में से कौन-सा पर्यायवाची शब्द-युग्म सही है?
(A) पति-भार्या
(B) नदी-प्रस्तर
(C) चन्द्रमा-आदित्य
(D) धनुष-कोदण्ड
23. ‘मयूख’ किस शब्द का पर्यायवाची है?
(A) मोर
(B) रोशनी
(C) सूर्य
(D) चन्द्रमा
24. निम्न में कौन-सा शब्द ‘फूल’ का पर्यायवाची नहीं है?
(A) सुमन
(B) प्रसून
(C) सारंग
(D) पवमान
25. निम्न में कौन-सा ‘वृक्ष’ का पर्यायवाची नहीं है?
(A) विटप
(B) पादप
(C) तरू
(D) प्रवात
26. निम्न में कौन-सा शब्द ‘चिड़िया’ का पर्यायवाची नहीं है?
(A) खग
(B) विहंग
(C) पतंग
(D) केतु
27. ‘पतंग’ शब्द का पर्यायवाची है
(A) चिड़िया
(B) सूर्य
(C) कीट
(D) ये सभी
28. ‘शोणित’ किसका पर्यायवाची है?
(A) चाँदी
(B) चन्दन
(C) रक्त
(D) धरती
29. ‘चाँदनी’ का पर्यायवाची शब्द है
(A) ज्योत्स्ना
(B) तमाल
(C) दमक
(D) कान्ति
30. ‘लक्ष्मण’ का पर्यायवाची निम्न में कौन नहीं है?
(A) सौमित्र
(B) लखन
(C) रामानुज
(D) बलभद्र
31. निम्न में से कौन वर्षा का पर्यायवाची नहीं है?
(A) पावस
(B) वृष्टि
(C) बरसात
(D) विपुल
32. ‘हिमालय’ का कौन-सा शब्द पर्यायवाची नहीं है?
(A) गिरिराज
(B) शैलेन्द्र
(C) हिमाद्रि
(D) धरणीधर
33. ‘सारंग’ शब्द किसका पर्यायवाची नहीं है?
(A) चन्द्रमा
(B) हाथी
(C) हरिण
(D) नदी
34. ‘वागेश्वरी’ शब्द का पर्यायवाची शब्द है
(A) कमला
(B) शारदा
(C) रमा
(D) दुर्गा
35. कौन-सा शब्द समूह ‘इन्द्र’ का पर्यायवाची है?
(A) सुरपति, देवराज
(B) पुरन्दर, शचीपति
(C) सुरेश, देवेश
(D) ये सभी
36. ‘आँख’ का कौन-सा पर्यायवाची शब्द नहीं है?
(A) चक्षु
(B) लोचन
(C) विलोचन
(D) तोय
37. ‘घोड़ा’ शब्द का पर्यायवाची शब्द-समूह है
(A) अश्व, बजि
(B) सैन्धव, तुरंग
(C) हय, आशु
(D) ये सभी
निर्देश (प्र.सं. 38-40) नीचे प्रत्येक प्रश्न के साथ चार शब्द दिए गए हैं, इनमें से सही पर्यायवाची शब्द का चुनाव कीजिए।
38. विद्युत
(A) गगन
(B) सौदामिनी
(C) तुरंग
(D) मृगांक
39. वायु
(A) अनिल
(B) अनल
(C) वल्लभ
(D) अराति
40. कृष्ण
(A) बादल
(B) विष्णु
(C) गिरिधर
(D)गिरिराज
निर्देश (प्र. सं. 41-45) दिए गए वाक्यों में काले शब्दों के पर्याय (समानार्थक शब्द) के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प चुनिए
41. जंगल में सिंह जोरों से गर्जन करने लगा।
(A) कुश
(B) शार्दूल
(C) शिखी
(D) कुरंग
42. माता दुर्गा का वाहन शेर है
(A) भारती
(B) सुरसरि
(C) शैल पुत्री
(D) वीणापणि
43. धन्ना सेठ के पास बहुत सोना था।
(A) अश्म
(B) भव्य
(C) उरग
(D) हाटक
44. उपवन में भौरे गुंजन कर रहे थे
(A) मेहप्रिय
(B) अलि
(C) नागर
(D) हंस
45. आकाश में घने बादल छाए हुए थे।
(A) पयोद
(B) अम्बु
(C) उर्वी
(D) उदधि
निर्देश (प्र. सं. 46-57) दिए गए शब्दों के पर्याय (समानार्थक शब्द) के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प चुनिए।
46. सुगन्ध
(A) सौरभ
(B) चन्दन
(C) केसर
(D) इत्र
47. बादल
(A) अम्बुधि
(B) अम्बुज
(C) पयोधि
(D) पयोद
48. जंगल
(A) कुसुम
(B) बाग
(C) द्रुमदल
(D) कानन
49. धरती
(A) भूधर
(B) भुजंग
(C) भवानी
(D) भूमि
50. जंगल
(A) विटप
(B) आनन
(C) कानन
(D) वृक्ष
51. पिवत्र
(A) पवन
(B) पावन
(C) पवस
(D) पयस
52. स्वच्छ
(A) निर्मल
(B) पंकिल
(C) नीरज
(D) नीरद
53. ग्रीष्म
(A) गर्मी
(B) वर्षा
(C) तपन
(D) पावक
54. शाश्वत
(A) आंशिक
(B) साकार
(C) चिरंतन
(D) लौकिक
55. मूक
(A) मुखर
(B) गूँगा
(C) बधिर
(D) वाचाल
56. कमल
(A) अलिन्द
(B) अरविन्द
(C) अखिल
(D) निखिल
57. खग
(A) पक्षी
(B) पंतग
(C) विहाग
(D) मेघ
निर्देश (प्र. सं. 58-62) दिए गए वाक्यों में काले शब्दों के पर्याय (समानार्थक शब्द) के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प चुनिए।
58. किसान धरती का मातृवत् सम्मान करता है।
(A) तरिणी
(B) भार्या
(C) रजनी
(D) वसुधा
59. नदी जीवन भी देती है और विनाश भी कर सकती है।
(A) सुरसरि
(B) सरिता
(C) देवनदी
(D) सुरभि
60. गर्मी में वायु तेज गति से चलती है।
(A) अनिल
(B) झंझावत
(C) आँधी
(D) चक्रवात
61. गंगा गंगोत्री से निकलती है।
(A) सरिता
(B) तरंगिणी
(C) भागीरथी
(D) नदी
62. है बिखेर देती वसुन्धरा, मोती सबके सोने पर।
(A) रात्रि
(B) वर्षा
(C) पृथ्वी
(D) चाँदनी