प्रतिशतता |
1. 9000 का 25% कितना होगा?
(A) 2350
(B) 2250
(C) 24250
(D) 2550
2. 75% राशि का 75% कितना होगा?
(A) 0.5625
(B) 0.7215
(C) 0.7325
(D) इनमें से कोई नहीं
3. 36 का 8% किस संख्या का 72% है?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6
4. एक संख्या का 35%, 63 है तो, संख्या क्या होगी?
(A) 180
(B) 170
(C) 160
(D) 150
5. एक संख्या 50 से 20% अधिक है, वह संख्या है-
(A) 70
(B) 50
(C) 60
(D) 40
6. 2 घण्टे, 1 दिन का कितने प्रतिशत है?
(A) 12%
(B) 24%
(C) 7¼ %
(D) 8+1/3%
7. 65 का 4/5, 119 के 5/7 से कितने प्रतिशत कम है?
(A) 38.82%
(B) 35%
(C) 42%
(D) इनमें से कोई नहीं
8. y का x% + x का y% किसके बराबर है?
(A) y का x%
(B) x का y%
(C) x का xy%
(D) xy का 2%
9. यर्दि x का 40% का 40%, 40 हो तो x का मान है-
(A) 100
(B) 250
(C) 400
(D) इनमें से कोई नहीं
10. यदि (x-y) का 50% = (x+y) का 30% हो, तो x का कितने प्रतिशत y है?
(A) 25%
(B) 33+1/3%
(C) 40%
(D) 400%
11. 75 पैसे, ₹ 2 का कितने प्रतिशत है?
(A) 36 %
(B) 34½ %
(C) 37½ %
(D) 35%
12. किसी संख्या में 16+2/3% की कमी करने पर 40 प्राप्त होता है। संख्या क्या है?
(A) 49
(B) 40
(C) 48
(D) 42
13. एक विद्यालय में 72% लड़की है। यदि इसमें 980 लड़के हो, तो लड़कियों की संख्या कितनी होगी?
(A) 2100
(B) 2400
(C) 2520
(D) 750
14. यदि P की आय Q से 30% अधिक है तो Q की आय P से कितने प्रतिशत कम है?
(A) 23+1/13%
(B) 25+1/2%
(C) 20+3/5%
(D) 24+2/3%
15. राहुल को एक परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए 36% अंक प्राप्त करने थे। उसने 24% अंक प्राप्त किए तथा वह 9 अंकों से असफल हो गया। पूर्णांक कितना है?
(A) 50
(B) 65
(C) 70
(D) 75
16. मनोज ने अपनी कुल धनराशि में से 25% मकान निर्माण में, 40% मशीनों पर, 15% प्लाईवुड पर = तथा 5% अन्य पर व्यय किया। इसके बाद भी उसने ₹ 261000 की बचत कर ली, उसके पास आरम्भ में कुल कितनी राशि थी?
(A) 166000
(B) 1740000
(C) 185000
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
17. एक चुनाव में दो उम्मीदवार थे। इसमें से 75% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 2% वोट अवैध घोषित किए गए। एक उम्मीदवार ने 9261 मत प्राप्त किए, जो वैध मतों के 75% थे। मतदाता सूची में कुल कितने मतदाता थे?
(A) 14800
(B) 16800
(C) 16900
(D) 17200
18. दो संख्याएँ, तीसरी संख्या से क्रमश: 20% और 50% अधिक है। पहली संख्या, तीसरी संख्या का कितने प्रतिशत है?
(A) 120
(B) 100
(C) 80
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
19. किसी परीक्षा में 65% छात्र पास हुए। यदि फेल छात्र 420 थे तो कुल छात्र कितने थे?
(A) 1000
(B) 1200
(C) 1500
(D) 1600
20. रीतेश अपने वेतन का 30% घरेलू समानों पर 25% शिक्षा पर तथा 15% अन्य मदों पर खर्च करता है। शेष राशि ₹ 5250 को वह बैंक खाते में जमा करा देता है तो घरेलू सामानों पर उसका खर्च कितना था?
(A) ₹ 3250
(B) ₹ 4250
(C) ₹ 5250
(D) ₹ 2550
21. एक फ्लैट का बाजार मूल्य प्रतिवर्ष 10% बढ़ता है। उसका वर्तमान बाजार मूल्य ₹ 1996500 है। तीन वर्ष पूर्व उसका मूल्य क्या था?
(A) 1500000
(B) 1600000
(C) 1800000
(D) 1400000
22. किसी आयत की लम्बाई 20% बढ़ाई जाती है तथा उसकी चौड़ाई 20% कम की जाती है। उसके क्षेत्रफल में कितने प्रतिशत का बदलाव आएगा?
(A) 0.8% वृद्धि
(B) 1.2% कमी
(C) 4% कमी
(D) इनमें से कोई नहीं
23. एक शहर की आबादी 10% प्रतिवर्ष बढ़ रही है। उसकी वर्तमान आबादी 121000 है। 2 वर्ष बाद शहर की आबादी कितनी हो जाएगी?
(A) 125000
(B) 146410
(C) 135000
(D) 145000
24. दो संख्याओं का अन्तर, उन दोनों में बड़ी संख्या के 20% के बराबर है। यदि छोटी संख्या 20 हो, तो बड़ी संख्या है
(A) 25
(B) 45
(C) 50
(D) 80
25. किसी परीक्षा में 60% छात्र अंग्रेजी में उत्तीर्ण हुए। 70% हिन्दी में और 40% दोनों में उत्तीर्ण हुए। अंग्रेजी और हिन्दी में अनुत्तीर्ण छात्रों की संख्या थी
(A) 10%
(B) 20%
(C) 25%
(D) 30%
26. किसी छात्र को परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए 48% अंक चाहिए उसे केवल 48 अंक मिले और वह 48 अंक से अनुत्तीर्ण हो गया, तो कुल अंक क्या है?
(A) 100
(B) 200
(C) 300
(D) 400
27. एक TV सेट की कीमत में 10% की कमी होने से इसकी कीमत ₹ 1650 कम हो गयी। TV सेट का आरम्भिक मूल्य था?
(A) 16500
(B) 16000
(C) 15000
(D) 16550
28. यदि किसी वस्तु की लागत 20% और 25% की दो अनुक्रमिक कटौती करने के बाद ₹ P आती है, तो वस्तु की मूल लागत क्या थी?
(A) ₹ 4P/5
(B) ₹ 5P/4
(C) ₹ 5P/3
(D) ₹ 3P/5
29. एक कॉलेज में हुए चुनावों में एक उम्मीदवार को 62% मत प्राप्त हुए उसे 144 मतों के अन्तर से चुना गया। डाले गए मतों की कुल संख्या कितनी थी?
(A) 600
(B) 800
(C) 1200
(D) 925
30. रमन के वेतन में इस वर्ष 5% की वृद्धि हुई। यदि उसका वर्तमान वेतन ₹ 1806 है, तो पिछले वर्ष उसका वेतन कितना था?
(A) ₹ 1720
(B) ₹ 1620
(C) ₹ 1520
(D) ₹ 1801
31. यदि चीनी के मूल्य में 60% की वृद्धि होती है, तो एक व्यक्ति को चीनी के उपभोग में कितने प्रतिशत कटौती करनी चाहिए, जिससे कि उसका व्यय नहीं बढ़े?
(A) 28%
(B) 18%
(C) 75/2%
(D) 37/2%
32. यदि किसी उपभोक्ता वस्तु के मूल्य में 50% की वृद्धि हो जाए, तो इसकी खपत में कितने भाग कमी की जाए, ताकि इसकी खपत पर होने वाला व्यय पहले जितना ही रहे?
(A) 1/4
(B) 1/3
(C) 1/2
(D) 2/3