सम्बन्ध |
1. ‘बैंक’ जिस प्रकार ‘धन’ से सम्बन्धित है, उसी प्रकार, ‘परिवहन’ निम्न में से किससे सम्बन्धित है?
(A) गति
(B) माल
(C) सड़क
(D) ट्रैफिक
2. ‘अदालत’ जिस प्रकार सम्बन्धित है ‘न्याय’ से, उसी प्रकार, ‘विद्यालय’ निम्न में से किससे सम्बन्धित है?
(A) अध्यापक
(B) शिक्षा
(C) छात्र
(D) कक्षा
3. ‘बर्तन’ सम्बन्धित है ‘चम्मच’ से, तो ‘वैâलेण्डर’ सम्बन्धित है
(A) समय
(B) कागज
(C) छपाई
(D) तारीख
निर्देश (प्र.सं. 4-12) निम्न में से वह जोड़ा/समूह चुनिए जोकि उसी तरह का सम्बन्ध दिखाता है जैसा कि प्रत्येक जोड़े/समूह के साथ वाले जोड़े/समूह में है।
4. नारियल : खोल :: पत्र : ?
(A) लिफाफा
(B) डाक
(C) डाक टिकट
(D) लैटर-बॉक्स
5. भोजन : मीनू :: पुस्तकालय : ?
(A) पुस्तकें
(B) लाइब्रेरियन
(C) सारणी
(D) शेल्फ
6. समारोह : थियेटर :: भोज : ?
(A) पार्टी
(B) रात्रिकालीन भोजन
(C) होटल
(D) दोपहर का भोजन
7. दिन : सप्ताह :: सप्ताह : ?
(A) वर्ष
(B) दिन
(C) महीना
(D) घण्टा
8. धान : चावल :: दूध : ?
(A) दवाई
(B) जहर
(C) क्रीम
(D) राशन
9. गज : दूरी :: घड़ी : ?
(A) लम्बाई
(B) चौराहा
(C) गहराई
(D) समय
10. प्रतिमा : मूर्तिकार :: कपड़े : ?
(A) मैकेनिक
(B) हलवाई
(C) दर्जी
(D) डॉक्टर
11. पैसा : सम्पत्ति :: ?
(A) क्रूर : गुस्सा
(B) करुणा : दयालुता
(C) बुद्धिमान : शिक्षा
(D) अभिमान : विनम्रता
12. नियमित : यदा-कदा :: ?
(A) कभी-कभी : कभी नहीं
(B) अधिकता : कुछ
(C) सफेद : भूरा
(D) सद्भावी : सच्चा
निर्देश (प्र.सं. 13-20) निम्न में से पहले युग्म के पदों के बीच सम्बन्ध को ध्यान में रखते हुए दूसरे युग्म में लुप्त उसी सम्बन्ध वाले अक्षर समूह/संख्या को बताइए।
13. MLO : 121114 :: QJL : ?
(A) 192022
(B) 160911
(C) 160813
(D) 2218175
15. CEIS : TJFD :: HKMP : ?
(A) QNLI
(B) NMIQ
(C) IMNQ
(D) ILNQ
16. ZADC : BCFE :: RSFE : ?
(A) TUEH
(B) TUHG
(C) TOHG
(D) TUGH
17. QSUW : TVXZ :: DFHJ : ?
(A) GKIM
(B) GIKM
(C) RTVS
(D) GMIK
18. DQPVE : CROWD :: INVRF : ?
(A) HUOSE
(B) UOSED
(C) HORSE
(D) HOUSE
19. 8 : 13 :: 15 : ?
(A) 20
(B) 21
(C) 19
(D) 18
20. 4 : 16 :: 5 : ?
(A) 12
(B) 25
(C) 36
(D) 40
निर्देश (प्र.सं. 21-26) नीचे दिए गए चिह्न (::) के बाईं ओर दी गई दो संख्याओं में कुछ सम्बन्ध है। दी गई तीसरी और चौथी संख्या में भी वही सम्बन्ध है। चौथी संख्या (?) लुप्त है, लुप्त संख्या को ज्ञात करें।
21. 16 : 34 :: 11 : ?
(A) 88
(B) 86
(C) 24
(D) 22
22. 63 : 504 :: 53 : ?
(A) 420
(B) 421
(C) 422
(D) 424
23. 3210 : 5432 :: 6753 : ?
(A) 8975
(B) 9678
(C) 7635
(D) 5893
24. 4 : 25 :: 6 : ?
(A) 29
(B) 36
(C) 42
(D) 49
25. 5 : 250 :: 6 : ?
(A) 432
(B) 315
(C) 256
(D) 286
26. 8 : 38 :: 5 : ?
(A) 20
(B) 16
(C) 18
(D) 23
निर्देश (प्र.सं. 27-30) निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर चार विकल्प समूहों के रुप में दिए गए हैं, इनमें से उस संख्या समूह को चुनिए, जो प्रश्न में दिए गए संख्या समूह से अधिकतम मेल खाता हो।
27. (5, 9, 16)
(A) (4, 8, 16)
(B) (6, 9, 12)
(C) (7, 11, 18)
(D) (8, 11, 12)
28. (1, 4, 9)
(A) (42, 34, 16)
(B) (16, 25, 36)
(C) (34, 24, 14)
(D) (26, 32, 42)
29. (4, 8, 16)
(A) (3, 6, 12)
(B) (2, 8, 10)
(C) (5, 12, 18)
(D) (7, 10, 18)
30. (6, 36, 63)
(A) (7, 49, 98)
(B) (8, 64, 46)
(C) (9, 84, 45)
(D) (11, 11, 84)
निर्देश (प्र. सं. 31-34) दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित शब्द/अक्षर/संख्या को चुनिए।
31. 4 : 19 = 7 : ?
(A) 52
(B) 68
(C) 28
(D) 49
32. DIMO : DMIO : : JUVR : ?
(A) JVUR
(B) JUVR
(C) JRVU
(D) JVRU
33. पुस्तक : पुस्तकालय : : वृक्ष : ?
(A) फर्नीचर
(B) फल
(C) छाया
(D) वन
34. फ्रेंच : फ्रांस : : डच : ?
(A) स्वीडन
(B) नॉर्वे
(C) फिजी
(D) हॉलैण्ड
निर्देश (प्र. सं. 35-39) निम्न प्रश्नों में दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित शब्द/संख्या को चुनिए।
35. शिक्षक : स्कूल : : नर्स : ?
(A) डॉक्टर
(B) रोगी
(C) दवाई
(D) अस्पताल
36. 11 : 1331 : : 9 : ?
(A) 979
(B) 991
(C) 729
(D) 879
37. खिड़की : बढ़ई : : मूर्ति : ?
(A) मूर्तिकार
(B) मिस्त्री
(C) लुहार
(D) सुनार
38. मनोविज्ञान : मन : : अंकगणित : ?
(A) ज्ञान
(B) संख्या
(C) ऊँचाई
(D) फॉर्मूला
39. बर्फ : ठण्डक : : पृथ्वी : ?
(A) वजन
(B) जंगल
(C) गुरुत्वाकर्षण
(D) समुद्र
निर्देश (प्र. सं. 40-47) दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित शब्द/अक्षर/संख्या को चुनिए।
40. लकड़ी : कागज : : इस्पात : ?
(A) धातु
(B) कील
(C) काँच
(D) लोहा
41. 7 : 28 :: 2 : ?
(A) 8
(B) 12
(C) 16
(D) 24
42. RAT : TAR : : PIT : ?
(A) BIT
(B) CAT
(C) TIP
(D) TOP
43. सूर्य : दिन : : चन्द्रमा : ?
(A) तारे
(B) रात्रि
(C) ग्रह
(D) अँधेरा
44. पुत्र : भतीजा : : पुत्री : ?
(A) भतीजी
(B) भाभी
(C) बहन
(D) माता
45. वलय (बाली) : कान : : ? : कलाई
(A) झुमका
(B) चेन
(C) चूड़ी (कड़ा)
(D) रिबन (फीता)
46. 7 : 45 :: 5 : ?
(A) 20
(B) 30
(C) 33
(D) 43
47. EFG : IJK : : MNO : ?
(A) PQR
(B) OPQ
(C) QRS
(D) NOP
निर्देश (प्र. सं. 48-50) दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित अक्षर/शब्द/संख्या/ चुनिए।
48. आरा : बढ़ई : : कैंची : ?
(A) किसान
(B) दर्जी
(C) पेन्टर (रंगसाज)
(D) कलाकार
49. ACDF : MOPR : : TVWY : ?
(A) LNPR
(B) PRSU
(C) STVW
(D) RUWZ
50. 5 : 30 : : 7 : ?
(A) 54
(B) 50
(C) 49
(D) 56