ब्रिटिश राज का अभ्युदय एवं प्रथम स्वतंत्रता संग्राम

31. प्लासी के युद्ध का निम्नलिखित में से कौन-सा एक कारण था?
(अ) अंग्रेजों ने कलकत्ता में प्रवेश करने वाले माल पर भारी शुल्क लगाए
(ब) सिराज-उद्दौला का संशय था कि अंग्रेज उसके प्रतिद्वंद्वियों की तरफदारी करते थे
(स) अंग्रेजों ने कलकत्ते की किलेबन्दी शुरू कर दी थी
(द) सिराज-उद्दौला को फ्रांसीसियों द्वारा उकसाया गया था

View Solution


32. 19वीं शताब्दी में किस देश का भारत की ओर विस्तार का डर एंग्लो-अफगान सम्बन्धों का आधार था?
(अ) अफगानिस्तान
(ब) फ्रांस
(स) ईरान
(द) रूस
View Solution


33. किस गवर्नर जनरल के कार्यकाल में ईस्ट इंडिया कंपनी को शहंशाह शाहआलम द्वारा बंगाल, बिहार तथा उड़ीसा में दीवानी अधिकार दिये गये?
(अ) लार्ड क्लाइव
(ब) लार्ड कार्नवालिस
(स) लार्ड वेलेजली
(द) लॉर्ड विलियम बैन्टिंक
View Solution


34. सम्राट शाहआलम द्वितीय ने ईस्ट इण्डिया कम्पनी को बंगाल , बिहार तथा उड़ीसा की दीवानी प्रदान की –
(अ) 12 अगस्त , 1765
(ब) 18 अगस्त, 1765
(स) 29 अगस्त , 1765
(द) 21 अगस्त , 1765
View Solution


35. निम्नलिखित में से किस एक शासक ने ईस्ट इंडिया कम्पनी को दीवानी प्रदान की थी?
(अ) फर्रुखसियर
(ब) शाह आलम प्रथम
(स) शाह आलम द्वितीय
(द) शुजाउद्दौला
View Solution


36. बंगाल में कम्पनी के नियंत्रण को वैधानिकता कैसे प्राप्त हुई ?
(अ) शाह आलम द्वितीय द्वारा बंगाल, बिहार और उड़ीसा की दीवानी की शाही घोषणा
(ब) 1757 में प्लासी के युद्ध के बाद मीर जाफर से हुई संधि
(स) 1764 में बक्सर के युद्ध के बाद मीर जाफर से हुई संधि
(द) फरवरी 1765 में निजाम-उद-दौला से हुई संधि
View Solution


37. अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कम्पनी को बंगाल, बिहार तथा उड़ीसा की दीवानी’ का अनुदान 1765 ई. में किसके साथ हुई संधि से प्राप्त हुआ था?
(अ) शाह आलम द्वितीय
(ब) मीर कासिम
(स) सिराज-उद-दौला
(द) फ्रांसिस जोसेफ डूप्ले
View Solution


38. बंगाल के बाद अंग्रेजी ने शुल्क मुक्त व्यापार का अधिकार किससे प्राप्त किया?
(अ) अवध के नवाब से
(ब) बनारस के राजा से
(स) हैदराबाद के निजाम से
(द) भरतपुर के जाटों से
View Solution


39. निम्नांकित में से किसने अंग्रेजों को बंगाल, बिहार और उड़ीसा के दीवानी अधिकार प्रदान किये?
(अ) शाहआलम द्वितीय
(ब) मीरजाफर
(स) मीरकासिम
(द) नज्मउद्दौला
View Solution


40. इलाहाबाद की सन्धि किन्होंने निष्पादित की थी?
(अ) रॉबर्ट क्लाइव , शुजाउद्दौला, शाहआलम
(ब) रॉबर्ट क्लाइव , मीरकासिम , बलवन्त सिंह
(स) रॉबर्ट क्लाइव, नज्मुद्दौला , शुजाउद्दौला
(द) रॉबर्ट क्लाइव . मीरजाफर , शुजाउद्दौला
View Solution

41. भारत वर्ष में ब्रिटिश साम्राज्य का संस्थापक कौन था?
(अ) वारेन हेस्टिंग्स
(ब) लॉर्ड अमहरूट
(स) लॉर्ड रॉबर्ट क्लाइव
(द) लॉर्ड विलियम बेंटिक

View Solution


42. किसके शासनकाल में ब्लैक होल’ दुर्घटना घटित हुई?
(अ) अलीवर्दी खां
(ब) मीर जाफर
(स) सिराजुद्दौला
(द) मीरकासिम
View Solution

43. निम्न में से किसने अपनी राजधानी मुर्शिदाबाद से मुंगेर स्थानान्तरित की?
(अ) अली वर्दी खां
(ब) सिराजुद्दौला
(स) मीर .जफर
(द) मीर कासिम

View Solution


44. मीर कासिम ने अपना दरबार कलकत्ता के इस स्थान को स्थानांतरित किया
(अ) पटना
(ब) ढाका
(स) मुंगेर
(द) पूर्णिया
View Solution


45. अलीनगर की सन्धि पर कब हस्ताक्षर हुए?
(अ) फरवरी 1756
(ब) सितम्बर 1756
(स) फरवरी 1757
(द) अप्रैल 1757
View Solution


46. फोर्ट विलियम की प्रेसीडेंसी किस वर्ष अस्तित्व में आई?
(अ) 1700
(ब) 1721
(स) 1725
(द) 1757
View Solution


47. 1763 के कई युद्धों में मीर कासिम को हराने वाला ब्रिटिश अधिकारी था:
(अ) मेजर हेक्टर मुनरो
(ब) मेजर एडम्स
(स) कर्नल मैलेसन
(द) कर्नल हॉलवैल
View Solution


48. निम्नलिखित में से किस इतिहासकार ने यह कहा है, कि सन् 1765 ई. से 1772 ई. की अवधि में बंगाल की सरकार एक ‘डाकू-राज्य था?
(अ) के.एम. पणिक्कर
(ब) जी. डब्ल्यू. फारेस्ट
(स) लॉर्ड मैकाले
(द) नन्दलाल चटर्जी
View Solution


49.  बंगाल के इन जिलों की पहचान कीजिए, जिनके राजस्व प्रशासन को 1760 में ईस्ट इंडिया कम्पनी को हस्तांतरित करके मीर कासिम ने बंगाल की नवाबी प्राप्त की थी
(अ) बर्दवान, मिदनापुर और चटगांव
(ब) ढाका , चटगांव और हुगली
(स) हुगली , हावड़ा और मिदनापुर
(द) मुर्शिदाबाद, बालासोर और चन्द्रनगर
View Solution


50. कौन-सा मुद्दा मीरकासिम एवं ईस्ट इण्डिया कम्पनी के बीच झगड़े का मुख्य कारण था?
(अ) रामनारायण की हत्या
(ब) मुंगेर में राजधानी का परिवर्तन
(स) कम्पनी द्वारा अन्तर्देशीय व्यापार का पूर्णत: समापन
(द) कम्पनी के अधिकारियों द्वारा बिहार में किलों की खोज
View Solution


51. निम्नलिखित में से किस ब्रिटिश अफसर ने बंगाल में जमींदारी के स्वामित्व सम्बन्धी अधिकारों का विरोध किया?
(अ) कार्नवालिस
(ब) जेम्स ग्रान्ट
(स) जॉन शोर
(द) फिलिप फ्रांसिस
View Solution


52. रॉबर्ट क्लाइव जिस रूप में पहली बार बंगाल आया वह था
(अ) मद्रास के गवर्नर पिगट के पॉलिटिकल एजेण्ट के रूप में
(ब) फोर्ट विलियम के गवर्नर के रूप में
(स) एक सिविल सर्वेन्ट के रूप में
(द) कलकत्ता पर पुन: कब्जा करने वाले अभियान-दल के नेता के रूप में
View Solution


53. निम्नलिखित में से किस स्थान-समूह की जमींदारी इब्राहीम खां ने अंग्रेजों को बख्श दी थी?
(अ) सूतानाती, कलीकाता एवं गोविन्दनगर
(ब) चिनसुरा , कासिमबाजार एवं बड़ानगर
(स) चोल, दिव एवं दामन
(द) पुलीकट , सूरत एवं मसुलीपट्टनम्
View Solution


54. बंगाल के दोहरे शासन को किस अंग्रेज शासक ने समाप्त किया?
(अ) रॉबर्ट क्लाइव
(ब) वारेन हेस्टिंग्स
(स) लॉर्ड कार्नवालिस
(द) लॉर्ड वेलेजली
View Solution


55. बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला के विरुद्ध रॉबर्ट क्लाइव ने एक षड्यंत्र रचा। निम्नलिखित में से किसने इस षडयंत्र में भाग लिया?
(अ) मीरजाफर तथा मीरकासिक
(ब) मीरजाफर तथा अमीनचन्द्र
(स) मीरजाफर, मीरकासिम तथा अमीनचन्द्र
(द) मीरकासिम तथा अमीनचन्द्र
View Solution


56. बंगाल के किस नवाब ने यूरोपियनों की तुलना मधुमक्खियों से की थी?
(अ) मीरजाफर ने
(ब) मीरकासिम ने
(स) अलीवर्दी ने
(द) नज्मुद्दौला ने
View Solution


57. निम्नलिखित में से कौन नवाब सिराजुद्दौला के प्रति स्वामिभक्ति में विशिष्ट था?
(अ) रायदुर्लभ
(ब) अमीनचन्द्र
(स) मीरमदान
(द) कृष्णदास
View Solution


58. बंगाल के किस नवाब ने ईस्ट इण्डिया कम्पनी को मिदनापुर का क्षेत्र प्रदान किया था?
(अ) अलीवर्दी ने
(ब) सिराजुद्दौलाने
(स) मीरजाफर ने
(द) मीरकासिम ने
View Solution


59. फर्रुखसियर के फरमान से किसने सहूलियत पाई?
(अ) मुगल भूमि-बंदोबस्त में
(ब) दिल्ली में मराठा शासन में
(स) बंगाल में अंग्रेजी व्यापार में
(द) दक्षिण में फ्रांसीसी प्रभाव की स्थापना में
View Solution


60. दीवानी से अंग्रेजी को किसका अधिकार प्राप्त हुआ?
(अ) सेना गठन करने का
(ब) राजस्व वसूलने का
(स) संधियाँ करने का
(द) नि:शुल्क व्यापार करने का
View Solution

61. मीर जाफर था
(अ) अवध का नवाब
(ब) हैदराबाद का नवाब
(स) बंगाल का नवाब
(द) भोपाल का नवाब

View Solution


62. फोर्ट विलियम कहाँ पर स्थित था?
(अ) मद्रास
(ब) मछलीपट्टम
(स) उड़ीसा
(द) कलकत्ता
View Solution


63. बंगाल में फोर्ट विलियम का प्रथम अध्यक्ष कौन था?
(अ) जॉब चारनॉक
(ब) जार्ज आक्सण्डन
(स) जॉन चाइल्ड
(द) चार्ल्स आयर
View Solution

64. 1756 में कलकत्ता पर नवाब सिराज-उद्-दौला द्वारा आक्रमण किए जाने का तात्कालिक कारण निम्नलिखित में से कौन-सा एक था?
(अ) अंग्रेजी कम्पनी द्वारा अतिदेय व्यापार-कर अदा करने से इन्कार
(ब) अंग्रेजों ने नवाब के विरुद्ध उसे गद्दी से हटाने की दृष्टि से षड्यंत्र किया
(स) सिराज-उद्-दौला अंग्रेजों को बंगाल के बाहर खदेड़ना चाहता था
(द) कलकत्ता की किलेबन्दी को ध्वस्त करने से अंग्रेजों का इन्कार

View Solution

65. इलाहाबाद की संधि के बाद राबर्ट क्लाईव ने मुर्शिदाबाद का उप दीवान किसे बनाया था?
(अ) मुहम्मद रजा खान
(ब) शिताब राय
(स) राय दुर्लभ
(द) सैय्यद गुलाम हुसैन

View Solution

error: Content is protected !!
Scroll to Top