समूह से भिन्न को अलग करना |
निर्देश (प्र.सं. 1-10) नीचे दिए गए प्रश्नों में कुछ अर्थपूर्ण शब्द/शब्द समूह दिए गए हैं, जिनमें से तीन किसी-न-किसी प्रकार से समान हैं अर्थात् ये अपने एक समूह का निर्माण करते हैं। आप वह शब्द/शब्द समूह चुनिए, जो इस समूह में नहीं आता हो।
1. (A) वर्ग
(B) वृत्त
(C) आयत
(D) त्रिभुज
2. (A) सूत
(B) टेरीन
(C) रेशम
(D) ऊन
3. (A) प्रकाश
(B) तरंग
(C) ऊष्मा
(D) ध्वनि
4. (A) मिजोरम
(B) सिक्किम
(C) कोहिमा
(D) मणिपुर
5. (A) भूगोल
(B) भौतिकी
(C) रसायन विज्ञान
(D) जीव विज्ञान
6. (A) मीठा
(B) कड़वा
(C) नमकीन
(D) स्वादहीन
7. (A) सिंह
(B) कछुआ
(C) बकरी
(D) किन्नर
8. (A) टोली
(B) समूह
(C) भीड़
(D) वर्ग
9. (A) टमाटर
(B) आलू
(C) गाजर
(D) प्याज
10. (A) मकान
(B) अपार्टमेण्ट
(C) भवन
(D) संस्था
निर्देश (प्र.सं. 11-15) नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में चार अक्षर समूह दिए गए हैं, इनमें से विषम अक्षर समूह चुनिए।
11. (A) AEFJ
(B) KOPT
(C) UYZD
(D) EHIL
12. (A) YB
(B) XC
(C) VE
(D) PO
13. (A) BFJ
(B) RUZ
(C) GJO
(D) ILQ
14. (A) GEC
(B) PNL
(C) VUS
(D) TRP
15. (A) AEG
(B) HLN
(C) OSV
(D) VZB
निर्देश (प्र.सं. 16-20) नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में चार संख्या/संख्या युग्म दिए गए हैं, इनमें से विषम संख्या/संख्या युग्म चुनिए।
16. (A) 21
(B) 69
(C) 81
(D) 83
17. (A) 72
(B) 45
(C) 81
(D) 28
18. (A) 527
(B) 639
(C) 246
(D) 356
19. (A) 24
(B) 60
(C) 124
(D) 210
20. (A) 14, 9
(B) 17, 8
(C) 42, 3
(D) 21, 6
निर्देश (प्र. सं. 21-23) दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द/अक्षर/संख्या युग्म चुनिए।
21. (A) RN
(B) JG
(C) UQ
(D) NJ
22. (A) एसएमएस
(B) स्पीड पोस्ट
(C) मनीऑर्डर
(D) पत्र
23. (A) 22
(B) 18
(C) 12
(D) 15
24. दिए गए विकल्पों में से विषम अक्षर चुनिए।
(A) XWVU
(B) SRQP
(C) NMLK
(D) EDCA
निर्देश (प्र. सं. 25-31) दिए गए विकल्पों में से उसे चुनिए जो अन्य तीन से भिन्न है।
25. (A) 21-37
(B) 42-26
(C) 35-51
(D) 56-38
26. (A) गेहूँ
(B) सरसों
(C) जौ
(D) मक्का
27. (A) बस
(B) स्कूटर
(C) कार
(D) साइकिल
28. (A) ACE
(B) GlK
(C) JLM
(D) SUW
29. (A) आँखें
(B) नाक
(C) ओंठ
(D) गला
30. (A) DCB
(B) NML
(C) PQS
(D) TSR
31. (A) 123-148
(B) 139-164
(C) 156-181
(D) 177-201
निर्देश (प्र. सं. 32-34) दिए गए विकल्पों में से भिन्न संख्या/अक्षर/शब्द चुनिए।
32. (A) लोहा
(B) एल्युमीनियम
(C) लकड़ी
(D) ताँबा
33. (A) KJML
(B) GFIH
(C) TSVU
(D) ZABY
34. (A) 48
(B) 36
(C) 18
(D) 34